- Home
- विदेश
-
वाशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान अगले महीने आयोजित होने वाले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन 'आई2यू2' में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि चारों नेता शिखर सम्मेलन के दौरान खाद्य सुरक्षा संकट और सहयोग के अन्य क्षेत्रों को लेकर चर्चा करेंगे। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि चार देशों के इस ऑनलाइन शिखर सम्मेलन को 'आई2यू2' नाम दिया गया है, जो 13 से 16 जुलाई तक बाइडन की पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा के दौरान आयोजित होगा। बाइडन ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह अगले महीने सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे और उसके नेताओं से मुलाकात करेंगे। बाइडन 13 से 16 जुलाई तक पश्चिम एशिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान इजराइल, वेस्ट बैंक और सऊदी अरब का दौरा करेंगे। -
कोलंबो. श्रीलंका की नकदी संकट से जूझ रही सरकार ने बड़ी कंपनियों पर 2.5 प्रतिशत सामाजिक योगदान कर लगाने सहित कई उपायों को मंजूरी दी है। सरकार ने आर्थिक सुधार को सुगम बनाने और ऊर्जा एवं खाद्य संकट को कम करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है। श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से सबसे भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
आर्थिक संकट के कारण भोजन, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक ????कि माचिस जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी पैदा हो गई है। श्रीलंकाई लोगों को ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
श्रीलंका सरकार के मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में 12 करोड़ रुपये के सालाना कारोबार वाली कंपनियों पर 2.5 प्रतिशत कर लगाने के विधेयक को मंजूरी दी गई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'सामाजिक योगदान उपकर' नाम का नया कर आयात, विनिर्माण, सेवा प्रदाताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के व्यवसायों पर लागू होगा। मंत्रिमंडल ने मौजूदा ऊर्जा संकट को कम करने के उद्देश्य से एक अन्य उपाय में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को अवकाश घोषित करने को भी मंजूरी दी है। हालांकि, यह स्वास्थ्य, बिजली एवं ऊर्जा, शिक्षा और रक्षा क्षेत्रों के कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। मंत्रिमंडल ने खाद्य संकट को कम करने के लिए कृषि में संलग्न होने के लिए सरकारी अधिकारियों को अगले तीन महीनों के लिए प्रति सप्ताह एक दिन की छुट्टी देने को भी मंजूरी दी है। -
न्यूयॉर्क (अमेरिका) .पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म और थिएटर अभिनेता फिलिप बेकर हॉल का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। अभिनेता की करीब 40 वर्षीय पत्नी होली वोल्फी हॉल ने सोमवार को बताया कि हॉल का कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में रविवार को निधन हो गया और इस दौरान उनके साथ उनके प्रियजन भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हॉल कुछ हफ्ते पहले तक स्वस्थ थे। वोल्फी हॉल ने कहा, ‘‘अंत तक भी उनकी आवाज पहले की तरह दमदार थी।'' उन्होंने कहा कि उनके पति ने कभी अभिनय नहीं छोड़ा। करीब आधी सदी के अपने करियर में हॉल ने ‘‘सीक्रेट ऑनर' नाटक में रिचर्ड निक्सर का किरदार निभाया। उन्होंने 1988 में आयी ‘‘मिडनाइट रन'' जैसी अन्य फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से खास छाप छोड़ी। ओहाया के टोलेडो में जन्मे हॉल ने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजिलिस में थिएटर से की और इसके बाद उन्होंने 1975 में टीवी और फिल्मों का रुख किया।
- -
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैचेलेट ने सोमवार को कहा कि मौजूदा पद पर चार साल के दूसरे कार्यकाल के लिए वह दावेदारी पेश नहीं करेंगी। उल्लेखनीय है कि बैचेलेट का मौजूदा कार्यकाल चीन द्वारा पश्चिमी शिनजियांग में उईगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर आलोचनाओं से घिरा रहा है। बैचेलेट ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र समर्थित मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के नवीनतम सत्र के उद्घाटन के दौरान दिए गए भाषण के दौरान की। उन्होंने कहा कि उनकी इस सत्र में की गई टिप्पणी 47 देशों की सदस्यता वाले निकाय में ‘‘आखिरी होगी।'' यूएनएचआरसी की प्रवक्ता रवीना शमदसानी ने पुष्टि की है कि इस टिप्पणी का अभिप्राय है कि चिली की पूर्व राष्ट्रपति बैचेलेट दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी नहीं करेंगी और उनका मौजूदा कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। -
