- Home
- देश
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 58.76 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही 1.03 करोड़ से अधिक खुराक राज्यों को दिए जाने की प्रक्रिया में हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 3.77 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जिनका उपयोग किया जाना है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकाकरण का नया सार्वभौमिक चरण 21 जून को शुरू हुआ था। बयान में कहा गया है कि अधिक टीकों की उपलब्धता से टीकाकरण अभियान में तेजी आयी है।
- नोएडा (उप्र)। नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के घंघोला गांव में रहने वाले एक पुजारी को पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घंघोला गांव का रहने वाला आरोपी दीपक शर्मा दिल्ली के शक्ति नगर में स्थित एक मंदिर में पुजारी है। उसकी पत्नी मीना (28) घंघोला गांव में ही रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मीना अपने घर में मृत पाई गई, उनके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या करने की बात सामने आई है। सिंह ने बताया कि महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं और आरोपी दीपक ने ही उसकी हत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन उसका उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था,इस पर मीना ने उसे थप्पड़ मार दिया इससे आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है।
- इंदौर । इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के थानों में तैनात करीब 1,500 पुलिस कर्मियों को हर रोज सुबह-शाम दो-दो केलों की खास खुराक मिलेगी। पुलिस ने अपने बल की तंदुरुस्ती के लिए यह नया प्रयोग शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) महेश चंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को को बताया कि उन्होंने अपने मातहत अफसरों को बाकायदा लिखित निर्देश दिए हैं कि वे थानों में बल की सुबह-शाम होने वाली गिनती के दौरान करीब 1,500 पुलिस कर्मियों को दो-दो केलों की खुराक नियमित तौर पर दें। जैन ने कहा, "काम की व्यस्तताओं और कानून-व्यवस्था संभालने की लम्बी ड्यूटी के दौरान अक्सर थानों के पुलिस कर्मियों को नाश्ते तक का वक्त नहीं मिल पाता और वे खाना भी काफी देर से खा पाते हैं। केलों की पौष्टिक खुराक से उन्हें तुरंत ऊर्जा मिलेगी और उनकी सेहत ठीक रहेगी।" अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस कर्मियों के लिए केलों का इंतजाम करने के लिए शहर के कई सामाजिक संगठन स्वेच्छा से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "अगर जरूरत पड़ेगी, तो केला खरीदी के लिए सरकारी खजाने से भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।" जैन ने बताया कि जिले के कुछ थानों में पुलिस कर्मियों को केले की खुराक दिया जाना शुरू हो गया है और यह व्यवस्था अन्य थानों में भी जल्द अमल में आ जाएगी।
- बेरहामपुर। ओडिशा के गंजाम जिले में ऋषिकुल्या नदी के मुहाने के पास पेड़ों पर, बया पक्षियों के कई नये बने एवं जटिल रूप से बुने हुए घोंसले देखे गए। ताड़ के पेड़ सहित अन्य पेड़ों से लटकते हुए, हेलमेट के आकार के घोंसले देखे गए हैं। अपने परिवार को शिकारियों से बचाने के लिए बनाए गए ये घोंसले, पक्षियों की एक लुप्तप्राय प्रजाति, बया का अथक प्रयास है। गंजाम के मानद वन्यजीव वार्डन रवींद्र नाथ साहू ने बताया, “हमने सुबालाया के एक खेत में एक ही ताड़ के पेड़ में ऐसे 100 से अधिक घोंसले पाए हैं।” उन्होंने और पुरुना बांध में ऋषिकुल्या सागर कछुआ संरक्षण समिति के सदस्यों में से एक मगाता बेहरा ने हाल ही में घोंसले देखे जब वे बया बुनकर के घोंसलों पर एक सर्वेक्षण कर रहे थे। सुबालाया के अलावा, उन्होंने कांटियागढ़ा के पास नदी के मुहाने के पास कम से कम 10 पेड़ों में भी घोंसले पाए हैं जोकि ऑलिव रिडले कछुओं के लिए प्रसिद्ध प्रजनन क्षेत्र है। साहू ने बताया कि घोंसले को गंजम रेलवे स्टेशन पर और छत्रपुर, बेगुनियापाड़ा, रंगीलुंडा और कबीसूर्या नगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आर्द्रभूमि के पास भी देखा गया। घोंसलों की कुल संख्या लगभग 2,000 है। बेरहामपुर संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने कहा कि जिले में इतनी बड़ी संख्या में घोंसलों का देखा जाना ऐसे वक्त में अच्छा संकेत है जब बया बुनकर पक्षियों की आबादी देश के अन्य हिस्सों में घट रही है।-file photo
- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीती रात एक बस पलट जाने से दो महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात बदायूं से एक बस पंजाब जा रही थी और बस जब देवबंद पहुंची तो चालक को झपकी आ गई जिससे बस साखन नदी के पास खाई में पलट गई । उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर पास के ढाबे में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी थाना देवबंद पुलिस को दी। बाद में क्रेन की सहायता से बस को सीधा किया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मजदूरी के लिये बदायूं से पंजाब जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। शर्मा ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिये पीजीआई चण्डीगढ रेफर किया गया है।
- कानपुर। कानपुर जिले के बेकनगंज क्षेत्र में, रजवी रोड पर बृहस्पतिवार को एक मकान की छत ढह जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेकनगंज थाना क्षेत्र के रजवी रोड पर स्थित एक पुराने जर्जर मकान में मोहम्मद शमी उर्फ राजू का परिवार रहता है। सुबह बारिश के कारण मकान की कच्ची छत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर शमी की पत्नी शहाना परवीन (35), बेटी अलशिफा (आठ) और बेटे नोमान (तीन) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शहाना और नोमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अलशिफा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शमी का इलाज किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
- जाजपुर ।ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पुलिस थाने के कर्मियों ने एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया। अधिकारियों ने बताया कि यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था। पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था और जब उन्होंने उसे मृत पाया तो वन विभाग को उसका शव देने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। पुलिस थाने की प्रभारी बिजयिनी मल्लहा ने कहा, बंदर हमारे पुलिस थाने परिसर के एक पेड़ पर रहता था। वह हमारे कर्मियों को अच्छी तरह पहचानता था और उनके इर्द गिर्द घूमता रहता था और हम उसे खाना खिलाते थे।'' उन्होंने बताया कि अचानक मंगलवार को बंदर मृत पाया गया। वह बूढ़ा और बीमार था। उन्होंने बताया, ‘‘उसकी मौत से हमें काफी दुख पहुंचा और वह हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था इसलिए हमने बढ़िया तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।'' उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मृत बंदर पर माल्यार्पण किया, उसे श्रद्धांजलि दी और श्मशान घाट तक उसकी शवयात्रा निकाली जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मॉनसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य इलाकों में फिलहाल मानसून का आंशिक, “रुक-रुक कर बारिश” वाला चरण देखा जा रहा है। आईएमडी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “मॉनसून का कम दबाव वाला क्षेत्र हिमालय की तलहटी के करीब बना हुआ है। इसके कल तक (26 अगस्त) वहां बने रहने का अनुमान है।” आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामनी ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में मॉनसून ‘कमजोर' पड़ गया है। उन्होंने कहा, “अगर मॉनसून का कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी के और करीब बढ़ता है और दो से तीन दिन लगातार वहां रहता है तो हम इसे ‘ब्रेक मॉनसून' चरण कहेंगे।” मानसून के मौसम के दौरान, ऐसा समय होता है जब कम दबाव का क्षेत्र (मॉनसून ट्रफ) हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाता है, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में तेज गिरावट आती है। इसे “ब्रेक मॉनसून” चरण कहा जाता है। हालांकि, हिमालय की तलहटी, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में वर्षा बढ़ जाती है। जुलाई में, मॉनसून दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में पहुंचने से पहले ही इस चरण में प्रवेश कर चुका था। उत्तर पश्चिम भारत में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों ने 10 अगस्त को फिर से "ब्रेक मानसून" चरण में प्रवेश किया जो 19 अगस्त तक जारी रहा। आईएमडी ने कहा कि 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घुमाव की उम्मीद है। इसके 29 अगस्त से पश्चिमी छोर की तरफ आने की संभावना है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश हो सकती है। राजधानी में 29 अगस्त से हल्की बारिश का अनुमान है।
- जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर और सांचोर सहित कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आसपास था। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी । अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।
- मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की। एसटीएफ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एसटीएफ और जीआरपी ने बुधवार को डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली स्पेशल राजधानी ट्रेन के एक डिब्बे में छापा मारकर मणिपुर निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 करोड़ रुपये है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बीच, एक अन्य अभियान में एसटीएफ ने हथियारों का व्यापार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 कारतूस और 49,000 रुपये नकद जब्त किए गए।
- मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि हाथ की सर्जरी कराने के बाद वह वापस काम पर लौट आए हैं। चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। अभिनेता के पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन को मुंबई में एक अस्पताल के बाहर देखे जाने के बाद अभिषेक को चोट लगने की खबरें सामने आई थी। अभिनेता ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूटने की जानकारी दी। अभिषेक ने सर्जरी के बाद की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ चेन्नई में पिछले बुधवार को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है। इसके लिए सर्जरी कराने की जरूरत थी। इसलिए तुरंत मुंबई आना पड़ा। सर्जरी हो गई है...।'' उन्होंने लिखा, ‘‘ काम वापस शुरू करने के लिए चेन्नई आ गया हूं। जैसा कि कहा जाता है... काम जारी रहना चाहिए और जैसा कि मेरे पिता ने कहा है कि मर्द को दर्द नहीं होता।
- कोलकाता। प्रख्यात तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। बनर्जी के निधन की सूचना उनके परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि बनर्जी का बुधवार को निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।उनके पुत्र एवं तबला वादक आर्चिक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘लॉस्ट (खो दिया)। पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार, पंडित पूरबयान चटर्जी, उस्ताद राशिद खान और पंडित बिक्रम घोष जैसे कई शास्त्रीय संगीतकार संगीत अनुसंधान अकादमी से बनर्जी की अंतिम यात्रा में बृहस्पतिवार को शामिल होंगे। बनर्जी की पार्थिव देह को अकादमी में रखा गया है। बनर्जी ने पंडित रविशंकर और उस्ताद अमजद अली खान से लेकर पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित शिव कुमार शर्मा जैसे कई दिग्गज शास्त्रीय संगीतकारों के साथ जुगलबंदी की थी। बनर्जी को 20 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कई माह से चिकित्सकीय ऑक्सीजन के सहारे सांस ले रहे थे। दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘‘मुझे उनकी याद आएगी, तबला जगत को उनकी कमी खलेगी, भारतीय संगीत को उनकी कमी खलेगी। ईश्वर शुभंकर भाई की आत्मा को शांति प्रदान करें।'' बनर्जी को पश्चिम बंगाल सरकार ने संगीत सम्मान और संगीत महासम्मान से नवाजा था। उन्होंने इस साल आयोजित डोवर लेन संगीत सम्मेलन में उस समय प्रस्तुति दी थी, जब संगीत कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति थी। उन्होंने अपनी मां की याद में एक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया था। गायक-संगीतकार काजलरेखा के घर पैदा हुए मुखर्जी ने तीन साल की आयु से बनारस घराने के पंडित माणिक दास से प्रशिक्षण लेना आरंभ कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 25 साल तक फरुखाबाद घराने के पंडित स्वप्न शिवा से संगीत सीखा।
- नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को घोषित ड्रोन नियमों के तहत आने वाले दिनों में एयर टैक्सी संभव होगी जो सड़कों के बजाय हवाई क्षेत्र में परिचालित होगी। सिंधिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वैश्विक स्तर पर हवाई टैक्सी के संबंध में शोध और आविष्कार किए जा रहे हैं और कई स्टार्टअप सामने आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "वह समय दूर नहीं है जब आप सड़कों पर उबर आदि की तरह हवा में ड्रोन नीति के तहत टैक्सियां देखेंगे। मुझे लगता है कि यह बहुत संभव है।" उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ताकि "शत्रु ड्रोन विरोधी तकनीक'' को जल्दी विकसित और अपनाया जा सके। नागर विमानन मंत्रालय ने 25 अगस्त की एक अधिसूचना में देश में ड्रोन परिचालन के लिए भरे जाने वाले आवश्यक प्रपत्रों की संख्या 25 से घटा कर पांच कर दी और परिचालक से लिए जाने वाले शुल्क के प्रकारों को 72 से घटाकर चार कर दिया है।
