- Home
- खेल
- नई दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के 15वें सीजन से पहले सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। आईपीएल की नीलामी में उन्हें उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि 23 साल के किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। शनिवार को हुई नीलामी के दौरान उनके लिए मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई और इस तरह किशन अपनी पसंद की टीम का हिस्सा बन गए।ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। बिहार से भारतीय क्रिकेट टीम का सफर ईशान के लिए आसान नहीं रहा है। उन्हें क्रिकेट की खातिर अपने शहर को छोडऩा पड़ा था। उन्होंने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला कदम रखा। ईशान के कोच उत्तम मजूमदार के अनुसार वे पहली बार 2005 में उनसे मिले थे। तब ईशान के साथ उनके बड़े भाई राजकिशन भी मौजूद थे।उत्तम मजूमदार ने ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडेय को कहा था कि हमेशा अपने लड़कों को खेल के लिए प्रोत्साहित कीजिएगा। वे ईशान के बड़े भाई राजकिशन के चयन करने के लिए गए थे। उसी समय उन्होंने ईशान की बल्लेबाजी देखी थी। उत्तम मजूमदार ने कहा था कि मैं ईशान के मैदान पर चलने और सोचने की क्षमता से काफी प्रभावित हुआ था। आखिरकार राजकिशन को छोड़कर उन्होंने किशन को चुनने का फैसला किया था।ईशान जब 12 साल के थे तब उनके परिवार ने पटना को छोड़कर रांची में बसने का फैसला किया था। उनके पिता के मुताबिक ईशान के कोच ने शहर छोडऩे की सलाह दी थी ताकि वे उच्च स्तर पर खेलने के लिए तैयार हो सके। मां इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन ईशान की जिद के आगे परिवार ने अंत में रांची जाने का फैसला कर लिया। ईशान का चयन रांची में जिला स्तर पर खेलने के लिए सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम के लिए हुआ था। उन्हें रहने के लिए एक कमरे का क्वार्टर दिया गया था। किशन के साथ इसमें चार सीनियर खिलाड़ी और साथ रहते थे। ईशान को उस समय खाना बनाना नहीं आता था। वे सिर्फ बर्तन साफ करने का काम करते थे। उस वक्त एक पड़ोसी ने उनके पिता को बताया था कि किशन कभी-कभी खाली पेट ही सो जाता है। दो साल तक किशन के साथ ऐसा ही चलता रहा। बाद में परिवार ने रांची में एक फ्लैट किराए पर ले लिया। उनके साथ मां सुचित्रा रहने लगीं।किशन का चयन जब झारखंड रणजी टीम के लिए हुआ था तब वे 15 साल के थे। इसके बाद अंडर-19 वल्र्ड कप 2016 में वे टीम इंडिया के कप्तान थे। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टी 20 मैच खेला था। ईशान के नाम तीन वनडे में 29.33 की औसत से 88 रन बनाए थे। टी20 में उन्होंने पांच मैचों में 28.25 की औसत से 113 रन बनाए हैं। वनडे और टी20 में उन्होंने एक-एक अर्धशतक लगाया है। 61 आईपीएल मैचों में 28.5 की औसत से 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.3 का रहा।
- बेंगलुरू। अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर गिरने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये, लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं। अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की जिम्मदारी सौंपी गयी है क्योंकि एडमीड्स चिकित्सकों की देखरेख में हैं। चारू शर्मा आईपीएल के पहले सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया। एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं जिनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है । इसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था। बेंगलुरू में शनिवार को उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
- नैरोबी। भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने मुश्किल परिस्थितियों से जूझने के बाद यहां मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 21वें स्थान पर चल रही हैं। वहीं हमवतन अमनदीप द्राल के लिये दिन मुश्किल रहा जिन्होंने सात ओवर 79 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 57वें स्थान पर खिसक गयीं। दीक्षा ने चार बर्डी लगायी जबकि एक डबल बोगी कर बैठीं। वहीं अमनदीप के नाम एक भी बर्डी नहीं रही, पर वह पांच बोगी और एक डबल बोगी लगा बैठीं।
