- Home
- विदेश
- ढाका। बांग्लादेश में भगवान विष्णु की एक अद्भुत प्रतिमा मिली। पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो एक हजार साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया की एक खबर से मिली। समाचारपत्र 'डेली स्टारÓ ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की।काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है। इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है। दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया। गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया। हालांकि, यूसुफ ने कहा, मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था ... हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे। चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत मूल्यवान है। यह संभवत: एक हजार साल से अधिक पुरानी है। इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए।--
- लंदन। ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को रेड सूची से निकाल कर एम्बर सूची में डाल दिया है। इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अब 10 दिन होटल में पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी।अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ट्रैफिक लाइट सिस्टम के तहत एम्बर सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है। परिवहन विभाग की ओर से जारी यह बदलाव रविवार को स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे से अमल में आएगा।ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने ट्वीट किया, यूएई, कतर, भारत और बहरीन को रेड सूची से निकाल एम्बर सूची में डाल दिया गया है। यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आएंगे। हालांकि हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुडऩे के इच्छुक लोगों के लिए और अधिक गंतव्य खोलना बहुत अच्छी खबर है, जिसका श्रेय हमारे सफल घरेलू टीकाकरण अभियान को जाता है। देश के कानून के तहत एम्बर सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की बुकिंग करानी होगी और यहां पहुंचने के बाद पैसेंजर लोकेटर फार्म भरना होगा। वहीं, यात्री को 10 दिन के लिए घर में या किसी अन्य स्थान पर पृथक-वास में रहना होगा। ब्रिटेन में 18 वर्ष से कम आयु के लोग या वे लोग जिनका पूर्ण टीकाकरण ब्रिटेन में हुआ है, या जिन्होंने यूरोपीय संघ और अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीके की दो खुराक ली हैं, उन्हें 10 दिन तक पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं है।
- ओटावा । भारतीय मूल के उद्यमी अजय दिलवारी को कनाडा के प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के एक बयान के अनुसार दिलवारी कनाडा के सबसे बड़े मोटर वाहन समूह दिलवारी समूह के मालिक है। वह ब्रिटिश कोलंबिया पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले 16 लोगों में से एक है। ब्रिटिश कोलंबियाई सरकार के पत्र के अनुसार दिलावरी एक प्रमुख उद्यमी हैं, जिनकी दूरदृष्टि, दृढ़ता, नेतृत्व और सामाजिक विवेक ने प्रांत में कई लोगों के जीवन में सुधार लाया है। बयान में कहा गया, "ब्रिटिश कोलंबिया में 24 डीलरशिप स्टोर के साथ दिलवारी प्रांत में दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं। बिजली से चलने वाले वाहनों में उनका महत्वपूर्ण निवेश जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मदद कर रहा है।
- इतिहास के पन्नों में ऐसे कई नरसंहार की कहानियों के बारे में पढऩे को मिलता है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कुछ इसी तरह का एक नरसंहार अफ्रीकी देश रवांडा में हुआ था। कहा जाता है कि सौ दिनों तक चले इस भीषण नरसंहार में एक-दो नहीं, बल्कि करीब आठ लाख लोग मारे गए थे। अगर इस घटना को इतिहास का सबसे बड़ा नरसंहार कहें, तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। दरअसल, साल 1994 में रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हाबयारिमाना और बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रेन की हत्या के कारण इस नरसंहार की शुरुआत हुई थी। प्लेन क्रैश होने के कारण इन दोनों राष्ट्रपति की मौत हो गई थी।