- Home
- खेल
-
अहमदाबाद,।गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल के प्लेआफ में जगह बनायेगी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराने के बावजूद उसके लिये राह आसान नहीं है । गुजरात 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें और चेन्नई 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है ।गिल ने कहा ,‘‘ हमारी क्वालीफाई करने की संभावना 0 . 1 या 1 प्रतिशत है । हम सभी को लगता है कि हम अभी भी प्लेआफ में जगह बना सकते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ क्योंकि मैने देखा है कि इस टीम ने चमत्कर किये हैं और हम फिर कर सकते हैं ।''चेन्नई के खिलाफ शतक जमाकर टीम को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाने वाले गिल का मानना है कि उनकी टीम कुछ रन पीछे रह गई । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि हम 10 . 25 रन पीछे रह गए । एक समय 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के स्कोर 195 रन था और 250 तक पहुंचना चाहिये था ।''
-
लंदन. महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शनिवार को घोषणा की कि इस सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला का पहला टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच होगा। एंडरसन ने अपने 20 साल के करियर में 700 टेस्ट विकेट लिये है। 2003 में पदार्पण करने वाले एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के साथ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर है। एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘सभी को नमस्कार। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आगामी घरेलू सत्र में लॉर्डस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ जिस खेल को मैं बचपन से पसंद करता था उसमें अपने देश का 20 साल तक प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय रहा है। इंग्लैंड के लिए खेलने की कमी मुझे बहुत खलेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं हालांकि जानता हूं कि अब दूसरों को भी उनके सपने साकार करने देने का समय आ गया है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है।'' इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम ने एंडरसन से मुलाकात कर यह बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 की एशेज की तैयारियों के तहत भविष्य के गेंदबाजों की ओर देख रहे हैं। एंडरसन अपनी काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने लिखा, मैं डेनिएला, लोला, रूबी और अपने माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया।'' एंडरसन ने लिखा, ‘‘उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है। भले ही मेरे चेहरे पर ऐसा भाव ना दिखायी दे लेकिन यह हमेशा बहुत मायने रखता है, टेस्ट में मिलते हैं।'' इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसकी शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स में होगी।
-
चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शुरूआती हिस्से में शानदार लय हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स के आल राउंडर डोनोवन फरेरा ने शनिवार को कहा कि टीम को अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेना चाहिए था लेकिन अब भी तीन मैच बचे हैं जिससे उनके पास शीर्ष दो में जगह बनाने का बढ़िया मौका है। कुछ दिन पहले तक आईपीएल तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स लगातार दो हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई। अब टीम रविवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ जीत की लय में वापसी के लिए बेताब होगी। फरेरा ने शनिवार को यहां मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेना चाहिए था। लेकिन आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और निश्चित रूप से इसका दूसरा हिस्सा महत्वपूर्ण है। '' राजस्थान रॉयल्स के अभी 16 अंक है जो शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बराबर है। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण केकेआर शीर्ष पर है। फरेरा ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के शुरूआती हिस्से में हमने ज्यादातर मैच जीतकर अच्छी शुरूआत की थी। सीएसके के खिलाफ यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हमारे तीन मैच बचे हैं। लेकिन हम इस मैच में जीत से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं क्योंकि हम खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते। '' सीएसके के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स और केकेआर से खेलना है।
उन्होंने कहा, अगर हम यह मैच जीत जाते हैं तो इससे हमारे पास पहले या दूसरे स्थान पर रहने का अच्छा मौका होगा। सीएसके के खिलाफ खेलने वाला कोई भी खिलाड़ी जानता है कि उनकी टीम काफी अच्छी है। पिछले कुछ मैच करीबी रहे हैं और छोटे से अंतर से नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है। लेकिन उम्मीद है कि हम कल वैसा ही क्रिकेट खेलकर जीत हासिल करेंगे जैसा हम खेल रहे हैं।'' - विरुधुनगर (तमिलनाडु). शिवकाशी में बृहस्पतिवार को एक पटाखा कारखाने में आग लगने से पांच महिलाओं समेत नौ कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में पटाखा कारखाने में हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिन सात कमरों में पटाखे रखे हुए थे वे पूरी तरह जल गए। पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और कारखाने के पास जरूरी लाइसेंस उपलब्ध था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिवकाशी में एक फैक्टरी में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।'' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शिवकाशी के पास पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के कारण कई लोगों की मौत के बारे में जानकर उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'' उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अग्निकांड में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना की। घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।'' तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को घायलों को उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और लोगों की जान बचाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। स्टालिन ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों को घायलों के लिए उचित जीवनरक्षक उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।'' उन्होंने कहा, राज्य सरकार (चार जून तक आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) निर्वाचन आयोग से उचित सहमति प्राप्त करने के बाद प्रभावित परिवारों को राहत देगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। विरुधुनगर के पुलिस अधीक्षक के. फिरोज खान अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हादसा आज अपराह्न तीन बजे हुआ। नौ श्रमिकों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। आग लगने की घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच जारी है।'' शिवकाशी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कारखाना मालिक के पास लाइसेंस है, जो 2026 तक वैध है। यह पूछे जाने पर कि कारखाने में आग कैसे लगी, एसपी ने कहा, ‘‘यह अप्रशिक्षित श्रमिकों के काम करने या कमरे में भीड़भाड़ के कारण हो सकता है। एक फोरमैन को काम की निगरानी करनी चाहिए।'' इस बीच, झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और भाजपा के राज्य प्रमुख के. अन्नामलाई ने भी मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