- बेंगलुरू । भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के पहले दिन शनिवार को टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा ।भारत के तेज गेंदबाज और पिछले आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने फिर 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीद लिया है ।केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा जबकि पिछली बार वह 15 करोड़ रूपये में बिके थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा । वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीद लिया ।अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रूपये में खरीदा । भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रूपये में खरीदा ।भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रूपये में और क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा । आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा । वहीं दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रूपये में खरीदा ।टी20 विशेषज्ञ वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पौने नौ करोड़ में और शिमरोन हेटमायेर को राजस्थान रॉयल्स ने साढे आठ करोड़ रूपये में खरीदा ।अय्यर के आने से शाहरूख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है । केकेआर ने टी20 विशेषज्ञ नीतिश राणा को भी आठ करोड़ रूपये में खरीदा । कमिंस के बारे में केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा ,‘‘ हमें इस दाम पर उसे खरीदने की खुशी है ।हमने सोचा था कि उसकी कीमत बहुत ऊपर जायेगी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पहले ही दौर में कमिंस और अय्यर को लेने से हम खुश है । जहां तक कप्तानी का सवाल है तो यह फैसला कोच और टीम प्रबंधन का होगा । उम्मीद है कि वे सही फैसला लेंगे ।’’वहीं पंजाब किंग्स के सह मालिक मोहित बर्मन ने कहा ,‘‘ अगर आपको लगता है कि शिखर धवन गेम चेंजर नहीं हैं तो आप गलती कर रहे हैं । वह शानदार खिलाड़ी हैं । उसके आंकड़े और फिटनेस का स्तर देखिये तो वह बेहतरीन खिलाड़ी है ।’’ खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे को चार करोड़ 60 लाख रूपये में खरीदा । चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी के विश्वस्त ड्वेन ब्रावो को चार करोड़ 40 लाख रूपये और रॉबिन उथप्पा को दो करोड़ रूपये में खरीदा । लखनऊ टीम ने दीपक हुड्डा को पौने छह करोड़ रूपये में खरीदा । आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला ।
- बेंगलुरू। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्हें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा । भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी । ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था ।युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदा था । इससे एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रूपये में खरीदा ।आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस हैं जिन्हें 2021 में मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16 . 25 करोड़ रूपये में खरीदा था जबकि उनका बेसप्राइज 75 लाख रूपये था । मौरिस ने उस सत्र में 11 मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन बल्ले से कमाल नहीं कर सके । आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2020 में 15 . 5 करोड़ रूपये में खरीदा था जिसे इस नीलामी में साढे सात करोड़ रूपये में फिर खरीदा । न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को आरसीबी ने 2021 में 15 करोड़ रूपये में और इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 2017 में 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा था ।
- क्वींसटाउन । कप्तान मिताली राज के अर्धशतक के अलावा भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड ने पहला महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच शनिवार को 62 रन से जीत लिया । पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये सूजी बेट्स ने 111 गेंद में 106 रन बनाये जिसकी मदद से मेजबान ने 275 रन का स्कोर बनाया । जवाब में भारतीय टीम 49 . 4 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई । अपना 221वां वनडे खेल रही 39 वर्ष की मिताली ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए पिछली 11 पारियों में सातवां अर्धशतक जड़ा । उन्होंने 73 गेंद में छह चौकों की मदद से 59 रन बनाये । भारतीय महिला टीम ने पिछले वनडे में गत वर्ष सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य 265 रन को हासिल करके जीत दर्ज की थी । उस जीत के साथ भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया का 26 मैचों का जीत का सिलसिला भी तोड़ा था । मिताली ने वनडे क्रिकेट में चार अलग अलग टीमों आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एक हजार रन पूरे करने के साथ ही चार्लोट एडवडर्स की बराबरी भी कर ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हो गई । यस्तिका भाटिया ने उनका बखूबी साथ दिया तो तीसरे नंबर पर उतरी । उन्होंने 63 गेंद में 41 रन बनाये और दोनों ने 88 रन की साझेदारी की । हेली जेनसेन की शॉर्ट गेंद पर हालांकि वह अपना विकेट गंवा बैठी । इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सकीं । जेस केर ने 35 रन देकर चार विकेट लिये और भारतीय टीम 49 . 4 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई । इससे पहले भारत को एकमात्र टी20 मैच में 18 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी ।-
- बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग की आखिरी मेगा नीलामी शनिवार को होगी जिसमें श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी इस साल द स से ज्यादा क्रिकेटर दस करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं ।गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के जुड़ने के बाद दस टीमों की लीग के लिये दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं ।इस साल दस से ज्यादा क्रिकेटरों पर दस करोड़ से अधिक की बोली लग सकती है और कुछ तो 20 करोड़ के आसपास भी जा सकते हैं ।अय्यर सबसे महंगे साबित हो सकते हैं जबकि शार्दुल और ईशान किशन पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है । अगर इनके लिये फ्रेंचाइजी में होड़ लग जाती है तो दाम काफी ऊपर जा सकते हैं ।इनके अलावा दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी दस करोड़ से अधिक मिलने की उम्मीद है ।महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है । टीमों की नजरें मध्यक्रम के बल्लेबाजों, कलाई के स्पिनरों और हरफनमौलाओं पर रहेंगी ।के एल राहुल (17 करोड़) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं । दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स), सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रूपये पर्स) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं ।इन टीमों को मध्यक्रम में ‘गेम चेंजर’ खिलाड़ी की जरूरत है ।धोनी की चेन्नई टीम जांचे परखे खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी जबकि पंजाब और राजस्थान जैसी टीमें आदतन बचे हुए खिलाड़ियों में से चयन पर जोर देंगी । कोलकाता नाइट राइडर्स के पास मुंबई के पूर्व रणजी धुरंधर अभिषेक नायर हैं जो सीईओ वेंकी मैसूर के सबसे विश्वस्त सहयोगी हैं और नीलामी में उनकी चलती है । उनकी नजरें भी अय्यर पर रहेंगी ।वरूण चक्रवर्ती जैसे फिटनेस समस्याओं से जूझते रहने वाले खिलाड़ी को बरकरार रखकर टीम ने हालांकि गलती की है क्योंकि अब उनके पास 48 करोड़ रूपये का पर्स ही बचा है ।यह चूंकि मेगा नीलामी है और टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों की जरूरत है तो भारतीय खिलाड़ियों (कैप्ड या अनकैप्ड) को टीमें हाथोंहाथ लेंगी ।यही वजह है कि पिछले साल परपल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल का बेसप्राइज दो करोड़ रूपये है और वह इससे पांच गुना अधिक पा सकते हैं । सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर रहे आवेश खान का बेसप्राइज 20 लाख रूपये है लेकिन यह 50 गुना बढ सकता है ।टी20 में औसत प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को भी अच्छे दाम मिल सकते हैं जबकि अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी सात से आठ करोड़ रूपये में बिक सकते हैं ।खराब फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव के भी बिकने की उम्मीद है । वहीं दीपक हुड्डा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीमों को लुभा सकते हैं ।विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर फॉर्म में है और आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज पर अच्छे दाम लगने की उम्मीद है । वह सलामी बल्लेबाज होने के साथ कप्तानी के भी दावेदार है जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिलाया था ।लखनऊ सुपरजाइंट्स उन पर दाव लगा सकता है । वॉर्नर के अलावा वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर की भी अच्छी मांग रहने की उम्मीद है चूंकि वह बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं और उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं ।उनके साथी ड्वेन ब्रावो, ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड भी अच्छे दाम में बकि सकते हैं । तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक के लिये भी टीमों में होड़ लग सकती है ।घरेलू क्रिकेटरों में एक शाहरूख खान , नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी पर नजरें होंगी । उन्हें स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टॉ या इयोन मोर्गन जैसे दिग्गजों से अच्छे दाम मिल सकते हैं ।अंडर 19 क्रिकेटरों में हरफनमौला राज अंगद बावा टीमों को लुभा सकते हैं । यश धुल की कप्तानी में भले ही भारत की अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता है लेकिन टीमों को पता है कि कई बार जूनियर प्रतिभायें आईपीएल स्तर पर नाकाम रहती हैं । कमलेश नागरकोटी, मनजोत कालरा और शिवम मावी के उदाहरण सामने हैं ।
-
