- Home
- विदेश
- इस्लामाबाद/मॉस्को। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23 फरवरी से रूस की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस्लामाबाद में राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में रूस की यह पहली यात्रा होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के 23-24 फरवरी को मॉस्को की यात्रा करने की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ रूस ने उन्हें आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है और वहां प्रधानमंत्री खान द्विपक्षीय हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे।’’इससे पहले, रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रविवार को एक खबर में बताया था कि रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा की तैयारी किए जाने की पुष्टि की है।एजेंसी ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘ वह 23-24 फरवरी को यात्रा करेंगे।’’पाकिस्तान और रूस ने हालांकि आधिकारिक तौर पर खान की यात्रा की कोई घोषणा नहीं की है। इमरान ऐसे समय में रूस की यात्रा कर रहे हैं, जब यूक्रेन और रूस के बीच तनाव है। उनकी यात्रा के दौरान, आर्थिक एवं व्यापार सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। ‘पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना’ पर भी प्रगति की उम्मीद है, जिसके तहत रूसी कम्पनी पाकिस्तान में कराची से कसूर तक भारतीय सीमा के पास एक पाइपलाइन बिछाएगी।परियोजना के संबंध में कर छूट पर बातचीत करने के लिए हाल ही में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा था।पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 1999 में मॉस्को की यात्रा करने के 23 साल बाद, इमरान खान रूस की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ, आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने रूस का दौरा किया था, लेकिन उनमें से किसी ने आधिकारिक यात्रा नहीं की थी।रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान, उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से पाकिस्तानी नेतृत्व को संदेश दिया था कि रूस, इस्लामाबाद की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। file photo
- तेहरान। ईरान के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरेज में एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फुटबॉल स्टेडियम में जा गिरा, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को बताया कि मृतकों में दो पायलट और एक आम नागरिक शामिल है।आईआरएनए ने कहा कि एफ-5 लड़ाकू विमान दुर्घटना के बाद 16 लाख की आबादी वाले शहर के रिहायशी इलाके में स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम में गिरा। सरकार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तबरेज में हवाई अड्डे के कमांडर जनरल रजा यूसुफी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था और इसकी अंतिम उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई। उन्होंने कहा कि पायलट रनवे तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विमान को आवासीय क्षेत्र में गिरने से बचाने के प्रयास में पायलट उसे फुटबाल स्टेडियम की ओर ले गये। सरकारी टीवी के संवाददाता ने बताया कि स्टेडियम के बड़ा नहीं होने के कारण विमान आगे बढ़कर एक स्कूल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक रिपोर्ट में यूसुफी के हवाले से कहा गया कि, ''पायलट ने खुद को बलिदान कर दिया, वे सुरक्षित निकलने के लिए उपलब्ध तंत्र का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।'' यूसुफी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पायलट लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विमान को स्टेडियम में ले गये। ईरानी वायुसेना के पास वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गये अमेरिकी विमान और रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान हैं। दशकों के पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण ईरान के लिए विमान के पुराने बेड़े को बरकरार रख पाना कठिन होता जा रहा है।
- जुनो (अमेरिका)। ‘ओपल' रत्न की अब तक की सबसे अच्छी गुणवत्ता के रत्न में से एक रविवार को अलास्का में एक नीलामी में 1,25,000 डॉलर में बिका। नीलामी हाउस ‘अलास्का प्रीमियर ऑक्शंस एंड एप्रैसल्स' के अनुसार,‘‘अमेरिकस ऑस्ट्रालिस'' कहे जाने वाले इस ओपल का वजन 11,800 कैरेट से अधिक है। इसका लंबा इतिहास भी है। हाल में इसे एन्कूरेज के उत्तर में बिग लेक स्थित एक घर में लिनन की अलमारी में रखा गया था। यह फ्रेड वोन ब्रांट के पास था, जो अलास्का में सोने के लिए खनन करते हैं और उनके परिवार का रत्नों का कारोबार है। ओपल एक ईंट से भी बड़ा होता है और दो टुकड़ों में टूट जाता है। वोन ब्रांट ने बताया कि रत्न की गुणवत्ता को साबित करने के लिए ऐसा दशकों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह रत्न उनके परिवार के पास 1950 से था, जब उनके दादा इसे जॉन अल्टमैन नाम के एक ऑस्ट्रेलिया ओपल डीलर से खरीदकर लाए थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने फैसला किया कि इस रत्न को ताले में रखे काफी वक्त बीत चुका है और अब इसे वापस दुनिया के पास भेजने का वक्त आ गया है।-
