- Home
- खेल
- नई दिल्ली।. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार भारत को दिये हैं। यह फैसला एएफसी महिला फुटबॉल समिति की बैठक में लिया गया। फरवरी में एएफसी महिला फुटबॉल समिति ने भारत को मेजबान बनाने की सिफारिश की थी।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को लिखे पत्र में एएफसी के महासचिव दाटो विंडसर जॉन ने लिखा, समिति ने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की मेजबानी के अधिकार अखिल भारतीय फुटबॉल को सौंपे हैं। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे एशियाई फुटबॉल परिसंघ का शुक्रिया करना होगा जिसने हमें 2022 में एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी के लिये उचित समझा।उन्होंने कहा, टूर्नामेंट महत्वकांक्षी महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगा और जहां तक देश में महिला फुटबॉल का संबंध है तो यह सामाजिक क्रांति लायेगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पिछले चरण की आठ टीमों से बढ़ा दिया गया है। भारत बतौर मेजबान सीधे ही क्वालीफाई कर लेगा। टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के तौर पर भी काम करेगा।एआईएफएफ के लिये यह मेजबानी मनोबल बढ़ाने वाली है क्योंकि उसे फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी सौंपी गयी थी जिसका आयोजन अगले साल होगा। भारत ने 2016 में एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप और 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, यह टूर्नामेंट भारत में महिला फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगा। महिला एशिया कप 2022 से पहले फीफा अंडर-17 महिला विश्व 2020 की मेजबानी करेंगे जिससे हमें लय बढ़ाने में मदद मिलेगी।---
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है । इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में प्रस्तावक मिलने में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर खिलाडिय़ों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है ।नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई। इसके साथ ही प्रक्रिया में भी रियायत दी गई है । मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया ,हमने पुरस्कार योजना में अधिकारियों या व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदन ही जमा करने का नियम खत्म कर दिया है । फार्म में इस हिस्से को खाली छोड़ा जा सकता है । मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ईमेल से आवेदन मंगवाये थे । खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिये राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो । अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है। हर साल महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिये जाते हैं ।
- न्यूयॉर्क। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली 2.6 करोड़ डालर की कुल कमाई के साथ फोब्र्स की 2020 में विश्व में सबसे अधिक कमाई वाले खिलाडिय़ों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 100 खिलाडिय़ों की इस सूची में 66वें स्थान पर काबिज हैं। वह पिछले साल 100वें और 2018 में 83वें स्थान पर थे। कोहली ने 2.4 डॉलर की कमाई प्रचार और 'ब्रांड एंडोर्समेंटÓ से की है जबकि उन्होंने 20 लाख डॉलर की कमाई वेतन और पुरस्कार राशि से की है। पिछले साल उनकी कमाई 2.5 करोड़ डॉलर थी जबकि 2018 में उन्होंने 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी और 20 ग्रैंडस्लैम के विजेता रोजर फेडरर लगभग 106.3 मिलियन डॉलर (800 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई के साथ 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडिय़ों की सूची में पहले स्थान पर आ गये है। फोब्र्स की ओर से शुक्रवार को जारी सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (105 मिलियन डॉलर), लियोनेल मेस्सी (104 मिलियन डॉलर), नेमार (95.5 मिलियन डॉलर) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (88.2 मिलियन डॉलर) शीर्ष पांच में शामिल है।स्विट्जरलैंड का यह दिग्गज 1990 के बाद इस सूची में शीर्ष पर पहुंचने वाला टेनिस का पहला खिलाड़ी है।------