पोशेफ्स्टूम । एफआईएच प्रो लीग के इस सत्र में अपना अभियान लगातार दो शानदार जीत के साथ शुरू करने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम फ्रांस के खिलाफ शनिवार को भी जीत के इस सिलसिले को कायम रखना चाहेगी ।पहले मैच में भारत ने फ्रांस को 5 . 0 से हराया जिसमें हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, शमशेर सिंह, मनदीप सिंह और अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आकाशदीप सिंह ने गोल दागे ।कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ जीत के साथ शुरूआत करना अच्छा रहा । पहला क्वार्टर अच्छा नहीं रहा लेकिन उसके बाद हमने बेहतरीन खेल दिखाया । हमने हर मौके को भुनाने की कोशिश की ।’’इस जीत के बावजूद उन्होंने कहा कि फ्रांस अप्रत्याशित प्रदर्शन करने में माहिर टीम है ।उन्होंने कहा ,‘‘ हम शनिवार को उनके खिलाफ उतरेंगे तो उन्हें हलके में लेने की गलती कतई नहीं करेंगे । हमने नीदरलैंड के खिलाफ देखा है कि फ्रांस की टीम क्या कर सकती है ।’’मनप्रीत ने कहा ,‘‘वह मैच शूटआउट तक गया और शूटआउट में वे हारे । हमारे खिलाफ भी उन्होंने गोल करने के कई मौके बनाये ।’’
भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है और तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका से विदा लेना चाहेगी ।भारत ने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 10 . 2 से हराया था । नये खिलाड़ी जुगराज सिंह ने हैट्रिक लगाई जबकि गुरसाहिबजीत सिंह और दिलप्रीत सिंह ने दो दो गोल किये थे ।हरमनप्रीत, अभिषेक और मनदीप ने भी एक एक गोल दागा था ।भारत ने वह मैच बड़े अंतर से जीता लेकिन मनप्रीत का मानना है कि दूसरे हाफ में प्रदर्शन बेहतर हो सकता था ।उन्होंने कहा ,‘‘ नये खिलाड़ियों जुगराज और अभिषेक का गोल करना अच्छा रहा । लेकिन मैच के वीडियो देखने के बाद हमने महसूस किया कि दूसरे हाफ में प्रदर्शन बेहतर हो सकता था । रक्षण में काफी चूक हुई जिससे दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका मिला । हम वह लय कायम नहीं रख सके जो मैच की शुरूआत में थी । हमें चारों क्वार्टर में अच्छा खेलना होगा ।’’भारत पूल तालिका में अभी तीसरे स्थान पर है जबकि नीदरलैंड पहले और बेल्जियम दूसरे स्थान पर है । - हैदराबाद।भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने गुरूवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे दौर में सात अंडर 65 के कार्ड से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बोगी फ्री प्रदर्शन किया। अपनी कलाई की चोट ठीक होने के लिये करीब एक साल का इंतजार करने वाली प्रणवी ने पहले दौर में 75 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर चार अंडर 140 का है। वह शीर्ष पर चल रही गौरिका बिश्नोई से तीन शॉट से पिछड़ रही हैं जिन्होंने 71 का कार्ड खेला। एमेच्योर स्नेहा सिंह ने 70 का कार्ड बनाया जिससे वह तीन अंडर 141 के कार्ड से अकेले तीसरे स्थान पर जबकि हिताशी बख्शी चौथे स्थान पर चल रही हैं।
- इंदौर। मध्यप्रदेश के चयनकर्ताओं ने दायें हाथ के 28 वर्षीय बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए राज्य की टीम की कमान सौंपी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बुधवार रात यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम की पहली लीग भिड़ंत 17 से 20 फरवरी के बीच गुजरात से होगी। एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में मध्यप्रदेश का दूसरा मुकाबला 24 से 27 फरवरी के बीच मेघालय से होगा, जबकि तीन से छह मार्च के बीच मध्यप्रदेश और केरल की टीमें आमने-सामने होंगी। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के तीन लीग मैचों के लिए मध्यप्रदेश की 20 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), रजत पाटीदार (उप कप्तान), अजय रोहेरा, हिमांशु मंत्री, रमीज खान, शुभम शर्मा, यश दुबे, राकेश ठाकुर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मिहिर हिरवानी, सारांश जैन, गौरव यादव, मोहम्मद अरशद खान, कुलदीप सेन, अनुभव अग्रवाल, ईश्वर पांडे, पार्थ साहनी, पुनीत दाते, अक्षत रघुवंशी और पृथ्वी सिंह तोमर।
- बेंगलुरू । जीवन नेदुनचेझियान और पूरव राजा की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी बुधवार को यहां क्रोएशिया के बोर्ना गोजो और बुल्गारिया के दिमितार कुजमनोव की जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज कर बेंगलुरु ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारतीय जोड़ी ने इस करीबी मुकाबले में 6-4, 6-7, 10-8 से जीत दर्ज की।इसके अलावा रामकुमार रामनाथन एवं साकेत माइनेनी और एन श्रीराम बालाजी एवं विष्णुवर्धन भारतीय जोड़ियों ने भी टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह पक्की की। रामकुमार और मेइनेनी की जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने जर्मनी के मार्कोस कालोवेलोनिस और जापान के तोशीहिदे मात्सुई की जोड़ी को 6-3 6-3 से शिकस्त दी। बालाजी और वर्धन को माथियास बॉर्ग्यू (फ्रांस) और किमर कोप्पेजंस (बेल्जियम) की जोड़ी को मात देने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने 6-4 4-6 10-3 से जीत दर्ज की। इस बीच भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन गुरुवार को चेक गणराज्य के शीर्ष वरीय जिरी वेस्ली से भिड़ेंगे।