जिनेवा. भारत ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बैठक में निष्पक्ष, संतुलित और विकास-केंद्रित नतीजा पाने के लिए विकासशील देशों के समूह जी-33 से मिलकर काम करने और समान विचारधारा वाले अन्य देशों तक पहुंचने का रविवार को आह्वान किया। भारत ने सार्वजनिक भंडारण और विशेष सुरक्षा उपाय के लिए स्थायी समाधान तलाशने पर भी बल दिया। डब्ल्यूटीओ के मंत्री-स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करने यहां पहुंचे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जी-33 विकसित देशों द्वारा अपने किसानों को दी जाने वाली भारी सब्सिडी के कारण कीमतों में गिरावट आने और आयात बढ़ने जैसे मसले को लंबे समय से उठाता रहा है। विकासशील देश चाहते हैं कि इस प्रवृत्ति के अस्थिरकारी दुष्प्रभावों से निपटने के लिए एक कारगर विशेष रक्षोपाय व्यवस्था (एसएसएम) बनाई जाए। गोयल ने कहा, "हम सभी को इस समूह की एकता बनाए रखने और मजबूत करने के लिए सामूहिक रूप से काम करना चाहिए। यह समूह समान विचारधारा वाले देशों तक पहुंचकर निष्पक्ष, संतुलित और विकास-केंद्रित परिणाम के लिए उनके समर्थन को सुनिश्चित करे। इसमें सार्वजनिक भंडारण और एसएसएम का स्थायी समाधान भी शामिल होना चाहिए।" गोयल ने 12वें मंत्री-स्तरीय सम्मेलन से इतर जी-33 मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए विकासशील देशों से मिलकर काम करने की अपील की। भारत एसएसएम के लिए जोर दे रहा है, जिसका उद्देश्य गरीब और सीमांत किसानों को आयात में किसी भी उछाल या कीमतों में भारी गिरावट से बचाना है। केंद्रीय मंत्री ने डब्ल्यूटीओ के कृषि संबंधी समझौते पर कहा कि आज दुनिया के विभिन्न हिस्सों में घटित हो रही घटनाओं से स्पष्ट है कि इसके नियम विकसित देशों के पक्ष में और विकासशील देशों के खिलाफ हैं। गोयल ने कहा, "कृषि सुधार के पहले चरण के रूप में एक नियम-आधारित निष्पक्ष और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक विषमताओं और असंतुलनों को ठीक करना जरूरी है। जी33 समूह में 47 विकासशील और अल्प-विकसित देश शामिल हैं।
- रोम। इतालवी बचावकर्मियों ने तूफान के कारण सुदूर, दुर्गम पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर और सात शवों का पता लगा लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्मियों ने आज चार तुर्क और दो लेबनानी नागरिकों सहित कुल सात लोगों के शवों का पता लगाया। वायुसेना के कर्नल अल्फोंसो किप्रिआनो ने बताया कि एक पर्वतारोही द्वारा दुर्घटनास्थल के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद बचावकर्मियों का काम आसान हो गया। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने शुरुआत में पांच शवों का पता लगाया था, हालांकि बाद में और दो शव मिले।
-
जिनेवा । विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की बैठक शुरू होने के ऐन पहले भारत ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया कि वह संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के लिए होने वाली खाद्यान्न खरीद के मामले में डब्ल्यूटीओ के तहत निर्यात पाबंदियों से दी गई व्यापक छूट के विस्तार के पक्ष में नहीं है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के लिए खाद्यान्न खरीद में दी जाने वाली छूट बढ़ाने से घरेलू खाद्य सुरक्षा चिंताओं से निपटने का उसका नीतिगत दायरा सीमित हो जाएगा। डब्ल्यूटीओ नियमों के मुताबिक सदस्य देश खाद्य सामग्री और देश के लिए आवश्यक अन्य उत्पादों की कमी को दूर करने के लिए अस्थायी निर्यात पाबंदियां लगा सकते हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएफपी में योगदान की बात करें तो बीते वर्षों में देश का इसमें बड़ा योगदान रहा है और उसने डब्ल्यूएफपी की खरीद के लिए निर्यात पाबंदियां भी नहीं लगाई हैं। इसके साथ ही खाद्य सामग्रियों के साथ पड़ोसी देशों की मदद भी की है। डब्ल्यूएफपी के लिए व्यापक छूट भारत के लिए चिंता का विषय है विशेषकर उसकी घरेलू खाद्य सुरक्षा को देखते हुए।'' मंत्रालय ने कहा कि मई में, डब्ल्यूटीओ प्रमुख नगोजी ओकोंजो-इवेला ने कृषि, व्यापार और खाद्य सुरक्षा तथा निर्यात पाबंदियों से डब्ल्यूएफपी को छूट पर विचार-विमर्श के लिए तीन मसौदा दस्तावेज पेश किए थे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत को मसौदा निर्णयों को लेकर कुछ आपत्तियां हैं।'' इस बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे।
-
कराची (पाकिस्तान) .पाकिस्तान के पर्वतीय बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक यात्री वाहन के सैकड़ों फुट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वाहन चालक किल्ला सैफुल्ला के पास अख्तरजई के पर्वतीय इलाके में 1,572 मीटर की ऊंचाई पर एक तेज घुमावदार मोड़ से गुजरते वक्त वाहन को नियंत्रित करने में विफल रहा। ‘डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, घटना में एक बच्चे समेत 22 लोगों की मौत हो गई। उपायुक्त हाफिज मुहम्मद कासिम ने कहा कि यात्री बस जोब से लोरालिया जा रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘वाहन अख्तरजई के पास एक पहाड़ी की चोटी से गिर गया। हमने अब तक 10 शव बरामद किए हैं क्योंकि पहाड़ों में गहरी खाई के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है।'' आस-पास के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बचाव अभियान में मदद के लिए क्वेटा से कई टीम को बुलाया गया है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों से घायलों के लिए हर संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दुर्गम और पर्वतीय इलाकों के कारण हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है।
