- Home
- खेल
- नई दिल्ली। केन्द्रीय युवा कल्याण और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने लेह में आज 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न खेलों की सुविधाओं की आधारशिला रखी।केन्द्रीय मंत्री ने लेह में एक ओपन स्डेडियम में फुटबॉल के लिए सिंथेटिक ट्रैक और एसट्रोटर्फ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में खेल संस्कृति को विकसित किया जो लोगों को स्वस्थ और फिट रखती है।श्री रिजिजू ने केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में स्थानीय युवाओं के लिए खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार और नौकरी सृजित करने को कहा और खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले स्थानीय युवकों को रोजग़ार देने का सुझाव दिया। उन्होंने देशभर के आईस हॉकी एसोसिएशन को नियमों के अंतर्गत खेल में पंजीकृत होने के लिए एकसाथ आने को कहा।केन्द्रीय मंत्री ने लद्दाख में खेल को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने और विकास में छूट देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा खेल विधा के अनुसार देश के 23 केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने लद्दाख में खेल के विकास के लिए और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री ने सांसद जामयांग नामग्याल और स्थानीय साईकिल सवारों के साथ 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली साइक्लोथॉन में भाग लिया।----
-
नापा। अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन गोल्फ में दो अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त 36वां स्थान हासिल किया जो करीब 18 महीने में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । आखिरी सात होल में चार बर्डी लगाने वाले लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 अंडर रहा । वहीं 47 वर्ष के स्टीवर्ट सिंक ने पीजीए टूर पर 2009 के बाद पहला खिताब जीता । पीजीए टूर पर पिछली 25 शुरूआत में लाहिड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । वह यहां 2018 और 2019 में कट में प्रवेश से चूक गए थे।
-
न्यूयॉर्क । आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेटमें अभूतपूर्व टाइब्रेकर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल खिताब जीत लिया और दो सेट गंवाकर वापसी करने वाले वह 71 साल में पहले खिलाड़ी बन गए । दर्शकों के बिना आर्थर एशे स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थीम ने 2 . 6, 4 . 6, 6 . 4, 6 . 3, 7 . 6 से जीत दर्ज की । यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है । जीत के बाद उन्होंने कहा , आज शरीर पर विश्वास जीत गया । मैं बहुत खुश हूं । -
नयी दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ हाथ मिलाया है। तेंदुलकर ने ‘एनजीओ परिवार' के साथ भागीदारी की है जिसने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दूरदराज के गांवों में सेवा कुटीर का निर्माण किया है। इस जिले के सेवानिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुनझील गांव के बच्चों को तेंदुलकर की संस्था की मदद से पौष्टिक भोजन और शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। ये बच्चे मुख्य रूप से बरेला भील और गोंड जनजातियों से हैं। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सचिन (तेंदुलकर) की यह पहल मध्य प्रदेश के उन आदिवासी बच्चों के प्रति उनकी चिंता का प्रमाण है, जो कुपोषण और अशिक्षा से त्रस्त हैं।'' तेंदुलकर यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में में नियमित रूप से ‘बच्चों के प्रारंभिक विकास' जैसे जरूरी मुद्दे पर बोलते रहे हैं। -
नापा । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन में लगातार दूसरे दिन बोगी रहित स्कोर किया जिससे वह संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर पहुंच गये। लाहिड़ी ने शनिवार को बोगी रहित पांच अंडर 67 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने शुरुआती दौर में 74 जबकि दूसरे दौर में बोगी रहित 65 का स्कोर किया था। 54 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर 10 अंडर का है। ब्रायन स्टुअर्ड (66), जेम्स हन (67) और कैमरोन पेर्सी (68) कुल 16 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहिथ थगीला (64) संयुक्त 12वें और अक्षय भाटिया संयुक्त 18वें स्थान पर हैं ।
-