- क्वींसटाउन। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में 18 रन से मिली हार के बाद कहा कि इस मैच से काफी कुछ सीखा जिससे आगामी मैचों में सुधार करेंगे। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो मैच में थे लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लिये अंत के कुछ ओवर अच्छे नहीं रहे। बल्लेबाजी में भी हम कोई भागीदारी नहीं बना सके लेकिन हमने इस मैच से काफी सीख ली है और उम्मीद करते हैं कि हम आगामी मैचों में सुधार करेंगे। '' उन्होंने कहा, ‘‘जब हम एक स्थल पर खेल रहे हैं तो काफी कुछ सीख सकते हैं। एक ही स्थल पर खेलने से निश्चित रूप से हमें मदद मिलेगी।
- नयी दिल्ली। भारत की पुरुष और महिला टीमों को 15 से 20 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में होने वाले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) में गत चैंपियन क्रमशः इंडोनेशिया और जापान के ग्रुप में रखा गया है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पुरुषों में भारतीय टीम की अगुवाई विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक और इंडिया ओपन विजेता लक्ष्य सेन करेंगे। भारत और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया और हांगकांग की टीमें भी है। भारतीय महिला टीम में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की उपविजेता मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा शामिल हैं। भारत की महिला टीम ग्रुप बी में है जिसमें मलेशिया और जापान की टीमें है। यह स्पर्धा थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगी। ग्रुप ए में हांगकांग, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और कोरिया की टीमें शामिल हैं।पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं के प्रत्येक ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी और 17-22 मई को बैंकॉक में होने वाले थॉमस कप फाइनल्स के लिए भी क्वालीफाई करेंगी।
- लुसाने । फिना (तैराकी की वैश्विक संस्थान) के अधिकारियों के साथ हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने तैराकी विश्व चम्पियनशिप 2022 की मेजबानी करने की सोमवार को घोषणा की। बुडापेस्ट 18 जून से तीन जुलाई तक एक अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। कोविड-19 महामारी के कारण जापान में निर्धारित टूर्नामेंट के 2023 तक खिसकने के बाद दो विश्व चैम्पियनशिप के अंतर को कम करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। हंगरी की इस राजधानी ने 2017 में वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी की और उसे 2027 में भी इसकी मेजबानी करनी है। विश्व चैंपियनशिप आमतौर पर हर दो साल में आयोजित की जाती है। फिना ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार होने पर ओरबन की तारीफ की ।इस खेल के अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय के अध्यक्ष हुसैन अल-मुसल्लम ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसे मेजबान है जो ‘एक्वेटिक्स' के लिए हमारे जुनून को साझा करते है। '' उन्होंने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हमें अपने एथलीटों के लिए मौजूदा स्वास्थ्य संकट से उबारने की जरूरत है और आज का समझौता इस काम को आगे बढ़ायेगा।'' प्रतियोगिता को 2021 में जापान में आयोजित होना था लेकिन पहले उसे तोक्यो ओलंपिक के कारण एक साल के लिए टाला गया और कोविड-19 महामारी के कारण 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
- दुबई ।आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है । ये टिकट टी 20 वर्ल्डकप डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं । इसमें फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे । आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं ।’’ पहली बार आस्ट्रेलिया में पुरूषों का टी 20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे । आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,‘‘ आईसीसी टी 20 विश्व कप शानदार होगा । यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ 2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी 20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला । जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे ।’’