- न्यूयार्क। कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है।बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।उन्होंने कहा, जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढऩा और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा। बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
- नई दिल्ली। देश में जब भी मुक्केबाजी के मुकाबले बहाल होंगे , कोरोना वायरा महामारी के मद्देनजर वे दर्शकों के बिना होंगे और वातानुकूलित जगहों की बजाय अच्छे हवादार स्थानों पर होंगे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं जा सकेंगे ।मुक्केबाजी में अभ्यास और प्रतियोगिताओं की बहाली को लेकर 19 पन्ने की मानक संचालन प्रक्रिया में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वास्थ्य को लेकर वही दिशा निर्देश रखे हैं जिनका सुझाव भारतीय खेल प्राधिकरण ने दिया है ।इसमें एक पन्ना उन प्रोटोकॉल का है जो राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी स्पर्धाएंं बहाल होने पर अमल में लाया जायेगा । इसमें कहा गया प्रतिस्पर्धाएं दर्शकों के बिना होंगी । सिर्फ सीमित संख्या में जरूरी लोगों को ही वहां प्रवेश दिया जायेगा । वालिंटियर की संख्या में कटौती होगी । इसमें कहा गया , वातानुकूलित परिसरों से बचे क्योंकि इनसे संक्रमण फैल सकता है । खुले हवादार वेन्यू पर ही स्पर्धाएं होंगी। फिलहाल मुक्केबाजी की कोई स्पर्धा नहीं होनी है लेकिन अक्टूबर नवंबर में बीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट कराना चाहता है जिसके बाद एशियाई चैम्पियनशिप होगी । एक अन्य दिशा निर्देश में कहा गया 60 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी प्रतियोगिता स्थल पर नहीं होंगे क्योंकि उनमें संक्रमण का खतरा अधिक होता है । प्रतियोगिताओं के दौरान मुक्केबाजों और अधिकारियों को अलग अलग कमरे दिये जायेंगे । इसके साथ ही डाइनिंग हॉल नहीं होगा बल्कि पैकेट में लंच और डिनर मिलेगा ।
- नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में काम करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित रसोइये की मौत के बावजूद बुधवार को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी पुरुष और महिला हॉकी टीमों को स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार कर दिया क्योंकि वह खिलाडिय़ों के संपर्क में नहीं था।शीर्ष अधिकारी के अनुसार रसोइये का दिल का दौरा पडऩे से निधन हुआ और बाद में वह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया। अधिकारी ने हालांकि कहा कि डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि मृतक को खिलाडिय़ों के रहने के स्थान पर जाने की स्वीकृति नहीं थी।हॉकी इंडिया की सीईओ एलिना नोर्मन ने बताया, टीमों को बेंगलुरू से हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि यह देश में सर्वश्रेष्ठ सुविधा है। उन्होंने कहा, अगर हम ऐसा करने के बारे में सोचते भी हैं तो भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव होगा।साइ के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रसोइया 10 मार्च से गेट के आसपास के क्षेत्र से आगे नहीं गया था। अधिकारी ने कहा, एक रसोइया, जो लगभग 60 कर्मचारियों का हिस्सा था जिन्हें अधिक उम्र के कारण 10 मार्च से घर पर रहने को कहा गया था, उसका अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उन्होंने बताया, वह अपने एक रिश्तेदार के बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल गया था और वहां उसे दिल का दौरा पड़ा और उसका निधन हो गया। नियमों के तहत उसका कोविड-19 परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव आया।अधिकारी ने कहा, परिसर को तीन भागों को बांटा गया है- गेट के आसपास का क्षेत्र, सेक्टर-ए और सेक्टर-बी। खिलाड़ी आखिरी हिस्से सेक्टर-बी में रहते हैं इसलिए वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और पिछले दो महीने से पृथकवास में हैं। साइ अधिकारी ने इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि मृतक रसोइये ने पिछले शुक्रवार को साइ परिसर के अंदर बैठक में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, वह पिछले 65 दिन से परिसर से बाहर था। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से पहले ही 10 मार्च को हमारे परिसर में लॉकडाउन हो गया था। रसोइया आखिरी बार 15 मार्च को परिसर में आया था, लेकिन गेट के आसपास ही रुका था और उसे अंदर नहीं आने दिया गया था।