- नयी दिल्ली. भारत की 100 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी ज्योति याराजी ने बृहस्पतिवार को नीदरलैंड के वुघ्ट में हैरी शुल्टिंग खेलों में सत्र की पहली आउटडोर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल हांग्झोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली 24 वर्षीय याराजी ने विश्व एथलेटिक्स के ई कैटेगरी की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 12.87 सेकंड का समय निकाला जो उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ समय है। याराजी ने भले ही पेरिस ओलंपिक के लिए 2.77 सेकंड के क्वालीफाइंग मानक हासिल नहीं किया है, लेकिन वह विश्व रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की ओर अग्रसर हैं। विश्व एथलेटिक्स की ‘रोड टू पेरिस' सूची में वह अभी 26वें स्थान पर हैं।पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 40 धावक प्रतिस्पर्धा करेंगे जिनमें से 15 विश्व रैंकिंग के आधार से क्वालीफाई करेंगी जबकि 25 का प्रवेश क्वालीफाइंग मानक से होगा। याराजी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.78 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान हासिल किया था। उन्होंने फरवरी में तेहरान में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप में 60 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
-
नयी दिल्ली. दो बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन अपने ओलंपिक पदार्पण से महज तीन महीने दूर हैं और इसकी तैयारी के लिए वह अब ‘एनर्जी सेविंग मोड' में आ चुकी हैं। ‘एनर्जी सेविंग मोड' (ऊर्जा बचाते हुए खुद को तरोताजा रखने के लिए) के अंतर्गत वह सोशल मीडिया से दूर हो चुकी हैं, ज्यादातर अकेला रहना पसंद कर रही हैं, कभी कभी मिठाई खाने से भी परहेज नहीं कर रहीं और नेटफ्लिक्स पर खूब फिल्में और सीरीज देख रही हैं। पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग की प्रबल दावेदारों में शुमार जरीन का मानना है कि ऐसी गतिविधियां जो भले ही कईयों को आरामदायक लगें, लेकिन उनके लिए यह वास्तव में 26 जुलाई को पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक से पहले खुद को शांतचित्त बनाये रखने का तरीका है। जरीन ने पटियाला से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं अब भी ओलंपियन बनने के अहसास से गुजर रही हूं। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, मेरी घबराहट बढ़ती जा रही है। लेकिन मैं अपना दिमाग अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान लगाये रखने पर लगा रही हूं। '' हैदराबाद की 27 साल की जरीन पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन है। उन्होंने 2022 और 2023 में लगातार सीनियर विश्व खिताब जीते। बल्कि 2022 सत्र इतना शानदार रहा कि उन्हें किसी भी मुकाबले में हार नहीं मिली और वह उम्मीद कर रही हैं कि पेरिस में भी वह इसी तरह ऊंचाई हासिल करेंगी। जरीन ने कहा, ‘‘हर प्रतियोगिता में थोड़ी सी घबराहट तो होती है। आपकी खुद से उम्मीदें होती हैं और आपके चारों ओर लोगों की भी आपसे उम्मीदें होती हैं। इससे आप पर काफी ज्यादा दबाव होता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘आप इससे कड़ी मेहनत करके निपटते हो, आप अपना फोकस बनाये रखते हो, शांत चित्त रहते हो, किसी भी चीज से ध्यान भंग नहीं होने देते। इसलिये मैं सोशल मीडिया से दूर हूं और लोगों से भी दूरी बनाये रखने की कोशिश कर रही हूं। '' जरीन ने कहा, ‘‘मैं एक तरह से ‘एनर्जी सेविंग मोड' में हूं, कभी कभार मिठाई भी खा रही हूं, घर का सामान लेने जा रही हूं, संगीत सुन रही हूं, इससे मुझे शांत रहने में मदद मिलती है। साथ ही मैं नेटफ्लिक्टस पर सीरीज या फिल्में देख रही हूं। अभी मैं ‘हीरामंडी' देख रही हूं, यह काफी दिलचस्प है। '' जरीन कहती हैं कि वह तोक्यो में ही ओलंपियन बन चुकी होती, अगर छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम से चयन ट्रायल में हारी नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि मैं तोक्यो में जाने के लिए कितनी बेचैन थी। लेकिन भाग्य में जो होना था, वो हुआ। इस सदमे से मैं दृढ़संकल्पित बन गयी। जिस दिन मैंने पेरिस के लिए क्वालीफाई किया, उस दिन मैं इतनी खुश थी कि इसे बयां करना मुश्किल है। मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया था। '' जरीन ने कहा, ‘‘लेकिन तब मुझे लगा कि अभी तो काम आधा ही हुआ है। ''
ओलंपिक तैयारियां हमेशा सिर्फ ट्रेनिंग और पोषण तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार होना भी बड़ी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने अंदर चल रहे द्वंद्व से खुद ही लड़ना होता है, कभी कभार आप अपने विचार अपने सहयोगी स्टाफ या टीम से साझा करते हो लेकिन अंत में आप अकेले होते हो, जिसे रिंग के अंदर लड़ना होता है, आप इसके अंदर अकेले होते हो। '' जरीन ने कहा, ‘‘आपको अपने दिमाग को तैयार रखना होता है कि अच्छे दिन आयेंगे। यह मेरी यात्रा है और मुझे ही संभालना है। -
