- Home
- विदेश
- पेरिस। कोविड-19 से लोगों के मरने का दुख, और अधिक संक्रमण आने का डर तथा महामारी के खत्म होने की उम्मीद के साथ विश्व ने 2021 को अलविदा कह 2022 में प्रवेश किया। नववर्ष की पूर्व संध्या, जो दुनियाभर में उन्मुक्त होकर मनाई जाती है, कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन ने इस उत्साह को ठंडा कर दिया क्योंकि तेजी से फैल रहे इस स्वरूप की वजह से अस्पताल मरीजों से भरने शुरू हो गये हैं। दुनिया भर में 2019 के अंत से अब तक 28.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 50 लाख से अधिक लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। पेरिस में अधिकारियों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आतिशबाजी रद्द कर दी और बाहर निकलने पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया। बर्लिन में पुलिस ने लेागों से ब्रैंडनबर्गगेट के पास एकत्र नहीं होने की अपील की। मैड्रिड में अधिकारियों ने सिर्फ 7,000 लोगों को शहर में एक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति दी, जहां करीब 20,000 लोग नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुआ करते थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने महामारी से हुए नुकसान और इसके चलते पैदा हुई अनिश्चितता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम उबर रहे हैं। काम पर लौट रहे हैं। स्कूल फिर से खुल रहे हैं। फिर से आनंद उठा रहे हैं।'' न्यूयार्क में टाइम्स स्कवायर के चारों ओर की परिधि में सिर्फ 15,000 टीकाकरण कराये और मास्क पहने लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। निवर्तमान मेयर बिल डे बलासियो ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को यह देखने की जरूरत है कि न्यूयार्क कारोबार के लिए खुला हुआ है। वर्ष 2021 के समाप्ति की ओर बढ़ने पर एयरलाइन कंपनियों को संघर्ष करना पड़ा, चालक दल के सदस्यों और अन्य कर्मियों के संक्रमित होने तथा खराब मौसम के चलते हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि, बीते वर्ष में टीकाकरण महामारी के लिए निर्णायक साबित हुआ। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने 22 करोड़ की अपनी आबादी में सात करोड़ का बीते साल पूरी तरह से टीकाकरण कर लिया। वहीं, ब्रिटेन ने कहा है कि उसने शुक्रवार तक सभी वयस्कों को बूस्टर खुराक लगाने का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। रूस में, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महामारी से लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट किया, मुश्किल समय में मजबूती से खड़े रहने को लेकर रूसियों की सराहना की और चेतावनी दी कि महामारी अभी खत्म नहीं हो रही है। पुतिन ने मध्य रात्रि से ठीक पहले टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘अपने प्रियजन को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। '' पोप फ्रांसिस ने भीड़ लगने की स्थिति को टालने के लिए सेंट पीटर्स स्कवायर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। फ्रांस, ब्रिटेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए। लंदन में, टेम्स नदी के किनारे परंपरागत आतिशबाजी करने की जगह टीवी पर लाइट और ड्रोन शो का प्रसारण किया गया। फ्रांस में शुक्रवार को 2,32,000 मामले सामने आए। देश में लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक मामले सामने आए। ब्रिटेन में 1,89,846 नये मामले सामने आए। लंदन में अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस से पहले के सप्ताह में प्रत्येक 15 में एक व्यक्ति संक्रमित हो गया था। ब्रिटेन में, पिछले हफ्ते कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने में 66 प्रतिशत वृद्धि हुई। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो के कोपाकबाना बीच पर 16 मिनट की आतिशबाजी की गई। हालांकि, उस दौरान वहां बहुत कम संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 32,000 मामले सामने आने के बावजूद नववर्ष का स्वागत जश्न के आयोजनों के साथ किया। सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस में मध्य रात्रि में बड़े पैमाने पर की गई आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
- न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका की एक महिला शिकागो से आइसलैंड की उड़ान में आधे रास्ते में पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद तीन घंटे तक विमान के शौचालय में अलग-थलग रही। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है। डब्ल्यूएबीसी-टीवी की एक खबर के अनुसार, मिशिगन की एक शिक्षिका मारिसा फोतियो ने बताया कि 19 दिसंबर को उड़ान के दौरान आधे रास्ते में उनके गले में दर्द होने लगा तो वह रैपिड कोविड जांच करने के लिए शौचालय गयीं। जांच में वह संक्रमित पायी गयीं। फोतियो ने बताया कि विमान में सवार होने से पहले उन्होंने दो पीसीआर जांच और करीब पांच रैपिड जांच कराई थीं और किसी में भी वह संक्रमित नहीं पायी गयीं। लेकिन एक घंटे बाद और विमान में आधे रास्ते में उन्हें गले में तकलीफ महसूस होने लगी। फोतिया ने कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक और बूस्टर खुराक भी ले रखी है। वह लगातार जांच करती रहती हैं क्योंकि वह टीके की खुराक न लेने वाले लोगों के साथ काम करती हैं। जब अटलांटिक महासागर पर उड़ान भर रहे विमान के शौचालय में उन्होंने रैपिड कोविड जांच के नतीजे देखे तो वह घबरा गयीं। खबर के अनुसार, विमान में एक सहायिका ने उन्हें समझाया और उनकी घबराहट दूर करने की कोशिश की। उसने फातियो को बताया कि वह उनके लिए किसी जगह पर अकेली सीट का इंतजाम करने की कोशिश कर सकती है लेकिन विमान सवारियों से भरा हुआ था। फोतियो ने कहा, ‘‘जब वह वापस आयी और मुझे कहा कि उन्हें बैठाने की उचित जगह नहीं मिल पायी है तो मैंने शौचालय में अलग-थलग रहना ही मुनासिब समझा क्योंकि मैं विमान में सवार अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहती थी।'' हवाईअड्डे पर पहुंचने पर फोतियो की रैपिड और पीसीआर जांच की गयी जिसमें वह संक्रमित पायी गयीं। इसके बाद उन्हें एक होटल ले जाया गया जहां वह 10 दिनों तक पृथक वास में रहेंगी।
- मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) । नव वर्ष की शुरुआत में, हरेक व्यक्ति अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ करने या न करने का संकल्प लेता है। नए साल की नई शुरुआत जादुई रूप से जीवन को एक नई आस देती है और यह नयी उम्मीद भी होती है कि इस साल चीजें बेहतर होंगी। करीब दो साल कोविड-19 वैश्विक महामारी के साए में गुजराने के बाद 2022 की शुरुआत से पूर्व, उम्मीदें पहले से कहीं अधिक हैं। वैश्विक महामारी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही...इससे रोजगार, आय, यात्रा, अवकाश और सामाजिककरण की क्षमताओं में भी काफी बदलाव आया है। हालांकि, हरेक की जिंदगी पर यह प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि उनका जीवन पहले कैसा था और व्यक्तिगत रूप से परिस्थितियों ने उन्हें कितना प्रभावित किया। सहकर्मियों और मरीजों के साथ चर्चा के आधार पर, हमें कुछ ऐसे संकल्प नजर आ सकते हैं, जो निजी नुकसान, अपराधबोध और क्रोध से प्रेरित हों, साथ ही खुद में सुधार लाने या बड़े स्तर पर कोई बदलाव लाने जैसे संकल्प भी लिए जा सकते हैं।मजबूत या दृढ़ चरित्र...हम वैश्विक महामारी के प्रभाव का कैसे सामना करते हैं..... यह काफी हद तक हमारे चरित्र, प्रतिकूल परिस्थितियों, आघात, त्रासदी, खतरों या तनाव जैसे स्रोतों का सामना करने की क्षमताओं पर निर्भर करता है। इसमें खराब स्थितियों से खुद को निकालना और निजी तौर अपने चरित्र का विकास करना शामिल है। कोविड-19 के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके लोग नए साल में कई तरह के संकल्प लेकर इनसे उबर सकते हैं, लेकिन कई बार वे नकारात्मक रूप भी धारण कर सकते हैं। सकारात्मक संकल्प किसी भी तरह से, मृतक का सम्मान करने या अच्छी तरह से जीवन जीने से जुड़े हो सकते हैं। धूम्रपान, अत्यधिक शराब पीने आदि खराब स्वास्थ्य आदतों को बदलने जैसे शक्तिशाली, प्रेरक संकल्प भी लिए जा सकते हैं। वहीं, नकारात्मक संकल्प, अक्सर क्रोध और निराशा की भावनाओं से प्रेरित होते हैं, बदला लेने या उन लोगों को दंडित करने की प्रतिज्ञा हो सकती है, जो उन्हें उनके प्रियजनों की मृत्यु के लिए जिम्मेदार लगते हों।निजी तौर पर चरित्र का निर्माण..चूंकि इस वायरस ने स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम उत्पन्न किया है, इसलिए नव वर्ष पर खुद को पहले से कहीं अधिक स्वस्थ एवं बेहतर बनाने का संकल्प काफी सही साबित हो सकता है। धूम्रपान छोड़ना नए साल पर किया जाने वाला बहुत ही सामान्य संकल्प है और यह वैश्विक महामारी के दौरान अधिक समझदारी भरा भी लगता है, क्योंकि इस संक्रमण से श्वसन प्रणाली सबसे अधिक प्रभावित होती दिखी है। वैश्चिक महामारी ने बदलाव की इच्छा को और मजबूत बना दिया है, हालांकि इससे संकल्पों को पूरा करना आसान नहीं हो गया है। शराब या अन्य मादक पदार्थों का उपयोग ना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए एक योजना और पेशेवर मदद जरूरी है। वजन कम करना भी नए साल का एक और पसंदीदा संकल्प है। प्रसिद्ध ‘कोविड किलो' निस्संदेह 2022 में वजन कम करने का संकल्प लेने के लिए लोगों को काफी अधिक प्रेरित करेगा। लेकिन ‘क्रैश डाइट' आम हैं और अक्सर फरवरी तक ही लोग इस संकल्प पर कायम रह पाते हैं। संकल्प के साथ सावधानीपूर्वक खान-पान और व्यायाम योजना से इसके सफल होने की संभावना अधिक होगी।बड़े बदलाव ...कोविड-19 के कारण लोगों के सामान्य संकल्प लेने की अधिक संभावना है। हालांकि, समग्र ‘‘जीवनशैली में परिवर्तन'' के लिए संकल्पों के भी व्यापक होने की संभावना है। यात्रा प्रतिबंध, घर पर ही काम या पढ़ाई होने से और सामाजिक तौर पर कम सक्रिय होने के कारण पिछले दो साल में कई लोगों का निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर रवैया बदला है। हमारे जीवन जीने के तरीके में इस बेहद महत्वपूर्ण बदलाव ने कई लोगों को अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है। कई लोगों ने परिवार के साथ समय बिताने में बहुत आनंद पाया है और अब अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संतुलन पर पुनर्विचार कर रहे हैं। यह पता चलने के बाद, कि घर से काम करना काफी हद तक संभव है, कई लोग 2022 में अपने करियर के विकल्पों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित हुए हैं। कुछ विशेषज्ञों को वैश्विक महामारी के बाद बड़ी संख्या में लोगों के इस्तीफा देने की आशंका है, जिसमें लाखों लोग, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ अधिकारी हो सकते हैं। ‘माइक्रोसॉफ्ट' के हालिया अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर करीब 40 प्रतिशत से अधिक लोग नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों के भी ऐसी ही सोच रखने की आशंका है। ऑस्ट्रेलिया में, यह प्रवृत्ति स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिर भी, 2022 और उसके बाद अलग तरह की नौकरी या पेशे से जुड़ना नव वर्ष का एक संकल्प हो सकता है।