हालांकि, अभी तक ये साबित नहीं हो पाया कि हवाई जहाज को क्रैश कराने में किसका हाथ था, लेकिन कुछ लोग इसके लिए रवांडा के हूतू चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि रवांडा पैट्रिएक फ्रंट (आरपीएफ) ने ये काम किया था। क्योंकि दोनों ही राष्ट्रपति हूतू समुदाय से संबंध रखते थे, इसलिए हूतू चरमपंथियों ने इस हत्या के लिए रवांडा पैट्रिएक फ्रंट को जिम्मेदार ठहराया। वहीं आरपीएफ का आरोप था कि जहाज को हूतू चरमपंथियों ने ही उड़ाया था, ताकि उन्हें नरसंहार का एक बहाना मिल सके।असल में यह नरसंहार तुत्सी और हुतू समुदाय के लोगों के बीच हुआ एक जातीय संघर्ष था। इतिहासकारों के मुताबिक, 7 अप्रैल 1994 से लेकर अगले 100 दिनों तक चलने वाले इस संघर्ष में हूतू समुदाय के लोगों ने तुत्सी समुदाय से आने वाले अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों और यहां तक कि अपनी पत्नियों को ही मारना शुरू कर दिया।हूतू समुदाय के लोगों ने तुत्सी समुदाय से संबंध रखने वाली अपनी पत्नियों को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें ही मार दिया जाता। इतना ही नहीं, तुत्सी समुदाय के लोगों को मारा तो गया ही, साथ ही इस समुदाय से संबंध रखने वाली महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर भी रखा गया। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इस नरसंहार में सिर्फ तुत्सी समुदाय के ही लोगों की हत्या हुई। हूतू समुदाय के भी हजारों लोग इसमें मारे गए। कुछ मानवाधिकार संस्थाओं के मुताबिक, रवांडा की सत्ता हथियाने के बाद रवांडा पैट्रिएक फ्रंट (आरपीएफ) के लड़ाकों ने हूतू समुदाय के हजारों लोगों की हत्या की।बता दें कि इस नरसंहार से बचने के लिए रवांडा के लाखों लोगों ने भागकर दूसरे देशों में शरण ले ली थी। रवांडा नरसंहार के लगभग सात साल बाद यानी 2002 में एक अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत का गठन हुआ था, ताकि हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी सके। हालांकि, वहां हत्यारों को सजा नहीं मिल सकी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तंजानिया में एक इंटरनेशनल क्रिमिलन ट्रिब्यूनल बनाया, जहां कई लोगों को नरसंहार के लिए दोषी ठहराया गया और उन्हें सजा सुनाई गई। इसके अलावा रवांडा में भी सामाजिक अदालतें बनाई गई थीं, ताकि नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाया जा सके। कहते हैं कि मुकदमा चलाने से पहले ही करीब 10 हजार लोगों की मौत जेलों में ही हो गई थी। जातीय संघर्ष में हुए इस नरसंहार के बाद से ही रवांडा में जनजातीयता के बारे में बोलना गैरकानूनी बना दिया गया है। सरकार की मानें तो ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोगों के बीच नफरत न फैले और रवांडा को एक और ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।
- लंदन। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक ने युवाओं को सलाह दी है कि वे दफ्तर जाएं और वहां से कामकाज करें, क्योंकि कोविड-19 लॉकडाउन के चलते घर से काम करने संबंधी दिशानिर्देशों को सरकार ने पिछले महीने वापस ले लिया। लिंक्डइन न्यूज को दिये साक्षात्कार में भारतीय मूल के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुनाक ने करियर की शुरुआत में निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स के साथ काम को याद करते हुए कहा कि उन्हें कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों के साथ काम करने का लाभ मिला। सुनाक ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस गर्मी में धीरे-धीरे लोग दफ्तरों में काम करने आएं।वित्त मंत्री ने साक्षात्कार में कहा, ''मैं पहले भी युवा कर्मियों से कह चुका हूं कि दफ्तर से काम करने के काफी फायदे हैं। जब मैनें करियर की शुरुआत की तो मुझे भी इसका काफी लाभ मिला।'' उन्होंने कहा, ''पहली नौकरी के दौरान मुझे जो सहकर्मी मिले, मैं अब भी उनसे बात करता हूं। रास्ते अलग होने के बावजूद वे मेरे करियर में सदैव मेरे मददगार रहे हैं।'' वित्त मंत्री ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ-साथ लोगों की भर्ती की प्रक्रिया भी तेज होगी और अधिकतर लोग काम पर वापस लौट आएंगे। लेकिन सभी को यह मौका नहीं मिल पाएगा... मैंने शुरुआत में कहा था कि मैं हर किसी की नौकरी नहीं बचा सकता। मुझे नहीं लगता कि कोई भी वित्त मंत्री ऐसा कर सकता है।