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ने के लिए तैयार है। 11 में से 4 मैच जीतकर पीबीकेएस फिलहाल अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है।इस अलावा आरसीबी भी अपने 11 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत के साथ पॉइंट टेबल्स में 7वें स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) अपने पिछले 5 मैचों में से लगातार 3 जीत के साथ अच्छी फॉर्म में है।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 32 बार भिड़ चुके हैं। इन मुकाबलों में से पीबीकेएस 17 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरु ने 15 मैचों में जीत हासिल की है।रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पीबीकेएस का हाईएस्ट स्कोर 232 रन है जबकि पीबीकेएस के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है।अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। इसी साल 25 मार्च को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। यह मैच आरसीबी ने 4 विकेट से जीत लिया था।बेंगलोर की तरफ विराट कोहली ने 176/6 का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच जीता था। इस मैच में भी सभी की नजरें फॉर्म में चल रहे कोहली पर होंगी।धर्मशाला ने एक नई ‘हाइब्रिड पिच’ स्थापित की गई है, जो भारत में पहली बार किसी ग्राउंड पर किया गया है। यह पिच लगातार उछाल प्रदान करने और पूरे खेल के दौरान अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए डिज़ाइन की गई है।इस मैदान पर खेला गया पिछला आईपीएल 2024 मैच काफी कम स्कोर वाला मैच था। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/9 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 139 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।शाम के समय धर्मशाला का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि फील लाइक यह 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 44 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दिन में बारिश की 61 फीसदी संभावना के बावजूद शाम में बारिश की उम्मीद नहीं है। -
नयी दिल्ली। सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन (46 गेंद में 86 रन, आठ चौके, छह छक्के) के बड़े अर्धशतक के बावजूद रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी। रियान पराग (27) और शुभम दुबे (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 25, मुकेश कुमार ने 30 जबकि खलील अहमद ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत से दिल्ली के 12 मैच में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं। टीम हालांकि अंक तालिका पर छठे स्थान पर ही बनी हुई है। रॉयल्स की टीम 11 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली ने इससे पहले पोरेल (36 गेंद में 65 रन, सात चौके, तीन छक्के) और फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 221 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल (04) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने खलील अहमद की गेंद पर मिड ऑफ पर अक्षर पटेल को कैच थमाया। सैमसन शुरूआत से ही अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने खलील पर चौका और छक्का जड़ने के बाद इशांत शर्मा के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आठ रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मुकेश कुमार की गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन स्टब्स ने कवर में उनका कैच टपका दिया। सैमसन ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। बटलर ने अगले ओवर में अक्षर पटेल पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए। रॉयल्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 67 रन बनाए।
रियान पराग (22 गेंद में 27 रन, तीन छक्के, एक चौका) ने अक्षर और कुलदीप यादव पर छक्के जड़कर अच्छी शुरुआत की और फिर रसिख सलाम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। वह हालांकि रसिख के इसी ओवर में बोल्ड हो गए। सैमसन ने फ्री हिट पर कुलदीप पर छक्के के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
सैमसन ने रसिख की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा जबकि शुभम दुबे ने भी चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया। रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 63 रन की दरकार थी।
मुकेश ने सैमसन को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर शाई होप के हाथों कैच कराके रॉयल्स को बड़ा झटका दिया। शुभम ने अगले ओवर में खलील की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन फिर लॉन्ग ऑन पर स्टब्स को कैच दे बैठे। उन्होंने 12 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे। कुलदीप ने इसके बाद डोनोवन फरेरा (01) और रविचंद्रन अश्विन (02) को पवेलियन भेजा। रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रही।
इससे पहले रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद फ्रेजर-मैकगर्क और पोरेल ने मेजबान टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फ्रेजर-मैकगर्क ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने चौथे ओवर में आवेश खान पर चार चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन बटोरे और सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। फ्रेजर-मैकगर्क हालांकि पांचवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की फुलटॉस को कवर्स में सीधे डोनोवन फरेरा के हाथों में खेल गए। शाई होप (01) इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। संदीप शर्मा पर पोरेल ने सीधा शॉट खेला और गेंदबाज के हाथ से छूने के बाद गेंद विकेटों टकरा गई जबकि होप क्रीज से बाहर थे। दिल्ली ने पावर प्ले में दो विकेट पर 78 रन बनाए। पोरेल ने चहल का स्वागत छक्के और चौके के साथ किया। टीम के रनों का शतक नौवें ओवर में पूरा हुआ।
अक्षर पटेल (15) ने रियान पराग पर छक्का जड़ा लेकिन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पराग को कैच दे बैठे। पोरेल ने आवेश पर छक्के के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
पंत ने आते ही बोल्ट पर छक्का जड़ा लेकिन पोरेल अश्विन की गेंद को हवा में लहराकर प्वाइंट पर संदीप को आसान कैच दे बैठे। पंत (15) भी अगले ओवर में चहल की गेंद को फाइन लेग पर बोल्ट के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन हो गया। गुलबदीन नायब (19) ने चहल के लगातार ओवरों में छक्का और चौका मारा जबकि स्टब्स ने भी इस लेग स्पिनर पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। बोल्ट ने गुलबदीन को शॉर्ट थर्ड मैन पर अश्विन के हाथों कैच कराया। इंपेक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने बोल्ट पर लगातार दो चौकों के साथ 19वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया। स्टब्स ने अंतिम ओवर में संदीप पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए।
दिल्ली की टीम अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही।
रॉयल्स की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बोल्ट (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), चहल (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और आवेश (दो ओवर में बिना विकेट के 42 रन) काफी महंगे साबित हुए। -