2020 की दो राह...कोविड-19 ने हममें से अधितर लोगों को काफी प्रभावित किया और भविष्य को लेकर को लेकर चिंतित बना दिया है। कई लोगों का मानना था कि 2020 में वैश्चिक महामारी खत्म हो जाएगी, लेकिन 2021 में संक्रमण के मामले और बढ़े, जिसके बाद लॉकडाउन लगा और प्रतिबंध लगाए गए। आघात के समय में, जब भविष्य अनिश्चित होता है, तो ऐसे में व्यवहार का ध्रुवीकरण हो सकता है। कुछ लोग अधिक जोखिम लेने के साथ केवल वर्तमान में जीने की सोच अपना लेते हैं। वहीं कुछ अन्य लोग इससे विपरीत रवैया अपनाते हैं और अत्यधिक सावधानी बरतते हैं और अपने अस्तित्व को बेहद सीमित कर लेते हैं। दोनों ही तरह के लोगों को अपने दृष्टिकोण के अनुरूप नव वर्ष के लिए सोच-समझकर कोई संकल्प करना चाहिए।
- ब्रसेल्स।दुनिया के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स' (आईएफजे) ने शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में पिछले एक साल में कुल 45 संवाददाता और मीडियाकर्मी अपना काम करते हुए मारे गये। संगठन ने सबसे पहले 1991 में काम करने के दौरान हादसों में मारे गये पत्रकारों की संख्या पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करना शुरू किया था। तब से, 30 साल में यह पत्रकारों की मृत्यु के सबसे कम आंकड़ों में शामिल है। इससे पहले 2020 में 65 पत्रकार मारे गये थे। लेकिन आईएफजे ने कहा कि 2021 के आंकड़े इस प्रवृत्ति की पुष्टि करते हैं कि मीडियाकर्मी अक्सर भ्रष्टाचार उजागर करने, अपने समुदायों, शहरों एवं देशों में अधिकारों के दुरुपयोग के मामलों और अपराधों का खुलासा करने के दौरान मारे जाते हैं। आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलांगर ने कहा, ‘‘इस साल हिंसा में इन 45 पत्रकारों की मृत्यु हमें दुनियाभर में पत्रकारों की भयावह शहादत की याद दिलाती है कि जो जनहित में सेवा करते हुए देनी पड़ती है और हम इस सर्वोच्च बलिदान को देने वाले इन पत्रकारों और हजारों अन्य के ऋणी रहेंगे।'' संगठन ने कहा कि दुनियाभर में 1991 से 2,721 पत्रकार मारे गये हैं।
- इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है। पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी। शेख राशिद अहमद ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। पाकिस्तान के पास हालांकि अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है।
- शिकागो (अमेरिका) । अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतिदिन औसतन 2 लाख 65 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यह वृद्धि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हो रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े के अनुसार पिछले दो सप्ताह में दौनिक मामलों में दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है।वायरस के तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है जिसके कारण लोगों को जश्न की अपनी योजनाएं टालनी पड़ी और वे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि कुछ सप्ताह पहले तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अमेरिकी सामान्य दिनों की तरह इन छुट्टियों के मौसम का आनंद लेने वाले हैं। कर्मचारियों की कमी के बीच वायरस के संक्रमण के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने बुधवार को कहा कि टीकाकरण करा चुके लोगों को परिवार और दोस्तों के बीच छोटे घरेलू समारोहों को रद्द करने की कोई आवश्यकता नहीं है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस के अनुसार दुनिया भर में विशेष रूप से यूरोप में तस्वीर कहीं और गंभीर है। उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप के साथ अब ओमीक्रोन के कारण वह मामलों की ‘‘सुनामी’’ को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह थके हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी दबाव डालेगा।’’ अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले पिछले दो हफ्तों में औसतन 1,200 प्रतिदिन से बढ़कर लगभग 1,500 हो गए हैं।
- काहिरा।सूडान के पश्चिमी कोर्डोफन प्रांत में मंगलवार को सोने की एक खदान के धंसने से कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूडान की सरकारी खनन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह हादसा राजधानी खार्तूम से 700 किलोमीटर दक्षिण में फूजा गांव में बंद पड़ी एक खदान में हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। खनन कंपनी ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें ग्रामीणों को घटनास्थल पर इकट्ठा होते दिखाया गया। तस्वीरों में कम से कम दो ‘ड्रेजर' इस हादसे में बचे हुए लोगों और शवों को खोजने के काम में जुटे दिख रहे थे।