- मुंबई।क्रिकेटरों की अगुआई में खेल जगत ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी। देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को शहर के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देने वालों में सबसे आगे रहे। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि लता दीदी के जीवन का हिस्सा रहा। उन्होंने हमेशा मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया।'' उन्होंने लिखा, उनके निधन के साथ ऐसा लगता है कि मेरा एक हिस्सा खो गया। तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘वह अपने संगीत के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।'दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘लता जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उनके मधुर गीतों ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों के दिलों को छुआ है। आपके सभी गीतों और यादों के लिए आपको धन्यवाद। परिवार और प्रियजनों को मेरी ओर से संवेदनाएं।'' भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘आपके संगीत ने हमारी आत्मा को छुआ और हमें खुश किया। लता मंगेशकर जी भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।'' भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि लता के निधन के साथ देश ने अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘भारत ने आज अपनी स्वर कोकिला को खो दिया। इस मुश्किल समय में शोक मनाते हुए लता दीदी के परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'' महान स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘लता मंगेशकर के निधन पर संवेदनाएं। उनकी मधुर आवाज लोगों को प्रेरित करती रहेगी।'' पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आवाज और मधुर गीत अमर रहेंगे। उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। '' पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘भारत की स्वर कोकिला, एक ऐसी आवाज जो गूंजती है और दुनिया भर के करोड़ों लोगों को खुशी देती थी, वह चली गई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति तहेदिल से संवेदनाएं। ओम शांति।'' पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘महान लोग अनंत काल तक जीते हैं। कोई कभी दोबारा उनके जैसा नहीं होगा।'' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने लिखा, ‘‘भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से बेहद दुखी हूं। भारत के लिए बड़ा नुकसान। उनकी जादुई आवाज हमेशा अमर रहेगी। ओम शांति।'' भारतीय फुटबॉल टीम ने भी इस महान गायिका को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘हम भारत की स्वर कोकिला और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। '' ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘ओम शांति।
-
पुणे। फिनलैंड के युवा खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में कामिल माशजाक पर जीत से टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना जोओ सोउसा से होगा । बाईस साल के रूसुवुओरो ने बालेवाड़ी खेल परिसर में एक घंटे 46 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। एमिल ने पहले सेट में अपने कोण लेते शॉट से अंतर पैदा किया। वहीं दूसरे सेट में एमिल आक्रामक कामिल के सामने दबाव में आ गये थे लेकिन फिनलैंड के खिलाड़ी ने टाइब्रेकर में 5-0 की बढ़त बनाकर लगातार ऐस लगाकर जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में सोउसा ने एलियास वायमेर को तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 5 . 7, 7 . 6, 7 . 5 से हराया ।
- फोर्ट मायर्स (अमेरिका। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर के आखिरी होल में बर्डी लगाकर एलपीजीए ड्राइव चैम्पियनशिप के कट में जगह बनाने में सफल रही। शुरुआती दौर में पार 72 का स्कोर करने वाली अदिति का दूसरे दिन 14वें होल के बाद स्कोर एक ओवर का था और उन पर कट से बाहर होने का खतरा था। उन्होंने हालांकि 18वें होल में बर्डी लगाकर एक अंडर 71 का स्कोर किया। दो दिन के खेल के बाद एक कुल एक अंडर के स्कोर के साथ उन्होंने संयुक्त रूप से 61 वें स्थान पर रहते हुए कट में जगह पक्की की। यह कट में शामिल होने वाला आखिरी स्थान था।
- बीजिंग। आइरीन स्काउटन ने शनिवार को महिलाओं के 3,000 मीटर में 20 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीजिंग खेलों के पहले स्पीड स्केटिंग स्पर्धा में शनिवार को नीदरलैंड को स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने अंतिम 10 जोड़ियों में स्केटिंग करते हुए तीन मिनट 56.93 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इसके साथ ही 2002 के साल्ट लेक सिटी खेल में जर्मनी की क्लाउडिया पेचस्टीन द्वारा कायम तीन मिनट 57.70 सेकंड के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। खास बात यह है कि 49 साल की पेचस्टीन भी इस स्पर्धा में भाग ले रही थी। ओलंपिक (शीतकालीन) इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने वाली पेचस्टीन आखिरी स्थान पर रही। वह विजेता से 20 सेकंड से अधिक का समय लिया। वह आठ ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला और सिर्फ दूसरी खिलाड़ी है। इटली की फ्रांसेस्का लोलोब्रिगिडा ने तीन मिनट 58.06 सेकंड के समय के साथ रजत जबकि कनाडा की इसाबेल वेइडमैन (तीन मिनट 58.64 सेकंड) के साथ कांस्य पदक जीता।