- लंदन। भारतीय मूल के कारोबारी और चर्चित उद्योगपति विंदी बंगा को ब्रिटिश सरकार की निवेश इकाई (यूकेजीआई) का प्रमुख नियुक्ति किया गया है। यह कंपनी वित्तपोषण और संचालन व्यवस्था के मामले में विशेषज्ञ इकाई है और वित्त विभाग के अंतर्गत आने वाला स्वायत्त निकाय है। वित्त विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 66 साल के बंगा सिंतबर से इस महत्वपूर्ण पद को संभालेंगे। फिलहाल वह मेरी क्यूरी में अध्यक्ष और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन में एक वरिष्ठ गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। बंगा, द इकोनॉमिस्ट ग्रुप में भी गैर-कार्यकरी निदेशक और निजी इक्विटी कंपनी क्लेटन, डबिलियर एंड राइस (सीडी एंड आर) के भागीदार हैं। उन्होंने यूनिलीवर में 33 साल काम किया है और महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
- बीजिंग। चीन के तियानजिन शहर के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा 20 वर्षीय भारतीय छात्र अपने कमरे में मृत पाया गया है। उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। चीन के स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बिहार के गया जिले का रहने वाला अमन नागसेन तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का छात्र था। वह 29 जुलाई को अपने कमरे में मृत पाया गया था।अमन की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अमन उन चुनिंदा भारतीय छात्रों में से एक था, जो कोविड-19 महामारी के दौरान चीन में ही रहे जबकि करीब 23 हजार भारतीय छात्र वीजा संबंधी पाबंदियों के कारण दोबारा चीन नहीं लौट सके। अमन की मौत के बारे में भारतीय दूतावास और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। उसके शव को स्वदेश लाने की तैयारियां की जा रही है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत और चीन के बीच किसी यात्री उड़ान का संचालन नहीं हो रहा है।
-file photo - लंदन। ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन' योजना बना रही है जिसमें शॉपिंग वॉउचर से लेकर पिजा डिस्काउंट और उबर यात्रा पर रियायत देने तक की पेशकश शामिल है। सरकार समर्थित योजना के तहत कई यात्रा और फूड डिलिवरी ऐप उन लोगों को रियायती दर पर यात्रा कराने या भोजन परोसने की पेशकश कर रहे हैं, इनमें टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त में पहुंचाने और पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को सस्ता खाना देने तक की पेशकश शामिल है। उबर, बोल्ट, डिलिवरु और पिजा पिलग्रिम्स कुछ चुनिंदा ब्रांडों में हैं जो सरकार की योजना का हिस्सा है। डिलीवरू के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह लोगों को टीकाकरण कराने और सुरक्षित घर आने में मदद के लिए अगला कदम है।'' पिजा पिलग्रिम्स के संस्थापक थॉम इलियट ने कहा, ‘‘टीका लगवाना पिजा खाने जितना ही आसान है। उम्मीद करते हैं कि हम हमारी टीम और हमारे ग्राहकों को टीके की पहली और दूसरी खुराक यथासंभव आसानी से और जल्द दिलवाने में मदद कर सकेंगे।'' स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि कंपनियां प्रोत्साहन योजना के लिए स्वास्थ्य संबंधी डाटा के बारे में नहीं पूछेंगी। ब्रिटेन में जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश के 88.5 प्रतिशत वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।
- डबलिन। कोरोना वायरस महामारी ने 2020 में जब दस्तक दी थी तब दुनियाभर में शहरी इलाकों में निजी कारों के इस्तेमाल में तेजी से कमी आई थी। सैटेलाइट नेविगेशन कंपनी 'टॉमटॉम' ने बताया कि दुनियाभर में 387 शहरों में भीड़भाड़ कम हुई। इसी तरह सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल में भी कमी आई क्योंकि दुनियाभर में सरकारों ने लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां लगा दी थीं। संचार क्षेत्र में दशकों की प्रौद्योगिकी प्रगति के बूते लाखों लोगों ने दफ्तर से दूर रहकर काम शुरू किया और इसी कारण समाज कामकाज को सुचारू रूप से करने में सक्षम हुए। हालांकि संक्रमण कम होता देख जब कुछ देशों ने आवाजाही से पाबंदियां हटाई और महामारी से पहले की तरह हालात सामान्य होते दिखे तो कई शहरों में भीड़भाड़ का स्तर बढ़ गया।