- तेहरान। पूर्वी ईरान में बुधवार एक यात्री ट्रेन के एक ‘एक्स्कवेटर' से टकराकर पटरी से उतरने से कम से कम 21 यात्रियों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, सरकारी इस्लामिक रिपब्लिक रेलवे द्वारा संचालित ट्रेन तेहरान से लगभग 550 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित ताबास से यज़्द शहर जा रही थी। इस ट्रेन में 350 व्यक्ति सवार थे। ट्रेन ग्रामीण इलाके में ‘एक्स्कवेटर' (खुदाई करने वाली मशीन) से टकरा गई जिससे ‘एक्सवेटर' और उसमें सवार व्यक्ति हवा में उछल गए। सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने आपात अधिकारियों के हवाले से हताहतों के आंकड़े दिए।अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर के साथ बचाव दल सुदूर इलाके में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार, दुर्घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार ट्रेन पटरी के पास एक ‘एक्स्कवेटर' से टकरा गई। हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि अंधेरे में खुदाई करने वाली मशीन ट्रेन पटरी के करीब क्यों रही होगी। एक अधिकारी ने कहा कि यह मशीन मरम्मत परियोजना का हिस्सा हो सकती है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि इसके कारणों की जांच की जाएगी।
- न्यूयॉर्क (अमेरिका) । न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एक नए कानून पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत प्रांत में अब 21 साल से कम उम्र के लोग अर्ध स्वचालित राइफल नहीं खरीद पाएंगे। न्यूयॉर्क अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला पहला प्रांत है।होचुल ने सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी 10 विधेयकों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें से एक के तहत नए आग्नेयास्त्रों पर ‘माइक्रोस्टैम्पिंग’ की आवश्यकता होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कानून के लागू होने से बंदूक संबंधी अपराधों में कमी आएगी। एक अन्य संशोधित कानून के तहत अदालत को उन लोगों के पास से अस्थायी रूप से बंदूक अपने कब्जे में लेने का अधिकार मिल गया है, जो खुद या दूसरों के लिए खतरा हो सकते हैं।होचुल ने ब्रोंक्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में हम कड़े कदम उठा रहे हैं। हम कानूनों को कड़ा कर रहे हैं, ताकि बंदूकों को खतरनाक लोगों से दूर रखा जा सके।’’न्यूयॉर्क के विधानमंडल ने पिछले सप्ताह इन विधेयकों को पारित किया था।गौरतलब है कि बफेलो सुपरमार्केट में 14 मई को एक नस्ली हमले में 10 अश्वेत लोग मारे गए थे। वहीं, इस घटना के 10 दिन बाद 24 मई को टेक्सास के एक स्कलू में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।
-
बीजिंग/जिउक्वान. चीन ने पृथ्वी का चक्कर लगा रहे देश के स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन पर निर्माण कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से रविवार को तीन अंतरिक्षयात्रियों के दल को रवाना किया। अंतरिक्षयात्रियों चेन डोंग, लियू यांग और कै शुझे को लेकर जा रहे शेनझोउ-14 अंतरिक्ष यान को उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए तीनों अंतरिक्षयात्री ग्राउंड टीम के साथ सहयोग करेंगे। -
ढाका .दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी रायासनिक कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार की रात आग लग गई।
‘ढाका ट्रिब्यून' समाचार ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सीताकुंड शहादत हुसैन के हवाले से कहा, ‘‘शवागार में अब तक 49 शव पहुंचाए जा चुके हैं।'' ‘ढाका ट्रिब्यून' ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव' में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, ‘‘इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग सीएमसीएच (चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती हैं।'' इस्लाम ने मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका जताई।
‘द डेली स्टार' समाचार पत्र के अनुसार, चटगांव के मंडलायुक्त अशरफुद्दीन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 560 डॉलर (50,000 टका) और घायलों को 224 डॉलर (20,000 टका) की सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है और उसे आगामी तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। सीएमसीएच पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक नूरुल आलम ने बताया कि कंटेनर डिपो में शनिवार रात करीब नौ बजे आग लगी। दमकल सेवा की इकाइयां इसे बुझाने की कोशिश कर रही थीं कि तभी वहां एक विस्फोट हुआ तथा आग और फैल गई।