लंदन। मोहम्मद सालाह की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत लीड्स पर 4-3 की जीत के साथ की। सालाह ने 88वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को जीत दिलाई। ईपीएल का नया सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने नियमित समय से एक महीने देरी से शुरू हुआ है और अब भी प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है। लीड्स की टीम ने 16 साल बाद इंग्लैंड की शीर्ष लीग में वापसी की है। दूसरी तरफ आर्सेनल ने भी निचली लीग से शीर्ष लीग में जगह बनाने वाली एक अन्य टीम फुलहम को 3-0 से शिकस्त दी। क्रिस्टल पैलेस ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद साउथम्पटन को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 13वें मिनट में विल्फ्रेड जाहा ने किया। -
बार्सीलोना। स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा का नया सत्र खाली स्टेडियम में शुरू हुआ तो टीमों ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया जिससे पहले दिन नए खिलाड़ियों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिला। शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओं के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की। मिला के अलावा यांगेल हेरेरा ने भी ग्रेनाडा की ओर से गोल दागा। लीग के शुरुआती दो दौर में गत चैंपियन रीयाल मैड्रिड, बार्सीलोना, एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के मुकाबले नहीं होंगे जिन्हें अगस्त में यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद आराम दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछला सत्र काफी व्यवधान के बाद खत्म हुआ और नया सत्र इसके खत्म होने के दो महीने से भी कम समय में शुरू हो गया है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हालांकि स्टेडियमों में पिछले सत्र के अंतिम चरण की तरह इस बार भी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 29700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ओसासुना ने 15 साल बाद शीर्ष लीग में वापसी कर रहे केडिज को 2-0 से हराया जबकि ऐबार ने सेल्टा विगो को गोल रहित बराबरी पर रोका। -
रोम। चार बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने टखने की चोट के कारण शनिवार को इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी घोषणा की। इस चोट के कारण उन्हें अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के दौरान भी परेशानी हुई थी जिमसें उन्हें विक्टोरिया अजारेंका से हार मिली थी। गुरूवार को तीन सेट के मुकाबले के दौरान टखने पर टेप लगाने के लिये उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था। इटैलियन ओपन सोमवार से शुरू होगा जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण मई से स्थगित कर दिया गया था। अजारेंका टूर्नामेंट में खेलेंगी। पुरूष टूर्नामेंट में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंच डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के अलावा दानिल मेदवेदेव ने भी हटने का फैसला किया। -
नयी दिल्ली। पूर्व चैम्पियन आईजोल फुटबॉल क्लब ने हीरो आई लीग में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिये छह स्थानीय खिलाड़ियों से करार किया है। आईजोल एफसी पिछले सत्र में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज से ही ऊपर रही थी। मुख्य कोच स्टैनले रोजारियों ने नये खिलाड़ियों से करार पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आगामी सत्र में उनकी टीम में और गहराई आयेगी। स्टैनले ने कहा, हम इन खिलाड़ियों पर लंबे समय से नजर लगाये थे, जिसके बाद ही हमने उनसे करार किया है। उनसे हमारी टीम में और गहराई तथा मजबूती आयेगी। क्लब ने तीन मिडफील्डर - डेविड लाल्टलानसांगा, वानलालनघेंगा और थासियामा के अलावा तीन डिफेंडर - वानलालजुईडिका, के लालमालसावमा और पीसी लालडिनपुइया से अनुबंध किया है।
-
मुगेलो। मर्सिडीज के ड्राइवर वालटेरी बोटास ने टस्कन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को सबसे तेज समय निकालते हुए शीर्ष पर रहे। वह इससे पहले के दोनों अभ्यास रेस में भी शीर्ष पर रहे थे। बोटास ने रेडबुल के मैक्स वर्स्टापेन को महज 0.017 सेकेंड से पछाड़ा जबकि मर्सिडीज के ही मौजूदा चैम्पियन लुइस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा चैम्पियनशिप तालिका में बोटास से 47 अंक आगे शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन ने तीसरे अभ्यास में उन से 0.083 सेकेंड अधिक का समय लिया। फेरारी की यह 1000वीं फार्मूलस वन रेस होगी जिसके ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क सातवें जबकि सेबास्टियन वेटल निराशाजनक 18वें स्थान पर रहे।