मुंबई। सूर्यकुमार यादव की 51 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी के अलावा चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 79 गेंद में 143 रन की अटूट साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी। सनराइजर्स को आठ विकेट पर 173 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। मुंबई की यह 12 मैचों में यह चौथी जीत है। सनराइजर्स की यह 11 मैचों में पांचवीं हार है। टीम 12 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। मुंबई ने पांचवें ओवर में 31 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाकर टीम को दबाव में नहीं आने दिया। तिलक ने 32 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके लगाये। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (48) के बाद मुश्किल हालात में कप्तान पैट कमिंस की 17 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। 17वें ओवर में 136 रन पर आठवां विकेट गंवा दिया था लेकिन कमिंस ने दो चौके और दो छक्के जड़ने के साथ नौवें विकेट के लिए सनवीर सिंह (नाबाद आठ) के साथ 19 गेंद में 37 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को संघर्ष करने लायक लक्ष्य तक पहुंचाया। हेड ने 30 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
मुंबई के लिए अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (33 रन पर तीन विकेट) और कप्तान हार्दिक पंड्या (31 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह (23 रन पर एक विकेट) एक बार फिर किफायती रहे तो वहीं अपने पदार्पण मैच में अंशुल कंबोज (42 रन पर एक विकेट) ने प्रभावित किया। लक्ष्य का बचाव करते हुए सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शुरुआती तीन ओवर में 18 अतिरिक्त रन दिये लेकिन इस बीच दूसरे ओवर में मार्को यानसेन (45 रन पर एक विकेट) ने इशान किशन (नौ) को पवेलियन की राह दिखायी। चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये कमिंस (35 रन पर एक विकेट) ने रोहित शर्मा (चार) को विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार (22 रन पर एक विकेट) ने नमन धीर को आउट किया। धीर नौ गेंद की पारी में खाता भी नहीं खोल सके। सूर्यकुमार यादव ने इसी ओवर में चौके के साथ दबाव कम किया। तिलक वर्मा ने छठे ओवर में कमिंस के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया जिससे पावर प्ले में टीम ने तीन विकेट पर 52 रन बना लिये। सूर्यकुमार यादव ने मार्को यानसेन के अगले ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर 22 रन बटोरे और सनराइजर्स के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। छठे और सातवें ओवर में कुल 38 रन लुटाने के बाद सनराइजर्स के गेंदबाजों ने कुछ वापसी करते हुए अगले चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिये। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद 13वें ओवर में यानसेन के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके जड़े। उन्होंने अगले ओवर में भुवनेश्वर की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचने के बाद शाहबाज अहमद के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये। दूसरे छोर से संभल कर खेल रहे तिलक ने टी नटराजन के खिलाफ चौका लगाया। सूर्यकुमार ने 17वें ओवर में कमिंस के खिलाफ लगातार दो चौके और छक्का लगाकर उनका आंकड़ा खराब किया और अगले ओवर में नटराजन के खिलाफ छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इससे पहले हेड और अभिषेक शर्मा (11) ने एक बार फिर से सनराइजर्स को आक्रामक शुरुआत दिलायी। अभिषेक ने पदार्पण कर रहे कंबोज के खिलाफ पारी के दूसरे तो वहीं हेड ने पांचवें ओवर में छक्का लगाया। हेड ने छक्का जड़ने के बाद दो चौके भी लगाकर पांच ओवर के अंदर टीम के रनों का पचासा पूरा कर दिया। इस ओवर में कंबोज ने हेड को बोल्ड कर दिया था लेकिन क्रीज से पैर बाहर निकलने के कारण इसे नोबॉल करार दिया गया। बुमराह ने छठे ओवर में अभिषेक को आउट कर पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी को तोड़ा।
हेड को आठवें ओवर में कंबोज के खिलाफ दूसरी बार जीवनदान मिला जब थर्डमैन की दिशा में नुवान तुषारा ने उनका आसान कैच टपका दिया। इस गेंदबाज ने हालांकि हार नहीं मानी और इसी ओवर में मयंक अग्रवाल (पांच) को बोल्ड कर आईपीएल का अपना पहला विकेट चटकाया। हेड इसके बाद चावला के खिलाफ बड़े शॉट के साथ अर्धशतक पूरा करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे। अगले ओवर में हार्दिक ने नितीश कुमार रेड्डी (20) को पवेलियन की राह दिखायी तो वहीं चावला ने क्लासेन (दो) को अपनी स्पिन में फंसा कर सनराइजर्स को 96 रन पर पांचवां झटका दिया। यानसेन (17) ने कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन वह और शाहबाज अहमद (12) 16वें ओवर में हार्दिक का शिकार बन गये। अगले ओवर में कमिंस ने चावला पर छक्का जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने अब्दुल समद (तीन) को पगबाधा कर दिया। कमिंस ने इसके बाद खुद ज्यादा स्ट्राइक रखने की कोशिश और आखिरी ओवर में तुषारा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम को 170 रन के पार पहुंचाया। -
धर्मशाला. भारत की पहली ‘हाईब्रिड पिच' का सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में भव्य समारोह में अनावरण किया गया। इस समारोह में आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर तथा एसआईएस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक पॉल टेलर जैसे क्रिकेट से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। धूमल ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में लार्ड्स और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित स्थलों में सफलता के बाद हाईब्रिड पिचों के इस्तेमाल से भारत में क्रिकेट में क्रांति आएगी।'' प्राकृतिक टर्फ और कृत्रिम फाइबर से बनने वाली हाईब्रिड पिच अधिक टिकाऊ होती है। इससे मैदानकर्मियों पर पिच को तैयार करने में कम दबाव होता है और साथ ही खेलने की परिस्थितियों के स्तर को बरकरार करने में भी अधिक समस्या नहीं होती। पिच में सिर्फ पांच प्रतिशत कृत्रित फाइबर होता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि क्रिकेट के लिए जरूरी प्राकृतिक विशेषताओं को बचाया जा सके। टेलर ने इस प्रतिष्ठित परियोजना में साझेदारी के लिए एचपीसीए का आभार जताया।
हाइब्रिड सतह को स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण घटक ‘यूनिवर्सल मशीन' है जिसे 2017 में एसआईएसग्रास द्वारा विकसित किया गया था और इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट मैदानों में समान पिचें बनाऩे में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आईसीसी ने टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में हाईब्रिड पिचों के इस्तेमाल को स्वीकृति दी है और योजना है कि इस साल से इनका इस्तेमाल चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप में किया जाएगा. -