-
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज नई दिल्ली में असंगठित कामगारों के राष्ट्रीय डेटाबेस - ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल पर देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों का विवरण दिया जाएगा। इससे कामगारों के लिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप यह पोर्टल देश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों का सर्वांगीण कल्याण सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि संसद में भी इस पोर्टल की मांग की गई थी। श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार के पास देश के विभिन्न क्षेत्रों के असंगठित कामगारों का, आधार आधारित डेटाबेस होगा। इस पर पंजीकरण की प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है।
श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि श्रम मंत्रालय ने ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के पंजीकरण के लिए लगभग चार सौ चार करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण पूर्णत: नि:शुल्क होगा। श्री तेली ने बताया कि इस पर पंजीकरण के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए अलग से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। बारह अंको का यूनीवर्सल एकाउंट नम्बर देशभर में मान्य होगा।श्रम और रोजगार सचिव अपूर्व चन्द्रा ने इस अवसर पर कहा कि देश में अस्सी प्रतिशत से अधिक कामगार असंगठित क्षेत्र से हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में ऐसी प्रौद्योगिकी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को ई-श्रम पोर्टल से जोडा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कामगारों से कौशल, शैक्षिक योग्यता, आवास स्थान, राज्य इत्यादि का विवरण मांगा गया है। इस जानकारी का इस्तेमाल भविष्य निधि, आवासन, राशन कार्ड जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। श्री चन्द्रा ने बताया कि भविष्य में अधिक डेटा उपलब्ध होने की स्थिति में इन कामगारों के कौशल विकास के लिए भी काम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विशिष्ट कौशल वाले लोगों की उपलब्धता के बारे में विवरण ई-श्रम पोर्टल से, सम्भावित नियोक्ताओं के साथ साझा भी किया जा सकता है। - भोपाल। भारत में लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक मछली खाने वाली दुर्लभ '' फिशिंग कैट'' मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार कैमरे में कैद हुई है।राज्य सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बाघ अभयारण्य में लगे कैमरे में मछली खाने वाली बिल्ली को कैद किया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के मध्य से तकरीबन 55 किलोमीटर तक प्रवाहित होने वाली केन नदी के आस-पास फिशिंग कैट की उपस्थिति के संकेत पहले भी मिले थे, पर फोटो के रूप में पहला प्रमाण अभी मिला है। फिशिंग कैट की विशेषता यह है कि मछली को अपना भोजन बनाती है। आम तौर पर फिशिंग कैट की प्रजाति विलुप्त हो रही है। भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के अनुसार फिशिंग कैट का शिकार किया जाना प्रतिबंधित है। विज्ञप्ति में कहा गया कि जीव वैज्ञानिक जो फिशिंग कैट पर अनुसंधान और अध्ययन में रूचि रखते हैं वे यहां आकर अध्ययन कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए विभिन्न वन्य जीवों के साथ "फिशिंग कैट" आकर्षण का केंद्र बन रही है।
-
मथुरा-वृंदावन। लाडले कान्हा के जन्म का उल्लास ब्रज में चहुंओर छाने लगा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वंशी की मधुर गूंज से पूरा ब्रज गूंजेगा। त्योहार मनाने के लिए ब्रज का बाजार भी पूरी तरह से तैयार है। जन्माष्टमी के उल्लास को दोगुना करने के लिए भक्त अपने-अपने तरीकों से तैयारियों में जुटे हैं, ऐसे में ब्रज का बाजार कैसे पीछे रहता।
भगवान कृष्ण की प्रिया बांसुरी (वंशी) का बाजार भी इस समय चरम पर है। वृंदावन के ज्ञान गुद्ड़ी, गौरा नगर कॉलोनी, संत कॉलोनी, गांव धौरेरा, तेहरा आदि क्षेत्रों में वंशी निर्माण एक कारोबार का रूप ले रहा है। दिन रात कारीगर वंशी तैयार कर रहे हैं, वहीं कुछ अच्छी किस्म की वंशी बरेली और टनकपुर से भी मंगाई जा रहीं हैं।
दुकानदार विकास ने बताया कि कच्चा माल बरेली से मंगाया जाता है और उसे कारीगरों के माध्यम से छांट-कांट करने के बाद मधुर ध्वनि देने का प्रयास किया जाता है। इसके बाद उन्हें सजाने संवारने का कार्य होता है। 10 से 500 रुपये तक की बांसुरी (वंशी) तक में बिक रही है। व्यापारियों का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा और वृंदावन सहित ब्रज में बांसुरी का लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यापार होगा।