-
कोलंबो। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और डेरेन सैमी उन 150 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन पर एक अक्टूबर को पहली लंका प्रीमियर लीग के लिये होने वाली नीलामी में बोली लगेगी । पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के रवि बोपारा और दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर तथा कोलिन मुनरो भी नीलामी में शामिल हैं । एलपीएल के पहले सत्र में पांच टीमें होंगी ।टूर्नामेंट 14 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगा । पहले इसे अगस्त में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया । क्रिकेट को अलविदा कह चुके पटेल भारत के लिये 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 मैच खेल चुके हैं । वह भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे । हर टीम छह विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है और हर टीम में 19 खिलाड़ी होंगे । मैच दाम्बुला, पल्लेकेले और हम्बनटोटा में खेले जायेंगे । श्रीलंका सरकार ने अभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण स्टाफ के लिये पृथकवास की अवधि कम करने को मंजूरी नहीं दी है । श्रीलंका क्रिकेट ने 14 की बजाय पृथकवास सात दिन का करने की इजाजत मांगी है ।
-
न्यूयॉर्क। रूस की वेरा ज्वोनारेवा और लौरा सीजेमंड की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है । कोरोना वायरस महामारी के बीच खेले गए फाइनल में दोनों ने तीसरी वरीयता प्राप्त शू यिफान और निकोल मेलिचार को 6 . 4, 6 . 4 से हराया । दोनों को जीत के तौर पर चार लाख डॉलर मिले । दोनों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले ही साथ खेलने का फैसला लिया था और उन्हें कोई वरीयता भी नहीं मिली थी । 36 वर्ष की ज्वोनारेवा इससे पहले 2006 में नताली डेची के साथ भी अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत चुकी है जबकि 2010 में वह एकल में उपविजेता रही थी । - नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी है चूंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है। शाह ने पत्र में कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार के पंजीयन विभाग ने तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत सोसायटी के लिये एजीएम आयोजित करने की तारीख 30 सितंबर 2020 से बढाकर दिसंबर 2020 कर दी है। मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है ।---
- - उपराष्ट्रपति ने युवा खेल प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए प्रभावी प्रतिभा निगरानी प्रणाली का आह्वान कियानई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को तनाव मुक्त जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल, योग या फिर किसी अन्य शारीरिक गतिविधि को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।श्री नायडू पंजाब विश्वविद्यालय को वर्ष 2020 के लिए लगातार दूसरी बार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी जीतने पर बधाई भाषण दे रहे थे। उन्होंने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को सक्रिय रूप से खेलों को और अधिक बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।श्री नायडू ने पंजाब विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस ट्रॉफी के लिए संक्षिप्त नाम के उपयोग नहीं करने की हिदायत दी, बल्कि उन्हें हमेशा इसे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी के रूप में उल्लेख करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना आधा समय कक्षाओं में और शेष आधा वक़्त मैदान में बिताना चाहिए। श्री नायडू ने कहा कि मैदान से उनका तात्पर्य खेल मैदान, कृषि क्षेत्र और सामाजिक क्षेत्र से है। यह देखते हुए कि खेलों में उत्कृष्टता अथक परिश्रम, योजना और दृढ़ संकल्प से आएगी, उपराष्ट्रपति ने शैक्षणिक प्रतिभा के साथ-साथ खेल उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के प्रशिक्षकों, प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों की काफी सराहना की। देश में, खासकर युवाओं में जीवनशैली से सम्बंधित बीमारियों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे युवाओं को अस्वास्थ्यकर आहार और आरामतलब जीवनशैली के खतरों से अवगत कराना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।श्री नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान की सराहना की और कहा कि यह निश्चित रूप से लोगों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा।श्री नायडू ने कहा कि खेल और खेल संबंधी अन्य गतिविधियां हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ये हमारी शारीरिक फिटनेस में सुधार करती हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारी संज्ञानात्मक क्षमताओं में सुधार करता है और समूहिक खेल हमारे सामाजिक कौशल को बढ़ाते हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि खेल एकरूपता का दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि यह संतुलन बिना किसी कटुता, कुंठित इच्छा या कुत्सित भावना के असफलताओं और बाधाओं को स्वीकार करने के लिए आवश्यक है। श्री नायडू ने कम उम्र से ही खेल प्रतिभाओं की पहचान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। साथ ही उन्होंने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक प्रभावी और व्यापक प्रतिभा निगरानी और स्काउटिंग प्रणाली की व्यवस्था का आह्वान किया। देश में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, श्री नायडू ने देश में ही प्रशिक्षित उच्च कुशल भारतीय कोचों का पूल बनाने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोच काफी महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी निभाते हैं। उपराष्ट्रपति ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से खेल प्रबंधन में अधिक संख्या में डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का प्रदर्शन अधिक बेहतर करने के लिए कुशल खेल चिकित्सा विशेषज्ञों और पेशेवरों का एक संगठन बनाना चाहिए।---
- न्यूयार्क। अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को विक्टोरिया अजारेंका से हार का सामना करना पड़ा।इस हार से 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सेरेना विलियम्स का सपना धाराशायी हो गया। विक्टोरिया अजारंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया।एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में नाओमी ओसाका ने जेनेफर रेड्डी को 7-6, 3-6, 6-3 से पराजित किया।खिताबी मुकाबले में कल बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और जापान की नाओमी ओसाका आमने-सामने होंगी।-----
-
हॉल्थाउजर्न । त्वेसा मलिक ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए वी पी बैंक स्विस लेडीज ओपन गोल्फ में पहले दिन एक अंडर 71 का स्कोर किया जबकि भारत की ही दीक्षा डागर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। डागर ने 15 ओवर 87 का स्कोर किया । त्वेसा संयुक्त 19वें स्थान पर है । दूसरी ओर दीक्षा ने बर्डी के साथ आगाज किया लेकिन फिर तीन डबल बोगी और एक चार बोगी किया । स्थानीय गोल्फर किम मेट्रॉ छह अंडर 66 का स्कोर करके एकल बढत बनाये हुए है ।
-
कोलकाता। शुभमन गिल वैसे तो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं लेकिन उन्हें पारी की शुरूआत करना पसंद है। कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक गिल ने कहा, मौका मिलने पर मैं पारी की शुरूआत करना चाहूंगा। यह पूछने पर कि क्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी कठिन होती है, उन्होंने कहा, मैं ऐसा नहीं सोचता । मेरा फोकस सिर्फ जीतने पर होता है, मैं जिस भी टीम के लिये खेलूं । फोकस सिर्फ रन बनाने पर रहता है। गिल ने कहा कि यूएई की पिचें भारतीय पिचों की तरह हैं और बल्ले की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आयेगा। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि बल्ले में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं । मुझे लगता है कि मैं हर तरह की पिच पर खेल सकता हूं । यूएई जाने से पहले गिल ने पंजाब टीम के लिये युवराज सिंह की सरपरस्ती में अभ्यास किया । युवराज पंजाब के लिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं । गिल ने कहा, इससे पंजाब के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा । हमने युवी पाजी के साथ अभ्यास किया । कई चीजों पर बात की और यह अच्छा अनुभव रहा ।
-
नयी दिल्ली। विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अगले महीने थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की 20 सदस्यीय बैडमिंटन टीम की अगुवाई करेंगे । भारतीय बैडमिंटन संघ ने गुरूवार को यह जानकारी दी । विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है । एकल में दारोमदार पारूपल्ली कश्यप और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन पर होगा । युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी और ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को कृष्णा प्रसाद गारागा के साथ चुना गया है । उबेर कप में महिला टीम की अगुवाई सिंधू करेगी जिसने पहले टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था लेकिन बाइ अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा के दखल के बाद खेलने को राजी हुई । टीम में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हैं । थॉमस कप में भारत ग्रुप सी में डेनमार्क , जर्मनी और अल्जीरिया के साथ हैं ।