-
किंगस्टन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी। होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, हमारे महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ। इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। तैंतीस साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं। ओलंपिक में आठ स्वर्ण जीतने वाले और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में एथेलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। ओलंपिक 2016 में बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।
-
लास एंजिलिस। केविन हार्विक ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने बाद वापसी कर रही नैसकार की पहली रीयल हीरोज 400 रेस जीती। दक्षिण कैरोलिना के डार्लिंगटन रेसवे में यह रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुई। कैलीफोर्निया के हार्विक ने रेस के बीच में बढ़त बना ली और 150 से अधिक लैप तक बढ़त बरकरार रखते हुए आठ मार्च के बाद लाइव हो रही नैसकार की पहली लाइव रेस जीती। कोरोना वायरस के कारण आठ मार्च को नैसकार को निलंबित कर दिया गया था। हार्विक ने दर्शकों की गैरमौजूदगी में हुई इस 293 लैप की रेस के दौरान अपने करियर की 50वीं जीत दर्ज की। इस रेस के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर नए नियम लागू किए गए थे।
- बर्लिन। जर्मन फुटबॉल लीग शनिवार से पिच पर लौट गयी और कोरोना वायरस महामारी के बाद बहाल होने वाली यह पहली यूरोपीय लीग बन गयी।दो महीने के ब्रेक के बाद जर्मन फुटबॉल लीग ने मैचों की बहाली के लिये असाधारण विस्तृत योजना चांसलर एंजेला मर्केल और अन्य 16 नेताओं को भेजी थी। उन्होंने साथ ही संक्रमण को रोकने के लिये कई दिशा निर्देश भी भेजे थे।स्टेडियम खाली होंगे, जिसमें सिर्फ खिलाडिय़ों के चिल्लाने की आवाजें और रैफरियों की सीटी की आवाज सुनाई देगी। जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशें कीतुलना में कोरोना वायरस से कम मौतें हुई हैं लेकिन फिर भी दर्शकों का लौटना अब भी खतरनाक है। बोरूसिया डार्टमंड का सामना स्थानीय प्रतिद्वंद्वी शाल्के 04 से होगा। इस मुकाबले में सामान्य तौर पर 82 हजार के करीब दर्शक आते, लेकिन अब यह बिना दर्शकों के खेला जाएगा।इंग्लैंड, इटली और स्पेन में अभी भी लीग फुटबॉल शुरू होने में एक महीना लगेगा। दर्शकों के बिना खेले जाने वाले इस मुकाबले में चुनिंदा मीडियाकर्मी और अधिकारी ही मौजूद होंगे।लीग के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी मास्क पहनेंगे । गोल का जश्न कोहनी टकराकर मनाया जायेगा । ना तो कोई हाथ मिलायेगा और ना गले मिलेगा । ना तो किसी टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा और ना मेहमान टीम घाटे में रहेगी।(एएफपी)------------
- नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के हटने के बाद सभी केंद्रो में खेल से जुड़े प्रशिक्षण को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया।इसके बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन हटने के बाद एलीट खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकते हैं। इस छह सदस्यीय समिति की अध्यक्षता साइ के सचिव रोहित भारद्वाज करेंगे जबकि टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश राजगोपालन, कार्यकारी निदेशक (परिचालन) एस.एस. रॉय, एस.एस. सरला, कर्नल बीके नायक और टॉप्स के सहायक निदेशक सचिन के. इसके अन्य सदस्य हैं।रीजीजू ने ट्वीट किया, लॉकडाउन के हटने के बाद प्रतिबंधों को कम किया जाएगा। इसके बाद हमारे एलीट एथलीट अभ्यास सत्र को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू कर सकेंगे। मैं खिलाडिय़ों और सभी हितधारकों से अपील करता हूं कि वे जल्दबाजी न करें क्योंकि इस समय स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रीजीजू ने लॉकडाउन के कारण साइ के विभिन्न केन्द्रों में फंसे खिलाडिय़ों से बात भी की। कोविड-19 महामारी के कारण साइ के सभी केंद्रों में अभ्यास और प्रशिक्षण बंद है। समिति एसओपी का मसौदा तैयार करेगी जिसमें प्रशिक्षण शुरू होने के बाद इस महामरी से बचाव का उपाय होगा। प्रशिक्षुओं, कोचों, तकनीकी और गैर-तकनीकी सहायता कर्मचारियों, एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघों), प्रशासकों के अलावा मेस और छात्रावास के कर्मचारियों को इस मसौदे के मुताबिक ही काम करना होगा।