- Home
- देश
- नयी दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि एक अंतराल के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जुलाई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के शेष हिस्सों में पहुंच सकता है। नवीनतम संख्यात्मक मौसम पूर्वानुमान मॉडल दिशानिर्देश के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आठ जुलाई से पश्चिमी तट और इससे सटे पूर्व-मध्य भारत सहित दक्षिणी प्रायद्वीप में धीरे-धीरे फिर से सक्रिय होने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 11 जुलाई के आसपास उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर नम पूर्वी हवाएं आठ जुलाई से पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में धीरे-धीरे चलने की संभावना है। इसके 10 जुलाई तक पंजाब और उत्तरी हरियाणा को कवर करते हुए उत्तर पश्चिम भारत में फैलने का अनुमान है। विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ और हिस्सों में 10 जुलाई के आसपास आगे बढ़ने की संभावना है।'' उसने कहा, ‘‘इससे 10 जुलाई से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।'' जून के पहले ढाई हफ्तों में अच्छी बारिश के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 19 जून से आगे नहीं बढ़ा है। दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में अभी मॉनसून का आना बाकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जुलाई के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि इस महीने पूरे देश में अच्छी बारिश होगी। हालांकि, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा कि सात जुलाई तक मॉनसून की प्रगति के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। इसके अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून (एनएलएम) की उत्तरी सीमा वर्तमान में अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजर रही है।
- नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र स्थित एनटीसी प्लांट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उपनिरीक्षक एवं उनकी पत्नी के शव सोमवार दोपहर में उनके कमरे में मिले। यह जानकारी पुलिस ने दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक ने पहले अपनी पत्नी का मुंह तकिया से दबाकर उसकी हत्या की और बाद में खुद पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि एनटीपीसी परिसर में रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक सुजीत कुमार (27) और उनकी पत्नी वर्षा (21) के शव उनके कमरे में पड़े हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर विधि विज्ञान तथा डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। डीसीपी ने बताया कि मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सुजीत ने लिखा है कि उसने पहले अपनी पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या की और बाद में वह आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। file photo
- आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मामूली सी बात पर एक परिवार बिखर गया। मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है। महंगा मोबाइल न दिलाने पर पत्नी ने पति से झगड़ा किया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब यह बात पत्नी को मालूम हुई तो उसने हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी। जब घर वालों ने दोनों को देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। दंपती के 13 माह की बेटी है। परिवार वालों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार एक चिता पर किया है।थाना जगदीशपुरा प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि राहुल नगर निवासी आकाश कोटेक महिंद्रा कंपनी में जॉब करता था। उसकी 6 मार्च 2018 को ट्रांस यमुना की रहने वाली आरती सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी के समय आरती सिर्फ 12वीं पास थी। उसने पति के सामने आगे पढ़ाई जारी करने की इच्छा जताई तो आकाश ने उसकी बातों का मान रखा और आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित एक कॉलेज में उसका एडमिशन कराया। कॉलेज में ड्रेस कोड पैंट और शर्ट था। लेकिन ससुराल में इसका विरोध किया गया। आकाश ने कॉलेज वालों से बात कर पत्नी को सूट-सलवार में भेजना शुरू कर दिया। वह कॉलेज पहुंचकर पैंट-शर्ट पहन लेती थी।छह माह पहले आरती एक कॉल सेंटर में भी जॉब करने लगी थी। 5 दिन पहले उसका एंड्रॉयड मोबाइल फोन खो गया। जब उसने अपने पति आकाश से नया मोबाइल दिलाने के लिए कहा तो आकाश ने टाल दिया। जिसके बाद से लगातार पति पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था।रविवार को आरती नए मोबाइल के जिए जिद पकड़कर बैठ गई। आकाश ने जल्द मोबाइल दिलाने का वादा किया। लेकिन दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति आकाश ने साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। जब आरती ने उसका शव देखा तो उसने भी अपने हाथ की नस काट ली। जब तक परिजनों को इस घटना का पता चला, तब तक पति-पत्नी दम तोड़ चुके थे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना जगदीशपुरा प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद के चलते जहां पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं पत्नी ने नस काट कर अपनी जान दे दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया था। श्मशान में एक चिता सजाई गई। दोनों के शव उसी चिता पर रखे गए और परिजनों ने उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया।