उबेर कप में भारत ग्रुप डी में चीन, जर्मनी और फ्रांस के साथ है हालांकि 14 बार की चैम्पियन चीन ने अभी खेलने की पुष्टि नहीं की है । टीमें :
थॉमस कप : किदाम्बी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे, सिरिल वर्मा, मनु अत्री, बी सुमीत रेड्डी, एम आर अर्जुन, ध्रुव कपिला, केपी गारागा उबेर कप : पी वी सिंधू, साइना नेहवाल, आकार्शी कश्यप, मालविका बंसोड, अश्विनी पोनप्पा, पूजा डांडु, संजना संतोष, पूर्विषा एस राम, जे मेघना । डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स : किदाम्बी श्रीकांत, साइना नेहवाल, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, पी वी सिंधू, एन सिक्की रेड्डी । -
लंदन। चार बार के फार्मूला वन विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट टीम से जुड़ जाएंगे। रेसिंग प्वाइंट टीम का नाम भी बदल कर एस्टन मार्टिन कर दिया जायेगा। टीम ने गुरूवार को इसकी घोषणा की। इससे एक दिन पहले ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने टीम से हटने की घोषणा की थी। टीम ने कहा कि वेटल ने 2021 सत्र और ‘इससे आगे' के लिये करार किया है लेकिन उन्होंने अनुबंध के समय का खुलासा नहीं किया। टीम ने बयान में कहा, सेबेस्टियन से करार करने से स्पष्ट है कि टीम खुद को इस खेल में सबसे प्रतिस्पर्धी नामों में से एक के रूप में स्थापित करना चाहती है। '' इसके अनुसार, ‘‘चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन विश्व मोटरस्पोर्ट के बेहतरीन और सम्मानजनक ड्राइवरों में से एक हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर जीतने के लिये किस चीज की जरूरत होती है। '' फार्मूला वन के सबसे सफल ड्राइवरों में से एक वेटल इस सत्र के अंत में फेरारी को छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें नये अनुबंध की पेशकश नहीं की गयी। अगले साल फेरारी में उनकी जगह मैकलारेन के कार्लोस सेंज लेंगे। वेटल ने 53 ग्रां प्री रेस जीती हैं और वह केवल माइकल शूमाकर और लुईस हैमिल्टन से ही पीछे हैं। रेसिंग प्वाइंट का दूसरा ड्राइवर लांस स्ट्रोल है जो टीम के सहमालिक लारेंस स्ट्रोल का बेटा है। वेटल ने कहा, यह शानदार कार कंपनी के साथ करार वास्तव में मेरे लिये नया रोमांच होगा। मैं इस साल टीम के नतीजों को देखकर प्रभावित हूं और मुझे अपना भविष्य और उज्जवल लग रहा है। मुझे फार्मूला वन रेस से इतना लगाव है और मेरी एकमात्र प्रेरणा बस ग्रिड में आगे से रेस करने की है।
- न्यूयॉर्क। अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में अमरीका की सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। न्यूयॉर्क में कल रात उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्वेताना पिरोनकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया।सेरेना इस टूर्नामेंट में यदि महिला सिंगल्स का खिताब जीतती हैं तो वे 24वीं बार ग्रॉड स्लेम सिंगल्स का खिताब जीतने के अमरीका की माग्र्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। सेरेना ने अमरीकी ओपन में छह बार खिताबी जीत हासिल की है और वे साल 2018 और 2019 सहित चार बार फाइनल मुकाबले में हार गई थीं।
-
नई दिल्ली। खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारतीय निशानेबाज अपनी घरेलू रेंज से बाहर गए बिना अभ्यास कर सकेंगे और उन्हें उपकरण घर बैठे उपलब्ध कराये जायेंगे। ओलंपिक कोर ग्रुप में शामिल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निशानेबाजों ने जुलाई अगस्त में अभ्यास शुरू कर दिया जब भारतीय खेल प्राधिकरण ने कर्णी सिंह रेंज खोलने का फैसला किया। अन्यत्र स्थानों पर रहने वाले निशानेबाज घर में ही अभ्यास कर रहे हैं। बुधवार को रेंज का दौरा करने के बाद रीजीजू ने एक बयान में कहा कि एलीट, उदीयमान और खेलो इंडिया के निशानेबाजों को केएसएसआर और अन्य अकादमियों से अभ्यास के लिये जरूरी साजो सामान मिलेगा। उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि 2024 और 2028 ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों को देश में होने पर भी अभ्यास जारी रखने का पूरा मौका मिले। हो सकता है कि कोरोना वायरस महामारी से बने हालात के कारण वे निशानेबाजी रेंज या अकादमी नहीं जा सकते हों। -