- लंदन। ब्रिटेन के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) बुधवार से हजारों लोगों से संपर्क कर उनसे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक के लिए पंजीकरण कराने का आग्रह कर रही है। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में संक्रमितों के भर्ती होने के मामले इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे। कोविड संक्रमण के मंगलवार के आंकड़ों में केवल इंग्लैंड तथा वेल्स की क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान की संक्रमितों की संख्या शामिल है और स्कॉटलैंड एवं उत्तरी आयरलैंड समेत पूरे ब्रिटेन के आंकड़े अगले साल जनवरी की शुरुआत में आने की संभावना है। एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम लगातार रिकॉर्ड बना रहा है और सोमवार को लगभग ढाई लाख लोगों को टीका लगाया गया। एनएचएस कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रमुख डॉ एमिली लाउसन ने कहा, ‘‘हम इस सप्ताह हजारों लोगों से संपर्क कर ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर अधिकतर संरक्षण प्राप्त करने का अनुरोध कर रहे हैं। विशेषज्ञों की स्पष्ट राय है कि दो खुराकों से इतनी सुरक्षा नहीं मिलती जितनी वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ जरूरी है। इसलिए सभी पात्र लोगों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए।''
- वेलिंग्टन।‘मैन बुकर प्राइज़' से सम्मानित न्यूजीलैंड की लेखिका केरी हुल्मे का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष की थीं। हुल्मे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप पर वाइमेट में सोमवार सुबह लेखिका ने अंतिम सांस ली। हालांकि, उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी। हुल्मे ने तंबाकू बीनने का काम करने से लेकर विधि स्कूल में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने जैसी समस्याओं का सामना करते हुए हुल्मे ने एक सफल लेखिका बनने का सफर तय किया। हुल्मे के 1984 में आए उपन्यास ‘द बोन पीपल' को ‘मैन बुकर प्राइज़' से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इसे लगभग 20 साल में लिखा था। हुल्मे के भतीजे मैथ्यू सैल्मन्स ने न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ' से कहा, ‘‘ उनके साहित्यिक दिग्गज बनने के संबंध में कई कहानियां बताई गईं, लेकिन उन्होंने वास्तव में इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शोहरत की इच्छा कभी नहीं थी। वह हमेशा एक कहानीकार रहीं।
- काठमांडू।पूर्वी नेपाल में एक पनबिजली परियोजना में हुई दुर्घटना में दो इंजीनियरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि काठमांडू से 160 किलोमीटर पूर्व सोलुखुंबू जिले में स्थित 86 मेगावाट की पनबिजली परियोजना में परीक्षण चल रहा था, उसी दौरान उसका ‘पेनस्टॉक' पाइप फट गया। पाइप फटने से दोनों इंजीनियर पानी की अत्यंत तेज बौछार की चपेट में आ गए और बेहद गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल तीसरे इंजीनियर का काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री पम्पा भुसाल ने इंजीनियरों की मौत पर शोक जताया है।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। मशहूर अमेरिकी चित्रकार वेन थीबौड का निधन हो गया है। वह 101 वर्ष के थे। थीबौड की गैलरी ‘एक्वावेला' ने एक बयान में रविवार को उनके निधन की पुष्टि की, लेकिन उसने उनकी मौत के कारण तथा समय की कोई जानकारी नहीं दी। थीबौड का जन्म 1920 में अरिजोना के मेसा में हुआ था और वह कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामेंटो में पले-बढ़े। उन्होंने ‘वॉल्ट डिज़नी' के लिए एक एनिमेटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बाद में एक चित्रकार बनने से पहले कैलिफोर्निया तथा न्यूयॉर्क में एक पोस्टर डिजाइनर तथा वाणिज्यिक कलाकार के रूप में काम किया। वह, डेविस में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में लंबे समय तक प्रोफेसर भी रहे। वह 1991 में आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त हुए, लेकिन उन्होंने साल में एक कक्षा को पढ़ाना जारी रखा। उनकी गैलरी ने एक बयान में कहा, ‘‘ 101 वर्ष के होने के बावजूद वह स्टूडियो में काफी समय बिताते थे।
- न्यूयॉर्क। अमेरिका में साल के सबसे व्यस्ततम यात्रा समय के दौरान, छुट्टियों के मौसम का मजा किरकिरा करते हुए विमानन कंपनियों ने शनिवार को भी सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया। एयरलाइन्स ने इसके पीछे कोविड-19 के कारण स्टाफ की कमी को वजह बताया है। उड़ानों की गतिविधि की निगरानी करने वाली वेबसाइट, फ्लाइटअवेयर, ने बताया कि शुक्रवार को रद्द की गई 690 उड़ानों की तुलना में शनिवार को अमेरिका में प्रवेश करने, यहां से उड़ान भरने वाली या अंदर जाने वाली लगभग 1,000 उड़ानें रद्द की गई। रविवार के लिए 250 से अधिक उड़ानें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। फ्लाइटअवेयर ने उड़ानों के रद्द होने का कारण स्पष्ट नहीं किया। डेल्टा, यूनाइटेड और जेटब्लू सभी ने शुक्रवार को कहा था कि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कर्मचारियों की समस्या हो रही है जिसके कारण उड़ानें रद्द हो रही हैं। यूनाइटेड की प्रवक्ता मैडी किंग ने कहा कि स्टाफ की कमी अभी उड़ानें रद्द होने का कारण बन रही है और यह स्पष्ट नहीं है कि सामान्य परिचालन फिर से कब शुरू हो पाएगा। उन्होंने ओमीक्रोन के चलते कर्मचारियों की कमी के बारे में कहा, "यह अप्रत्याशित था”। डेल्टा और जेटब्लू से शनिवार तक जवाब प्राप्त नहीं हो सके।