ऐसा लगता है कि यदि राष्ट्रीय सरकारें समझदारी भरा हस्तक्षेप नहीं करेंगी तो अधिक कार्बन उत्सर्जन का वह दौर फिर से शुरू हो जाएगा जो टिकाऊ नहीं होगा। शोध में पता चला है कि जहां पर लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, वहां पर गैर-मोटरीकृत उपाय जैसे कि पैदल चलना या साइकिल चलाना, इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटर जैसे साधनों पर कहीं अधिक जोर देने की जरूरत है। महामारी से पहले भी वैंकुवर और कोपेनहेगन जैसे शहर और दुनिया में कई सरकारें लोगों को परिवहन के कम कार्बन उत्सर्जन वाले उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही थीं। इन नीतियों का उद्देश्य भीड़भाड़ को कम करना, वायु गुणवत्ता में सुधार लाना और कार्बन उत्र्जन को कम करना था और अब भी यही उद्देश्य है। ऐसी आशंका है कि महामारी के दीर्घकालिक प्रभावों में सार्वजनिक परिवहन के प्रति रूझान कम होना और निजी कारों का इस्तेमाल बढऩे के रूप में होगा। न्यूयॉर्क परिवहन प्रणाली की ओर से किए गए शोध में पता चला कि महामारी के पहले के दौर के कुल यात्रियों में से अब महज 73 फीसदी ही सार्वजनिक परिवहन की ओर लौटेंगे। इसकी वजह है वायरस की चपेट में आने का डर। डबलिन में काम पर लौटे लोगों के बीच हुए एक शोध में पता चला कि संक्रमण के डर से लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। विभिन्न शोधों में पता चला कि लोग सार्वजनिक परिवहन के स्थान पर कार का इस्तेमाल करने के बजाए आवाजाही के लिए साइकल जैसे माध्यमों का प्रयोग करने के इच्छुक हैं। कई शहरों में साइकिल चलाने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और साइकिल साझा करने की योजनाएं भी लोकप्रिय हो रही हैं।परिवहन शोधकर्ताओं ने यह जानने का प्रयास किया कि वैश्विक महामारी ने दुनिया को देखने के हमारे नजरिए को किसी तरह बदल दिया है खासकर हमारा परिवहन नेटवर्क किस तरह बदल सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोधों में पता चला कि घर से काम करने से सुबह सुबह दफ्तर भागने का परंपरागत चलन घट सकता है और परिणाम स्वरूप भीड़भाड़ तथा उत्सर्जन में कमी आ सकती है। दुनिया के कई शहरों में निजी कारों का इस्तेमाल बढऩे की संभावना को देखते हुए महामारी के शुरुआती दौर में ही साइकिल चालन के अनुरूप ढांचा तैयार कर लिया। यह यूरोप में बहुत सफल रहा है और यहां के शहरों में साइकिल चलाने वालों की संख्या 11 से 48 फीसदी तक बढ़ी है। इसके साथ ही ई-स्कूटरों का बढ़ता इस्तेमाल आवाजाही के लिए कार के बनिस्पत एक टिकाऊ विकल्प दे रहा है। शोध बताते हैं कि लोग कम कार्बन उत्सर्जन वाले परिवहन साधन पसंद करते हैं और इस चलन को कायम रखने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन द्वारा कार्बन उत्र्जन की चिंता को तो दूर करते हैं, लेकिन उनके कारण भीड़भाड़ वाली पुरानी परिस्थिति में लौटने और कारों का इस्तेमाल बढऩे का जोखिम बना हुआ है।
- काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। एक प्रांतीय अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक प्रवक्ता असदुल्ला दौलतजई ने बताया कि दोनों दुर्घटनाएं अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और पूर्वी नंगरहार प्रांत को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर लगमन प्रांत में हुईं। उन्होंने बताया कि करघई जिले में शनिवार सुबह दो वाहनों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात उसी इलाके में राजमार्ग पर एक मिनी बस और कार की टक्कर में आठ अन्य लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। दौलतजई ने कहा कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने बच्चे हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए लगमन और नंगरहार प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
- मेक्सिको सिटी। पश्चिम मेक्सिको के अभियोजकों ने कहा कि उन्हें मादक पदार्थ तस्करों के कथित शिविर में आठ लोगों के गोलियों से छलनी शव मिले हैं। ये शव पश्चिमी राज्य मिचोआकान के कोटिजा शहर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार को मिले। राज्य अभियोजक कार्यालय की ओर से कहा गया कि इन लोगों ने सैन्यकर्मी जैसी वर्दी पहन रखी थी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह ऐसे दूरदराज के ग्रामीण शिविरों का इस्तेमाल प्रशिक्षण देने या अपहृत लोगों को रखने के लिए करते हैं।
- एथेंस । दक्षिण-पूर्वी यूरोप में लू ने बृहस्पतिवार को कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसकी वजह से लोगों को कुछ राहत पाने के लिए तटों के किनारे, सार्वजनिक फव्वारों के पास और वातानुकूलित प्रतिष्ठानों में जाना पड़ा। यूनान और क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एथेंस के मौसमविदों ने कहा कि लू अगले सप्ताह तक जारी रह सकती है जो 1980 के दशक के बाद सर्वाधिक भीषण स्थितियों में से एक है। एथेंस में लू और गर्मी के चलते ठंडे आश्रय स्थल बनाए गए हैं, लेकिन कोविड महामारी के चलते वातानुकूलित प्रतिष्ठानों तक लोगों की सीमित पहुंच रही। यूनान की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा के निदेशक थ्योडोरिस कोलिडास ने कहा, ‘‘लू की जारी स्थिति एक खतरनाक मौसम घटनाक्रम है जो अगले सप्ताह के अंत तक रहेगी।'' सर्बिया, बुल्गारिया और अन्य प्रभावित देशों ने लोगों को दोपहर के समय धूप के सीधे संपर्क में न आने का परामर्श जारी किया है।