नूरुल ने कहा कि माना जा रहा है कि कंटेनर डिपो में रसायनों के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया कि रात करीब पौने 12 बजे एक बड़ा विस्फोट हुआ और एक कंटेनर में रसायन होने के कारण आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गई। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक न्यूज़ एजेंसी फोन पर कहा, ‘‘डिपो मुख्य रूप से खाली था। आग लगने के बाद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य बचावकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एक के बाद एक कंटेनर में हुए विस्फोटों के कारण उनकी मौत हो गई।'' अखबार की खबर में बताया गया है कि विस्फोट के कारण घटनास्थल के आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। चटगांव अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के सहायक निदेशक मोहम्मद फारुक हुसैन सिकदर ने कहा, ‘‘लगभग 19 दमकल इकाइयां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और छह एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।'' अग्निशमन सेवा के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मैनुद्दीन ने सीताकुंड इलाके में घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘डिपो में कंटेनर में हाइड्रोजन परॉक्साइड जैसे कई प्रकार के रसायन रखे थे और स्पष्ट रूप से रसायनों के कारण आग भीषण हो गई।'' अधिकतर घायलों को सीएमसीएच में भर्ती कराया जा रहा है, लेकिन दमकलकर्मियों समेत कई घायलों का एक सैन्य अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भी उपचार किया जा रहा है। बीएम कंटेनर डिपो के निदेशक मुजीबुर रहमान ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस वजह से लगी, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि आग कंटेनर से फैली।'' ‘द डेली स्टार' ने रहमान के हवाले से कहा, ‘‘यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायलों को अच्छा इलाज मिले। हम इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पीड़ित परिवारों की जिम्मेदारी लेंगे। -
तोक्यो. जापान का 83 वर्षीय व्यक्ति प्रशांत महासागर में अकेले और बिना रुके यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार को घर लौट आया और यह मील का पत्थर हासिल करने वाला सबसे वृद्ध व्यक्ति बन गया। केनिची होरी 69 दिन पहले मार्च में सैन फ्रांसिस्को में नौका बंदरगाह से प्रशांत महासागर यात्रा के लिये रवाना हुए थे और शनिवार को पश्चिमी जापान के की जलडमरूमध्य पहुंच गए। यह होरी की नयी उपलब्धि है। इससे पहले वह वर्ष 1962 में जापान से सैन फ्रांसिस्को के बीच प्रशांत क्षेत्र में अकेले और बिना रुके यात्रा पूरी करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने थे। 60 साल बाद अब वह सैन फ्रांसिस्को से वापस जापान की यात्रा पर निकले थे। शनिवार तड़के जापान पहुंचने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ''मैंने समापन रेखा पार कर ली। मैं थका हुआ हूं।'' हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्होंने बिना किसी संघर्ष के यह उपलब्धि हासिल कर ली हो। यात्रा के दौरान उन्हें तीन दिन तक जोरदार लहरों के साथ संघर्ष करना पड़ा। प्रायोजकों के अनुसार होरी यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं।
- -
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 70 साल के अपने शासन काल के अवसर पर आयोजित प्लेटिनम जुबली शाही कार्यक्रमों में बहुत ही नियोजित तरीके से शिरकत रही हैं और उन्होंने चार-दिवसीय समारोह के तीसरे दिन शनिवार को अपने पसंदीदा घुड़दौड़ कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का फैसला किया। घोड़ों की शौकीन होने के कारण 96 वर्षीया महारानी के दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के सरे स्थित एप्सम डर्बी में भाग लेने की उम्मीद थी, लेकिन बकिंघम पैलेस ने कहा कि महारानी इसके बजाय विंडसर कैसल में अपने आवास से टेलीविजन पर इस कार्यक्रम को देखेंगी। उन्होंने शुक्रवार को भी लंदन में सेंट पॉल कैथेड्रल में धन्यवाद ज्ञापन समारोह से भी अलग रहने का निर्णय लिया था, क्योंकि पहले दिन बृहस्पतिवार को लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वह महल में खुद को असहज महसूस करने लगी थी। महारानी हाल के महीनों में उम्र से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही हैं और राजमहल ने पहले से ही कहा था कि महारानी निजी तौर पर विचार करेंगी कि वह किस कार्यक्रम में भाग लेंगी। महारानी के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा था, "लिलिबेट को पहले जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" इसी