-
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है ।आस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे । उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था ।
पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अवैध गेंदबाजी एक्शन नियमों के तहत जब तक मोहम्मद हसनैन दोबारा जांच में क्लीन चिट नहीं ले लेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे ।’’सनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिये लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया ।वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहं खेल सकेंगे । पीसीबी ने कहा ,‘‘ वह पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार के साथ अपने एक्शन को सुधारने के लिये काम करेगा ताकि फिर से समीक्षा के लिये आवेदन कर सके । इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी वापसी कर पायेगा ।’’ - आकलैंड । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला अब एक दिन बाद 12 फरवरी से शुरू होगी क्योंकि दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया है । भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन में कराने का फैसला लिया ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े । इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है ।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है । पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है ।’’मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जायेगा । वनडे श्रृंखला अब 12 फरवरी से होगी । दूसरा वनडे 14 फरवरी को , तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा । आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे ।
- पुणे। रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने गुरूवार को यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि युकी भांबरी का अभियान एकल वर्ग के दूसरे दौर में खत्म हो गया। बोपन्ना और रामकुमार ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर और चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली की चुनौती को 7-6 (7-3), 7-6 (7-4) से समाप्त किया। दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के रूप में बोपन्ना और रामकुमार एक साथ अपना दूसरा एटीपी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और रामकुमार का सामना सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल से होगा। फ्रांस की इस जोड़ी ने फेडेरिको गियो और लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 4-6, 6-3, 10-2 से जीत के साथ अंतिम चार में प्रवेश किया। एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की एक अन्य भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में खेलेगी क्योंकि उनके विरोधी जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवुओरी चोट के कारण अंतिम आठ मैच से हट गए। वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बालाजी और वर्धन की भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में बुधवार रात स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे और पूरव राजा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से हराया। हालांकि युकी का सफर एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मैच में हार से समाप्त हो गया। भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक युकी को आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया ने 6-3, 6-2 से हराया। इससे पहले स्वीडन के एलियास येमेर ने शीर्ष वरीय और दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव को सीधे सेटों में हराकर एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। येमेरे ने एक घंटे 36 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में करात्सेव को 6-2, 7-6 (7-3) से हराया।क्वालीफायर से प्रवेश करने वाले 25 वर्षीय येमेर ने मुकाबले की अच्छी शुरूआत की और करात्सेव के खिलाफ 3-1 की बढ़त बना ली। पहले दौर में बाई मिलने के बाद करात्सेव महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। येमेर ने करात्सेव के 47% की तुलना में 76% सर्विस प्वाइंट जीते और शुरुआती सेट में बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की। इस सेट में करात्सेव ने पांच डबल फाल्ट किए। पिछले साल सर्बिया ओपन के फाइनल में प्रवेश करने के लिए उनके ही घरेलू कोर्ट पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराने वाले करात्सेव ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन येमेर ने सजगता दिखाते हुए कुछ शक्तिशाली शॉट्स के साथ उनके इस इरादे पर पानी फेरते हुए स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद येमेर ने ओपन