परिसर में आने वाले आगंतुकों और खेलों से जुड़े हितधारकों को भी इस मसौदे का पालन करना होगा। समिति की सिफारिशों को संबंधित एनएफएस और अन्य हितधारकों से परामर्श कर के तैयार किया जाएगा जिसे अंतिम अनुमोदन के लिए खेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। सभी एनएसएफ को महामारी से बचने के उपायों की अपनी सिफारिशों को साझा करने के लिए कहा गया है। इसमें तैराकी के लिए अलग समिति का गठन किया गया है।---
- नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी सिंह देशवाल और युवा निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने तीसरी अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला स्थान हासिल किया । महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल में 252 . 9 का विश्व रिकार्ड बनाया लेकिन यह दर्ज नहीं होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ से मान्यता प्राप्त नहीं है । भारत के यशवर्धन दूसरे और फ्रांस के एटियेने गेरमोंड तीसरे स्थान पर रहे । यशस्विनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 243 . 8 अंक लेकर पहला स्थान पाया । गौरव राणा दूसरे और मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहे ।-
-
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए देश में लागू लॉकडाउन के कारण अभ्यास करने में असमर्थ भारत के सीनियर हॉकी खिलाड़ी सोमवार से शुरू होने वाले ऑनलाइन कोचिंग कोर्स में हिस्सा लेंगे। हॉकी इंडिया यह सुनिश्चित करना चाहता है कि खिलाडिय़ों के लिए इस समय का सही उपयोग हो सके।
इस पाठ्यक्रम में सीनियर पुरुष टीम के संभावित खिलाडिय़ों में शामिल 32 खिलाड़ी 11 मई को इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगे जबकि सीनियर महिला टीम की 23 संभावित खिलाडिय़ों को 15 मई को इस पाठ्यक्रम के बारे में बताया जाएगा। भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल पहले ही हॉकी इंडिया कोचिंग शिक्षा कार्यक्रम में भाग ले चुकी हैं। वह हॉकी इंडिया के लेवल एक कोच प्रमाण पत्र हासिल कर चुकी हैं। हॉकी इंडिया से जारी बयान के मुताबिक, हॉकी इंडिया खिलाडिय़ों के लिए बुनियादी स्तर के कोचिंग पाठ्यक्रम का आयोजन कर रहा जिससे खेल की उनकी समझ और व्यापक हो सके। इससे उन्हें कोच के दृष्टिकोण से खेल को देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, हॉकी इंडिया के बुनियादी स्तर के कोचिंग पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले मुख्य संभावित खिलाड़ी भविष्य में हॉकी इंडिया लेवल एक कोचिंग कोर्स में भाग लेने के पात्र होंगे। इससे एथलीट के साथ साथ कोच के रूप में भी उनके विकास का मार्ग प्रशस्त होगा खुलेगाहॉकी इंडिया के बुनियादी स्तर के इस कोचिंग पाठ्यक्रम सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। इसे हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे के नाम से जाना जाता है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था। इसके तहत खिलाडिय़ों को अपने ऑनलाइन सत्रों की समीक्षा करने के लिए 36 घंटे मिलेंगे और फिर एक ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा में सफल होना होगा। यह सब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के नवीनतम नियम पर आधारित होगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने कहा, हमने निर्णय लिया कि उन्हें हमारे हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे के माध्यम से अभी प्रशिक्षण देना सही होगा। - मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस कल्याण के लिये पांच-पांच लाख रूपये का योगदान दिया है।यह जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिये पांच-पांच लाख रूपये योगदान करने के लिये शुक्रिया। आपका योगदान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की मदद करेगा।इससे पहले कोहली और अनुष्का ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये प्रधानमंत्री केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया था।----