नयी दिल्ली. डिफेंडर ज्योति सिंह को 21 से 29 मई तक होने वाले यूरोप दौरे के लिये भारत की 22 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया जबकि मिडफील्डर साक्षी राणा उपकप्तान होंगी । भारतीय टीम बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड के दो क्लबों ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश और आरेंजी रूड से छह मैच खेलेगी । ज्योति ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ टीम में अच्छा तालमेल हैं । हम सभी एक दूसरे को बखूबी जानते हैं ।सभी हुनरमंद और प्रतिभाशाली हैं । विदेश में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना सीखने के लिये बहुत अच्छा होगा ।'' भारतीय टीम 21 मई को ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश से पहला मैच खेलेगी और 22 मई को ब्रेडा में ही बेल्जियम से खेलेगी । इसके बाद 24 मई को बेल्जियम में मेजबान से खेलना है । इसके बाद जर्मनी से 26 मई को ब्रेडा और 27 मई को जर्मनी में खेलना है । इसके बाद 29 मई को ब्रेडा में आरेंजी रूड से आखिरी मैच खेलना है ।
टीम :
गोलकीपर : अदिति माहेश्वरी, निधि
डिफेंडर : ज्योति सिंह (कप्तान), लालथांटलुआंगी, अंजलि बारवा, पूजा साहू, ममिता ओरम, निरू कुल्लू
मिडफील्डर : के सोनिया देवी , रजनी केरकेटा, प्रियंका यादव, के शिलेइमा चानू, साक्षी राणा, अनिशा साहू, सुप्रिया कुजूर फॉरवर्ड : बिनिमा धन, हिना बानो, लालरिंपुइ, इशिका, संजना होरो, सोनम, कनिका सिवाच ।
-
लखनऊ। फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) को 98 रन से हरा दिया। एलएसजी के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की योजना कारगर नहीं रही और केकेआर इकाना स्टेडियम में 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गयी। बल्ले से फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश करते हुए वेस्टइंडीज के नारायण ने 38 गेंद में 81 रन बनाये जिसमें सात छक्के और छह चौके जड़े थे। इससे केकेआर छह विकेट पर 235 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी के बल्लेबाजों को शुरू से ही तेजी बरतनी पड़ी। लेकिन मेजबानों को बड़े शॉट लगाने में परेशानी हुई और टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गयी। पहले 10 ओवर में एलएसजी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जिसमें कप्तान केएल राहुल (25), अर्शिन कुलकर्णी (09), दीपक हुडा (05) और ‘बिग हिटर' मार्कस स्टोइनिस (36) और निकोलस पूरन (10) शामिल थे। एशटन टर्नर ने कुछ तेज शॉट लगाये और अपनी बल्लेबाजी कौशल दिखाने के मूड में दिख रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और यह आस्ट्रेलियाई वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर उन्हें कैच दे बैठा। इस जीत से केकेआर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी। उसके राजस्थान रॉयल्स के समान 16 अंक हैं लेकिन उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला है। वहीं एलएसजी 11 मैच में 12 अंक के साथ शीर्ष चार से बाहर होकर पांचवें स्थान पर आ गयी है। इस हार से उसके नेट रन रेट में भी गिरावट आयी जो 0.094 से घटकर -0.371 हो गया। इससे पहले नारायण को दो गेंद के अंतराल में कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला। इसके बाद उन्होंने पांच गेंद में पांच चौके जड़कर केकेआर की पारी की लय तय कर दी।
पहले उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर नवीन उल हक पर लगातार चौके जमाये। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़ दिये। नारायण और फिल सॉल्ट (32 रन) ने दो बार की चैम्पियन टीम को उम्मीद के मुताबिक विस्फोटक शुरुआत करायी। दोनों ने मिलकर तेजी से 61 रन की साझेदारी बना ली। लेकिन नवीन उल हक ने सॉल्ट को पवेलियन भेजकर यह भागीदारी तोड़ दी। मध्यम गति के गेंदबाज यश ठाकुर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रन गति पर लगाम कसते हुए सिर्फ दो रन दिये। इससे छह ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था। नारायण ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेजी से रन जुटाना जारी रखा और 27 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। मार्कस स्टोइनिस पर उन्होंने 11वें ओवर में तीन चौके जमाये। लेकिन रवि बिश्नोई आखिरकार तीसरे प्रयास में नारायण की पारी समाप्त करने में सफल रहे जिनकी गेंदों पर पहले दो बार इस आल राउंडर के कैच छूटे थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगायी।
नवीन उल हक ने आंद्रे रसेल (12 रन) को आउट किया। मोहसिन खान के लिए ‘कनकशन सब' के रूप में उतरे युद्धवीर सिंह ने अगले ओवर में युवा अंगकृष रघुवंशी (32 रन) का विकेट लिया। फिर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने रिंकू सिंह (16 रन) की पारी समाप्त की। वहीं ठाकुर ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन) को आउट किया। लेकिन रमनदीप सिंह ने छह गेंद में नाबाद 25 रन जड़कर केकेआर को 230 रन के पार पहुंचा दिया। -
मैड्रिड. इगा स्वियातेक ने पिछले साल के फाइनल में एरिना सबालेंका के खिलाफ हार का बदला चुकता करते हुए शनिवार को यहां मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की स्वियातेक ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका को तीन सेट तक चले फाइनल में 7-5, 4-6, 7-6 से हराकर सत्र का अपना तीसरा खिताब जीता। स्वियातेक 2012 में कैरोलिन वोजनियाकी के बाद 20 खिताब के आंकड़े को छूने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। स्वियातेक तीसरे सेट में जब 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहीं थी तो उन्होंने दो मैच प्वाइंट बचाए। उन्होंने टाईब्रेक में तीसरा मैच प्वाइंट बचाया और फिर सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।
-
बार्सीलोना. रीयाल मैड्रिड ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल से पहले शनिवार को यहां चार मैच शेष रहते स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। मैड्रिड ने अपनी बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने के बावजूद केडिज को 3-0 से हराया। बार्सीलोना की टीम इसके बाद गिरोना के खिलाफ 2-4 से हार गई जिससे मैड्रिड ने खिताब सुनिश्चित किया। मैड्रिड ने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 36वीं बार ला लीगा का खिताब जीता। गिरोना की टीम इस जीत से बार्सीलोना को पछाड़कर 34 मैच में 74 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बार्सीलोना 73 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मैड्रिड के 34 मैच में गिरोना से 13 अंक ज्यादा 87 अंक हैं। गिरोना की टीम अब अधिकतम 12 अंक ही जुटा सकती है जिससे मैड्रिड का खिताब तय हो गया है।