- जोधपुर। जोधपुर-जयपुर हाईवे पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हो गया। सभी मृतक अजमेर जिले के ब्यावर निवासी हैं। ब्यावर की तरफ जा रही बोलेरो डांगियावास के समीप ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। तेज रफ्तार के कारण बोलेरो पिचक गई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दो युवकों के सिर कट गए है। वहीं दो की देर रात अस्पताल ले जाते समय और एक अन्य युवक की आज तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई।डांगियावास पुलिस के अनुसार डांगियावास हाईवे पर 17 मील के समीप रविवार देर रात ट्रेलर व बोलेरो में भिड़ंत हो गई। जहां हादसा हुआ उस स्थान पर सड़क निर्माण चल रहा है। इसके चलते एक तरफ यातायात बंद था। ओवरटेक करेन के दौरान यह हादसा हो गया। बोलेरो में सवार सात युवक अंदर ही फंस गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर का चालक भाग निकला।हादसे बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाडिय़ां रोककर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को खबर दी। बोलेरो में सवार सभी सात युवक इसमें बुरी तरह से फंस हुए थे। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बोलेरो में फंसे युवकों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में निजी वाहनों से उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया। रास्ते में दो घायलों की मौत हो गई। आज तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के लोन्दरी मालगांव निवासी 7 लोग बोलेरो में सवार थे। इनमें नून्द्रीमालदेव निवासी नरेन्द्र उर्फ रावण राज, गोपाल उर्फ मास, सूरजपुरा जवाजा निवासी मनोहरसिंह उर्फ मनसा, जवाजा निवासी धर्मेन्द्र उर्फ मुन्ना, कुशालपुरा निवासी राजेश बायला और मौत हो गई। वहीं नून्द्रीमालदेव निवासी चन्दन और सिकन्दर घायल हैं।इस क्षेत्र में निर्माणाधीन हाईवे पर कई जगह काम पूरा होने के बाद भी 8-10 किमी तक एक साइड बंद कर रखी है। इससे भी हादसे हो रहे हैं। कल रात हुए हादसा स्थल पर भी एकतरफा यातायात चल रहा था। ऐसे में बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार के साथ एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर को वह देख नहीं पाया और तेज रफ्तार के साथ बोलेरो ट्रेलर से जा टकराई।
- भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन समिति ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस से मरे लोगों की भस्म का खाद के रूप में उपयोग कर उनकी याद में भदभदा विश्राम घाट में ही एक पार्क विकसित किया जाएगा। यह जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को दी।समिति के सचिव मम्तेश शर्मा ने कहा, ''भदभदा विश्राम घाट में 15 मार्च से 15 जून तक 90 दिनों की अवधि के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार 6,000 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से अधिकांश के परिजन कोरोना महामारी के कारण लगे पाबंदियों की वजह से पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के लिए अपने परिचितों की थोड़ा-थोड़ा भस्म एवं हड्डी के बचे हुए टुकड़े ले गये और अधिकांश भस्म को वहीं पर छोड़ गये थे।'' शर्मा ने बताया कि ऐसी स्थिति में करीब 21 ट्रक भरकर भस्म हमारे विश्राम घाट में जमा हो गई। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जमा भस्म को नर्मदा नदी में प्रवाहित करना पर्यावरण के नजरिए से ठीक नहीं है। शर्मा ने बताया, ''इसलिए हमने फैसला किया है कि कोरोना वायरस महामारी से मरे इन लोगों की याद में उनकी इस भस्म का खाद के रूप में उपयोग हम भदभदा विश्राम घाट में ही 12 हजार वर्ग फुट की जमीन पर पार्क को विकसित करेंगे। इसके लिए हमने इस जमीन की मिट्टी के साथ इस भस्म, गाय के गोबर एवं लकड़ी के बुरादे को मिलाया है।'' उन्होंने कहा कि भस्म फॉसफोरस खाद का बहुत बढिय़ा काम करती है। शर्मा ने बताया कि यह पार्क जापान की 'मियावाकी तकनीक' पर विकसित किया जा रहा है और इस पार्क में करीब 3,500 से 4,000 पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के तहत इन पौधों को पेड़ बनने में 15 से 18 महीने लगेंगे। समिति के अध्यक्ष अरूण चौधरी ने कहा,''हमने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे इस पार्क में वृक्षारोपण करने के कार्य में सहभागी बनें। जब तक ये पौधे पेड़ नहीं बन जाते, तब तक भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन समिति इनकी देखभाल करेगी।'' समिति के कोषाध्यक्ष अजय दुबे ने कहा, ''वृक्षारोपण के दौरान लोग पौधों को रोपने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।'' कोविड-19 से मरे हिन्दुओं का भोपाल में दो विश्राम घाटों में अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें से एक भदभदा विश्राम घाट शामिल है।