- इम्फाल। मणिपुर के काकचिंग जिले में एक बम विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट राज्य की राजधानी इम्फाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर वांगू टेरा इलाके में रविवार रात करीब आठ बजे हुआ। आईटीबीपी कर्मी रात में गश्त पर निकले थे, जब विस्फोट हुआ। राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें यहां तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों जवान उत्तराखंड के निवासी हैं। दोनों का इम्फाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।
- एथेंस। यूनान के तटरक्षक बल ने कहा है कि धू-धूकर जल उठी इटली की एक नौका के पिछले हिस्से से एक व्यक्ति को जिंदा बचाया गया है, हालांकि 11 लोग अब भी लापता हैं। तटरक्षक प्रवक्ता ने बताया कि इटली की यूरोफेरी ओलम्पिया के पिछले हिस्से में बायीं तरफ बेलारूस का एक नागरिक ठीकठाक हालत में जीवित पाया गया। इस नौका में 290 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे तथा 153 ट्रक और 32 कार लदे हुए थे।यूनान के उत्तर पश्चिम में स्थित इगौमेनित्सा बंदरगाह से शुक्रवार को रवाना होने के तीन घंटे के भीतर ही इसमें आग लग गयी थी। यह नौका इटली के ब्रिंडिसी जा रही थी। आग लगने के बाद यूनान के तटरक्षकों और अन्य नौकाओं ने 280 यात्रियों को बचाया और उन्हें कोर्फू द्वीप ले जाया गया । शनिवार की देर रात को बचाये गये दो यात्रियों में से एक जहाज में सवार यात्रियों की सूची में शामिल नहीं था और ऐसा माना जाता है कि यह कोई बाहरी व्यक्ति है। अधिकारियों ने बताया कि जहाजों को खींचने वाले तीन जहाज (टगबोट्स) यूरोफेरी ओलम्पिया को धीरे-धीरे खींचकर उत्तरपूर्वी द्वीप कोर्फू ले जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि बचाये गये यात्रियों में अल्बानिया, तुर्की, बुल्गारिया, रोमानिया, यूनान, इटली और लिथुआनिया के नागरिक शामिल हैं।
- लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनमें ‘‘ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण'' है। बकिंघम पैलेस ने रविवार को यह जानकारी दी। एलिजाबेथ द्वितीय (95) अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं। बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘‘उनका इलाज जारी रहेगा और वह सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।'' इंग्लैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के वास्ते वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत उसे 10 दिनों के लिए पृथकवास में रहना होता है। महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला भी इस महीने की शुरुआत में कोविड से संक्रमित पाये गये थे।
- म्यूनिख (जर्मनी)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि चीन द्वारा सीमा समझौतों का उल्लंघन करने के बाद उसके साथ भारत के संबंध ‘‘बहुत कठिन दौर'' से गुजर रहे हैं। जयशंकर ने यह भी रेखांकित किया कि ‘‘'सीमा की स्थिति संबंधों की स्थिति का निर्धारण करेगी।'' म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) 2022 में शनिवार को एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ समस्या हो रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘1975 से 45 साल तक सीमा पर शांति रही, स्थिर सीमा प्रबंधन रहा, कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ। अब यह बदल गया है क्योंकि हमने चीन के साथ सीमा या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तैनाती नहीं करने के लिए समझौते किए थे...लेकिन चीन ने उन समझौतों का उल्लंघन किया है।'' जयशंकर ने कहा, ‘‘स्वाभाविक तौर पर सीमा की स्थिति संबंधों की स्थिति का निर्धारण करेगी। जाहिर तौर पर फिलहाल चीन के साथ संबंध बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं।'' पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध शुरू हो गया था और दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी थी। इसके बाद,15 जून 2020 को गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया था। पिछले सप्ताह मेलबर्न की यात्रा पर जयशंकर ने कहा था कि एलएसी पर स्थिति 2020 में चीन द्वारा सीमा पर बड़े पैमाने पर सैनिकों के लिए निर्धारित समझौतों के उल्लंघन के कारण उत्पन्न हुई है और कहा कि बीजिंग की कार्रवाई ‘‘समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गई है।'' मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा था, ‘‘जब एक बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है तो मुझे लगता है कि यह समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण चिंता का मुद्दा है।'' जयशंकर ने एमएससी में हिंद-प्रशांत पर परिचर्चा में भाग लिया, जिसका उद्देश्य यूक्रेन को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करना है। परिचर्चा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, यूरोप और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिकी सीनेट की उपसमिति की अध्यक्ष जीन शाहीन तथा यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री ज्यां-यवेस ले ड्रियन शामिल थे। कनेक्टिविटी के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि यह पारदर्शी और व्यावसायिक रूप से आधारित होना चाहिए। चीन की कर्ज देकर देशों को अपनी ओर करने की नीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता के बीच जयशंकर ने कहा कि कर्ज का जाल तैयार नहीं किया जाना चाहिए तथा देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
- मियामी (अमेरिका),। अमेरिका के फ्लोरिडा में मियामी बीच के पास समुद्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर उस स्थान से कुछ फुट की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग तैराकी कर रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हेलीकॉप्टर सवार दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और दोनों की हालत गंभीर है। मियामी बीच पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि उसे साउथबीच इलाके में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना शनिवार दोपहर को मिली। पुलिस द्वारा सार्वजनिक किए गए एक वीडियो में हेलीकॉप्टर समुद्र की तरफ नीचे आते और दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिरते दिखाई दे रहा है। वीडियो में उक्त स्थान के पास बड़ी संख्या में लोग तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं।
- कैम्ब्रिज (ब्रिटेन)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 2031 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को आधिकारिक तौर पर बंद करने की योजना की घोषणा की है। वर्ष 1998 से दर्जनों प्रक्षेपणों के बाद स्टेशन को और ऊपरी कक्षा में ले जाया गया। ऐसे में इसे नीचे लाना अपने आप में एक उपलब्धि होगी। मगर, इसमें खतरे भी हैं। नासा की योजना खत्म करने की प्रक्रिया के लिए प्रशांत महासागर के बीच में ‘प्वाइंट निमो' नामक एक स्थान पर इसे डुबोना है जिसे ‘‘अंतरिक्ष यान के कब्रिस्तान'' के रूप में भी जाना जाता है। आईएसएस के संचालन को नए वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन में बदलने और शेष संरचना को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लाने के लिए ‘प्वाइंट निमो' एक जटिल और बहु-चरणीय मिशन का अंतिम पड़ाव होगा। मूल रूप से 15 साल के जीवनकाल के लिए तैयार किया गया आईएसएस सभी अपेक्षाओं को पूरा कर रहा है। यह पहले से ही 21 वर्षों से परिचालन में है और नासा ने एक और दशक के लिए कार्यकाल आगे बढ़ दिया है, जिससे कक्षा में इसके कुल नियोजित समय को दोगुना कर दिया गया है।आईएसएस ने पांच अलग-अलग अंतरिक्ष एजेंसियों (अमेरिका, रूस, यूरोप, कनाडा और जापान) को शामिल करते हुए मानव जाति में विज्ञान और सहयोग के लिए एक बड़ी छलांग लगाई है। अंतरिक्ष में काम करने के लिए आईएसएस के मॉड्यूल और इसके हिस्सों को कई अलग-अलग देशों द्वारा क्रमिक तौर पर बनाया गया है। यह संरचना अब एक फुटबॉल मैदान की लंबाई तक फैली हुई है और अंतरिक्ष में मानव निर्मित सबसे बड़ी वस्तु है। यह पृथ्वी से भी दिखाई देता है, जब यह पृथ्वी की सतह से 400 किलोमीटर ऊपर से गुजरते हुए अपनी 16 दैनिक कक्षाओं को पूरा करता है। आईएसएस के तथाकथित माइक्रोग्रैविटी वातावरण में अनुसंधान ने पिछले एक दशक में दवा की खोज, टीके के विकास और चिकित्सा उपचार में सफलता हासिल की है। आईएसएस वास्तविक समय में पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र और प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी करने में भी मदद करता है। इसका उपयोग भविष्य की अंतरिक्ष यान प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करने और सौर मंडल के भविष्य के मानव अन्वेषण की संभावना के लिए दीर्घकालिक अध्ययन करने के वास्ते भी किया जाता है। आईएसएस पर अनुसंधान को लेकर कामयाबी के बावजूद नासा ने इसके बुनियादी ढांचे और घटकों के धीमा होने के संकेत देखे हैं। पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में आईएसएस एक तरफ सौर विकिरण से झुलस जाता है और दूसरी तरफ जम जाता है। अंतरिक्ष में उड़ने वाले कबाड़ के बढ़ने से विनाश का अनियोजित और विनाशकारी जोखिम भी पैदा होता है। नासा ने 2030 तक स्टेशन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। उसके सहयोगी संगठनों ने अभी तक आधिकारिक रूप से समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिसका अर्थ है कि कक्षा से बाहर निकलने का अंतिम निर्णय इंजीनियरिंग के साथ राजनीति पर भी निर्भर करेगा। यदि आधिकारिक रूप से इसे बंद करने की प्रक्रिया से पहले गिरावट या अनियोजित क्षति होती है तो अनियंत्रित तौर पर दिशाहीन होकर गिरने वाला आईएसएस गंभीर खतरे पैदा कर सकता है। वास्तव में यह आकाश से गिरने वाला पहला अंतरिक्ष स्टेशन नहीं होगा। वर्ष 1979 में नासा के स्काईलैब स्टेशन को समय पर ईंधन नहीं दिया गया था और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह नियंत्रण से बाहर हो गया ऑस्ट्रेलिया के इर्द गिर्द स्टेशन का हिस्सा बिखर गया। किसी को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसने आगे सुधारों की राह दिखाई। डिजाइन नष्ट होने के लिए तैयार उपग्रहों की इंजीनियरिंग और अन्य परिक्रमा करने वाले अंतरिक्ष बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है। कक्षा से स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं को छोटे टुकड़ों में बिखरना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे जमीन पर लोगों के लिए खतरा पैदा नहीं करे। आईएसएस का आकार बहुत बड़ा है। यही कारण है कि हमें कक्षा से बाहर करने के लिए विशेष संचालन की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यह किसी महानगरीय क्षेत्र में यह अनियंत्रित रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो सबसे बदतर स्थिति ‘‘9/11 जैसी घटना'' हो सकती है। हालांकि, यह बिल्कुल असंभव है। आईएसएस के लिए नियोजित, नियंत्रित, डी-ऑर्बिट ऑपरेशन में नव निर्मित मॉड्यूल पहले मुख्य संरचना से अलग हो जाएंगे और अंततः भविष्य के अंतरिक्ष स्टेशनों के हिस्सों के रूप में पुनर्संयोजन के लिए कक्षा में रहेंगे। आईएसएस को फिर ऑनबोर्ड थ्रस्टर्स द्वारा धीरे-धीरे घटाया जाएगा, जिससे इसकी कक्षा की ऊंचाई कुछ महीनों के दौरान धीरे-धीरे कम हो जाएगी। एक रूसी अंतरिक्ष स्टेशन को पूर्व में इसी तरह सुरक्षित रूप से नीचे लाया गया था। हालांकि आईएसएस लगभग चार गुना बड़ा है, इसलिए इस पैमाने पर कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है। आईएसएस 2031 में कक्षा से पूरी तरह से हटने से पहले महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान को बनाए रखने और अंतरिक्ष में नए उद्योगों का आधार तैयार करने के लिए संक्रमणकालीन चरण से गुजरेगा। जेफ बाजोस के ब्लू ओरिजिन ने हाल में आईएसएस को कंपनी के निजी तौर पर संचालित अंतरिक्ष स्टेशन से बदलने की योजना की घोषणा की। अन्य प्रमुख समूहों में नॉथ्रॉप ग्रुम्मन और एक्सिओम स्पेस (स्पेसएक्स के साथ भागीदारी) शामिल हैं, जिनके पास मौजूदा आईएसएस से 2024 की शुरुआत में मॉड्यूल का निर्माण शुरू करने का अनुबंध है। एक रूसी अंतरिक्ष स्टेशन की भी योजना है जिसमें मौजूदा आईएसएस से अलग किए गए मॉड्यूल शामिल होने की संभावना है। इस बीच, चीन ने पिछले साल अपने तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉड्यूल लॉन्च किया और आने वाले महीनों में इसके विस्तार को पूरा करने की योजना है।
- पेट्रोपोलिस । ब्राजील के पर्वतीय शहर पेट्रोपोलिस में बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 117 हो गयी और 116 लोग अब भी लापता हैं। रियो डी जिनेरियो राज्य सरकार ने मृतकों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की। कई लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है। दशकों की सबसे भयंकर बारिश के दौरान बाढ़ आने और मिट्टी धंसने से बृहस्पतिवार को गाड़ियां तथा मकान बह गए। एक वीडियो में दो बसों को उफनती नदी में डूबते देखा गया। शहर में भूस्खलन की और घटनाएं होने की आशंका है।स्थानीय निवासी रोसिलीन वर्जिनिया ने कहा कि उसका भाई बमुश्किल बच पाया और वह इसे चमत्कार मानती हैं लेकिन उनका एक मित्र अभी तक नहीं मिला है। रियो पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि करीब 200 एजेंट जांच चौकियों, शरणार्थी शिविरों और शहर के मुर्दा घर में जाकर जीवित, मृत और लापता लोगों की सूची बना रहे हैं। उन्होंने तीन लोगों को एक स्थानीय स्कूल में जीवित देखने के बाद उन्हें लापता लोगों की सूची से हटा दिया।
- वाशिंगटन। भारत की लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट डॉटकॉम और नयी दिल्ली के प्रसिद्ध पालिका बाजार सहित पांच भारतीय बाजारों को अमेरिका ने कुख्यात बताया है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) द्वारा जारी दुनिया के कुख्यात बाजारों की ताजा वार्षिक सूची में इन बाजारों को शामिल किया गया है। वर्ष 2021 के लिए जारी इस सूची में दुनिया भर के 42 ऑनलाइन और 35 परंपरागत बाजारों को शामिल किया गया है, जो ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं। सूची में शामिल तीन अन्य भारतीय बाजार मुंबई में हीरा पन्ना, कोलकाता में किदरपुर और दिल्ली में टैंक रोड हैं। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, "नकली और पायरेटेड सामानों का वैश्विक व्यापार अमेरिकी नवाचार और रचनात्मकता को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।"