- चेन्नई। भारत को फिडे-चेस.काम ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में बुधवार को यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा।टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना चीन के डिंग लीरेन से था और इन दोनों ने 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी। पी हरिकृष्णा ने अपने से अधिक रेटिंग के यु यांग्यी को ड्रा पर रोका जबकि लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रही कोनेरू हंपी और हाउ यिफान की बाजी भी बराबर रही। लेकिन भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी बाजी गंवायी। वह वांग हाओ से हार गये जिससे चीन चौथे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहा। इससे पहले भारत को गुजराती की लेवोन आरोनियन के हाथों हार के कारण यूरोप से 1.5-2.5 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आनंद और मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने शीर्ष बोर्ड पर बाजी ड्रा खेली। इसके बाद हरिकृष्णा ने यान क्रिस्टोफ डुडा को बराबरी पर रोका जबकि विश्व रैपिड चैंपियन हंपी और अन्ना मुजीचुक ने भी अंक बांटे। चीन ने तीसरे दौर में रूस से 2-2 से ड्रा खेला था जबकि यूरोप ने अमेरिका को 3-1 से हराया था। चीन अभी सात मैच अंक और 10.5 बोर्ड अंक लेकर शीर्ष पर है। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत एक मैच अंक और 6.5 बोर्ड अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। भारत ने मंगलवर को अमेरिका को 2-2 से ड्रा पर रोका था लेकिन वह शेष विश्व से 1.5-2.5 से हार गया था।
- नई दिल्ली। कर्नाटक में युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग तथा संयुक्त कर्नाटक शतरंज एसोसिएशन मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में फंड जुटाने के लिए आनलाइन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। देशभर के खिलाड़ी 50 रुपये दान देकर मोबाइल प्रीमियर लीग गेमिंग प्लेटफार्म पर पंजीकरण करा सकते हैं।इस आयोजन का नाम चेक-मेट कोविड-19 रखा गया है। राज्य के खेल मंत्री सी.टी. रवि ने शतरंज खिलाडिय़ों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया है। प्रतियोगिता में कुल दस लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा।पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने 5 मई को ट्वीटर पर कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए दस हजार खिलाडिय़ों ने पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 से निपटने में योगदान की अपील की है।
- लंदन। संन्यास के बाद सामाजिक कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने वाली लंदन ओलंपिक (2012) की स्वर्ण पदक विजेता मिस्सी फ्रैंकलिन ने कहा कि वह झारखंड स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) युवा के साथ काम कर रही है जिनका मकसद लड़कियों के लिए स्थायी स्कूल बनाना है।लंदन ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली 24 साल की मिस्सी को प्रतिष्ठित लॉरेस पुरस्कारों में पिछले साल युवा को सम्मानित करने को कहा गया था। युवा के कार्यों और वहां की लड़कियों से प्रभावित होने के बाद मिस्सी लगातार उसके संपर्क में है। उन्हें हाल ही में इसके बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण मिला जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, मैं यह कहते हुए उत्साहित हूं कि मैं लॉरेस अकादमी की सदस्य होने के साथ-साथ युवा में बोर्ड सदस्य भी हूं । वे लड़कियों के स्कूल के लिए काफी काम कर रहे है। ओलंपिक में पांच स्वर्ण और विश्व चैम्पियनशिप में 11 बार जीत दर्ज करने वाली इस तैराक ने कहा, अंतत: हमारी योजना वहां एक स्थायी बालिका विद्यालय बनाने की है।--
- लुसाने। फीफा ने कहा है कि वह अपने सदस्य देशों को कोरोना वायरस महामारी से हुए नुकसान से उबरने के लिये पांच लाख डॉलर अग्रिम भुगतान दे रहा है । सभी 211 सदस्य फुटबॉल संघों को फीफा के चार साल के विश्व कप चक्र से 60 लाख डॉलर मिलने हैं ।फीफा ने कहा कि अगली किश्त जुलाई में देय है लेकिन वह जल्दी ही इसका भुगतान कर देगा । इससे पहले हालांकि आडिट जांच कराई जायेगी । फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफैंटिनो ने कहा कि विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईकाई का फर्ज है कि जरूरतमंद सदस्यों की मदद करे ।
- नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से अपने केद्रों में उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिये विशेष शतरंज कम्प्यूटर मुहैया कराने का अनुरोध किया और साथ ही 12 -13 साल की उम्र के बच्चों के शतरंज को कॅरिअर बनाने की इच्छा पर चिंता व्यक्त की।दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी आनंद ने यह अनुरोध तब किया जब वह जर्मनी से एक विशेष आनलाइन सत्र में साइ के नव नियुक्त सहायक निदेशकों को संबोधित कर रहे थे। वह इस समय कोविड-19 के चलते यात्रा पांबदियों के कारण जर्मनी में हैं। आनंद ने कहा, साइ के पास ट्रेनिंग के लिये सुविधायें और ढांचा पहले ही हे। अगर साइ इन सुविधाओं में शतरंज के लिये विशेष कम्प्यूटर मुहैया करा सकता है तो इससे इन उभरते हुए युवा खिलाडिय़ों को काफी मदद मिल जायेगी क्योंकि ज्यादातर खिलाडिय़ों के पास ये सुविधा नहीं है। अठारह वर्ष की उम्र में भारत के पहले ग्रैंडमास्टर बने आनंद ने युवा शतरंज खिलाडिय़ों और उनके माता-पिता को सतर्क रहने की बात की भी की। भारत में कई युवा शतरंज खिलाड़ी जैसे आर प्रागनानंधा भी है जो केवल 14 साल के हैं और चौथे युवा ग्रैंडमास्टर हैं। आनंद ने कहा, बच्चों को 18 साल की उम्र तक शतरंज में करियर बनाने का फैसला नहीं करना चाहिए, जब तक वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर लेते। शतरंज में आपको पेशेवर नहीं बनना होता। मुझे चिंता होती है जब 12-13 साल के बच्चे इसमें अपना शतरंज कॅरिअर बनाना चाहते हैं।
- मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। वे 47 साल के हो गए हैं। उनके खेल का हर कोई दीवाना है। अपने खेल के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान रच डाले, जो आज भी रिकॉर्ड बने हुए हैं, जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। सचिन ने इस बार देश और दुनिया में फैले कोरोना वायरस महामारी के संकट के चलते अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला लिया है।उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें------सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को दिन में 1 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था।- इस महान बल्लेबाज ने अपने कॅरिअर में कुल 6 विश्व कप खेले। अपना पहला विश्व कप खेलने से पहले सचिन कुल 31 वनडे मैच खेलकर 894 रन बना चुके थे और उनके नाम कोई शतक नहीं था।- वल्र्ड कप 1992, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में- सचिन तेंदुलकर का यह पहला विश्व कप टूर्नमेंट था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन स्टेज के सभी 8 मैच खेले और उन्होंने यहां कुल 283 रन बनाए। इस वल्र्ड कप में तेंदुलकर ने तीन फिफ्टी जमाईं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 था, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। भारत इस विश्व कप में पहले ही स्टेज (राउंड रॉबिन) में ही बाहर हो गया।- वल्र्ड कप 1996, भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका में- इस विश्व कप में उतरने से पहले सचिन के पास अब 102 वनडे मैचों का अनुभव हो चुका था और अब तक 4 शतक बना चुके थे। इस विश्व कप में सचिन ने कुल 523 रन बनाकर विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक भी जमाए। लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई।-विश्व कप 1999, इंग्लैंड में- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए यह विश्व कप व्यक्तिगत रूप से दुखदायी रहा। इससे पहले कि सचिन इस टूर्नामेंट में अपनी लय पकड़ते उन्हें पहले मैच के बाद ही यह शोकजनक खबर मिली कि उनके पिता का देहांत हो गया है। सचिन को टूर्र्नामेंट छोड़कर वापस अपने घर लौटना पड़ा। इसके बाद सचिन एक बार फिर वापस लौटकर टीम से जुड़े, तब तक टीम 2 मैच हारकर अपनी वापसी के लिए संघर्ष कर रही थी। सचिन ने आते ही केन्या के खिलाफ शतक जड़कर भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई। सचिन ने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 253 रन बनाए, जिसमें एक शतक ही शामिल रहा। भारत का सफर इस टूर्नामेंट में सुपर 6 राउंड (दूसरे चरण) में ही खत्म हो गया।