- लंदन। ब्रिटेन के उत्तर पश्चिम वेल्स का इलाका स्लेट (परतदार पत्थर) की खदानों के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। बुधवार को यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्रदान कर दिया जिससे यह आगरा में स्थित ताजमहल जैसे धरोहर स्थलों की सूची में शामिल हो गया है। ब्रिटेन इस कोशिश में था कि इन खूबसूरत खदानों को प्रतिष्ठित सूची में शामिल कराया जाए और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसका समर्थन किया था। विश्व धरोहर समिति ने इसे सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। यह ब्रिटेन का 32वां और वेल्स का चौथा विश्व धरोहर स्थल है। इस सूची में दुनिया भर के 1149 स्थल शामिल हैं जिनमें चीन की दीवार और मिस्र के पिरामिड हैं। जॉनसन ने कोशिश का समर्थन करते हुए कहा, “हमारे देश का यह विशिष्ट कोना पहले से ही मानचित्र पर है, जिसने ब्रिटेन, यूरोप और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी अपना स्लेट पत्थर भेजा है।। यूनेस्को की उपाधि इसे और आगे बढ़ाएगी।” विश्व धरोहर स्थल का तमगा ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्र या भवन को प्रदान किया जाता है और इससे उस क्षेत्र या भवन को नष्ट किए जाने के खिलाफ कानूनी सुरक्षा मिलती है। ब्रिटेन के धरोहर मामलों के मंत्री कैरोलीन डाइनेज ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और इसका स्वागत किया। वेल्स के स्लेट का इस्तेमाल रोमन काल के समय से दुनियाभर में इमारतों की छतों को बनाने के लिए किया जाता रहा है।
- इस्लामाबाद। पाकिस्तान के 19 वर्षीय शहरोज काशिफ मंगलवार को दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत के2 के शिखर पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं। लाहौर निवासी काशिफ बोतलबंद ऑक्सीजन की मदद के साथ 8,611 मीटर की ऊंचाई पर चढऩे में सफल रहे।अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान के करार हैदरी ने एक बयान में कहा, '' अच्छी खबर। के2 बेस कैंप ने शहरोज काशिफ के 8611 मीटर के2 की चढ़ाई करने की पुष्टि की है। यह नया विश्व रिकॉर्ड है। 19 साल की उम्र में के2 के शिखर पर पहुंचने वाले काशिफ दुनिया के सबसे उम्र के पर्वतारोही बन गए हैं। बधाई।'' काशिफ से पहले मशहूर पर्वतारोही मोहम्मद अली सदपारा के बेटे साजिद सदपारा 20 साल की उम्र में के2 पर चढऩे वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे।
- कनोश। अमेरिका के उटाह में रेतीले तूफान के कारण 22 वाहनों के एक-दूसरे से टकराने से चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। ‘उटाह हाईवे पेट्रोल' ने बताया कि कनोश के निकट ‘इंटरस्टेट -15' पर रविवार दोपहर ये गाड़ियां आपस में टकराईं। वाहनों के टकराने के कारण चार बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा कम से कम 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। ‘उटाह हाईवे पेट्रोल' ने बताया कि रेतीले तूफान के कारण दृश्यता स्तर कम होने जाने की वजह से वाहन आपस में टकरा गए। एक समाचार विज्ञप्ति में बताया गया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच लोग एक ही वाहन में सवार थे, जबकि दो अन्य लोग एक अन्य वाहन में थे। एक और व्यक्ति एक अन्य वाहन में सवार था। ‘इंटरस्टेट-15' रविवार देर रात आशिंक रूप से बंद रहा। दुर्घटनास्थल के आस-पास यातायात को परिवर्तित किया गया। कनोश सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में करीब 160 मील दूर स्थित है।
- जिलेट । अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर माइक एंजी का निधन हो गया है। वह 77 साल के थे। एंजी के पूर्व प्रवक्ता मैक्स डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कि एंजी ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि पूर्व सीनेटर शुक्रवार को साइकिल से जा रहे थे तभी जिलेट के पास वह हादसे का शिकार हो गए थे और उनकी गर्दन की हड्डी तथा पसलियां टूट गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डी'ऑनोफ्रियो ने बताया कोलोराडो के एक अस्पताल में ले जाने से पहले वह स्थिर थे लेकिन बेहोश थे। वह पहली बार 1996 में सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे और 2021 तक पद पर रहे। एक फरवरी 1944 को जन्मे एंजी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां, एक बेटा और कई पोते-पोतियां व नाती हैं।