- पेट्रोपोलिस (ब्राजील)। ब्राजील के पर्वतीय क्षेत्र में अत्यंत भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा बुधवार को जारी बयान में उक्त जानकारी दी गई। प्राकृतिक हादसों से सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रोपोलिस में राहत एवं बचाव अभियान अभी जारी है और यहां के मेयर रुबेन्स बोम्टेम्पो का कहना है कि हताहतों (मृतकों) की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक 21 लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 2011 में भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।राहत एवं बचाव अभियान के बीच बुधवार को 49 वर्षीय रोसलीन विर्गिलियो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि उन्हें मलबे में फंसी महिला का क्रंदन याद आ रहा था जिसे वह बचा नहीं सकीं। उन्होंने बताया, ‘‘कल एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी। मुझे यहां से बाहर निकालो। लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। पानी और मिट्टी का मलबा धसक रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश हमारा शहर बर्बाद हो गया है।'' गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह ‘युद्ध जैसी स्थिति है' और वह प्रभावित क्षेत्रों से मलबा साफ करने के लिए आसपास के राज्यों से भारी मशीनरी सहित हर संभव मदद मंगवा रहे हैं। राज्य के दमकल विभाग ने मंगलवार देर रात एक बयान में बताया कि 180 सैनिक बचाव अभियान में जुटे हैं। विभाग ने बताया कि इलाके में दिन में तीन घंटे के भीतर 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है। रूस की यात्रा पर गए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं।
- जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना वायरस के नये मामलों में 19 फीसदी की गिरावट आयी है जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या स्थिर है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को इस महामारी पर जारी की गयी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले सप्ताह कोविड-19 के 1.6 करोड़ से अधिक नये मामले सामने आये जबकि करीब 75,000 मरीजों की जान चली गयी। डब्ल्यूएचओ के अनुसार केवल पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में कोविड -19 के मामलों में वृद्धि हुई और वह 19 फीसद थी। उसने कहा कि दक्षिणपूर्व एशिया में कोरोना वायरस के मामलों में करीब 37 फीसद कमी आयी जो दुनिया में सबसे अधिक गिरावट है। उसने बताया कि पश्चिम एशिया में मौंतों में 38 फीसद और पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में एक तिहाई वृद्धि हुई। संगठन ने कहा कि कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले रूस में नजर आये तथा वहां एवं पूर्वी यूरोप में अधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के चलते पिछले हफ्तों में मामले दोगुणे हो गये। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के अल्फा, बीटा, डेल्टा और अन्य स्वरूपों के मामले घटे जबकि ओमिक्रोन के मामले बहुत बढ़े। उसके अनुसार पिछले सप्ताह विश्व के सबसे बड़े वायरस डाटाबेस में अपलोड किये गये कोविड-19 वायरस के 400,000 नमूनों के आनुवांशिकी अनुक्रमण में 98 फीसद ओमीक्रोन मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ओमीक्रोन कोविड-19 के अन्य स्वरूपों की तुलना में हल्का बीमार करता है और ओमीक्रोन के फैलने के बाद भी उच्च टीकाकरण वाले देशों में अस्पतालों में मरीजों की भर्ती एवं मौतें कम हुईं।
- न्यूयॉर्क,। अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन द्वारा घोषित अनूठे अंतरिक्ष मिशन के चालक दल के सदस्यों में ''स्पेसएक्स '' की इंजीनियर अन्ना मेनन भी होंगी। इसाकमैन ने पिछले साल दुनिया के पहले निजी अंतरिक्ष चालक दल की अगुवाई की थी। अन्ना मेनन भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन की पत्नी हैं और वह ''स्पेसएक्स '' में ''लीड स्पेस ऑपरेशन्स इंजीनियर '' हैं। ''स्पेसएक्स '' ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि अन्ना मेनन चालक दल के संचालन संबंधी कार्यक्रम का प्रबंधन करती हैं और मिशन निदेशक तथा चालक दल संवाहक के तौर पर मिशन नियंत्रण में भी सेवा देती हैं। इसाकमैन अमेरिकी भुगतान संसाधन कंपनी ''शिफ्ट4 '' के संस्थापक एवं सीईओ हैं। उन्होंने ''इंस्पिरेशन4 '' मिशन की कमान संभाली थी और ''पोलरिस प्रोग्राम '' का ऐलान किया था। कार्यक्रम में तीन मानव अंतरिक्ष यान मिशन शामिल होंगे। पहले मिशन का नाम ''पोलरिस डॉन '' है और इसे 2022 के अंत तक फ्लोरिडा में राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा। अन्ना मेनन इस मिशन के लिए विशेषज्ञ एवं चिकित्सा अधिकारी हैं।