-विश्व कप 2003, साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे-केन्या में -मास्टर ब्लास्टर और टीम इंडिया के लिए यह विश्व कप बेहद खास रहा। टीम इंडिया यहां खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन उसने फाइनल तक का सफर तय किया और इस टूर्नामेंट की उपविजेता रही। भारतीय टीम ने पूरे टूर्र्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था। सचिन ने इस विश्व कप में 11 मैच खेलकर एक शतक और 6 फिफ्टी की बदौलत कुल 673 रन बनाए। आज भी वल्र्ड कप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का यह रिेकॉर्ड उनके ही नाम है। सचिन ने यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (523 रन, 1996 वल्र्ड कप) तोड़कर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया था।-विश्व कप 2007, वेस्ट इंडीज में- इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन फीका रहा और तेंदुलकर को यहां ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही राउंड (ग्रुप स्टेज) में बाहर हो गई। सचिन ने यहां 3 मैच में 64 रन बनाए, जिनमें 57 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।- विश्व कप 2011, भारत-बांग्लादेश-श्रीलंका में- मास्टर ब्लास्टर का यह आखिरी वल्र्ड कप था और यह यह उनका सपना सच होने जैसा था। सचिन हर बार विश्व कप में इस इरादे से उतरते थे कि वह भारत को विश्व चैंपियन बनाएं। लेकिन छठी बार उनका यह सपना सच हो गया। तेंडुलकर ने इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 2 हाफ सेंचरी समेत कुल 482 रन अपने नाम किए। सबसे अहम बात भारत इस बार विश्व कप चैंपियन बनकर उभरा। 1983 के बाद यह उसका दूसरा विश्व कप खिताब है।- विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- े 6 विश्व कप खेलकर तेंदुलकर ने कुल 2278 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वल्र्ड कप स्कोर है। उनके बाद रिकी पॉन्टिंग का नाम आता है, जो उनसे करीब 500 रन पीछे रह गए। सर्वाधिक विश्व कप शतक और विश्व हाफ सेंचुरी के मामले में मास्टर ब्लास्टर नंबर 1 हैं। सर्वाधिक विश्र्व कप शतक के मामले में वह अपने हम वतन रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं, जबकि विश्व कप 15 हाफ सेंचुरी लगाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।---
- मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव की एक तस्वीर इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कपिल देव गंजे नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोग लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और इसी सिलसिले में कपिल देव ने अपने बाल काट दिए हैं। लोगों को कपिल देव का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।हालांकि कलाकार अनुपम खेर की इस तस्वीर को देखने के बाद उनकी टांग खींच डाली है। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कपिल देव का यह नया लुक शेयर करते हुए लिखा है, मेरे दोस्त कपिल देव ने अपना लुक चेंज कर दिया है। वो नई तस्वीरों में गंजे नजर आ रहे हैं, फैशन की भाषा में इसे शेव्ड कहते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि दुनिया में केवल दो तरीके के इंसान हैं। पहले जो गंजे हैं और दूसरे वो जो गंजे होने की राह पर चल रहे हैं। गंजों की महफिल में आपका बालों रहित स्वागत है मेरे दोस्त कपिल देव...।
लोग अनुपन खेर के इस ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बात अगर कपिल देव के नए लुक की करें तो वो इसमें बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। लोग लगातार उन्हें कमेंट करके यह बात बता रहे हैं। - नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया। इसकी सूचना फ्रेंचाइजी को कुछ दिन पहले ही दे दी गई थी।आईपीएल 29 मार्च से होना था लेकिन इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढाये जाने के कारण इसका टलना तय था। बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है। बयान में आगे कहा कि हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है। बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे, तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जाएगा।
- नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को हुई पहली अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में अनुभवी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनार जैसे भारतीय खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।आस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्फल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया जिसमें सज्जनार को 630.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस के इटिएने गर्मोंड को 629.4 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला। दुनिया के नंबर एक भारतीय दिव्यांश सिंह पंवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 627.8 अंक जुटाये। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत शीर्ष पर रहे जबकि आशीष डब्बास दूसरे और तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा पक्का कर चुकी मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने चौथा स्थाप प्राप्त किया। सात देशों के कुल 50 निशानेबाजों ने पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
- लंदन। अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अपने साथी तेज गेंदबाजों मैलकम मार्शल और एंडी राबट्र्स तथा ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को भी अपने पसंदीदा चार तेज गेंदबाजों में शामिल किया है।इस 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने स्काईस्पोट्र्स पोडकास्ट से कहा कि वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को खेलते हुए देखने के लिये पैसा खर्च करने के लिये तैयार हैं। अपने कॅरिअर में 60 टेस्ट मैचों में 23.68 की औसत से 249 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने कहा, मेरा उन तीनों (मार्शल, राबट्र्स और लिली) के साथ खेलने का अनुभव है लेकिन स्टेन को मैंने केवल खेलते हुए देखा और आप उन्हें तस्वीर से बाहर नहीं कर सकते हो। वह एक युग का महान तेज गेंदबाज रहा है। आप उसे खेलते हुए देखने के लिये पैसा खर्च कर सकते हैं। स्टेन ने अपने करियर में 22.95 की औसत से 439 विकेट लिये। होल्डिंग ने लिली को संपूर्ण गेंदबाज करार दिया।उन्होंने कहा, लिली के पास लय, आक्रामकता, नियंत्रण था। शुरू में वह काफी तेज था लेकिन पीठ की चोट के बाद उन्हें अपना एक्शन पूरी तरह से बदलना पड़ा था और उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने के अलग तरीके ढूंढने पड़े थे। अपने साथी मार्शल के बारे में होल्डिंग ने कहा, मैलकम ने अच्छी लय के साथ शुरुआत की लेकिन समय बीतने के साथ उसने तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा। वह बल्लेबाजों का बहुत जल्दी और आसानी से आकलन कर लेता था। राबट्र्स के बारे में उन्होंने कहा, एंडी से मैंने बहुत कुछ सीखा। मेरे करिअर के दौरान वह अधिकतर कमरे में मेरा साथी रहा और हम लगभग हर रात क्रिकेट पर ढेर सारी बातें करते थे। कई बार हम अपने कमरे में खाना मंगाते थे और क्रिकेट पर बातें करते रहते थे। आप को विश्वास नहीं होगा कि उसे क्रिकेट का कितना ज्ञान था।---
- मेलबर्न। दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचडर्स का कहना है कि खेल को लेकर उनका जुनून ऐसा था कि वेस्टइंडीज के लिये खेलते समय उन्हें मैदान पर मरना भी गंवारा था ।अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर रिचडर्स ने कभी हेलमेट पहनना पसंद नहीं किया । उन्होंने कहा कि वह हमेशा जोखिम से वाकिफ थे लेकिन भयभीत नहीं थे । उन्होंने एक पॉडकास्ट में आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन से कहा , खेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था । उन्होंने कहा कि वह बेखौफ खेलने वाले दूसरे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेते थे । उन्होंने कहा , मंैने हमेशा उन खिलाडिय़ों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले । फार्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो , उससे खतरनाक क्या हो सकता है । इस पर वाटसन ने चुटकी ली, 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को हेलमेट के बिना खेलना ।---
- नई दिल्ली। फ्रेंच निशानेबाजी महासंघ ने आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगितत कर दी जो नौ से 19 जून तक वहां होनी थी । महासंघ ने यह फैसला कोरोना वायरस महामारी के चलते लिया ।अब यह टूर्नामेंट 2021 में होगा । कोरोना महामारी के कारण निशानेबाजी के सारे निर्धारित टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं--














.jpg)












.jpg)