स्टॉकहोम । स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गये हैं। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि मंगलवार को पुर्तगाल की नेशन्स लीग में स्वीडन पर 2-1 से जीत के दौरान हासिल की। उन्होंने 25 मीटर की दूरी से फ्री किक पर टीम की तरफ से पहला गोल दागा और इस तरह से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल का शतक पूरा किया। अपना 165वां मैच खेल रहे रोनाल्डो से पहले केवल ईरान के स्ट्राइकर अली देई ने ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल का शतक पूरा किया था। रोनाल्डो ने इसके बाद टीम की तरफ दूसरा गोल भी किया। वह अब देई के 109 गोल के रिकार्ड को पीछे छोड़ने से केवल नौ गोल पीछे हैं। देई 1993 से 2006 तक ईरान की तरफ से खेले थे। पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो के नाम पर चैंपियन्स लीग में सर्वाधिक 131 गोल करने का रिकार्ड भी है जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी से 16 अधिक है। वह लगातार 17वें वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में गोल करने में सफल रहे। -
साउथम्पटन। मिशेल मार्श की शानदार पारी से आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करके क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल की। आस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का लक्ष्य था। उसने मार्श के नाबाद 39 रन की मदद से तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने श्रृंखला 2-1 से जीती। उसने रविवार को दूसरा मैच जीतकर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली थी लेकिन दो दिन के अंदर उसने इसे गंवा दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने धीमी शुरुआत से उबरकर 44 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 55 रन बनाये जिससे उनकी टीम छह विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही। यह श्रृंखला का सबसे कम स्कोर था। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार ओवर में केवल 20 रन देकर एक विकेट लिया। जो डेनली के आखिरी क्षणों में बनाये गये 19 गेंदों पर नाबाद 29 रन से इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान आरोन फिंच (39) और मार्कस स्टोइनिस (26) की पारियों से एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 70 रन था लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से 13वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया। लेग स्पिनर आदिल राशिद (21 रन देकर तीन) ने फिंच, ग्लेन मैक्सवेल (छह) और स्टीवन स्मिथ (तीन) को आउट करके आस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया था। मार्श और एस्टन एगर (नाबाद 16) ने 46 रन की भागीदारी करके आस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया। इंग्लैंड को मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयोन मोर्गन की कमी खली। आस्ट्रेलिया भी तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना उतरा था। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। -
चेन्नई। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का पता लगाने के लिये कैंडीडे्टस शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से बहाल होगा । अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ को यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कैंडीडेट्स टूर्नामेंट बहाल होगा जिससे मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का चयन किया जायेगा । इसमें कहा गया ,आठवां दौर एक नवंबर 2020 से खेला जायेगा । रूस के येकातेरिनबर्ग को ही मेजबान रखा जायेगा जबकि जॉर्जिया का तबिलिसी विकल्प होगा । डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट सातवें दौर के बाद रोक दिया गया था । उस समय ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव (फ्रांस) और इयान नेपोमनियाश्चि (रूस) शीर्ष पर थे ।
-
ग्रोव। विलियम्स फार्मूला वन टीम ने साइमन राबटर्स को मंगलवार को कार्यवाहक टीम प्रिंसिपल बनाया जो क्लेयर विलियम्स की जगह लेंगे । क्लेयर ने रविवार को मोंजा में इटालियन ग्रां प्री के बाद पद छोड़ा । इसके साथ ही विलियम्स परिवार का टीम से 40 साल पुराना जुड़ाव भी खत्म हो गया । उनके पिता फ्रेंक विलियम्स 1977 में टीम के सह संस्थापकों में से थे । पिछले महीने अमेरिकी फर्म डोरिल्टन कैपिटल ने टीम को खरीद लिया था ।

.jpg)











.jpg)












.jpeg)