-
बेंगलुरू. शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि यह 24 वर्षीय खिलाड़ी इस भूमिका के साथ तेजी से ‘सामंजस्य' बैठा रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पिछले साल की उपविजेता और 2022 की चैंपियन टाइटंस की टीम गिल की कप्तानी में अंक तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। मिलर ने शनिवार को रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ टाइटंस की चार विकेट की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शुभमन एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं। वह अब भी युवा है और उसे बहुत कुछ सीखना है लेकिन मुझे लगता है कि वह कप्तानी के साथ वास्तव में अच्छी तरह तालमेल बैठा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह कठिन भी है क्योंकि गलती की गुंजाइश बहुत कम है।
मिलर ने टखने की सर्जरी से उबर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति को भी पावर प्ले में गेंद के साथ टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक शमी ने पावर प्ले में शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए हमें ऐसा लगता है कि पावर प्ले में हमें उनकी कमी खल रही है। उन्होंने विकेट चटकाए और इकोनॉमी रेट को कम रखा।'' टाइटंस ने बेंगलोर के खिलाफ 148 रन के कम स्कोर का बचाव करते हुए पावर प्ले में 92 रन लुटाए और इससे मैच का पलड़ा घरेलू टीम के पक्ष में झुक गया। -
बेंगलुरू. अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया । डु प्लेसी ने 23 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 64 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने 27 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों के साथ 42 रन की पारी खेली । दोनों ने पहले विकेट के लिये 35 गेंद में 92 रन जोड़े । अपनी गलतियों के कारण हालांकि एक बार आरसीबी 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई थी । इस जीत से आरसीबी 11 मैचों में आठ अंक के साथ सातवें स्थान पर है और तकनीकी तौर पर प्लेआफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है । डुप्लेसी और कोहली ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे । कोहली ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पहले ही ओवर में दो छक्के लगाये । डुप्लेसी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्के समेत 20 रन निकाले । अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे स्पिनर मानव सुतार भी कुछ नहीं कर सके । कोहली ने सुतार को लगातार दो छक्के लगाये । डुप्लेसी ने मोहित को पांचवें ओवर में चार चौके जड़कर 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । आरसीबी ने छठे से 10वें ओवर के बीच में विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन के विकेट गंवा दिये । लिटिल ने 45 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो विकेट मिले ।
अहमद ने कोहली को पवेलियन भेजा लेकिन दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद में 21 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया । इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और अपनी गलतियों के कारण गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज19 . 3 ओवर में 147 रन पर पवेलियन लौट गए । गुजरात के लिये डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया तथा राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली । आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये । मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिये । गुजरात की टीम पावरप्ले में दो चौके ही लगा सकी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाज किस कदर दबाव में थे । गुजरात का पावरप्ले में स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर है । सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिधिमान साहा को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया । वहीं शुभमन गिल डीप प्वाइंट में विजयकुमार विशाक को कैच देकर लौटे । कैमरन ग्रीन ने पावरप्ले में तीसरा विकेट फॉर्म में चल रहे बी साई सुदर्शन के रूप में लिया जिन्होंने मिड आफ में विराट कोहली को कैच थमाया । मिलर ने 20 गेंद में 30 और शाहरूख ने 24 गेंद में 37 रन बनाकर गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 61 रन जोड़े । मिलर को 23 के स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर ग्रीन ने स्क्वेयर लेग में जीवनदान दिया । उन्होंने कर्ण को दो छक्के लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें डीप में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपकवाया । शाहरूख रन लेने के प्रयास में कोहली के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए । तेवतिया ने 21 गेंद में 35 और राशिद ने 14 गेंद में 18 रन बनाये । राशिद को यश दयाल ने आउट किया । तेवतिया ने कर्ण को 16वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया । -
नई दिल्ली। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को यहां लगातार दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश जीत की लय हासिल करने पर लगी होगी।
तीन दिन पहले ही पंजाब किंग्स ने चेपक पर सीएसके को सात विकेट से हराया था। घरेलू टीम की यह पिछले तीन मैच में दूसरी हार थी जिससे टीम मुश्किल में है। सीएसके 10 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है और पांच बार की चैम्पियन उम्मीद करेगी कि स्थान बदलने से उसका भाग्य भी बदल जायेगा क्योंकि नॉकआउट चरण में अपना स्थान पक्का करने क लिए महज चार मैच बचे हैं।सीएसके हरप्रीत बरार और राहुल चाहर की स्पिन जोड़ी के खिलाफ मध्य के ओवरों में तेजी नहीं दिखा सकी जिससे उसने सात विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया था। उनकी बल्लेबाजी भी कप्तान रूतुराज गायकवड़ और शिवम दुबे पर निर्भर होती जा रही है तथा जैसे ही इनमें से एक विफल होता है, वैसे ही टीम के अनिरंतर बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है।गायकवाड़ ने सत्र का पांचवां 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया जबकि अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे जबकि रविंद्र जडेजा और समीर रिज्वी स्पिन के खिलाफ जूझते नजर आये। सीएसके अपने तेज गेंदबाजों के स्वास्थ्य और फिटनेस चिंताओं से भी परेशान है जिसमें दीपक चाहर भी शामिल हैं जो महज दो गेंद फेंकने के बाद अपनी ‘हैमस्ट्रिंग’ को पकड़कर लगड़ाते दिखे जिससे उनके पंजाब किंग्स के खिलाफ इस दूसरे मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है।