वंशी को बनाया जा रहा आकर्षक
बांसुरी को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए ब्रज के कारीगरों द्वारा नई पहल करते हुए बांसुरी को रंग बिरंगे गोटे, कांच के नग, मोती आदि शृंगार सामग्री से सजाया संवारा जा रहा है।
वास्तु दोष को भी मिटाती है बांसुरी
भगवान कृष्ण की प्रिया बांसुरी (वंशी) का वास्तु और आध्यात्मिक महत्व भी है। ज्योतिषाचार्य श्यामदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान कृष्ण की प्रिया बांसुरी से वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। साथ ही घर की अशांति को मिटाकर सुख समृद्धि के द्वार भी बांसुरी के रखने से खुल जाते हैं। उन्होंने बताया कि महर्षि गर्गाचार्य ने भी स्वयं गर्ग संहिता में बांसुरी की महिमा को प्रगट किया है। -
लैंसडौन। दिल्ली से उत्तराखंड के लैंसडौन घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा बुधवार रात को जयहरीखाल के पास हुआ। जहां पर्यटकों की कार खाई में गिर गई।
जयहरीखाल में कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पर्यटक को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बीती रात हादसे की सूचना मिलने पर लैंसडौन कोतवाली पुलिस फोर्स दुर्घटना स्थल पहुंची। घना कोहरा और अंधेरा होने के बावजूद पुलिस ने रात में ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कार से दो युवकों के शव बरामद हुए हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तरूण शर्मा (32 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भरथल सेक्टर 22 दिल्ली अपने दो दोस्तों विकास राणा (33 वर्ष) पुत्र रमेश राणा निवासी ग्राम बीचवासन (काफलखेड़ा) और अनुज वत्स (32 वर्ष) पुत्र महावीर वत्स निवासी नजफगढ़ के साथ लैंसडौन घूमने आया था।
देर रात वे लैंसडौन पहुंचे, लेकिन उन्हें कहीं कमरा नहीं मिला। जिसके बाद वह कमरा ढूंढने के लिए कार से निकले। इसी दौरान उनकी कार हादसे की शिकार हो गई। - गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक दुखद घटना में पालतू कुत्ते के बच्चे को बचाने की कोशिश में एक रिहायशी इमारत की नौवीं मंजिल की छत से गिरने से 13 वर्षीय बच्ची और पालतू पशु की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा और अपने माता-पिता की इकलौती संतान ज्योत्सना बुधवार को अपने पालतू कुत्ते के बच्चे के साथ छत पर खेल रही थी, जब यह घटना घटी। पिल्ले की गर्दन लोहे की ग्रिल के बीच फंस गई थी। ज्योत्सना ने पिल्ले को बचाने की कोशिश की लेकिन अपना संतुलन खो बैठी और उस पालतू जानवर के साथ जमीन पर गिर गई। पुलिस ने बताया कि एक सुरक्षा गार्ड और अन्य निवासियों ने लड़की को खून से लथपथ पाया। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पालतू जानवर की भी मौत हो गई। लड़की के पिता ललित मोहन शर्मा एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं।
- नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे मामलों में निजी हस्तक्षेप का अनुरोध किया है ताकि उनके विकास के कार्य में तेज़ी लाई जा सके।उड्डयन मंत्रालय के एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सिंधिया ने उनसे संबंधित अधिकारियों को रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट में धन जमा करने और अंतरराष्ट्रीय 'उड़ान' उड़ान संचालन के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण समर्थन जैसे मामलों पर कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह किया। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना 'उड़ान' के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों से वित्तीय प्रोत्साहनों को चुनिंदा एयरलाइनों को दिया जाता है ताकि कम सेवा वाले हवाईअड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जाए और हवाई किराये को किफ़ायती रखा जाए।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक हवाईअड्डे के विकास के लिए जमीन के कुछ हिस्सों को नहीं सौंपा है। उन्होंने कहा कि तिरुपति हवाईअड्डे के लिए 14.31 एकड़ जमीन की ज़रूरत है। बयान के अनुसार वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को लिखे पत्र में उन्होंने विभिन्न हवाईअड्डा परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में उनसे हस्तक्षेप की अपील की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लिखे पत्र में भी उन्होंने विभिन्न हवाईअड्डों के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट किया। बयान के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री ने पटना हवाईअड्डे के रनवे विस्तार के लिए 49.5 एकड़ ज़मीन की जरूरत को रेखांकित किया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में सिंधिया ने रायगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 569 एकड़ जमीन की जरूरत से जुड़े मुद्दे को रेखांकित किया ताकि हवाईअड्डे को एटीआर72 विमान या क्यू 400 विमानों का संचालन करने लायक बनाया जा सके।
- नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को भारतीय राजस्व सेवा के तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का सदस्य नियुक्त किया। आदेश के अनुसार नियुक्त होने वालों में 1986-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नितिन गुप्ता, संगीता सिंह और 1987 बैच की अधिकारी प्रज्ञा सहाय सक्सेना हैं।संगीता सिंह फिलहाल दिल्ली में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी) हैं जबकि गुप्ता आईआरएस अधिकारियों के शैक्षणिक संस्थान नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) में तैनात हैं। सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय आकलन केंद्र में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पद पर तैनात हैं। सीबीडीटी के प्रमुख चेयरमैन होते हैं और उसके अधिकतम छह सदस्य हो सकते हैं। इन सभी अधिकारियों का रैंक विशेष सचिव का होता है। आईआरएस अधिकारी जे बी महापात्र अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ फिलहाल सीबीडीटी के चेयरमैन हैं। बोर्ड के तीन अन्य सदस्य अनुजा सारंगी, अनु जे सिंह और के एम प्रसाद हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिये नीतियां बनाता है और केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है।
- मुंबई। उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश की अगुवाई वाले जांच आयोग ने उसके सामने पेश नहीं होने पर बुधवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। एक सरकारी वकील ने यह जानकारी दी। आयोग ने कई बार सम्मन जारी किये के बाद भी पेश नहीं होने पर सिंह पर एक सप्ताह में दूसरी बार और अब तक तीसरी बार जुर्माना लगाया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मार्च में तत्कालीन गृह मंत्री एवं राकांपा नेता अनिल देशमुख के खिलाफ सिंह द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए इस आयोग का गठन किया था। आयोग ने 18 अगस्त को सिंह को उसके सामने पेश नहीं होने पर इतनी ही राशि का जुर्माना लगाया था। उससे पहले जून में इन आईपीएस अधिकारी को इसी कारण से 5 हजार रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया था। इन रकम को मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में जमा किया जाना था । सरकारी वकील के अनुसार वैसे सिंह ने अबतक कोई जुर्माना नहीं भरा है। मार्च में परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया गया और उन्हें महानिदेशक (होमगार्ड) बनाया गया था। उसके बाद परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में दावा किया कि देशमुख पुलिस अधिकारियों से मुंबई में रेस्तरां एवं बार मालिकों से पैसा लाने के लिए कहते थे। देशमुख ने इन आरोपों से इनकार किया है। उधर, प्रवर्तन निदेशालय देशमुख के विरूद्ध सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर रहा है । जांच आयोग की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।
- नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कहा कि यहां एम्स जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में31 अगस्त से ट्रॉमा सेवाएं आंशिक रूप से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मामलों में गिरावट और गैर-कोविड मरीजों की देखभाल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, ट्रॉमा सेंटर को आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। निदेशक ने कहा कि कुछ निर्दिष्ट वार्ड या तल का उपयोग कोविड मरीजों की देखभाल के लिए किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा आपातकालीन सेवा फिलहाल मुख्य एम्स अस्पताल से ही चलाई जाएगी।गुलेरिया ने कहा, “इसके अलावा, यह काम इस तरह से किया जा रहा है कि यदि संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती है, तो ट्रॉमा सेंटर को फिर से एक समर्पित कोविड-19 अस्पताल में जल्द परिवर्तित किया जा सकता है जैसा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान किया गया था। उन्होंने कहा, "शुक्रवार से इसको लेकर एक परीक्षण किया जाएगा और यह 31 अगस्त से काम शुरू कर देगा।"गुलेरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना वायरस स्थिति पर एक बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। आने वाले सप्ताहांत तक ट्रॉमा वार्ड, आईसीयू, ओटीएस और ट्रॉमा केयर (गैर-कोविड) के लिए रेडियोलॉजी सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ट्रॉमा सेंटर से कोविड और गैर-कोविड दोनों सेवाएं चलाई जाएंगी।