- चंडीगढ़ । पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेमी के परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान बटाला के बलरवाल गांव निवासी सुखजिन्दर सिंह के तौर पर हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपी सुखजिन्दर को जब पता चला कि उसकी बेटी का गांव के ही जरमनजीत सिंह के साथ प्रेम संबंध है, तो वह नाराज हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी रविवार की सुबह जरमनजीत सिंह के परिवार के खेत पर पहुंचा, जहां युवक अपने पिता सुखविन्दर सिंह के साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया कि कहासुनी के बाद आरोपी सुखजिन्दर सिंह ने कथित रूप से गोलियां चलायीं, जिसमें सुखविन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और जरमनजीत घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जरमनजीत सिंह के दादा मंगल सिंह, चाचा जसबीर सिंह, चचेरा भाई बबनदीप और एक अन्य रिश्तेदार जशन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी सुखजिन्दर सिंह ने उन सभी पर भी गोलियां चलायीं, जिसमें मंगल सिंह, जसबीर सिंह और बबनदीप की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए जरमनजीत सिंह और जशन की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुखजिन्दर सिंह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बटाला के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।-file photo
- धार (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के धार जिले के एक गांव में चचेरे भाइयों से फोन पर बातचीत करने के लिए दो आदिवासी चचेरी बहनों की उनके ही रिश्तेदारों ने कथित रूप से लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर टांडा पुलिस थाना इलाके स्थित ग्राम पिपलवा में 22 जून को हुई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। वायरल हुए इस वीडियो में एक महिला सहित कई लोग इन दोनों युवतियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं और इसके अलावा, वे इन दोनों की चोटी पकड़कर घसीट भी रहे हैं। धार की पुलिस उपाधीक्षक यशस्वी शिंदे ने बताया, ''25 जून को थाना टांडा क्षेत्र के अंतर्गत दो महिलाओं के साथ मारपीट की घटना पुलिस के संज्ञान में आई थी, जिसमें 26 जून को भादंवि की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी। लेकिन जमानती धाराओं में मामला दर्ज था लिहाजा आरोपियों को जमानत मिल गई थी।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन कल शनिवार को वीडियो दोबारा देख कर आज रविवार को मामले में कुछ और धाराएं जोड़ी गई और सभी सातों आरोपियों को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।''वहीं, टांडा पुलिस थाना प्रभारी विजय वासकले ने बताया कि यह घटना 22 जून को हुई थी, दोनों युवतियों की उम्र 19 एवं 20 साल की हैं। उन्होंने कहा कि 25 जून को इसका वीडियो आने के बाद हमें पता चला कि इनके परिवार के सदस्यों ने ही इनकी पिटाई की है। वासकले ने बताया कि पुलिस को पता चला कि उनके परिवार के सदस्य इन लड़कों के साथ फोन पर बातचीत करने से इन दोनों युवतियों से नाराज थे। उन्होंने कहा कि बाद में इन दोनों युवतियों को टांडा पुलिस थाना लाया गया और उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। वासकले ने बताया कि इन युवतियों ने पुलिस को बताया कि उनके ममेरे भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें गांव में एक स्कूल के पास रोका और उनके द्वारा अपने चचेरे भाइयों से फोन पर बातचीत करने पर आपत्ति की और बाद में कथित रूप से उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
- जयपुर। राजस्थान में शादी के नाम पर अनोखी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी का नकली भाई बनकर दूसरे व्यक्ति से उसकी शादी करा दी और इसके बदले में उससे हजारों रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिनों बाद जब मामले का भांडा फूटा तो दूसरे पति के पैरों तले से जमीन सरक गई। पीडि़त रवि काली ने रुपयों की ठगी और धोखाधड़ी करने के मामले में थाने में आरोपी कोमल, उसके पति आरोपी सोनू और दलाल आरोपी देवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि मामला राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना इलाके में सामने आया है। वहां रहने वाले रवि काली नाम के युवक की शादी नहीं हो रही थी। इसी दौरान किसी रवि को बताया कि आरोपी देवराज नाम का शख्स उसकी शादी करवा सकता है। रवि ने आरोपी देवराज से मुलाकात की। आरोपी देवराज ने पूरी बात सुनने के बाद कहा कि इंदौर में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वह उनसे बात करके उसकी शादी करवा देगा।