- Home
- देश
- नोएडा। नोएडा में थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया जो स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताकर कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती करता था। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी कृष्णवीर निवासी ग्राम मगोर्रा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया जब वह पुलिस की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के पास से पुलिस की एक वर्दी, एक गोल टोपी जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस का ताज लगा है, एक बेल्ट, उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 बैज, पुलिस का फर्जी आई कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर युवतियों से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करता है।
- नोएडा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डीपी यादव ने ऐसे 60 बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है जिन्होंने कोरोना वायरस के कहर के दौरान अपने अभिभावकों को खो दिया। उन्होंने इन बच्चों की उच्च शिक्षा में मदद करने का भी आश्वासन दिया है। सर्फाबाद गांव स्थित यदु पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यादव ने 60 बच्चों की फीस स्कूल की प्राचार्य मृणालिनी सिंह को सौंपी। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के बाद भी अगर उच्च शिक्षा के लिए इन बच्चों को मदद की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए भी वह तत्पर रहेंगे। यादव ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई भी बच्चा शिक्षा के लिए संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे की शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण रुक रही है तो ऐसे बच्चों की मदद के लिए वह हमेशा तैयार हैं।
- फतेहपुर (उप्र)) । जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे रेवाड़ी चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की पहचान कानपुर देहात जिले के रहने वाले अनूप यादव (35) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। वर्मा ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
- नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया। गोयल के लिए यह एक पदोन्नति है जो उन्हें उच्च सदन में सरकार के चेहरे के रूप में पेश करेगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। ऐसे में गोयल को सरकार के विधायी कार्य एजेंडे को आगे बढ़ाते समय सदन में विभिन्न राजनीतिक चुनौतियों से निपटना होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गोयल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। जोशी ने कहा, ‘‘उन्हें (गोयल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया है। उन्हें शुभकामना देता हूं कि वह निरंतर उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा करें।'' राज्यसभा के दो बार के सदस्य गोयल (57) उच्च सदन में उप-नेता थे और अब सदन के नेता के रूप में वह पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की जगह लेंगे जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गोयल केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी हैं। उनके पास वाणिज्य और उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता तथा कपड़ा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व है। उनकी नियुक्ति को भाजपा में राजनीतिक पदोन्नति के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि वह उस पद पर होंगे जिसपर कभी जसवंत सिंह और अरुण जेटली जैसे दिग्गज हुआ करते थे। गोयल को बधाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि पीयूष भाई अपने समर्पण, क्षमता और ऊर्जा से राज्यसभा में भाजपा की एक बुलंद आवाज बनेंगे'' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गरीबों के कल्याण के लिए काम करने के संकल्प को मजबूत करेंगे। पूर्व में गोयल रेलवे और कोयला मंत्री (2017-19) थे। वर्ष 2018 और 2019 में उनके पास दो बार वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी रहा। वर्ष 2014 में वह मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (2014-2017) तथा खान मामलों के मंत्री (2016-17) भी रहे। सरकार में शामिल होने से पहले गोयल चार साल तक भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रहे। पार्टी 1991 से आम चुनावों तथा 2004 से सभी चुनावों में उनकी सेवाओं का इस्तेमाल करती रही है। वर्ष 2019 के चुनाव में गोयल भाजपा की संकल्प पत्र और प्रचार समितियों के भी सदस्य थे।
- नयी दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को राज्यों से पुलिस को यह निर्देश देने को कहा कि वे सूच ना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून, 2000 की निष्प्रभावी की गई धारा 66ए के तहत मामला दर्ज नहीं करें। यह धारा ऑनलाइन टिप्पणी करने से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि 2015 में उच्चतम न्यायालय ने ऑनलाइन ‘अपमानजनक' टिप्पणी करने को अपराध की श्रेणी में डालने वाली विवादित धारा 66ए को खत्म कर दिया था। इस धारा के तहत कारावास की सजा का प्रावधान था। शीर्ष न्यायालय ने यह फैसला अभिव्यक्ति की आजादी के समर्थकों के लंबे समय तक चलाए गए अभियान के बाद दिया था। हाल में शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि उसे इस बात की हैरानी है कि उक्त धारा को निष्प्रभावी करने के फैसले को अब तक भी लागू नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी पुलिस थानों से कहें कि वे आईटी कानून की हटा दी गई धारा 66ए के तहत मामले पंजीकृत नहीं करें। इसमें मंत्रालय ने यह अनुरोध भी किया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यदि कोई मामला उक्त धारा के तहत दर्ज हुआ है तो ऐसे मामलों को तुरंत रद्द कर दिया जाए। उच्चतम न्यायालय ने धारा रद्द करने का फैसला 24 मार्च 2015 को श्रेया सिंघल बनाम भारत संघ के मामले में दिया था। इस धारा को आदेश की तारीख से निष्प्रभावी कर दिया गया था अत: इसके तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस धारा में पुलिस को ऑनलाइन ‘अपमानजनक' टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का अधिकार था तथा इसमें तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान था। उच्चतम न्यायालय ने इस माह की शुरुआत में केंद्र को आईटी कानून की धारा 66ए के इस्तेमाल को लेकर नोटिस जारी किया था और कहा था कि यह हैरानी की बात है कि धारा को रद्द करने का फैसला अब तक लागू नहीं किया गया है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में अभी तक लगाई गयीं कोविड-19 टीकों की खुराक की कुल संख्या 39 करोड़ के पार हो चुकी है। शाम सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 32.10 लाख से अधिक खुराक लगाई गयीं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18 से 44 साल के आयुवर्ग के 13,82,467 लोगों को पहली खुराक दी गयी और 1,57,660 लोगों ने दूसरी खुराक लगवाई। देश में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से 18-44 साल के आयुवर्ग में कुल 11,78,70,724 लोगों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है और 41,92,141 लोग दूसरी खुराक लगवा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18 से 44 साल की आयु के 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की पहली खुराक लगवा चुके हैं।
- नवादा। बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत रानीबाजार गांव में मिट्टी के ढेर के अचानक गिरने से उसके नीचे दबकर बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई। कौआकोल के थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन ने बताया कि मृतकों में बरियारपुर गांव निवासी यदु यादव की पत्नी मीणा देवी (35) और रामबृक्ष यादव की पत्नी लालो देवी (40) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी जहां मिट्टी की खुदाई करने के क्रम में अचानक उसके ढेर के गिर जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रंजन ने बताया कि मिट्टी के ढेर में दबे दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपये का चेक दिया गया है।
- मुंबई। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक (क्लर्क) की भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सामान्य भर्ती प्रक्रिया 11 के तहत सरकारी बैंकों में लिपिकों के लिए भर्ती प्रक्रिया का समन्वय आईबीपीएस द्वारा किया जाता है। आईबीपीएस ने एक बयान में कहा, ‘‘लिपिकों की भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रोक दी गई हैं।'' आईबीपीएस ने आवेदनकर्ताओं/उम्मीदवारों से अधिक जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट पर नजर बनाये रखने के लिए कहा है।
-
बग्गा को भाजयुमो का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का विस्तार किया गया है। इसमें पश्चिम बंगाल के नेताओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को राष्ट्रीय सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। बग्गा हाल में उस समय सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप समूहों से हटाए जाने के विरोध में अपने ट्विटर बायो से ‘‘दिल्ली भाजपा प्रवक्ता'' शब्द हटा दिया था । छत्तीसगढ़ के रविभगत भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। भाजयुमो द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के विधायक अनूप कुमार साहा को भाजयुमो के सात उपाध्यक्षों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य के एक अन्य नेता दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा संगठन के तीन महासचिवों में से एक हैं। इसमें कहा गया है कि मधुकेश्वर देसाई (महाराष्ट्र), मनीष सिंह (बिहार), अर्पिता अपराजिता बड़जेना (ओडिशा), राम सतपुते (महाराष्ट्र), अभिनव प्रकाश (उत्तर प्रदेश) और नेहा जोशी (उत्तराखंड) भाजपा युवा मोर्चा के अन्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये है। बयान के अनुसार रोहित चहल (दिल्ली) और वैभव सिंह (उत्तर प्रदेश) को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसमें कहा गया है कि बग्गा के अलावा श्याम राज , शहजादी सैय्यद , रवि भगत, गौरव गौतम, अरुण ज्योति हजारिका और निन्थोंजम मौगपोकंगंबा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। अमनदीप सिंह को संगठन का नया मीडिया प्रभारी जबकि कपिल परमार सोशल मीडिया टीम के प्रभारी होंगे। साई प्रसाद को कोषाध्यक्ष, विनीत त्यागी को कार्यालय प्रभारी और वरुण झावेरी को नीति और अनुसंधान (पॉलिसी और रिसर्च) की जिम्मेदारी दी गई है। - कोलकाता। कोलकाता में सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियां सुनश्चित करेंगी कि अनुष्ठान और अन्य संबंधित कार्यों में शामिल सभी लोगों को अगले तीन महीने के भीतर कोवड-19 रोधी टीके लग जाएं। ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव' के अधिकारी पार्थ घोष ने बताया कि पूजा समितियां ये सुनिश्चित करेंगी कि पंडालों में आ रहे सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे सदस्यों और स्थानीय लोगों से लेकर पंडालों में बार-बार आने वाले कारीगरों, पुजारियों, ढाकी और बिजली मिस्त्रियों तक सभी को अगले तीन महीनों में कोविड-19 रोधी टीके लगवाने होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी को दोनों खुराक मिल जाएंगी, लेकिन पूजा से दो-तीन दिन पहले गांवों से आने वाले ढाकी (पारंपरिक ढोलकिया) के लिए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कम से कम एक खुराक लगा दी जाए।'' ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव' कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 550 सामुदायिक दुर्गा पूजा का प्रमुख संगठन है। उसने उत्सव के आयोजन के समय कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। पंडालों का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि दिशा-निर्देशों के तहत श्रद्धालु दूर से ही मूर्तियों को देख सकें और निकट न जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘ 'पुष्पांजलि' के लिए कटे हुए फल चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी और अनुष्ठान के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।'' सरकार को जो दिशानिर्देश प्रस्तुत किए जाएंगे, वे पिछले साल कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित नियमों से मिलते-जुलते हैं, जिसने पंडालों में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही, शहर में दुर्गा पूजा समितियां ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग घर से ही कलाकृतियों को देख सकें। उत्सव इस साल 12 अक्टूबर को महा सप्तमी पर शुरू होगा और 15 अक्टूबर विजय दशमी तक चलेगा।
- नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं तथा विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय किया गया। एक आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, ‘‘सीसीईए ने 54,618 करोड़ रुपये के निवेश का लाभ उठाने के लिए पशुपालन और डेयरी योजनाओं और विशेष पशुधन पैकेज विभाग के विभिन्न घटकों को संशोधित और पुन: व्यवस्थित करने को मंजूरी दी।'' इसमें कहा गया है कि इस पैकेज में पांच साल की अवधि में 9,800 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की सहायता की परिकल्पना की गई है।
- जींद। हरियाणा के जींद के शिवपुरी कॉलोनी में एक महिला और उसके ननदोई का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला । दोनों के शव उनके अपने-अपने घरों में लटके हुए थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी फोरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया । उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान परमजीत (20) तथा उसके ननदोई रिंकू ऊर्फ संजय (32) के रूप में की गयी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में जिले के गांव ढाकल के तालाब में कन्या का भ्रूण मिला जिसकी सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और भ्रूण को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यह भ्रूण आठ से 12 सप्ताह का दिखाई दे रहा है और उसके अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे। आशंका जताई जा रही है कि प्री मैच्यौर डिलीवरी करवाकर भ्रूण को खुर्द बुर्द करने की नीयत से तालाब में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश के लिए नीट- स्नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पंजाबी और मलयाली को परीक्षा के माध्यम के रूप में जोड़ा गया है। मंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में भारतीय छात्रों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का कुवैत में एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है। उन्होंने ट्वीट किया, “नीट-स्नातक 2021 के लिए पंजीकरण आज शाम पांच बजे से (वेबसाइट पर) शुरू हो गया है। नीट (स्नातक) परीक्षा के इतिहास में पहली बार पश्चिम एशिया के छात्रों की सुविधा के लिए कुवैत में एक परीक्षा केंद्र खोला गया है।” उन्होंने कहा, “नीट (स्नातक) 2021 परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पंजाबी तथा मलयाली भाषा को (माध्यम के रूप में) जोड़ा गया है।” प्रधान ने कहा कि अब हिंदी, पंजाबी, असमी, बंगाली, ओड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित होगी।
- देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की यहां राज्य सचिवालय में कांवड़ यात्रा के संबंध में हुई एक बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हरिद्वार को हम कोरोना वायरस महामारी का केंद्र नहीं बनाना चाहते और लोगों का जीवन हमारे लिए प्राथमिकता है जिससे हम खिलवाड़ नहीं कर सकते।'' धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद यह निर्णय किया गया है। यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा को टालना नहीं चाहते थे, धामी ने केवल इतना कहा कि ‘‘हमने यात्रा स्थगित करने का निर्णय ले लिया है।'' यह पूछे जाने पर कि अगर कांवड़िए राज्य में घुसते हैं तो इस स्थिति से कैसे निपटा जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोगों से न आने की अपील करते हैं क्योंकि महामारी के इस दौर में लोगों का जीवन बचाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि भगवान भी नहीं चाहते कि लोगों के जीवन की हानि हो। कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान हरिद्वार कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी थी और ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती जिससे उसे फिर फजीहत झेलनी पड़े। इससे पहले, बैठक में कोविड के ‘डेल्टा प्लस' स्वरूप के पाए जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और संक्रमण के दुष्प्रभावों के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वे पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनसे इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने को कहें ताकि वैश्विक महामारी को रोकने में सफलता मिल सके। यह लगातार दूसरा साल है जब महामारी के कारण कांवड़ यात्रा का संचालन नहीं किया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा संघ ने भी हाल में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश और देश के हित में यात्रा को अनुमति न देने को कहा था। श्रावण माह से शुरू होने के साथ ही पखवाड़े भर चलने वाली कांवड़ यात्रा हर साल अगस्त के पहले सप्ताह तक चलती है और इस दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं। गंगा जल से वे अपने गांवों के शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।
- नयी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आखिरकार पांच दिनों की देरी के बाद मंगलवार को पूरे देश को आच्छादित कर लिया, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई जहां बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 8 जुलाई को पूरे देश में दस्तक दे देता है।इस साल, मॉनसून 12 जुलाई को दिल्ली से पहले राजस्थान के जैसलमेर और गंगानगर के अपने आखिरी पड़ावों पर पहुंचा। आमतौर पर, मॉनसून दिल्ली में आने के लगभग नौ दिन बाद 8 जुलाई को इन दोनों जिलों में पहुंचता है। दिल्ली का मॉनसून का इंतजार आज इसके कुछ हिस्सों में बारिश के बाद खत्म हो गया। मौसम अधिकारियों का कहना है कि इसकी शुरुआत निर्धारित समय से दो सप्ताह की देरी से हुई है, जिससे यह 19 वर्षों में सबसे अधिक विलंबित हो गया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में, कांगड़ा जिले की बोह घाटी में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य के अभी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने सोमवार को चार लोगों को बचाया और अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। भारी बारिश ने पहाड़ी राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। दिल्लीवासियों को सड़कों पर आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि भारी बारिश के कारण जलभराव के कारण यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे कई व्यस्त सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई। पिछले एक महीने के दौरान मौसम विभाग ने सटीक भविष्यवाणी करने के लिए संघर्ष किया कि मॉनसून राजधानी में कब पहुंचेगा और उसे तब तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा जब मॉनसून ने अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद कई बार दिल्ली वालों को निराश किया। मंगलवार को मॉनसून आखिरकार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। सफदरजंग वेधशाला ने आज सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 28.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। कुल मिलाकर, दिल्ली में अब तक सामान्य से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिससे यह "वर्षा की बड़ी कमी" वाले राज्यों की श्रेणी में आ गया है। केरल में, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव में राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी है और मौसम विभाग ने पहाड़ी इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोट्टायम, पतनमतिट्टा, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए मंगलवार के वास्ते येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के दतिया और श्योपुर जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। इससे पहले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 11 घायल हो गए थे। हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद तापमान सामान्य सीमा से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कई स्थानों पर बारिश हुई, जबकि अमृतसर और पटियाला सहित पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हरियाणा के करनाल में दिन के दौरान (190 मिमी) बारिश हुई, जबकि हिसार, रोहतक, गुरुग्राम और भिवानी में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।ललितपुर, बरेली, कुशीनगर, झांसी, हाथरस, बुलंदशहर, कन्नौज, संत कबीर नगर, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, बांदा, महोबा, संभल और अलीगढ़ में बारिश हुई। फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 39.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आईएमडी के अनुसार, इन परिस्थितियों के प्रभाव में, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है और अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा 14 और 17 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में वर्षा होगी।
- अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने एक नवनिर्मित पांच सितारा होटल और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन 16 जुलाई को डिजिटल तरीके से करेंगे। गांधीनगर में मौजूदा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और स्टेशन के ऊपर पांच सितारा होटल का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था जब मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी। गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब स्टेशन और होटल तैयार हैं और 16 जुलाई को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 318 कमरों वाला और एक निजी संस्था द्वारा संचालित होने वाला यह लग्जरी होटल 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह होटल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी करेगा, जो स्टेशन के सामने ही बनाये गये महात्मा मंदिर में सेमिनारों और सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आएंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उद्घाटन में ऑनलाइन शामिल होंगे, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति गांधीनगर में एक समारोह में मौजूद रहेंगे। इसमें कहा गया है कि बाद में, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साइंस सिटी में एक जलीय गैलरी, एक रोबोटिक गैलरी और एक नेचर पार्क का डिजिटल उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मोदी गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह नई विद्युतीकृत मेहसाणा-वरेथा ब्रॉडगेज रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो वडनगर (प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर) से होकर गुजरती है।
- गुमला (झारखंड) । जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में केरागानी के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मंगलवार को माओवादियों द्वारा किये गये बारूदी सुरंग (आईईडी) विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 203 कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं ‘द्रोण' नामक खोजी कुत्ता मारा गया। गुमला के पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने बताया कि कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के केरागानी जंगल में माओवादियों के द्वारा बिछायी गयी आइईडी की चपेट में आने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान विश्वजीत कुंभकार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि खोजी कुत्ता ‘द्रोण' मारा गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के सलाहकार आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जवान को कई चोट आई हैं और वह गंभीर है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार केरागानी जंगल में माओवादियों के होने की सूचना पर गुमला से कोबरा बटालियन के जवान, सीआरपीएफ के जवान व चैनपुर पुलिस के जवान मिलकर अभियान चला रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्वान ‘द्रोण' कई वर्षों से सीआरपीएफ के साथ नक्सल निरोधी अभियान में सक्रिय था और झारखंड के अनेक इलाकों में उसने अनेक सफल कार्रवाइयों में सुरक्षा बलों की मदद की थी।-file photo
- बहराइच (उत्तर प्रदेश) । बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के कुट्टी गांव में मंगलवार को नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुट्टी गांव निवासी गुल्लू की पुत्रियां सोनी (आठ) और रूबा (छह) का नहर किनारे पांव फिसल गया और दोनों नहर में जा गिरीं और डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव नहर से बाहर निकाले। शवों का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले महीने गुड़गांव में नगालैंड के भाई-बहन रोजी संगमा और सैमुअल संगमा की रहस्यमय मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मेघालय से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जांच के लिए अनुरोध करने के बाद यह फैसला लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पिछले महीने हरियाणा के गुड़गांव में रोजी संगमा और उसके भाई सैमुअल संगमा की मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक रोजी संगमा और सैमुअल संगमा दिल्ली-एनसीआर में काम करते थे। कुछ हफ़्ते पहले, रोजी ने तबीयत खराब होने की शिकायत की तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मृत्यु हो गई। अगाथा संगमा ने शाह को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि रोजी की देखभाल करने वाले उसके भाई सैमुअल ने आरोप लगाया था कि चिकित्सकीय लापरवाही के चलते रोजी की मौत हुई थी । साथ ही सैमुअल ने रोजी की मौत की परिस्थितियों की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पत्र के अनुसार, ''अगले दिन सैमुअल का शव उसके दोस्तों को होटल के कमरे में लटका मिला और उसकी मौत की परिस्थितियों से गड़बड़ी का संदेह पैदा हो गया। अब लोगों की बीच भारी आक्रोश है और हर गुजरते दिन के साथ न्याय की मांग बढ़ रही है।'' पत्र में कहा गया है, ''प्रथम दृष्टया यह सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत होता है, जिसमें दो युवाओं की मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है।