- सिंगापुर। सिंगापुर में कोविड-19 महामारी के बीच द्विवार्षिक 'एयरशो' मंगलवार से शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आम लोगों को शरीक होने की अनुमति नहीं है और लगभग 600 प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2020 में हुए एयरशो में लगभग 930 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कोविड-19 पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के लिये कहा गया है। एयरशो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड महामारी के कारण उत्पन्न मंदी से वैमानिकी बाजार उबर रहा है, रक्षा व्यय बढ़ रहा है और कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की लहर के बावजूद वाणिज्यिक वैमानिकी में तेजी आ रही है।
- लास एंजिलिस।अभिनेत्री वांडा साइक्स, एमी शूमर और रेजिना हॉल अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार समारोह के 94वें संस्करण की, प्रस्तोता के रूप में मेजबानी करेंगी। हॉलीवुड जगत की खबरें देने वाली समाचार वेबसाइट डेडलाइन ने यह जानकारी दी। ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2018 के बाद पहली बार ‘‘एम्सी'' प्रारूप में लौट रहा है।मीडिया कंपनी एबीसी के प्रसिद्ध ‘‘गुड मॉर्निंग अमेरिका'' नामक शो में मंगलवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दिए जाने की संभावना है। एबीसी मीडिया कंपनी ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए प्रसारण भागीदार है, जो 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा। सालाना पुरस्कार समारोह की आयोजक ‘‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज'' ने प्रस्तोता को लेकर खबरों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।
- संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति के अध्यक्ष एवं राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने 2019 की शुरुआत में पुलवामा और श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों को याद करते हुए सोमवार को कहा कि आईएसआईएल, अल कायदा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूह और ‘एक देश के भूभाग और सीमा पार से'' अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे लोग, आम नागरिकों और सैन्य ढांचों को निशाना बनाना जारी रखे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरुमूर्ति ने आतंकवाद निरोधी समिति के अध्यक्ष के रूप में आतंकवाद निरोधी समिति के कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) के काम की जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने याद किया कि समिति ने जून 2018 में दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में आतंकवाद और आतंकवाद के लिए अनुकूल हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने में समुदाय को शामिल करने पर एक अनौपचारिक बैठक की थी। तिरुमूर्ति ने अध्यक्ष के रूप में अपनी प्रारंभिक टिप्प्णी में कहा,“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनौपचारिक बैठक के बाद की अवधि के दौरान, उप-क्षेत्र के देशों के लिए आतंकवादी खतरा अधिक रहा। आईएसआईएल, अल कायदा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूह और एक देश के क्षेत्र में और सीमा पार से गतिविधियां संचालित कर रहे व्यक्ति, नागरिकों के साथ-साथ सैन्य ढांचों को निशाना बनाना जारी रखे हुए हैं। ”
- स्टॉकहोम। स्वीडन में 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने की सिफारिश की गई है। इनके अलावा चौथी खुराक उन लोगों को भी दी जाएगी जिनकी घर पर देखभाल की जा रही है या नर्सिंग होम में रह रहे हैं। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि चौथी खुराक पिछली (तीसरी) खुराक के चार महीने बाद लगेगी। स्वीडिश जन स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में देश के शीर्ष महामारीविद् एंडीयर्स टेगनेल ने कहा कि चौथी खुराक इस गंभीर बीमारी के विरूद्ध ‘सुरक्षा को मजबूती' प्रदान करेगी। स्वीडन यूरोप के अन्य देशों के मुकाबले महामारी के ज्यादातर दौर में संक्रमण को लेकर चीजों को नागरिकों पर छोड़ देने में आगे रहा है। उसने कभी लॉकडाउन नहीं लगाया और न ही कारोबार-धंधे बंद किये, बल्कि वह संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए व्यक्तिगत जवाबदेही पर भरोसा किया। हालांकि नोर्डिक क्षेत्र में शामिल अन्य देशों की तुलना में स्वीडन में कोरोना वायरस से मौतें अधिक हुई । यूरोप के अन्य स्थानों , जहां लॉकडाउन लगाया गया, पर कम मौतें हुईं। इसी माह के प्रारंभ में पड़ोसी डेनमार्क में स्वास्थ्य अधिकारयिों ने कहा कि वे इस वसंत में देश के टीकाकरण कार्यक्रम के समापन पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बच्चों को बूस्टर डोज या अन्य को चौथी खुराक लगाने का कोई कारण नजर नहीं आता।