- मुंबई।' प्रमुख कृषि-रसायन कंपनी, यूपीएल के कृषि क्षेत्र के नेटवर्क- नर्चर डॉट फार्म ने बुधवार को कहा कि उसने पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की प्रथा को समाप्त करने के लिए 25,000 से अधिक किसानों को अपने साथ जोड़ा है। नर्चर डॉट फार्म, इस उद्देश्य के लिए आईएआरआई द्वारा विकसित एक बायोएंजाइम, पूसा डीकंपोजर की मुफ्त छिड़काव सेवाएं प्रदान करेगी जो 20-25 दिनों के भीतर पराली को खाद में बदल देती है। नर्चर डॉट फार्म ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए 5,00,000 एकड़ से अधिक रकबे को शामिल करते हुए 25,000 से अधिक किसानों को अपने साथ किया है, जो इस नई कृषि पद्धति का मुफ्त में लाभ उठाएंगे। पराली जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता प्रभावित होती है जबकि पोषक तत्व और जीवाणु मर जाते हैं।यूपीएल के वैश्विक सीईओ जय श्रॉफ ने कहा, ‘‘हम पहल के बारे में उत्साहित हैं, और हमें विश्वास है कि यह पहल किसानों और समाज दोनों को लाभान्वित करने में एक लंबा सफर तय करेगी। स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अद्वितीय है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ओपन-एजी (ओपन एग्रीकल्चर इनिशिएटिव) के माध्यम से, यूपीएल एक ऐसा नेटवर्क बना रहा है जो पूरे उद्योग के सोचने और काम करने के तरीके को बदल देगा और खेती को और अधिक टिकाऊ बनाने में मदद करेगा।'' नर्चर.फार्म की योजना अगले तीन वर्षों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की प्रथा को समाप्त करने के लिए अपने अभियान को बढ़ाने की है। उन्होंने कहा, ‘‘आईआईएम रोहतक के साथ साझेदारी करके, हमने एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया है जहां किसान हमारे ऐप के माध्यम से सेवा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं और अपने पराली को विघटित करने के लिए हमारी बड़ी छिड़काव मशीनों का लाभ उठा सकते हैं।'
- मुंबई। मुंबई के उपनगरीय विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (डब्ल्यूईएच) पर बुधवार तड़के एक डंपर ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 20 वर्षीय एक युवक और उसके किशोर चचेरे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक राम नगर सबवे पर दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिकेत राजभर (20) और गणेश राजभर (18) के रूप में हुई है, जो विले पार्ले (पूर्व) में एक पेट्रोल पंप पर अपने स्कूटर में ईंधन भरने के बाद सांताक्रूज (पूर्व) के वकोला में अपने घर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे अनिकेत ने घटना के समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसकी पहचान की जानी बाकी है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली कारागार विभाग राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल के कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक चार महीने का इलेक्ट्रीशियन कोर्स और छह महीने का ऑटोमोबाइल से जुड़ा कोर्स सितंबर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) जन शिक्षण संस्थान प्रयास सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कैदियों को प्रशिक्षण देगा। उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए कुल 40 कैदियों का चयन किया गया है। सप्ताह में पांच दिन दो घंटे की कक्षाएं होंगी। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, कैदियों को एक प्रमाण पत्र मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि जेल विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है और जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा कि परियोजना के तहत, प्रशिक्षक कैदियों को जीवन कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे एक नया जीवन शुरू कर सकें और जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। रोहिणी जेल में पहला कोविड मामला पिछले साल 13 मई को सामने आया था। फिलहाल जेल के अंदर कोई संक्रमित मरीज नहीं है। इस बीच, शहर की तीन जेलों- तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है और अब तक कैदियों को कोविड-19 के कुल 10,885 टीके दिए जा चुके हैं। जेल विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ था।





















.jpg)




.jpg)