- बेनी(कांगो) ।अफ्रीकी देश कांगो में क्रिसमस पर एक आत्मघाती हमलावर ने एक रेस्तरां सह बार में हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। बम विस्फोट के बाद इलाके में भारी गोलीबारी भी हुई, जिससे घबराए लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ पड़े। नार्थ किवू के गवर्नर के प्रवक्ता गेन सायवेन इकेंगे ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर को भीड़-भाड़ वाले बार में जाने से रोका तो उसने बार के प्रवेश द्वार पर ही खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘ हम लोगों से सतर्क रहने और छुट्टियों के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने का अनुरोध करते हैं। शहर में और बेनी क्षेत्र में, इन दिनों यह पता लगाना मुश्किल है कि कौन क्या है।'' एक प्रत्यक्षदर्शी राचेल मगाली ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदार के साथ उक्त स्थान पर तीन घंटे से थीं, तभी बाहर तेज धमाके की आवाज हुई। उन्होंने कहा, ‘‘अचानक हमने बार के इर्द-गिर्द काला धुआं देखा और लोग रोने एवं चिल्लाने लगे। हम बाहर की ओर भागे, जहां हमने लोगों को जमीन पर पड़े देखा। हरे रंग की प्लास्टिक की कुर्सियां यहां-वहां बिखरी थीं और कई शवों के सिर और हाथ धड़ से दूर पड़े थे। सब कुछ बेहद भयावह था।'' मेयर नारसिसे ने बताया कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) से कहा,‘‘ इस आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा रहा है।
- तेहरान। दक्षिण-पश्चिम ईरान में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी। आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रक ने खुजेस्तान प्रांत में खुर्रमशहर को अहवाज शहर से जोड़ने वाली सड़क पर मजदूरों को ले जा रही मिनी बस में टक्कर मार दी। एजेंसी ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक और मिनी बस में सवार नौ मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे की वजह से तेज गति से आ रही तीन कार भी बस से टकरा गई। इस घटना में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।-
- एथेंस। एजियन सागर में शुक्रवार देर रात शरणार्थियों की एक नौका के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ यूनानी जल क्षेत्र में शरणार्थियों को ले जा रही नौकाओं संबंधी हालिया तीन हादसों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। यूनान में पूर्वी एजियन द्वीप पर भारी गश्त की जाती है, क्योंकि यह द्वीप वर्षों तक शरणार्थी संकट से जूझता रहा है। ऐसे में तस्कर इसके बजाए तुर्की से इटली का मार्ग चुन रहे हैं, जो अत्यधिक खतरनाक है और इसी कारण हाल में ये हादसे हुए। तटरक्षक बल ने बताया कि मध्य एजियन में पारोस द्वीप से करीब आठ किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात नौका पलट जाने के बाद 62 लोगों को बचाया गया। हादसे में जीवित बचे लोगों ने तटरक्षक बल को बताया कि पोत पर करीब 80 लोग सवार थे। प्राधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल की पांच नौकाओं, नौ निजी पोतों, एक हेलीकॉप्टर, एक सैन्य विमान और तटरक्षक बल के गोताखोरों ने रात भर बचाव अभियान में भाग लिया। इससे पहले, एंटीकिथेरा द्वीप के पास एथेंस से करीब 235 किलोमीटर (145 मील) दक्षिण में एक चट्टानी टापू से एक नौका के बृहस्पतिवार को टकरा जाने से 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, शुक्रवार को यूनानी पुलिस ने दक्षिणी पेलोपोनेसे द्वीप में एक नौका के दिखने के बाद तीन लोगों को तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया और 92 शरणार्थियों को हिरासत में लिया। यूनान में फोलेगैंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप के दक्षिण में बुधवार को एक नौका के डूब जाने के बाद कई शरणार्थियों के लापता हो जाने की आशंका के मद्देनजर तलाश एवं बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में बचे लोगों का कहना है कि 17 लोग लापता हैं।-
- दुबई। इस साल ‘मिसेज इंडिया अर्थ' का खिताब जीतने वाली डॉक्टर मोनिका चावला संयुक्त अरब अमीरात में रहती हैं और वह भारत में महिलाओं को शिक्षा मुहैया कराने तथा उनके सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं। चावला एंडोक्रिनोलॉजिस्ट एवं प्रजनन विशेषज्ञ हैं, जो पिछले 16 साल से अनगिनत महिलाओं के मां बनने का सपना पूरा करती रही हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित छठे ‘मिसेज इंडिया अर्थ' का खिताब अपने नाम कर लिया। यह सालाना सौंदर्य प्रतियोगिता ऐसी विवाहित भारतीय महिलाओं की पहचान करने के लिए आयोजित की जाती है जो सुंदरता, प्रतिभा, बुद्धिमता और करुणा की मिसाल हैं। चावला का जन्म दिल्ली में हुआ और वह दिल्ली में ही पली-बढ़ीं तथा बाद में वह प्रशिक्षण के लिए ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी गईं और फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं। उन्होंने 2017 में प्रजनन चिकित्सा विषय पर एक पाठ्यपुस्तक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के लिए लिखा है। 2018 में, दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उन्हें ‘संयुक्त अरब अमीरात के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक' की उपाधि से सम्मानित किया था। चावला खुद को ज्यादा काम करनेवाली बताती हैं और उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के आशीर्वाद के शब्द उन्हें प्रेरित करते रहते हैं। वह कहती हैं कि महिलाओं की शिक्षा का विषय उनके दिल के करीब है। डॉक्टर चावला ने कहा, ‘‘ अगर आप एक महिला को शिक्षा देते हैं तो आप पूरे देश को शिक्षित करते हैं।'' उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है और इससे रोजगार का सृजन होता है।