कुछ दिनों बाद आरोपी देवराज ने रवि काली से संपर्क किया और कहा कि उसने कोमल नाम की लड़की से उसकी कोर्ट मैरिज कराने की बात कर ली है। उसने शादी के इंतजामों के नाम पर रवि से एक लाख 80 हज़ार रुपये मांगे। रवि ने घर-परिवार के लोगों से रुपये इक_े करके दे दिए। इसके बाद आरोपी देवराज ने अपने दोस्त आरोपी सोनू से संपर्क किया और इस धोखाधड़ी में साथ मांगा। पैसों में हिस्सा मिलने पर आरोपी सोनू अपनी ही पत्नी की दूसरी शादी कराने के लिए राजी हो गया। उसने इस काम में अपनी पत्नी को भी मना लिया। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। इसके बाद आरोपी सोनू अपनी ही पत्नी का भाई बनकर रवि काली से मिला और कहा कि वो अपनी बहन की शादी उससे कराने को तैयार है। इसके बाद आरोपी सोनू ने दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी। मजे की बात ये है कि भाई बने सोनू ने कोर्ट में शादी की विटनेस भी दी।इसके बाद कोमल नाम की महिला अपनी नई ससुराल चली गई। कुछ दिन वहां रहने के बाद उसने अपने कथित भाई सोनू से मिलने की इच्छा जताई। इस पर रवि कालू ने फोन करके आरोपी सोनू को घर पर ही बुला लिया। वहां पहुंचे आरोपी सोनू ने उसके सामने अपना राज खुद ही खोल दिया। आरोपी सोनू ने रवि से कहा कि उसने जिस लड़की से शादी की है। वह उसका भाई नहीं बल्कि पति है। उसकी यह बात सुनते ही रवि के पैरों तले से जमीन सरक गई। अब तक वह जिसे अपना साला समझ रहा था, वो उसकी पत्नी का पहला पति निकला। पीडि़त रवि काली ने रुपयों की ठगी और धोखाधड़ी करने के मामले में थाने में आरोपी कोमल, उसके पहले पति आरोपी सोनू और दलाल आरोपी देवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर कुर्राई में रविवार को एक निजी बस के हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से बस में सवार 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और दो महिलाओं समेत पांच अन्य यात्री बुरी तरह झुलस गए। टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा पुलिस थाना प्रभारी एवं निरीक्षक मैना पटेल ने बताया कि यह बस टीकमगढ़ से झांसी जा रही थी और उसमें लगभग 24 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़-झांसी मार्ग पर कुर्राई के सैकड़ों लोग पेयजल की समस्या के निदान की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे जिससे उस मार्ग पर यातायापूरी तरह से ठप था। पटेल ने बताया कि यह बस चालक अपने वाहन को जंगल के पगडण्डी रास्ते से निकाल कर ले जा रहा था, तभी बस हाईटेंशन तार से टकरा गयी, जिसकी वजह से बस में सवार एक अज्ञात महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिपेन्द्र पाठक (30), विमला देवी (30), आरती (28), पलटू अहिरवार (45) एवं अजय (28) बुरी तरह झुलस गए। उन्होंने कहा कि हादसे में झुलसे घायलों का उपचार यहां टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।पटेल ने बताया कि घटना के वक्त वह धरना दे रहे लोगों को समझाइश दे रही थी, इसलिए सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर झुलसे यात्रियों को अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक एवं परिचालक वाहन को मौके पर छोड़ कर भाग गए। .पटेल ने बताया कि इस मामले में दिगौड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
- अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले के एक गांव में देवर के साथ मिलकर अपने छह साल के बेटे की हत्या करने के आरोप में महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) के निरीक्षक उमेश धाखड़ा ने बताया कि मामला तीन साल पुराना है, लेकिन पुलिस की ताजा जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि बच्चे को आरोपी महिला और उसके आरोपी देवर के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने सितंबर 2018 में विरमगाम तहसील के जालमपुरा गांव में हत्या को अंजाम दिया था, लेकिन उस समय पुलिस को बताया गया था कि बच्चा लापता हो गया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की मां जोशनाबेन कोली और उसके चाचा रमेश कोली को हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों ने बच्चे का गला घोंटने के बाद उसके शरीर को जला दिया था और बाद में अवशेषों को नाले में फेंक दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस को पहले यह बताया गया था कि 28 सितंबर 2018 को आरोपी महिला का बेटा हार्दिक अपने घर से लापता हो गया था। उस समय बताया गया था कि हार्दिक अपने घर से बाहर चॉकलेट लेने के लिए गया था और फिर वापस नहीं लौटा। उसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की और दो दिन के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया था।" तमाम कोशिशों के बाद पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम रही थी।उमेश धाखड़ा ने कहा कि हाल में गुजरात पुलिस के लापता बच्चों के मामलों को सुलझाने के अभियान के तहत विरामगम पुलिस ने बच्चे को नये सिरे से ढूंढने की कोशिश की और जांच में पूरा मामला सामने आया। उमेश धाखड़ा ने कहा, ''हमने मामले की नये सिरे से जांच करने के दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बच्चे की मां आरोपी जोशनाबेन कोली और उसके चाचा आरोपी रमेश कोली के बयानों में विरोधाभास दिखा, जिसको लेकर पुलिस को संशय हुआ।'' उन्होंने बताया कि बच्चे को दोनों आरोपियों के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, इसलिए दोनों ने उसकी हत्या करने का फैसला किया। आरोपी महिला अपने बच्चे को किसी बहाने से गांव के सुनसान इलाके में ले गयी, जहां उसका आरोपी देवर पहले से मौजूद था। दोनों आारेपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जला दिया। उसके बाद शव के अवशेषों को नाले में बहा दिया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
- जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक युवक ने 17 वर्षीय प्रेमिका की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात की गुढा भगवानदास इलाके में हुई, जहां आरोपी युवक विनोद ने 17 वर्षीय युवती की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि इस हादसे में आरोपी युवक भी घायल हो गया था, लेकिन वह घटना स्थल से फरार हो गया।उन्होंने बताया कि युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया गया और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि ''हमले के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कह रहा है कि वो अपनी प्रेम कहानी को अमर बनाना चाहता है इसलिये उसने युवती को चाकू मार दिया।'' उन्होंने बताया युवती, आरोपी युवक के गांव की रहने वाली थी ।-file photo
- पुरी। ओडिशा सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए लोगों को घर के अंदर रहने और पृथक-वास मानदंडों का पालन करने के लिए ओडिया की धार्मिक परंपरा का उल्लेख किया है कि किस तरह से वार्षिक रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ स्वयं को ‘‘अनासर घर'' (पृथक-वास कक्ष) में पृथक कर लेते हैं। दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के दौरान घर में पृथक-वास नयी सामान्य बात हो सकती है, लेकिन यह प्रथा यहां भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्राचीन काल से प्रचलित है। कोविड-19 को लेकर ओडिशा सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा, ‘‘भगवान जगन्नाथ के पृथक-वास का उदाहरण लोगों द्वारा अच्छी तरह से स्वीकार किया जाता है और यह उन्हें घर के अंदर रखता है। राज्य सरकार ने एक नारा भी गढ़ा है-‘घरे रुकंतु सुस्थ रूहंतु' (घर में रहें, स्वस्थ रहें)। उन्होंने लोगों को जांच में कोविड-19 संक्रमित पाये जाने पर पृथक-वास में जाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि ‘‘अनासर'' (पृथक-वास) ओडिया संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है। पृथक-वास का अर्थ है संक्रमितों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना ताकि संक्रमण दूसरों में न फैले।पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को स्नान पूर्णिमा के दिन 108 घड़े के पवित्र जल से स्नान करने के बाद बुखार हो गया। इसके बाद, तीनों देवताओं को ‘अनसार घर' ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और वे 14वें दिन बाद ठीक हो गए। यह प्रथा हर साल वार्षिक रथ यात्रा से 14 दिन पहले तक मनाई जाती है। बागची ने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस बात पर जोर देती है कि यदि कोई कोविड-19 संक्रमित पाया जाता है तो उसे कम से कम 14 दिनों के लिए पृथक-वास में रहना चाहिए। यहां तक कि ब्रह्मांड के स्वामी (भगवान जगन्नाथ) भी बीमार पड़ने पर स्वयं को पृथक कर लेते हैं।'' श्री जगन्नाथ संस्कृति के शोधकर्ता भास्कर मिश्रा ने कहा कि तीनों देवता बीमारी से ठीक होने के लिए आयुर्वेदिक दवाएं लेते हैं। इसलिए जो भी लोग किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें ईश्वर की दया पर छोड़ने के बजाय शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दवा दी जानी चाहिए। संयोग से, दशमी तिथि के अवसर पर रविवार को मंदिर में तीनों देवताओं की स्थिति में सुधार के प्रतीक के तौर पर एक ‘चाका बीजे नीति' का आयोजन किया जा रहा है। जगन्नाथ संस्कृति और परंपरा के एक सेवक-सह शोधकर्ता शरत मोहंती ने कहा कि अनुष्ठानों के अनुसार, देवताओं को "चकता" और "पना भोग" दिया जाता है। मोहंती कहते हैं कि भगवान के अनासर (पृथक-वास) में रहने के दौरान बंद कमरे में कुछ चुनिंदा सेवकों द्वारा कुछ रस्में निभाई जाती हैं। देवताओं को फुलुरी तेल नामक एक विशेष तेल लगाया जाता है और उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के लिए ‘राजबैद्य' एक विशेष हर्बल दवा तैयार करते हैं। यह औषधि सोमवार को एकादशी तिथि पर भगवान को अर्पित की जाएगी। मोहंती ने कहा कि इस अनुष्ठान के बाद माना जाता है कि देवता पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं।
- तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को कहा कि टीवी या इंटरनेट सुविधाओं से वंचित प्री-स्कूल बच्चों को गतिविधि पुस्तकें, चार्ट पेपर और क्रेयॉन युक्त किट प्रदान की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी शिक्षा बाधित न हो। मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 14,102 बच्चों को ये किट वितरित की जाएंगी। मंत्री ने यहां पथानमथिट्टा जिले के कुलशेखरपति में एक बच्चे को एक किट सौंपकर इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन किट का वितरण पूरा कर लिया जाएगा। शुरुआत में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जून 2020 से विक्टर्स चैनल के माध्यम से एक कार्यक्रम- 'किलिकोंचल' शुरू किया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों की प्री-स्कूल शिक्षा कोविड महामारी के दौरान बाधित न हो। कार्यक्रम का दूसरा चरण 2021 में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि हालांकि, यह पाया गया कि कई बच्चे कार्यक्रम नहीं देख सके क्योंकि उनके पास घर पर इंटरनेट या टीवी की सुविधा नहीं थी या पर्याप्त सिग्नल न पहुंच पाने के कारण वे इसे नहीं देख सके। मंत्री ने कहा कि इसलिए, विभाग प्री-स्कूल के बच्चों को किट प्रदान करने की योजना लाया है।
- गुवाहाटी । गौहाटी विश्वविद्यालय ने अपने यहां संविदा पर काम करनेवाले सभी संकाय सदस्यों की नियुक्ति रद्द कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश 30 जून से प्रभावी होगा। रजिस्ट्रार द्वारा दो जुलाई को जारी नोटिस में कहा गया है कि राज्यपाल कार्यालय से संदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। गौहाटी विश्वविद्यालय शिक्षा एसोसिएशन ने बताया कि इस कदम से राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालय के करीब 50 संविदा शिक्षक प्रभावित होंगे। विश्वविद्यालय की स्थापना 1948 में हुई थी। विश्वविद्यालय में करीब 400 स्थायी संकाय सदस्य हैं और 130 पद रिक्त हैं।
- नयी दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मानव तस्करी (निषेध, देखभाल एवं पुनर्वास) विधेयक 2021 के मसौदे पर विभिन्न पक्षों से सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य व्यक्तियों और खासकर महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी को रोकना है। इसमें बताया गया कि इसके तहत पीड़ितों को देखभाल, सुरक्षा एवं पुनर्वास मुहैया कराया जाएगा, साथ ही उनके अधिकारों का सम्मान किया जाएगा एवं उनके लिए कानूनी, आर्थिक एवं सामाजिक माहौल तैयार किया जाएगा तथा उनके साथ अपराध करने वालों पर मुकदमा चलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह व्यक्तियों की तस्करी के हर अपराध पर लागू होगा जिसमें सीमा पार तस्करी भी शामिल है।मसौदा विधेयक के मुताबिक तस्करी का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को कम से कम सात वर्ष कैद की सजा होगी जिसे बढ़ाकर 10 वर्ष तक किया जा सकता है।दोषी पर कम से कम एक लाख रुपये और अधिकतम पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
- बारीपाड़ा । ओडिशा के मयूरभंज जिले में जादू टोना करने के संदेह में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला का कथित तौर पर सिर काटकर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। करनजिया के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुदर्शन गंगोई ने बताया कि मृतक महिला की पहचान बलिभोल गांव की 62 वर्षीय जमुना हंसदा के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि रविवार को महिला का क्षत-विक्षत शव गांव के पास मिला और इस मामले में दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जमुना के परिजनों का आरोप है कि हाल में गांव में हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे निशाना बनाया गया। जमुना को अंतिम बार शनिवार शाम को देखा गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि वागले एस्टेट इलाके से दो लोग शनिवार शाम उपवन झील में तैरने गए थे और उसी दौरान उनमें से एक डूब गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और ठाणे आपदा मोचन बल के कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि रात नौ बजे के करीब शव को निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वर्तक नगर थाने ने घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है।-file photo
- मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दिल्ली लौटते समय कार सवार चोरों ने एक दंपत्ति को कार में लिफ्ट देकर बैग में रखे उनके करीब 15 लाख रुपयों की कीमत के आभूषण चुरा लिए। वृन्दावन के कोतवाली प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दंपति की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि मालूम पड़ता है कि इस मार्ग पर फिर कोई नया गिरोह सक्रिय हो गया है जो लिफ्ट देने के नाम पर सवारियों को स्टेशन, बस स्टैंड या बीच रास्ते में बिठाता है और फिर किसी न किसी बहाने से उतार कर उन्हें लूटकर रफूचक्कर हो जाता है। दरअसल, लूट का शिकार हुए परिवार ने कई बार पुलिस को फोन लगाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके बाद हारकर उन्होंने वृन्दावन के अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी। रिश्तेदार ने यह सूचना मीडिया के दोस्तों को दी जिन्होंने