प्रकार शाही परिवार के अन्य वरिष्ठ लोगों ने भी शनिवार को प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। लिलिबेट का इस्तेमाल पहली बार महारानी के उपनाम के रूप में तब इस्तेमाल किया गया था, जब तत्कालीन राजकुमारी एलिजाबेथ बच्ची थीं और अपना नाम ठीक से उच्चारण करने में असमर्थ थीं। हैरी और मेघन विंडसर में अपने फ्रॉगमोर कॉटेज घर में रह रहे हैं और औपचारिक कार्यक्रमों के दौरान काफी हद तक लो-प्रोफाइल रहे हैं। इस बीच शनिवार को, लगभग 22,000 लोगों के बकिंघम पैलेस के बाहर एक ओपन-एयर कॉन्सर्ट में भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें डायना रॉस, इतालवी ओपेरा स्टार एंड्रिया बोसेली और जेम्स बॉण्ड के संगीतकार हैंस जिमर शामिल हैं। प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स और उनके बड़े बेटे प्रिंस विलियम शनिवार को बकिंघम पैलेस के सामने एक विशेष संगीत कार्यक्रम में शरिकत करेंगे। विलियम भी वेल्स में कार्डिफ की यात्रा पर जा रहे हैं, जबकि महारानी के छोटे बेटे प्रिंस एडवर्ड उत्तरी आयरलैंड में है। रविवार दोपहर में विशाल भोज (बिग जुबली लंच) में लाखों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान एक संगीतमय और रचनात्मक जुबली समारोह भी होगा जिसमें 10,000 लोग शामिल होंगे, जिसमें बकिंघम पैलेस के बाहर बॉलीवुड-थीम वाली वेडिंग पार्टी भी शामिल है।
-
काठमांडू. इस साल अच्छी बारिश होने से नेपाल लगातार दूसरे साल अपने यहां की अतिरिक्त बिजली पावर एक्सचेंज बाजार के जरिये भारत को बेच रहा है। नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) ने यह जानकारी दी है। भारत के बिजली मंत्रालय के तहत गठित एनर्जी एक्सचेंज ने नवंबर 2021 में नेपाल को बिजली निर्यात की मंजूरी दी थी। नेपाल के समाचारपत्र 'द काठमांडू पोस्ट' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक एनईए अपनी अतिरिक्त बिजली भारत को बेचने के लिए तैयार है। दरअसल पिछले कुछ महीनों में नेपाल में लगातार अच्छी बारिश होने से बिजली उत्पादन बढ़ा है जिसकी वजह से नेपाल के पास जरूरत से अधिक बिजली हो गई है। ऐसी स्थिति में एनईए ने बृहस्पतिवार से भारतीय खरीदारों को 37.7 मेगावॉट बिजली बेचना शुरू कर दिया है। एनईए के प्रवक्ता सुरेश भट्टाराई ने बताया कि त्रिशुली संयंत्र से पैदा हुई 24 मेगावट बिजली और देवीघाट संयंत्र से पैदा हुई 15 मेगावाट बिजली बृहस्पतिवार को भारत को बेची गई। यह बिजली छह रुपये प्रति यूनिट की दर पर बेची गई जिससे नेपाल को करीब एक करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। प्रवक्ता ने कहा, "हमने आगे भी इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) को इतनी ही मात्रा में बिजली बेचने का एक प्रस्ताव भेजा है।" यह लगातार दूसरा साल है जब नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली एक्सचेंज बाजार के जरिये भारत को बेच रहा है। नवंबर, 2021 में भी नेपाल ने भारत को 39 मेगावॉट बिजली भारत को बेची थी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के हालिया भारत दौरे पर 364 मेगावॉट बिजली के निर्यात की मंजूरी भारत से मिली थी। भारत के बिजली मंत्रालय के अधीन संचालित आईईएक्स ने नेपाली बिजली प्राधिकरण को अतिरिक्त 326 मेगावॉट की आपूर्ति करने की मंजूरी दी थी। -
पेरिस. टेनिस की दिग्गज और ‘एलजीबीटीक्यू' अधिकार कार्यकर्ता बिली जीन किंग को शुक्रवार को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर' मिला। किंग फ्रेंच ओपन के समापन समारोह के लिये फ्रांस में हैं। उन्हें महिलाओं के खेल, लैंगिक समानता और एथलेटिक्स में ‘एलजीबीटीक्यू' लोगों के अधिकारों में उनके योगदान के सम्मान में यह पुरस्कार मिला। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर एलिसी पैलेस में आयोजित इससे जुड़े संक्षिप्त समारोह में भाग लिया।
-
ह्यूस्टन. मिशेलिन स्टार प्राप्त शेफ विकास खन्ना को गजेट रिव्यु द्वारा विश्व के शीर्ष 10 शेफ की सूची में स्थान दिया गया है। इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाले खन्ना पहले भारतीय बन गए हैं। गजेट रिव्यु ने खन्ना को छठा और ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे को पहला स्थान दिया है। अमृतसर में जन्मे और न्यूयार्क में रहने वाले 50 वर्षीय खन्ना को भारतीय व्यंजनों को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। वह भारतीय मूल के एकमात्र शेफ हैं जिन्होंने इस सूची में स्थान प्राप्त किया है। खन्ना ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुनिया के शीर्ष 10 शेफ की 2022 की सूची में स्थान हासिल करने पर खुशी हुई। गजेट रिव्यु की 2022 की सर्वश्रेठ की सूची में स्थान मिला है। मेरे कुछ गुरुओं के साथ इस सूची में होना प्रसन्नता की बात है।” इस सूची में खन्ना के अलावा एंथनी बोर्डेन, पॉल बोकुज, एलन दुकास, एमेरिल लगासे, मार्को पियरे वाइट, हेस्टन ब्लूमेंथल, वोल्फगांग पक और जेमी ओलिवर का नाम शामिल है। खन्ना, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने वाले सबसे पहले भारतीय शेफ में से एक हैं। न्यूयार्क सिटी में स्थित उनके मुख्य रेस्तरां को 2011 से मिशेलिन स्टार प्राप्त है।