- बेनी। पूर्वी कांगो में बृहस्पतिवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मालू एविएशन के इस विमान ने गोमा शहर से दक्षिणी किवू प्रांत के शाबुंदा के लिए उड़ान भरी थी । उसमें तीन यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। शाबुंदा के प्रशासक डी. काशोम्बनाया ने कहा, ‘‘ हमने अभी अभी इस हादसे की जांच शुरू की है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति हमारी संवेदना है। '' मालू एविएशन की वेबसाइट में कहा गया है कि वह इस क्षेत्र में मालवाहक एवं चार्टर उड़ानों की सेवा प्रदान करता है।
- एंटानानैरिवो (मेडागास्कर)। मेडागास्कर के पुलिस मंत्री और वायु सेना का एक कर्मी हिंद महासागर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के 12 घंटे बाद तट तक पहुंचने में सफल रहे। अधिकारियों के अनुसार, जेंडरमेरी के राज्य सचिव (57) जनरल सर्ज गेले को डोंगी में एक मछुआरे ने देखा और उन्हें तट तक लाया। वहीं, हेलीकॉप्टर पर सवार एक अन्य व्यक्ति मुख्य वारंट अधिकारी जिमी लैतसारा भी तैरकर महंबो के तट पर पहुंच गए। मेडागास्कर के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में गेले ने कहा, ‘‘ मेरे मरने का समय अभी नहीं आया है। ईश्वर का शुक्र है। मैं ठीक हूं। सिर्फ ठंड लगी है।'' उन्होंने कहा कि वह बस इसलिए दुखी हैं क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के बारे में पता नहीं है कि वे जीवित हैं या नहीं।'' उन्होंने सोमवार शाम हुए हादसे के बारे में कहा, ‘‘ हेलीकॉप्टर में हम चार लोग थे और मैं पायलट के ठीक पीछे बैठा था। मेरे पास लाइफ जैकेट नहीं था। तो मैंने सीट बेल्ट खोला और फिर इसका इस्तेमाल तैरने के लिए किया। मैं शांत बना रहा और जो कुछ भी भारी मैंने पहन रखा था, जैसे कि बूट और बेल्ट उसे खोल लिया। मैंने जीवित रहने की हर कोशिश की।'' उन्होंने कहा कि वह 24 घंटे के भीतर काम पर वापस लौट जाएंगे और इस हादसे में उनका उनका फोन गुम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हेलीकॉप्टर हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। गेले को कहना है कि हवा के झोंको ने हेलीकॉप्टर को अस्थिर कर दिया था। हेलीकॉप्टर का पायलट और अन्य यात्री अब भी लापता हैं। हेलीकॉप्टर उस स्थल पर जा रहा था, जहां फ्रांसिया नाम की एक नौका डूब गई थी। बुधवार को सैंट-मैरी द्वीप से 25 शव बरामद हुए। इस दुर्घटना में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई।
- न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने लोगों से गंभीर रूप से बीमार होने से बचने के लिए जल्दी से अपना टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने आगाह किया कि ओमीक्रोन प्रकार के मामले बढ़ना "महामारी के सबसे बुरे हिस्सा" के रूप में उभर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा स्वरूप से तेजी से फैल रहा है और यह पहले से टीका लगवा चुके लोगों या कोविड-19 से उबर चुके लोगों में संक्रमण का कारण बन रहा है। गेट्स (66) ने मंगलवार को कहा, "मुझे पता है कि कोविड के एक और मंडराते खतरे के बीच छुट्टियों के मौसम का आना निराशाजनक है। लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं रहेगा। किसी दिन महामारी समाप्त हो जाएगी, और बेहतर होगा कि हम एक-दूसरे की देखभाल करें। वह समय जल्दी आयेगा।" अरबपति परोपकारी ने ट्वीट किया, “जैसे ही लग रहा था कि जीवन सामान्य होने वाला है, अब हम वैश्विक महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। ओमीक्रोन हम सबको प्रभावित करेगा। मेरे जिन करीब दोस्तों को अब संक्रमण हो गया है और मैंने अपनी छुट्टियों की ज्यादातर योजनाएं रद्द कर दी हैं।” गेट्स की संस्था (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) कोविड-19 टीकों को विकसित करने और वितरित करने के प्रयास का हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि बूस्टर मिलने से सबसे अच्छी सुरक्षा मिलती है। गेट्स ने ट्वीट किया, “सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमीक्रोन आपको कितना बीमार बना सकता है। हमें इसे गंभीरता से लेना होगा जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता चल जाता। भले ही यह डेल्टा की तुलना में उसका आधा भयावह हो लेकिन हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि यह बहुत संक्रामक है।