- लॉस एंजिलिस। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक नए एंटीबॉडी का निर्माण किया है, जो एक कोशिका से दूसरी कोशिका में फैलने की सार्स-कोव-2 वायरस की क्षमता को बाधित कर सकता है।एफयूजी-1 नाम का एंटीबॉडी फ्यूरिन एंजाइम को निशाना बनाता है, जिसका इस्तेमाल वायरस मानव कोशिकाओं में कोविड-19 संक्रमण की कुशल शृंखला बनाने के लिए करता है।जर्नल माइक्रोबायोलॉजी स्पेक्ट्रम’ के हालिया अंक में प्रकाशित इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि नए एंटीबॉडी को मौजूदा एंटीबॉडी के कॉकटेल में शामिल किया जा सकता है, जिससे सार्स-कोव-2 वायरस के नए और ज्यादा संक्रामक स्वरूपों से बेहतर तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी।अध्ययन दल में शामिल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस के वरिष्ठ शोधकर्ता जोगिंदर तुषीर-सिंह ने कहा, ‘हमने एक ऐसा एंटीबॉडी विकसित किया है, जो सार्स-कोव-2 वायरस की प्रसार शृंखला में बाधा डालता है।’उन्होंने कहा, ‘कोविड रोधी टीके संक्रमण के गंभीर रूप अख्तियार करने और मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की आशंका घटाकर बेहतरीन जीवनरक्षक साबित हो रहे हैं। पर अब हमें पता चल रहा है कि ये वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने में उतने प्रभावी नहीं हो सकते हैं।’शोधकर्ताओं ने दावा किया कि एफयूजी-1 एंटीबॉडी फ्यूरिन एंजाइम की क्रिया में उल्लेखनीय बाधा उत्पन्न करता है। सार्स-कोव-2 वायरस को ज्यादा संक्रामक बनने के लिए इस एंजाइम की जरूरत पड़ती है।शोधकर्ताओं ने बताया कि फ्यूरिन पूरे मानव शरीर में पाया जाता है और कोशिकाओं की विभिन्न क्रियाओं में शामिल है। यह प्रोटीन में मौजूद पॉलीबेसिक पेप्टाइड बॉन्ड की काट-छांट करके उसे छोटे-छोटे घटकों में तोड़ने में सक्षम है।शोधकर्ताओं के अनुसार, फ्यूरिन मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने वाले वायरस को नष्ट या सक्रिय भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि मानव कोशिकाओं में फैलने के लिए फ्यूरिन का इस्तेमाल करने वाले रोगाणुओं में एचआईवी, इंफ्लुएंजा, डेंगू और सार्स-कोव-2 वायरस शामिल हैं।शोधकर्ताओं ने कहा कि सार्स-कोव-2 वायरस जब किसी मानव कोशिका को संक्रमित करता है, तब फ्यूरिन सक्रिय अवस्था में होता है और उसके स्पाइक प्रोटीन को तोड़ चुका होता है। स्पाइक प्रोटीन का इस्तेमाल वायरस कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण फैलाने के लिए करता है।उन्होंने बताया कि हालांकि, संक्रमित कोशिका में जब वायरस की प्रतिकृति बनने की प्रक्रिया चलती है, तब स्पाइक प्रोटीन निष्क्रिय अवस्था में होता है।शोधकर्ताओं की मानें तो स्पाइक प्रोटीन को दो हिस्सों-एस1 और एस2 में तोड़ने के लिए वायरस को संक्रमित कोशिका के फ्यूरिन की जरूरत पड़ती है, जिससे वायरल कणों में मौजूद स्पाइक सक्रिय हो जाते हैं और वायरस का तेजी से प्रसार करने लगते हैं।शोधकर्ताओं ने कहा कि फ्यूरिन की क्रिया पर लगाम लगाकर सार्स-कोव-2 वायरस की प्रसार शृंखला बाधित की जा सकती है। हालांकि, यह एक जटिल प्रक्रिया है, क्योंकि फ्यूरिन पूरे शरीर में मौजूद है और कोशिकाओं में कई अहम क्रियाओं के संचालन के लिए जरूरी है।
- बर्लिन । जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टेर स्टीनमीयर विशेष संसदीय एसेंबली द्वारा रविवार को अगले पांच सालों के लिए फिर से राष्ट्रपति चुन लिये गये। इस रस्मी राष्ट्राध्यक्ष पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए उनके नाम पर मुख्य धारा के ज्यादातर राजनीतिक दलों ने मुहर लगा दी। जर्मनी की संसद के निचले सदन के सदस्यों तथा 16 प्रांतों के प्रतिनिधियों से बनी विशेष एसेंबली द्वारा बड़े बहुमत से स्टीनमीयर को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुना गया। निर्वाचित होने के बाद विशेष एसेम्बली में अपने संबोधन में स्टीनमीयर ने कहा, ‘‘ मेरी जिम्मेदारी उन सभी लोगों के प्रति है जो इस देश में रहते हैं। दलीय भावना से ऊपर उठकर , हां-- लेकिन जब लोकतंत्र की बात आती है तो मैं तटस्थ नहीं हूं। जो भी लोकतंत्र के लिए लड़ेगा वह अपने साथ मुझे पाएगा। जो भी उसपर हमला करेगा, वह मुझे विरोधी के रूप में देखेगा।'' वर्ष 2017 में राष्ट्रपति बनने से पहले वह एंजेला मर्केल के चांसलर रहने के दौरान विदेश मंत्री थे। उससे पहले वह चांसलर ग्रेहार्ड स्क्रोडर के चीफ ऑफ स्टाफ थे। जर्मनी में राष्ट्रपति के पास कार्यकारी शक्तियां तो नहीं हैं लेकिन वह एक अहम नैतिक प्राधिकार होते हैं।
- बीजिंग। चीन के लियाओनिंग प्रांत के शेनयांग शहर में शनिवार को एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने कहा कि घटना शेनयांग के हुआंगगु जिले में हुआंग स्ट्रीट और निंगशान रोड पर हुई। पुलिस इस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के कारण जोरदार धमाका सुना, लेकिन बस में आग नहीं लगी।
- वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने हिंद-प्रशांत रणनीतिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारत खासकर चीन और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उसके व्यवहार के कारण महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों से जूझ रहा है।शुक्रवार को जारी की गई रणनीतिक रिपोर्ट राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन की पहली क्षेत्र विशिष्ट रिपोर्ट है। रिपोर्ट में हिंद-प्रशांत में अमेरिका की स्थिति को दृढ़ता से मजबूत करने, क्षेत्र को मजबूत करने और इस प्रक्रिया में भारत के उदय एवं क्षेत्रीय नेतृत्व का समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति के दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘हम एक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करना जारी रखेंगे जिसमें अमेरिका और भारत दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ और क्षेत्रीय समूहों के माध्यम से काम करते हैं, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष और साइबर स्पेस जैसे नए क्षेत्र में सहयोग करते हैं, हमारे आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करते हैं, तथा एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत में योगदान करते हैं।’’व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में एक समान विचारधारा वाला भागीदार और नेतृत्वकर्ता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रियता से जुड़ा हुआ है। साथ ही भारत क्वाड और अन्य क्षेत्रीय मंचों की प्रेरक शक्ति और क्षेत्रीय विकास और विकास के लिए एक इंजन है।’’
- वाशिंगटन। पश्चिमी खुफिया अधिकारियों द्वारा यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का खतरा जताए जाने के बीच अमेरिका यूक्रेन में अपने दूतावास को खाली करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय जल्द ही यह घोषणा करने वाला है कि रूसी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर कीव दूतावास के सभी अमेरिकी कर्मचारियों को पहले ही देश छोड़ना होगा। विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।मंत्रालय ने पहले यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को देश छोड़ने का आदेश दिया था। इसके अलावा गैर-आवश्यक कर्मियों से कहा गया था कि वे वहां से प्रस्थान करना चाहते हैं या नहीं, यह उनके विवेक पर निर्भर है। नया कदम ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण के बारे में अपनी चेतावनियों को बढ़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि सीमित संख्या में अमेरिकी राजनयिकों को यूक्रेन के सुदूर पश्चिम में नाटो के सहयोगी पोलैंड के साथ लगती सीमा के पास स्थानांतरित किया जा सकता है, ताकि देश में अमेरिका की राजनयिक उपस्थिति बरकरार रखी जा सके।
- टोरंटो (कनाडा)। कनाडा में मैकमास्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नाक के जरिए लिए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके को विकसित किया है जो वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ व्यापक, दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। परीक्षण के दौरान किए गए अध्ययन में यह पाया गया है। शोध पत्रिका ‘सेल' में हाल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि पारंपरिक इंजेक्शन के बजाय सीधे श्वांस नलिका से लिए जाने वाले टीके के कई लाभ मिले हैं क्योंकि इंजेक्शन के जरिए पारंपरिक रूप से लिए जाने वाले टीके के बजाय यह नाक के माध्यम से सीधे फेफड़ों और श्वसन नलिकाओं तक पहुंचते हैं जहां से सांस के जरिए वायरस शरीर में प्रवेश करते हैं। अध्ययन पशु मॉडल पर आधारित है। वर्तमान में उन स्वस्थ वयस्कों पर श्वांस के जरिए एरोसोल टीकों का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिन्हें पहले से ही कोविड-19 एमआरएनए टीके की दो खुराक मिल चुकी हैं। अध्ययन के सह-प्रमुख लेखक झोउ जिंग ने तपेदिक के एक टीके के अनुसंधान कार्यक्रम पर रणनीति बनाई थी। मैकमास्टर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जिंग ने कहा, ‘‘हमने कई वर्षों के अनुसंधान से जो खोजा है, वह यह है कि फेफड़े में दिया जाने वाला टीका श्वसन संबंधी श्लेष्मा प्रतिरक्षा को प्रेरित करता है। इंजेक्शन वाले टीके की तुलना में यह ज्यादा कारगर है।
- लंदन।ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते वह पृथक-वास में हैं। उनके कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शाही घराने के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी संदेश में कहा गया कि चार्ल्स बृहस्पतिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें विनचेस्टर का अपना दौरा रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा, तत्काल अन्य विवरण साझा नहीं किया गया है। तिहत्तर वर्षीय चार्ल्स ने बुधवार शाम को ब्रिटिश संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लोगों से मुलाकात की थी।