कुछ ही पलों में न केवल खबर चलानी शुरु कर दी बल्कि यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और वृन्दावन कोतवाली के अंतर्गत आने वाली जैंत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के कर्मी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी अंकित शर्मा अपनी पत्नी, साली और बच्चों के साथ आगरा में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहां से लौटते समय शुक्रवार को वृन्दावन दर्शन के लिए रिश्तेदार के यहां रुक गए। शनिवार की सुबह वे सभी दिल्ली वापस लौट रहे थे। सुबह करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर छटीकरा स्थित एक अस्पताल के समीप बस का इंतजार कर रहे थे तभी दिल्ली की ओर जा रही एक ईको गाड़ी उन्हें देखकर रुक गई। गाड़ी में पहले से ही चालक के अलावा दो युवक, दो महिलाएं और एक छोटा बच्चा बैठा था। अंकित शर्मा उन सभी को सवारी समझकर परिवार के साथ गाड़ी में बैठ गए। कुछ दूर जाकर जैंत चौकी से पहले ही चालक ने अंकित और उनके परिवार को गाड़ी में स्वीकृत से अधिक सवारी होने का हवाला देते हुए रास्ते में चैकिंग का बहाना बनाकर उतार दिया। शक होने पर जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें से जेवरात से भरा डिब्बा गायब था। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
- शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में बस का इंतजार कर रहे कुछ लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि अल्लाहगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात बस अड्डे पर कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में जलालुद्दीन (27) तथा निजामुद्दीन (24) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजपेई ने बताया कि टमाटरों से लदा ट्रक तमिलनाडु से बरेली जा रहा था। उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
- नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के कारण यात्री खंड में राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद रेलवे को कबाड़ की बिक्री से अच्छी खासी आय हुई है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले एक जवाब से पता चला कि 2020-21 में रेलवे को इस मद में अब तक की सर्वाधिक 4575 करोड़ रुपये की आय हुई। इससे पहले 2010-11 में कबाड़ बेचकर 4,409 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया था। पटरियों का पुराना होना, पुरानी लाइन को बदलने, पुराने ढांचे को त्यागने, पुराने इंजन, डिब्बों आदि से कबाड़ सामग्री बनती है। तेजी से मार्ग के विद्युतीकरण, डीजल इंजनों को बदलने और कारखानों में निर्माण के दौरान भी कबाड़ सामग्री बनती है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे के लिए यह आय का अच्छा खासा स्रोत रहा है। मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौड़ द्वारा आरटीआई कानून के तहत मांगी गयी सूचना के जवाब में रेलवे बोर्ड ने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020-21 में रेलवे को कबाड़ से पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक आय हुई। रेलवे ने कहा कि 2019-20 में 4,333 करोड़ रुपये की कबाड़ सामग्री की बिक्री की गयी और 2020-21 में कबाड़ से 4,575 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कबाड़ की बिक्री की प्रक्रिया को और सुगम, पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। कबाड़ की नीलामी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होती है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती और सभी हितधारकों के लिए प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहती है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, रेलवे बोर्ड के 4,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले रेलवे ने कबाड़ से 4,575 करोड़ रुपये जुटाए। कबाड़ की बिक्री से यह भारतीय रेलवे द्वारा हासिल की गयी अब तक की सबसे अधिक आय थी। यह निर्धारित लक्ष्य से करीब 14 फीसदी ज्यादा है और पिछले वित्त वर्ष के कबाड़ बिक्री के आंकड़े से करीब पांच फीसदी ज्यादा है।'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा 2020-21 के दौरान कोविड-19 महामारी और 2020-21 की पहली तिमाही में बिक्री की लगभग शून्य गतिविधि के बावजूद हासिल किया गया था। विशेष रूप से 2020-21 की अंतिम तिमाही के दौरान कबाड़ बिक्री को गति मिली। जोनल रेलवे में संबंधित विभागों के बीच सहयोग से ना केवल लक्ष्य प्राप्त किया गया बल्कि इसे पार भी किया गया। जोनल रेलवे के हिसाब से पश्चिम रेलवे द्वारा 491 करोड़ रुपये का उच्चतम आंकड़ा हासिल किया गया।'' अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कबाड़ की बिक्री से 4,100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है। वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण बिक्री गतिविधियों पर प्रभाव के बावजूद 20 जून तक 444 करोड़ रुपये के कबाड़ की बिक्री की गई है।