- मॉस्को। जापान के एक अरबपति, उनका प्रोड्यूसर और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री 12 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सोमवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए। फैशन कारोबारी युसाकु मिजावा, उनके प्रोड्यूसर योजो हिरानो और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर मिसुर्किन रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान से भारतीय समयानुसार सोमवार को सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए थे। वे झेज्काजगन शहर से करीब 148 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर कजाखस्तान में उतरे। बादलों की ऊंचाई कम होने के कारण इलाके में खोज एवं बचाव हेलीकॉप्टर तैनात नहीं किए जा सके, इसलिए बचाव दल अंतरिक्ष यान के उतरने के स्थान पर पहुंचे ताकि अंतरिक्ष यात्रियों की मदद और उनकी चिकित्सा जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि तीनों यात्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। मिजावा (46) और उनके 36 वर्षीय प्रोड्यूसर 2009 के बाद से खुद पैसे चुकाकर अंतरिक्ष केंद्र जाने वाले पहले पर्यटक हैं। वहीं, मिसुर्किन तीसरी बार अंतरिक्ष गए हैं। मिजावा ने पिछले हफ्ते अंतरिक्ष केंद्र से दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘‘एक बार जब आप अंतरिक्ष में होते हैं तो आपको यह पता चलता है कि इतना शानदार अनुभव हासिल करने के लिए यह कितना उपयोगी है।'' मिजावा ने 12 दिन के इस अभियान के लिए आठ करोड़ डॉलर से अधिक की रकम अदा किए जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछने पर बताया कि वह अनुबंध की धनराशि का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने यह माना कि उन्होंने अच्छी-खासी रकम चुकाई है। अक्टूबर में रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देशक क्लिम शिपेंको ने अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म बनाने के लिए 12 दिन अंतरिक्ष केंद्र में बिताए थे। अंतरिक्ष केंद्र में अब नासा के अंतरिक्ष यात्री राजा चारी, थॉमस मार्शबर्न, कायला बैरन और मार्क वेंडे हेई, रूसी अंतरिक्ष यात्री एंटन श्काप्लेरोव और प्योत्र दुबरोव तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मैथ्यियस मॉरेर मौजूद हैं। अंतरिक्ष से दिए साक्षात्कार में मिजावा ने उन आलोचनाओं को नजरअंदाज किया था जिसमें लोगों ने पृथ्वी पर लोगों की मदद करने के बजाय इस पैसे का इस्तेमाल अंतरिक्ष यात्रा पर खर्च करने के उनके फैसले पर सवाल उठाए थे। इस पर मिजावा ने कहा था ‘‘जो लोग आलोचना करते हैं वे संभवत: वे लोग हैं जो कभी अंतरिक्ष में नहीं रहे।'' उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘सोने में थोड़ी-सी परेशानी हुई।'' उन्होंने कहा कि भविष्य के अंतरिक्ष पर्यटकों को शून्य गुरुत्वाकर्षण को देखते हुए पांच दिनों का वक्त बिताने के लिए तैयार रहना चाहिए। मिजावा ने अंतरिक्ष में जाने से पहले जनता से सुझाव मांगने के बाद 100 चीजों की सूची तैयार की थी कि अंतरिक्ष में क्या करें। इनमें अंतरिक्ष केंद्र में बैडमिंटन, टेबल टेनिस और गोल्फ जैसे कुछ खेल खेलना शामिल था। उन्हें अंतरिक्ष में भेजने की व्यवस्था करने वाली वर्जीनिया की कंपनी ‘स्पेस एडवेंचर्स' ने इससे पहले 2001 से 2009 के बीच सात अन्य पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजा है। मिजावा ने रिटेल फैशन से नाम कमाया और जापान का सबसे बड़ा ऑनलाइन फैशन मॉल ‘जाजोटाउन' शुरू किया। फोर्ब्स मैगजीन ने उनकी संपत्ति 1.9 अरब डॉलर आंकी है।
- कोलंबो। संक्रमण की एक और लहर को रोकने के लिए श्रीलंका में एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए कोविड-19 टीका प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने अप्रैल में डेल्टा स्वरूप के कारण देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के क्रमिक अंत के बीच अचानक रविवार को यह घोषणा की। एक सरकारी बयान के मुताबिक रणतुंगा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी फैसले पर अमल के लिए प्रबंध कर रहे हैं। जब से श्रीलंका ने एक अक्टूबर को छह सप्ताह का लॉकडाउन हटाया है, सिनेमाघरों, रेस्तरां के खुलने और शादी की पार्टियों को फिर से मंजूरी के साथ जीवन सामान्य होने लगा है। अप्रैल में डेल्टा स्वरूप के कारण देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटा लिया गया है। पुलिस हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करना जारी रखे हुए है। सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध हैं और बड़े पैमाने पर सभाओं को हतोत्साहित किया जाता है।
- लंदन। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्रिटेन में अपनी मौजूदगी के शताब्दी वर्ष में नई ‘नमस्ते यूके' खाता योजना लेकर आया है जिसके जरिये भारतीय छात्र और पेशेवर भारत से रवाना होने से पहले ही ब्रिटेन में अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर सकेंगे। ब्रिटेन में एसबीआई के क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख शरद चांडक ने उम्मीद जताई है कि बैंक के योनो मोबाइल ऐप के जरिये आने वाले साल में और अधिक भारतीय छात्रों तथा पेशेवरों की इस तरह के खाते में दिलचस्पी बढ़ेगी। चांडक ने कहा, ‘‘योनो ऐप की मदद से एक महीने में करीब 500 नमस्ते यूके खाते खोले जा रहे हैं। ब्रिटेन के लंबी अवधि के वीजा धारकों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा जो भारत में वीजा जारी होने के साथ-साथ और ब्रिटेन पहुंचने से पहले ही बैंकिंग आवश्कताएं पूरी कर सकेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसे ‘नमस्ते यूके' खाता कहा जाता है जो यात्रियों को मानसिक तसल्ली देने के लिए है। यह सेवा करीब छह महीने से चल रही है और ब्रिटेन आने वाले भारतीय छात्रों एवं पेशेवरों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।'' एसबीआई 1921 से ही ब्रिटेन में बैंकिंग सेवाएं दे रहा है।