- बीजिंग। उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में सोमवार को एक यात्री बस के राजमार्ग पर पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, बस में 63 लोग सवार थे। बस पिंगलियांग के जिंगचुआन काउंटी में राजमार्ग पर पलट गई। लोक सुरक्षा मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच की निगरानी करने के लिए एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा है।
- वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त रहा है लेकिन कुछ माता--पिता अपने बच्चों को घर पर पढ़ाने के विकल्प की ओर बढ़ रहे हैं। यह ऐसे समय हो रहा है जब स्कूल कक्षाओं को खोलने पर विचार कर रहे हैं। इसके बहुत सारे कारण हैं। कुछ परिवारों ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वे ऐसा अपने बच्चों की विशेष शैक्षणिक जरूरतों के लिए कर रहे हैं। अन्य लोगों का मानना है कि स्थानीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती। कुल मिलाकर, उन्होंने अस्थायी रूप से घर पर पढ़ाना शुरू किया और उन्हें बच्चों के लिए यह लाभकारी लगा। वर्मोंट के रैंडोल्फ के डेनिएल किंग की सात साल की बेटी, जो घर पर ही पढ़ाई कर रही है। उसके पाठ्यक्रम में साहित्य, शरीर विज्ञान, पुरातत्व शास्त्र जैसे विषय हैं। वह जीवाश्मों की खोज के लिए बाहर भी जाती है। किंग ने कहा, महामारी के इस दौर में यह एक अच्छी बात हुई है। हमें नहीं लगता कि सामान्य परिस्थिति में हम घर पर पढ़ाने के विकल्प को चुनते। अमेरिका के जनगणना ब्यूरो ने मार्च में बताया था कि सितंबर 2020 में घर पर शिक्षा देने की दर बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई थी, जो कि मात्र छह महीने पहले 5.4 प्रतिशत थी।
- जागरेब (क्रोएशिया) ।क्रोएशिया में रविवार तड़के एक राजमार्ग पर एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 45 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी जागरेब और सर्बिया की सीमा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर स्लावोन्स्की ब्रोड कस्बे के नजदीक स्थानीय समयनुसार सुबह करीब छह बजे हुई। पुलिस ने बताया कि बस पर कोसोवो की लाइसेंस प्लेट लगी है और वे जर्मनी से कोसोवो की राजधानी प्रिस्टीना की नियमित यात्रा पर जा रही थी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस प्रमुख फ्रैंजो गालिक ने बताया कि बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि उनके सामने हुई यह अबतक की सबसे भीषण दुर्घटना है। उन्होंने बताया कि 45 घायलों को स्लावोन्स्की ब्रोड के अस्पताल में भेजा गया है। अस्पताल के प्रमुख जोसिप समर्डज़िक ने बताया कि आठ घायलों की हालत नाजुक है। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एन्ड्रेज प्लेंकोविक ने घटना पर "दुख और शोक" व्यक्त किया और दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और कोसोवो के लोगों प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।
- लंदन। ब्रिटिश सरकार गुरुवार को कोविड-19 की वजह से 'पैनडेमिक'' के साथ-साथ 'पिंगडेमिक' से भी जूझती नजर आई। दरअसल, कोविड-19 मरीजों की निगरानी करने के लिए शुरू किए गए ऐप ने इस महीने के शुरुआती एक हफ्ते में ही करीब 60 हजार लोगों को स्वत: पृथकवास के लिए चेतावनी संदेश भेजे हैं।नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के ऐप द्वारा भेजे जा रहे चेतावनी परामर्श हैं और कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है। हालांकि, सरकार का निर्देश है कि किसी संक्रमित से संभवत: संपर्क में आने पर भेजे गए चेतावनी संदेश के बाद व्यक्ति 10 दिनों तक स्वयं पृथकवास में रहे। वहीं, कारोबार और सुपरमार्केट से लगातार शिकायत बढ़ती जा रही है कि ऐप के अलर्ट संदेश से उनके यहां कर्मचारियों की कमी हो रही है और आवश्यक सेवाएं एवं वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री क्वासी क्वारतेंग ने कहा, ''अगर आपके पास संदेश आता है तो आपको पृथकवास में चले जाना चाहिए। मैं जानता हूं कि यह चुनौती पेश करता है। हमें कर्मचारियों की कमी की खबरें मिल रही हंै जिसकी हम निगरानी कर रहे हैं लेकिन नियम स्पष्ट है और मेरा मानना है कि उन्हें इसका पालन करना चाहिए।'' उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार बड़े पैमाने पर लोगों के पास संदेश जाने और उनके काम नहीं कर पाने को लेकर चिंतित है और 'जल्द ही' अहम सेवाओं में लगे कर्मचारियों को छूट देने संबंधी सूची जारी करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, ''रियायती सूची सीमित होगी क्योंकि निश्चित तौर पर हमें कहीं सीमा तय करनी होगी।''ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि ऐप वही काम कर रहा है जिसके लिए उसे बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 16 अगस्त से पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों के ऐप पर संदेश आने के बावजूद पृथकवास में रहने के निर्देश को खत्म कर दिया जाएगा। इस बीच ऐप को डाउनलोड करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और एक हफ्ते में संख्या 2 करोड़ 65 लाख 23 हजार 853 से बढ़कर 2 करोड़ 68लाख 26 हजार 748 हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कई लोगों ने संदेश के डर से ऐप को अपने फोन से हटाया भी है।
- लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि विमानवाहक पोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के नेतृत्व में ब्रिटेन का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी), 2021 तीन दिनों के अभ्यास के लिए बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना के साथ मिल गया है। इस अभ्यास में दोनों नौसेनाएं पोत, वायु, समुद्र और उप-सतही समुद्री संरचनाओं का अभ्यास कर रही हैं।ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि इस अभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाओं को शरद ऋतु में अगले अभ्यास से पहले अपनी अंत:क्रियाशीलता और सहयोग को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा जब सीएसजी हिंद महासागर में वापस लौटेगा। इस संयुक्त युद्धाभ्यास में 10 जहाज, दो पनडुब्बी, लगभग 20 विमान और करीब 4 हजार नौसैनिक हिस्सा ले रहे हैं। ब्रिटेन की नौसेना रॉयल नेवी के एडमिरल सर टोनी रडाकी ने कहा, " गर्मियों के बाद दोनों देशों की नौसेनाएं अटलांटिक महासागर में भी एक संयुक्त अभ्यास करेंगी। यह संयुक्त अभ्यास हमारी नौसेनाओं के बीच बढ़ते संबंधों की ताकत, ऊर्जा और महत्व का प्रमाण है।" भारतीय नौसेना का एक जहाज अगस्त में ब्रिटेन के तट पर भी एक अभ्यास में हिस्सा लेगा। गौरतलब है कि यह संयुक्त अभ्यास सामरिक दृष्टि से भारत-ब्रिटेन के बीच रक्षा क्षेत्र में बढ़ती हुई साझेदारी और सहयोग का एक अहम हिस्सा है।
- दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में मुख्य हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह दो विमान आपस में टकरा गए, यद्यपि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपस में टकराए इन विमानों में से एक विमान एअरलाइन ‘फ्लाईदुबई' का और दूसरा बहरीन स्थित एअरलाइन ‘गल्फ एअर' का था। फ्लाईदुबई ने एक बयान में कहा कि किर्गिस्तान जा रहा उसका बोइंग विमान ‘‘मामूली दुर्घटना'' का शिकार हो गया और उसे अपने स्टैंड स्थल पर लौटना पड़ा। यात्री छह घंटे बाद एक अन्य उड़ान से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। इसने कहा, ‘‘फ्लाईदुबई घटना की जांच के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी।'' इसने कहा कि हादसे में विमान के पंख को क्षति पहुंची। वहीं, गल्फ एअर ने कहा कि एक अन्य विमान की टक्कर से उसके एक विमान के पिछले हिस्से को नुकसान हुआ। एअरलाइन ने कहा कि वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
- लंदन। ब्रिटिश सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए 18वीं सदी में मुगल काल में निर्मित खंजर और म्यान के निर्यात पर अस्थायी रोक लगा दी है। सरकार ने यह कदम 10 लाख पाउंड मूल्य की इस दुर्लभ कलाकृति को ब्रिटिश संस्थानों या खरीददारों को मौका देने के लिए उठाया है। यह खंजर भारत में ब्रिटिश उपनिवेश स्थापित करने के शुरुआती दौर में अहम भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट क्लाइव का है और भारत में रहने के दौरान उन्होंने इसे प्राप्त किया था। माना जाता है कि क्लाव ने यह खंजर 1757 में हुई प्लासी की लड़़ाई में ईस्ट इंडियां कंपनी की ओर से अपनी बंगाल विजय के बाद प्राप्त किया। ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री कैरोनिन डिनेंज ने बताया, ‘‘यह खूबसूरत मुगलकालीन खंजर और म्यान भारत और ब्रिटेन को बहुत सिखाता है और उस समय राजनयिक उपहार की प्रकृति को बताता है।मुझे उम्मीद है कि इसका खरीददार मिल जाएगा जिससे आने वाले सालों तक अध्ययन किया जा सकेगा।'' विशेषज्ञों ने बताया कि इस खंजर और म्यान की कीमत 11,20,000 पाउंड (करीब 11.3 करोड़ रुपये) है और इसका मूठ हरे रंग का है जिसमें कीमती पत्थर लगे हुए हैं जबकि खंजर का भारतीय इस्पात बेहतरीन है। वहीं, म्यान 1650 में रेशमी किनारी के साथ लकड़ी का बना हुआ है। इसपर ईरानी प्रभाव दिखता है।