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोविन वैश्विक सम्मेलन में अपने विचारों को साझा करेंगे जहां भारत कोविन मंच को दूसरे देशों के लिए डिजिटल जनसेवा के तौर पर पेशकश करेगा ताकि वे अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को संचालित कर सकें। कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और उगांडा सहित करीब 50 देशों ने टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में रूचि दिखाई है। यह जानकारी हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत सॉफ्टवेयर को नि:शुल्क साझा करने के लिए तैयार है। शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मंच का ओपेन सोर्स संस्करण तैयार करें और जो भी देश इसे चाहते हैं उन्हें नि:शुल्क दें। एनएचए ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए हम खुश हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविन वैश्विक सम्मेलन में अपने विचार साझा करेंगे और भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को कोविन की पेशकश करेगा।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन को विदेश सचिव एच.वी. श्रृंगला, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और शर्मा भी संबोधित कर सकते हैं। एनएचए ने अपने वेबसाइट पर बयान जारी कर बताया कि डिजिटल सम्मेलन में विभिन्न देशों के स्वास्थ्य एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ प्रतिनिधित्व करेंगे। एनएचए ने कहा, कोविड-19 से एकजुट लड़ाई में कोविन को लेकर भारत दुनिया के साथ हाथ मिलाने के लिए उत्सुक है।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये कुरियर टर्मिनल पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने चूड़ियों में छिपाकर रखी गयी 7.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कुरियर की तलाशी ली और उसमें रखी 78 चूड़ियों में से 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि यह कुरियर किसी अफ्रीकी देश से भेजा गया था और गुरुग्राम के किसी फर्जी पते पर आना था। हेरोइन बरामद कर ली गयी है और इस मामले में जल्द ही किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। गौरतलब है कि जनवरी में सीमा शुल्क अधिकारियों ने 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 510 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसे रस्सियों के अंदर छुपाया गया था।
- कन्नूर (केरल)। केरल के कन्नूर जिले में रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर अपनी नौ साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अवंतिका को सुबह उसके पिता राजेश ने कुझिककुन्नू स्थित उसके घर में बेहोशी की हालत में पाया। अवंतिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। राजेश ने शक होने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने अवंतिका की मां आरोपी वहीदा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी वहीदा के परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही है।
- कोयंबटूर।कोयंबटूर में एक सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित 264 मरीजों में से 30 लोगों की एक आंख की रोशनी चली गई। अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अस्पताल की डीन डॉक्टर एन निर्मला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यहां भर्ती सभी लोगों की एंडोस्कोपी हुई थी, जिनमें से 110 की आंख की सर्जरी हुई। लेकिन बेहद संक्रमित 30 मरीजों की एक आंख की रोशनी चली गई। उन्होंने बताया कि वैसे मरीज जो बीमारी के शुरुआती चरण में ही इलाज के लिए आ गए थे, उनका इलाज हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि वह आंख या चेहरे में सूजन, आंखों में लाली या दांतों में दर्द को नजरअंदाज न करें। डीन ने कहा कि इन परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को डॉक्टर से मिलने या अस्पताल जाने से परहेज नहीं करना चाहिए।--File photo
- नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम चेतावनी बुलेटिन के अनुसार, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करिकल, केरल और माहे, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, कोंकण और गोवा, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की तेज़ गर्जना के साथ बिजली कड़कने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात के पूर्वी हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा कराईकल में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएँ हो सकती हैं।मौसम पूर्वानुमान संबंधी बुलेटिन में आगे की सुचना के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गर्जना होने तथा धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। अरब सागर के दक्षिण-पश्चिमी भागों में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और कभी-कभी हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुँचने की संभावना है इसलिए मछुआरों को इन क्षेत्रों में मछली पकडऩे के लिए ना जाने की सलाह दी जाती है।


























.jpg)