मुख्य गेंदबाज मथिशा पाथिराना (हल्की चोट) और तुषार देशपांडे (फ्लू) की अनुपस्थिति से टीम को नुकसान हुआ। और फिर ओस ने स्पिनरों की अहमियत कम कर दी जिससे पंजाब किंग्स ने आसानी से जीत हासिल की। रिचर्ड ग्लीसन ने पिछले मैच में आईपीएल पदार्पण किया था और सीएसके मुकेश चौधरी को वापस बुला सकती है। वहीं पंजाब किंग्स की बात करे जो तो उसने लगातार जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को उड़ान दी है। सीएसके पर जीत के साथ पंजाब किंग्स गत चैम्पियन सीएसके पर लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बनी और अब वह इसका फायदा उठाना चाहेगी।पंजाब किंग्स हालांकि अप्रत्याशित टीम है जिसने अहमदाबाद में गुजरात पर, चेपक में चेन्नई पर जीत हासिल की तथा केकेआर के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड स्कोर का पीछा किया। हालांकि घरेलू सरजमीं पर राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जूझती नजर आयी। लगातार जीत के बाद पंजाब किंग्स आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गयी और अपनी उम्मीदों को बचाये रखने के लिये लय जारी रखनी होगी। केकेआर के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो टीम के लिए अहम होंगे जबकि रिली रोसोऊ, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम के गेंदबाजी विभाग में अनुभवी नाम जैसे कागिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और सैम करन शामिल हैं जिन्हें निरंतर गेंदबाजी करनी होगी। रबाडा पिछले मैच में अच्छे रहे लेकिन बाकियों ने रन लुटाये। अगर टीम को पिछले मैच जैसा प्रदर्शन करना है तो उनके स्पिनरों बरार और राहुल चाहर को फिर से बेहतर गेंदबाजी करनी होगी।टीम इस प्रकार हैं :चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। -
नई दिल्ली. भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने वंचित तबके के बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से असम के माजुली द्वीप और बोंगाईगांव के दूरदराज के इलाकों से 25 ऐसे बच्चों को सहायता के लिए चुना है। रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी (आरबीटीए) और कमल इंडिया फाउंडेशन यूके के बीच इस साझेदारी के तहत नौ से 11 साल के चयनित बच्चों को व्यापक टेनिस प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। बच्चों को एक कौशल और फिटनेस मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा तथा उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बोपन्ना ने किया। चयनित खिलाड़ी बेंगलुरू जाएंगे जहां उन्हें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, विश्व स्तरीय टेनिस पाठ्यक्रम, अनुभवी कोच, स्कूल परिसर में खाने और रहने की व्यवस्था, शिक्षा और आरबीटीए में खुद बोपन्ना द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। प्रेस विज्ञप्ति में बोपन्ना के हवाले से कहा गया, ‘‘हम कमल इंडिया फाउंडेशन यूके के साथ साझेदारी करके इस अवसर को उन प्रतिभाशाली युवाओं तक पहुंचाने के लिए रोमांचित हैं जिनकी अन्यथा ऐसे संसाधनों तक पहुंच नहीं होती।'
- नई दिल्ली.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के इतर विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले ‘आंकड़ों से प्रेरित' क्रिकेट विशेषज्ञों पर निशाना साधा। कोहली ने मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट और 77 की औसत से 500 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान की अक्सर स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में असमर्थता के लिए आलोचना हो रही है जिससे कोहली के आरसीबी के पूर्व साथी डिविलियर्स सहमत नहीं हैं। डिविलियर्स ने कोहली को क्रिकेट खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार दिया और कहा कि आंकड़ों से प्रेरित विशेषज्ञों का इस दिग्गज खिलाड़ी पर टिप्पणी करना बुद्धिमानी नहीं है। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना हो रही है, यह बहुत लंबे समय से चल रहा है और मैं अब इससे तंग आ चुका हूं। मैं कम से कम इतना तो कह सकता हूं कि मैं निराश हूं। यह खिलाड़ी क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। वह आईपीएल में अविश्वसनीय है, वह आरसीबी के लिए एक निश्चित भूमिका निभाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आंकड़ों से प्रभावित विशेषज्ञों की काफी सुन चुका हूं जो इस व्यक्ति (कोहली) की आलोचना करते रहते हैं, जबकि आपको खेल के बारे में जानकारी नहीं है। आपने कितने मैच खेले हैं? आपने कितने आईपीएल शतक बनाए हैं?'' इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह टीम के लिए मैच जीतने के बारे में है और इसके पीछे एक कारण है कि आप 15 साल से ऐसा कर रहे हैं, आपने दिन-रात ऐसा किया है, आपने अपनी टीमों के लिए मैच जीते हैं।'' डिविलियर्स को लगता है कि कोहली को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और उन्हें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘मुझे पूरा यकीन है कि अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बैठकर खेल के बारे में बात करना बिलकुल एक जैसी बात नहीं है। मेरे लिए लोग दिन-रात अपनी धारणाओं के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन जिन्होंने दिन-रात ऐसा किया है, वे जानते हैं कि क्या हो रहा है।'' डिविलियर्स ने कहा, ‘‘वैसे, इस सत्र में उनका स्ट्राइक रेट उनके रिकॉर्ड तोड़ने वाले सत्र (2016 सत्र) से भी बेहतर है। इसलिए मुझे नहीं पता कि आलोचना कहां से आ रही है। वह इस समय सपने की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं।''
- मुंबई. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली का अपार अनुभव टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में सोने के समान है और चयन समिति ने मौजूदा आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट के बारे में कभी चर्चा नहीं की। कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं लेकिन जिस बात पर सवाल उठाया गया है वह पारी की शुरुआत करते हुए 147 से कुछ अधिक का उनका स्ट्राइक रेट है जो ट्रेविस हेड (194 से अधिक), फिल सॉल्ट (180 से अधिक) और सुनील नारायण (182 से अधिक) जैसे कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कम है। अगरकर ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।'' कोहली का अनुभव बहुमूल्य है लेकिन अगरकर का मानना है कि अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है।''