-
काठमांडो। नेपाल के पर्वतीय मुस्तांग जिले में विमान दुर्घटना में मारे गये एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों की अंत्येष्टि पोस्टमार्टम के बाद यहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कारोबारी अशोक त्रिपाठी (54), अपनी पत्नी वल्लभी बांडेकर त्रिपाठी (51) अपने बेटे धनुष (22) और बेटी रीतिका (15) के साथ नेपाल की यात्रा पर आये थे। रविवार को हुई विमान दुर्घटना में मारे गये 22 लोगों में वे भी शामिल थे। भारतीय दूतावास सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अपने प्रियजनों के शव मिलने के बाद मंदिर परिसर में अंत्येष्टि की जाएगी। यह मंदिर बागमती नदी के तट पर स्थित है। यह नेपाल में सर्वाधिक प्रमुख हिंदू मंदिर है।
-
संयुक्त राष्ट्र/ जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों से फैली गंदगी की सफाई का खर्च करदाताओं को उठाना होगा, ना कि यह समस्या पैदा करने वाले उद्योगों को। साथ ही, हर साल भारत को इसके लिए 76.6 करोड़ डॉलर खर्च करना होगा। ‘तंबाकू निषेध दिवस' पर डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि हर साल तंबाकू उद्योग विश्व में 80 लाख लोगों की जान ले रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बारे में नयी जानकारी दी है कि किस कदर तंबाकू पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है। संगठन ने उद्योग को उसके द्वारा की जा रही तबाही के लिए कहीं अधिक जवाबदेह ठहराने के वास्ते कदम उठाने का आह्वान किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सिगरेट, धुआंरहित तंबाकू और ई -सिगरेट प्लास्टिक प्रदूषण को बढ़ाते हैं। सिगरेट के फिल्टर में माइक्रो प्लास्टिक होते हैं और यह विश्व में प्लास्टिक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार सामग्री में दूसरे स्थान पर है। डब्लयूएचओ ने कहा, ‘‘तंबाकू उत्पादों से गंदे हुए स्थानों की सफाई का बोझ करदाताओं को उठाना पड़ेगा, ना कि उद्योगों को जिसने यह समस्या पैदा की है। हर साल चीन को करीब 2.6 अरब डॉलर और भारत को करीब 76.6 करोड़ डॉलर खर्च करना होगा।'' इसने कहा कि फ्रांस और स्पेन जैसे देशों और अमेरिका में कैलिफोर्निया एवं सेन फ्रांसिस्को जैसे शहर ने ‘प्रदूषक भुगतान करे सिद्धांत'को अपनाया है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट ‘तंबाकू: हमारी धरती को विषाक्त करता' में यह रेखांकित किया गया है कि तंबाकू उद्योग का पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। तंबाकू से उत्पन्न होने वाला कार्बन डॉइऑक्साइड हर साल वाणिज्यिक एयरलाइन उद्योगों के उत्सर्जन का पांचवां भाग है। -
काठमांडू। नेपाल ने मंगलवार को उड़ानों के परिचालन के लिए नियमों को और सख्त कर दिया। अब विमानन कंपनियों को उड़ान भरने से पहले गौर करना होगा कि पूरे रास्ते में मौसम साफ हो। नेपाल ने यह कदम रविवार को मुस्तांग जिले में हुए विमान हादसे की प्राथमिक जांच में हादसे की मुख्य वजह खराब मौसम बताए जाने के बाद उठाया है। उस हादसे में विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई। अब तक नेपाल का उड्डयन नियामक नेपाल नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएएन) उड़ान शुरू होने के स्थान और गंतव्य पर मौसम साफ होने पर उड़ान भरने की अनुमति देता था। हालांकि, अब से उड़ान के पूरे रास्ते के मौसम पर भी गौर किया जाएगा। नेपाल पहाड़ी देश है और यहां मौसम में तेजी से बदलाव होता है। ऐसे में उचित मौसम पूर्वानुमान प्रणाली के अभाव में उड़ानों का परिचालन मुश्किल है। नए प्रावधान ‘विजुअल फ्लाइट रुल्स' के तहत सभी उड़ानों पर लागू होगा। सीएएन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उड़ान की योजना जमा करने के साथ विमानन कंपनियों को जल विज्ञान और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिए गए पूरे रास्ते का मौसम पूर्वानुमान भी जमा कराना होगा। गौरतलब है कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि कनाडा में निर्मित तारा एयर का विमान खराब मौसम की वजह से बाएं के बजाय दाहिनी ओर मुड़ा जिससे यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस विमान में चार भारतीय, 13 नेपाली और दो जर्मन यात्री थे। इनके अलावा चालक दल के तीन सदस्य थे। -
लंदन। ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के शासन की 70वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर मध्य लंदन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 'हेलो !' पत्रिका की शाही संपादक एमिली नैश ने कहा कि यह वर्षगांठ शाही परिवार के लिए परिवर्तन व विविधता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का एक अवसर है, जिसे महारानी ने पिछले 70 वर्षों में दुनियाभर की यात्रा के दौरान मूर्त रूप दिया है। नैश ने कहा, ''वह हर जगह रही हैं और उनका जीवन के सभी क्षेत्रों और सभी धर्मों के लोगों के साथ जुड़ाव रहा है।'' एलिजाबेथ द्वितीय (96), अपने पिता के निधन के बाद छह जून 1952 को ब्रिटेन की महारानी बनी थीं।