युग में पदार्पण में 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले करात्सेव को टाई-ब्रेक के लिए मजबूर किया। येमेर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं अपनी सर्विस पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था। जब आप अच्छी सर्विस करते हो तो आप हमेशा मैच जीतते हो। मुझे लगता है कि सर्विस महत्वपूर्ण थी। '' दुनिया के 163वें नंबर के खिलाड़ी येमेर ने 3-0 की बढ़त के साथ टाई-ब्रेकर में जोरदार शुरुआत की और फिर सनसनीखेज जीत हासिल की। इस बीच पहले दौर में बाई हासिल करने वाले मौजूदा चैंपियन जिरी वेस्ली ने बर्नबे जापाटा मिरालेस के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत के साथ अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। छठी वरीयता प्राप्त एमिल रुसुवुरी को भी क्वालीफायर विट कोप्रिव के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। एमिल ने अंतिम-16 दौर का यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-3 से जीता।
-
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आ गई जब सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी। श्रृंखला की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि पृथकवास खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे। आपको शिखर के लिए मायूसी होगी क्योंकि वह शायद श्रृंखला (एकदिवसीय) में हिस्सा नहीं ले पाए और वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं है।'' इससे भी अधिक निराशा युवा रुतुराज गायकवाड़ को लेकर है जो पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर आपको याद हो तो यूएई में 2020 आईपीएल के दौरान भी रुतुराज पॉजिटिव पाया गया था और उसे बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था। तब उसे 14 दिन तक पृथकवास से गुजरना पड़ा था और यूएई में सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाया था। वह दूसरी बार पॉजिटिव पाया गया है। '' पुष्टि हो चुकी है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सभी बुधवार को नेगेटिव पाए गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘आज तक के उन सभी के नतीजे नेगेटिव हैं। '' जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। गुरुवार को दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा क्योंकि रेपिड एंटीजेन परीक्षण अधिकतर निर्णायक नहीं होते। खिलाड़ी में लक्षण दिखने की स्थिति में स्वयं परीक्षण करने के लिए टीम को रेपिड एंटीजेन किट सौंपी गई हैं।'' उम्मीद है कि श्रृंखला के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।
-
पुणे। रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन तथा साकेत मायनेनी और शशिकुमार मुकुंद की जोड़ी ने बुधवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल वर्ग के शुरूआती दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। बोपन्ना और रामकुमार ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी अमेरिकी जोड़ीदार जेमी सेरेटानी और निकोलस मुनरो के खिलाफ 6-3, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की। मायनेनी और शशिकुमार मुकुंद ने हमवतन दिविज शरण और युकी भांबरी को 6-3, 6-4 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। ओ सौसा की जोड़ी के जांघ की चोट के कारण बाहर होने के बाद वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मायनेनी और शशिकुमार को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश दिया गया था। पहली बार एक साथ खेलते हुए मायनेनी और शशिकुमार में अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने पहला सेट आराम से जीत लिया। दिविज और भांबरी ने 2018 में टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति के दौरान सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे सेट में इन दोनों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मायनेनी और शशिकुमार ने लगातार अंकों लेते हुए 5-4 की बढ़त ले ली औऱ फिर यह सेट तथा मैच अपने नाम कर लिया। एक अन्य युगल मुकाबले में जिरी वेस्ले और एलेक्जेंडर अर्लर ने फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और क्वेंटिन हेलिस को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। मुख्य ड्रॉ के तीसरे दिन खेले गए एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैचों में, पुर्तगाली स्टार सौसा ने एक सेट पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त जियानलुका मैगर के खिलाफ 4-6, 6-3,7-6 (6-4) से शानदार जीत करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले अर्जुन काधे भी पूरव राजा के साथ मिलकर अंतिम 16 में एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी का सामना करेंगे। वर्धन और बालाजी ने ‘अल्टनेटिव पेयर' के तौर पर मुख्य ड्रा में जगह बनाई है।























.jpg)


.jpg)