- वाशिंगटन। मिशिगन की 25 वर्षीय वैदेही डोंगरे ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2021' का खिताब जीता है। वहीं, जॉर्जिया की अर्शी लालानी दूसरे नंबर पर रहीं। वैदेही ने मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। वह एक बड़ी कंपनी में व्यवसाय विकास प्रबंधक के रूप में काम करती हैं। वैदेही ने कहा, ‘‘मैं अपने समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता तथा साक्षरता के लिए काम करना चाहती हूं।'' वैदेही को उनके शानदार भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक के लिए 'मिस टैलेंटेड' का पुरस्कार भी दिया गया। वहीं, लालानी (20) ने अपने आत्मविश्वास और प्रस्तुति से सभी को चकित कर दिया और वह दूसरे नंबर पर रहीं। वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित रही हैं। उत्तरी कैरोलिना की मीरा कासारी प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहीं। यह प्रतियोगिता सप्ताहांत में आयोजित की गई। मिस वर्ल्ड 1997 डायना हेडन, प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि और प्रमुख जज थीं। 30 राज्यों की 61 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं ‘मिस इंडिया यूएसए', ‘मिसेज इंडिया यूएसए' और ‘मिस टीन इंडिया यूएसए' में हिस्सा लिया था। इन तीन श्रेणियों की विजेताओं को विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाने की टिकट भी दी गई है। न्यूयॉर्क में जाने माने भारतवंशी अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने लगभग 40 साल पहले ‘वर्ल्डवाइड पेजेंट्स' के बैनर तले इसकी शुरुआत की थी। ‘मिस इंडिया यूएसए' भारत के बाहर सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता है।
- वाशिंगटन। भारत को अमेरिकी नौसेना से दो एमएच-60आर सीहॉक समुद्री हेलीकॉप्टर और 10वां पी-8 पोसाइडन समुद्री निगरानी विमान मिलने वाला है, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और उनकी नौसेनाओं के बीच पारस्परिक भागीदारी मजबूत होगी। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने यह कहा। भारतीय नौसेना अमेरिका के साथ विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित कई भूमिकाओं को निभाने में सक्षम 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टर खरीद रही है, जिसकी कीमत करीब 2.4 अरब डॉलर है। अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को हेलीकॉप्टरों के औपचारिक हस्तांतरण के लिए नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड या एनएएस नॉर्थ आइलैंड, सैन डिएगो में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित किया गया था। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मंत्रालय (रक्षा मंत्रालय) भारतीय नौसेना में हमारे भागीदारों को बधाई देना चाहता है जिन्होंने पिछले सप्ताह अमेरिकी नौसेना से 24 एमएच-60आर सीहॉक समुद्री हेलीकॉप्टरों में से पहले दो और भारत के गोवा में हमारे 10वें बोइंग, पी-8 पोसाइडन समुद्री निगरानी विमान प्राप्त किए।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत पहला देश है जो अमेरिका के बाहर हिंद-प्रशांत में निगरानी अभियानों के लिए पी-8 से संचालन करेगा। इन क्षमताओं से समुद्री सुरक्षा में काफी वृद्धि होगी और हमारी दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और परस्पर संबंध मजबूत होंगे।'' एमएच-60आर हेलीकॉप्टर हर मौसम में काम करने में सक्षम एक समुद्री हेलीकॉप्टर है जिसे अत्याधुनिक वैमानिकी के साथ कई अभियानों में सहयोग के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। हेलीकाप्टरों को भी कई विशिष्ट उपकरणों और हथियारों से लैस किया जाएगा। भारतीय चालक दल का पहला जत्था अभी अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है। लॉकहीड मार्टिन इंडिया के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी विलियम ब्लेयर ने एक बयान में कहा, ‘‘एमएच-60आर संचालन के लिहाज से सबसे उन्नत समुद्री बहु-मिशन हेलीकॉप्टर है, यह विश्व स्तर पर सेवा दे रहा है और इसका प्रदर्शन अब तक किसी से कम नहीं रहा है। भारतीय नौसेना द्वारा रोमियो के चयन के जरिए टीम सीहॉक में भरोसा जताने की हम सराहना करते हैं।'