-
ब्रासीलिया. ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य परनंबुको में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य अलागोस में शुक्रवार को नदी में आई बाढ़ में बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि परनंबुको में बाढ़ के कारण 1,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। परनंबुको में नागरिक सुरक्षा एजेंसी के कार्यकारी सचिव, लेफ्टिनेंट कर्नल लियोनार्डो रोड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके कहा कि राज्य में भूस्खलन या बाढ़ के जोखिम वाले क्षेत्रों में लगभग 32,000 परिवार रहते हैं। रेसिफे शहर में लोगों को शरण देने के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने कहा कि अलागोस में पिछले कई दिनों में भारी बारिश के प्रभाव के कारण 33 नगर पालिकाओं ने आपातकाल की घोषणा की है। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि क्षेत्रीय विकास मंत्रालय और सशस्त्र बलों की टीम को राहत और मानवीय सहायता'' के लिए भेजा जाएगा। -
लंदन. किसी हिंदी उपन्यास के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने से पहले का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। श्री के मूल उपन्यास का नाम ‘रेत समाधि' है और इसका अंग्रेजी संस्करण है ‘टॉम्ब ऑफ सैंड'। इसका अनुवाद डेजी रॉकवेल ने किया है। पुरस्कार की घोषणा होने के बाद से श्री और रॉकवेल को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं और दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस पुरस्कार के बाद से हिंदी साहित्य भी चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, लेकिन लेखिका का मानना है कि इस लय को बनाए रखने के लिए कुछ गंभीर प्रयासों की आवश्यकता होगी। श्री ने कहा, ‘‘इसके (पुरस्कार की घोषणा के) तत्काल बाद से हिंदी साहित्य की लोकप्रियता बढ़ाने में निश्चित ही मदद मिली है। इसमें रुचि और उत्सुकता पैदा हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, हिंदी को केंद्र में लाने के लिए अधिक गंभीरता से सतत एवं संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है। इसमें प्रकाशकों को, खासकर इस प्रकार के साहित्य का अच्छा अनुवाद मुहैया कराने में अहम भूमिका निभानी होगी। मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि यह बात केवल हिंदी ही नहीं, बल्कि सभी दक्षिण एशियाई भाषाओं पर लागू होती है।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का डर है कि भारत में अंग्रेजी किसी तरह से हिंदी पर हावी हो सकती है, लेखिका ने कहा कि किसी एक का चुनाव करने का सवाल नहीं होना चाहिए, क्योंकि भाषाओं में एक दूसरे को समृद्ध बनाने की क्षमता है। श्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक के चयन का सवाल नहीं होना चाहिए। द्विभाषी या त्रिभाषी या बहुभाषी होने में समस्या क्या है?'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मनुष्यों में एक से अधिक भाषा को जानने की क्षमता है। हमारी ऐसी शिक्षा प्रणाली होनी चाहिए, जो लोगों को अपनी मातृ भाषा या अन्य भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी को जानने के लिए प्रोत्साहित करे, इसमें समस्या क्या है, लेकिन इसके राजनीति में घिर जाने से यह एक तरह की अनसुलझी समस्या बन गया है।'' 64 वर्षीय लेखिका का मानना है कि रचनात्मक अभिव्यक्ति तभी श्रेष्ठ होती है, जो व्यक्ति के लिए सबसे सहज भाषा में की जाए। बेतहरीन अनुवादक रॉकवेल को अपने कॉलेज के दिनों से ही हिंदी से प्रेम हो गया था और वह ‘रेत समाधि' को ‘‘हिंदी भाषा के प्रेम पत्र'' की तरह देखती हैं। रॉकवेल ने कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि जिस किताब की बुकर के न्यायमंडल ने ‘‘भारत और बंटवारे का दीप्तिमान उपन्यास'' करार देकर प्रशंसा की, उसे कई द्विभाषी पाठकों ने दोनों भाषाओं में साथ पढ़ा, ताकि उसका पूरा आनंद लिया जा सके।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कई लोग दोनों को साथ में पढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि यही अनुवाद का असल महत्व है, जब यह लोगों को मूल को पढ़ने के लिए उत्सुक करता है।'' रॉकवेल ने कहा, ‘‘मूल शीर्षक समाधि के कई अर्थ हैं। यह बहुत समृद्ध शब्द है, इसलिए उन्हें (श्री को) लगा कि इसका ‘टॉम्ब' अनुवाद करने से यह समृद्ध शब्द खो जाएगा... लेकिन मैंने वादा किया कि मैं पूरे पाठ में इस शब्द को समाहित करूंगी।'' तीन उपन्यासों और कई कहानी संग्रहों की लेखिका श्री ने यह नहीं बताया कि अब क्या लिख रही हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी अगली रचना प्रकाशक को सौंपे जाने के लिए लगभग तैयार है। -