- नयी दिल्ली। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 38.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के 15,49,982 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई, जबकि मंगलवार को 1,19,121 को दूसरी खुराक दी गई। एक मई को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 11,59,50,619 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है और 40,19,089 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 38,50,19,469 है। मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी गई है। उसने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर को होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यह घोषणा की। इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘हमने नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया है। युवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।'' केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि नीट (स्नातक स्तर) की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को पूरे देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने एक नोटिस में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा आज की गयी घोषणा के अनुसार, ‘‘नीट-पीजी 2021 परीक्षा को नये कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर, 2021 को आयोजित करने का फैसला किया गया है।'' उसने कहा, ‘‘परीक्षा सुबह के सत्र में नौ बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।''नोटिस के अनुसार इस साल नीट-पीजी के लिए 1,75,063 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए पहले जारी प्रवेश-पत्र अमान्य माने जाएंगे। पहले से पंजीकृत परीक्षार्थियों को नये प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे। एनबीईएमएस ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नीट-पीजी 2021 परीक्षा के लिए शहरों और केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। 260 से अधिक शहरों में करीब 800 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को कहा कि आयकर विभाग ने कार्यबल प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी के बेंगलुरु स्थित परिसरों पर छापे के दौरान 880 करोड़ रुपये की आय छिपाने का पता लगाया है। कंपनी के नाम की जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है। ये छापे कंपनी के दो परिसरों पर आठ जुलाई को मारे गये। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘करदाता आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80जेजेएए के तहत कर योग्य आय में भारी कटौती का दावा करता रहा है। छूट का यह प्रावधान नये रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए है। इसके लिए भर्ती कर्मचारी को भुगतान किया जाने वाला पारिश्रमिक प्रति माह 25,000 रुपये से कम होना चाहिए । इसके अलावा इसके साथ कुछ और शर्तों को पूरा करना भी जरूरी है।'' बयान में कहा गया है, ‘‘छापे में 880 करोड़ रुपये की आय छिपाने का पता चला है। यह आय विभिन्न आकलन वर्ष से संबद्ध है।'' इस छापे में पाया गया कि नये कर्मचारियों का पारिश्रमिक 25,000 रुपये मासिक से ज्यादा था , लेकिन करदाता ने 80 जेजेएए के तहत छूट लेने के लिये पारितोषिक का कुछ हिस्सा हटा दिया, ताकि वह कर कटौती के लिए पात्र हो जाए। सीबीडीटी ने दावा किया कि संबंधित करदाता ने धारा 80 जेजेएए के तहत ऐसे कर्मचारियों के एवज में बाद के वर्ष में भी कटौती का लाभ लिया जो नौकरी छोड़ कर चले गए थे।
- पुणे। पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है। उक्त महिला अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह जानकारी महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने मंगलवार को दी। लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था। अधिकारी ने बताया, महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था। हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है। उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था।
- नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा को फिलहाल टाल दिया है। मंत्रालय ने मंगलवार को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक कैडर की परीक्षा को उस समय तक रोकने का निर्देश दिया जब तक कि क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा लेने के बारे में अंतिम विचार नहीं तय हो जाता। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि लिपिक कैडर की परीक्षा स्थानीय/क्षेत्रीय भाषाओं में कराने की मांग पर एक समिति का गठन किया गया है। समिति इस पूरे मामले पर गौर करेगी। बयान में कहा गया है कि समिति अपनी सिफारिशें 15 दिन के अंदर देगी। तब तक आईबीपीएस द्वारा मौजूदा परीक्षा आयोजित नहीं होगी। समिति की सिफारिशें आने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस ने हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिक ग्रेड में भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसके तहत परीक्षा सिर्फ दो ..अंग्रेजी और हिंदी में होगी। परीक्षा का आयोजन क्षेत्रीय भाषाओं में भी करने की मांग उठती रही है। विशेषरूप से दक्षिण के राज्यों से ऐसी मांग की जाती है। भारत के संविधान में 22 भाषाओं को मान्यता है। वित्त मंत्री ने जुलाई, 2019 में संसद को भरोसा दिलाया था कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी और हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 2019 में आरआरबी में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा कोंकणी और कन्नड़ सहित 13 भारतीय भाषाओं में भी करने का फैसला किया था।
- बारीपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को जनजातीय समुदाय के तीन नाबालिग बच्चों पर बिजली गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंदुआ पुलिस थानांतर्गत बघुआसोल गांव में जब यह घटना हुई, बच्चे बकरियां चरा रहे थे। पुलिस ने कहा कि बच्चों को जब बारीपदा के एक अस्पताल लाया गया तब डॉक्टरों ने उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बबलू नाइक (16), सुजीत नाइक (14) और वर्षा नाइक (12) के रूप में की गई है।











.jpg)














.jpg)