- पेरिस। ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को फ्रांसीसी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान सीजर दि'ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार फ्रेंच फिल्म अकादमी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए एक बयान में यह घोषणा की। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 25 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाले 47वें सीज़र समारोह में केट ब्लैंचेट को सीज़र दि'ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। फ्रांसीसी फिल्म अकादमी ने 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री की सराहना उनके 'उल्लेखनीय करियर और शानदार व्यक्तित्व' के लिए की। केट ब्लैंचेट ने 1997 में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'पैराडाइज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म निर्माता शेखर कपूर की 1998 में आई फिल्म 'एलिजाबेथ' से उन्हें वैश्विक प्रसिद्धि मिली।
- मनीला। फिलीपीन के मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो हुई है और पूरे प्रांत की संचार और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। प्रभावित प्रांत की गवर्नर ने कहा कि उनका द्विपीय सूबा ‘‘ जमींदोज'' गया है।जानकारी के मुताबिक ‘राय' नामक तूफान शुक्रवार रात को फिलीपीन के दक्षिण और मध्य प्रांत में तबाही मचाकर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है। इस तूफान के रास्ते में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई। जानकारी के मुताबिक राय तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। यह हाल के वर्षों में आए शक्तिशाली तूफानों में एक है जिसने आपदा संभावित दक्षिण पूर्वी एशियाई द्विपीय देश में तबाही मचाई है। यह तूफान बृहस्पतिवार को फिलीपीन के दक्षिण पूर्वी तट से भी टकराया था लेकिन घटना के दो दिन बाद भी नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि पूरे सूबे में बिजली और मोबाइल फोन सेवा बाधित है। सरकार की आपदा मोचन एजेंसी ने बताया कि कम से कम 31 लोगों की मौत की जानकारी मिली है जिनमें से अधिकतर की मौत पेड़ गिरने और उसके चपेट में आने से हुई है। लेकिन साथ ही कहा कि वह मौतों को सत्यापित कर रही है। एजेंसी के मुताबिक कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं जबकि एक लापता है। दीनागत द्वीप फिलीपीन के पहले प्रांतों में है जो तूफान से प्रभावित हुआ। अधिकारियों के मुताबिक यह शनिवार को भी शेष हिस्सों से कटा हुआ है क्योंकि वहां की बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई है। हालांकि गवर्नर अर्लेनी बाग ओ प्रांत की आधिकारिक बेबसाइट पर बयान पोस्ट करने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि करीब 1.80 लाख आबादी वाला उनका प्रांत ‘‘जमींदोज'हो गया है। उन्होंने खाना, पानी, अस्थायी निवास, ईंधन, स्वच्छता किट और दवाओं की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी में अबतक कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी है जबकि बाकी इलाकों की संचार व्यवस्था ठप होने की वजह से जानकारी नहीं है। बाग ओ ने कहा, ‘‘हम बच सकते हैं लेकिन आने वाले दिन हमारे लिए पहले जैसे नहीं हो सकते क्योंकि प्रांत के पास सीमित क्षमता हैं।'' उन्होंने बताया कि दीनागत के कुछ अस्पताल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बंद हैं। ‘‘हमारे कई वाणिज्य और मालवाहक पोत दोबारा समुद्री यात्रा के योग्य नहीं है जिससे प्रभावी तरीके से हम देश के बाकी हिस्सों से कट गए हैं।'' किसी तरह पड़ोसी सूबे पहुंचे उप गवर्नर नीलो देमेरे ने डीजेडएमएम रेडियो नेटवर्क को बताया कि उनके प्रांत में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और ‘‘दीनागत में लगभग 95 प्रतिशत घरों की छत उड़ गई है'', यहां तक आपात निवास की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूदा समय में मरम्मत का कार्य कर रहे हैं क्योंकि राहत शिविर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
- बीजिंग। चीन की सबसे वयोवृद्ध व्यक्ति अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश के प्रचार विभाग के अनुसार काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था। समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, 2013 में वह ‘चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स' द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वह देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी। उनका निधन बृहस्पतिवार को हुआ। मृत्यु होने तक सेयती का एक बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था। वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थी। कोमक्सरिक को एक ‘‘दीघार्यु शहर'' के रूप में जाना जाता है, जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग व्यक्ति हैं। खबर के अनुसार स्थानीय सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए अनुबंधित डॉक्टर सेवा, मुफ्त वार्षिक शारीरिक जांच और मासिक सब्सिडी प्रदान की है।