नई दिल्ली। खिड़की से लटकते हुए एक बच्ची को बचाने के लिए एक शख्स बिना किसी सेक्युरिटी इक्युप्मेंट के इमारत की छठवीं मंजिल पर चढ़ गया। यह कारनामा करने के बाद उस बहादुर शख्स की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है।
यह घटना मध्य चीन के शांक्सी प्रांत में हुई, जहां एक 5 साल की बच्ची गिरने के बाद खिड़की से लटकी रह गई। सुरक्षा ग्रिलों के बीच फंसी बच्ची ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। पड़ोसी एन पेंग ने बच्ची की दर्दनाक चीख सुनी, तो वह उसे बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।
एक रिपोर्ट के अनुसार अपनी सुरक्षा की चिंता किए बिना, उसने आवासीय ब्लॉक के सामने लगे सेक्युरिटी बार का यूज करके इमारत के बाहर चढऩा शुरू कर दिया। छठवीं मंजिल पर जैसे ही वह शख्स पहुंचा तो उसने खिड़की के ग्रिल से लटक रही छोटी बच्ची को पकड़ लिया और 10 मिनट तक उसे निकालने की कोशिश में लगा रहा। बाद में, बच्ची की मां मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित नीचे लाने में उसकी मदद की।
शख्स ने सरकारी मीडिया आउटलेट पीपुल्स डेली को बताया, वह बहुत डरी हुई थी और रोती रही। मैंने उसे डरने के लिए मना किया, और समझाया कि मैं उसे बचाने के लिए आ रहा हूं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोगों ने अच्छे इंसान की बेहद प्रशंसा की। नेटिजन्स ने उस शख्स की बहादुरी और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद दिया। एक यूजर ने लिखा, एक सच्चे हीरो ने उसे बचाया। भगवान भला करे उसका। - नई दिल्ली। पहली बार एक हिंदी उपन्यास को अनुवाद श्रेणी में प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला है। हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि के अंग्रेजी अनुवाद 'टूंब ऑफ सैंड को यह पुरस्कार मिला है।'रेत समाधि' का अंग्रेजी अनुवाद जानीमानी अनुवादक डेजी रॉकवेल ने किया है। यह किसी भी भारतीय भाषा में लिखी गई पहली किताब है जिसने अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है। पुरस्कार में 50 हजार पाउंड यानी लगभग 50 लाख रुपये की राशि दी जाती है, जिसे लेखक और अनुवादक के बीच आधा-आधा बांटा जाएगा।अनुवादक फ्रैंक वाएन उस निर्णायक मंडल के अध्यक्ष थे, जिसने पुरस्कृत रचना चुनी। वाएन ने कहा कि निर्णायकों ने एक जोश भरी बहस के बाद पूरे उत्साह के साथ 'टूंब ऑफ सैंड' को पुरस्कार के लिए चुना. 'रेत समाधि' 80 बरस की उम्र पार कर चुकी एक महिला की कहानी है, जो परंपराओं की बेडिय़ां तोड़कर 1947 के बंटवारे के दौरान के अपने अनुभवों का सामना करती है। वाएन ने कहा कि भले ही इस किताब में बेहद दर्दनाक अनुभवों का वर्णन है, लेकिन "यह अद्भुत रूप से प्रफुल्लित कर देने वाली किताब है।" वाएन ने कहा, "यह किताब मातम, खोने और मृत्यु जैसे बेहद गंभीर मुद्दों को उठाती है और आवाजों के शोर को एक समूहगान में तब्दील कर देती है। यह अप्रत्याशित रूप से मजेदार और मजाकिया किताब है। "'रेत समाधि' के साथ पांच और किताबें इस पुरस्कार के लिए दौड़ में थीं, जिनमें पोलैंड की नोबेल पुरस्कार विजेता ओल्गा तोकारश्चुक के अलावा अर्जेंटीना की क्लाउडिया पिन्योरो और दक्षिण कोरिया के बोरा चुंग भी शामिल हैं. पुरस्कार समारोह लंदन में हुआ। पुरस्कार स्वीकार करते वक्त लेखिका गीतांजलि श्री ने कहा, "मैंने कभी बुकर पुरस्कार जीतने की कल्पना भी नहीं की थी। कभी सोचा ही नहीं कि मैं ऐसा भी कुछ कर सकती हूं। यह एक बड़ा सम्मान है. मैं हैरान, प्रसन्न, सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं। " उन्होंने कहा, "मैं और यह किताब दक्षिण एशियाई भाषाओं में एक समृद्ध साहित्यिक परंपरा से जुड़े हैं। विश्व साहित्य इन भाषाओं के कुछ अद्भुत लेखकों को जानकर और समृद्ध होगा। "हिंदी में 'रेत समाधि' को राजकमल प्रकाशन ने छापा है। गीतांजलि श्री लंबे समय से हिंदी लेखन में सक्रिय है । उनका पहला उपन्यास 'माई' था जो 1990 के दशक में छपा था। 'हमारा शहर उस बरस' भी उसी दौरान प्रकाशित हुआ। वह 'तिरोहित' 'खाली जगह' के लिए भी चर्चित हो चुकी हैं। उनके कई कहानी संग्रह भी छप चुके हैं और उनकी रचनाओं का भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन आदि में भी अनुवाद हो चुका है। 'माई' का अंग्रेजी अनुवाद 'क्रॉसवर्ड अवॉर्ड' के लिए भी नामित हुआ था। इसका अंग्रेज़ी अनुवाद मशहूर अनुवादक डेजी रॉकवेल ने किया है। 50 हजार पाउंड यानी करीब 50 लाख रुपये के साहित्यिक पुरस्कार के लिये पांच अन्य किताबों से इसकी प्रतिस्पर्धा हुई। पुरस्कार की राशि लेखिका और अनुवादक के बीच बराबर बांटी जाएगी।अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार हर साल ऐसी किताबों को दिया जाता है जो किसी अन्य भाषा से अनुवादित है और युनाइटेड किंग्डम या आयरलैंड में प्रकाशित हुई हो। इस पुरस्कार की स्थापना उन अनुवादकों के काम को सम्मानित करने के लिए की गई थी जो विभिन्न भाषाओं के साहित्य को अंग्रेजी में उपलब्ध करवाते हैं।