- दुबई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेवोन थॉमस पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया। दुबई स्थित आईसीसी ने कहा कि 34 वर्षीय थॉमस ने ‘श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई प्रीमियर लीग की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सात मामलों का उल्लंघन करने' की बात स्वीकार की है। ये उल्लंघन खेलों के परिणाम को फिक्स करने और सबूतों को छिपाने, छेड़छाड़ करने या नष्ट करने के माध्यम से जांच में बाधा डालने के प्रयास से संबंधित हैं। थॉमस पर प्रतिबंध पिछले साल 23 मई से लागू होगा जिस दिन उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था। प्रतिबंध के अंतिम 18 महीने निलंबित होंगे। आईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘‘यह प्रतिबंध उचित है और इससे खिलाड़ियों और भ्रष्टाचारियों को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए कि हमारे खेल को भ्रष्ट करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।''
-
हैदराबाद। नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को पगबाधा कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी। रियान पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके। ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर के अलावा कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और टी नटराजन (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले नितीश ने नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हेड (58 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की जिससे सनराइजर्स ने तीन विकेट पर 201 रन बनाए। नितीश ने 42 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और तीन चौके मारे। आवेश खान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ओवर में ही जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए। ये दोनों खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बटलर ने भुवनेश्वर की पारी की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मार्को यानसेन को कैच थमाया जबकि दो गेंद बाद सैमसन बोल्ड हो गए। जायसवाल और पराग ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 60 रन तक पहुंचाया। पराग ने भुवनेश्वर पर दो चौकों और एक छक्के के साथ शुरुआत की।
जायसवाल सात रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब यानसेन की गेंद पर कप्तान पैट कमिंस ने उनका कैच टपका दिया। जायसवाल ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे। जायसवाल ने कमिंस का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया।
पराग ने कमिंस पर छक्का जबकि यानसेन पर लगातार दो चौके मारे जिससे रॉयल्स ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। जायसवाल ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद पर चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि पराग ने भी इसी ओवर में चौके के साथ 31 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की। टी नटराजन ने जायसवाल को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।
पराग पर हालांकि जायसवाल के विकेट का कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने नटराजन और जयदेव उनादकट की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार थी। कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पराग लॉन्ग ऑन पर यानसेन को कैच दे बैठे।
पावेल ने यानसेन के अगले ओवर में दो चौकों से 15 रन जुटाए। शिमरोन हेटमायर (13) ने नटराजन पर छक्का जड़ा लेकिन दो गेंद बाद लॉन्ग आन पर यानसेन के हाथों लपके गए। रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी। कमिंस ने ध्रुव जुरेल (01) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। पावेल ने कमिंस पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद ओवर में सिर्फ सात रन बने। भुवनेश्वर के अंतिम ओवर में रॉयल्स को 13 रन की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ 11 रन बने।
इससे पहले कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की शुरुआत धीमी रही और मेजबान टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी। हेड ने ट्रेंट बोल्ट की मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि अभिषेक शर्मा (12) ने रविचंद्रन अश्विन का स्वागत छक्के के साथ किया। आवेश ने अभिषेक को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई।
अनमोलप्रीत सिंह (05) ने आते ही आवेश पर चौका जड़ा लेकिन संदीप शर्मा की पहली ही गेंद को मिड विकेट पर जायसवाल के हाथों में खेल गए। हेड ने तेवर दिखाते हुए नौवें ओवर में चहल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा। नितीश ने भी अश्विन और आवेश पर छक्के मारे। नितीश ने 13वें ओवर में चहल पर दो छक्कों और दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
हेड ने संदीप की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हेड ने इसके बाद आवेश पर छक्का जड़ा लेकिन दो गेंद बाद बोल्ड हो गए। नितीश ने अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद इस ऑफ स्पिनर पर लगातार दो छक्के मारे। क्लासेन ने भी चहल पर दो छक्के जड़े। क्लासेन ने अंतिम ओवर में संदीप पर छक्के और चौके से 15 रन जुटाकर सत्र में पांचवीं बार टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। -
मुंबई. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बुधवार को भारत की टी20 विश्व कप टीम में हार्दिक पंड्या के चयन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को संतुलन देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है । मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम का उपकप्तान बनाये जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है । उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिये एकमात्र मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था । अगरकर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई । उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये सारे मैच खेले हैं । हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है । वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है । हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है । गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है ।'' हार्दिक आईपीएल से पहले टखने की चोट से उबरे हैं और रोहित की जगह उन्हें मुंबई का कप्तान बनाने से प्रशंसकों में काफी रोष है । केएल राहुल को बाहर रखने के बारे में अगरकर ने कहा कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और यही वजह है कि संजू सैमसन को चुना गया । उन्होंने कहा ,‘‘ केएल शानदार खिलाड़ी है और हम सभी जानते हैं । हमें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और वह शीर्षक्रम का बल्लेबाज है । संजू में यह क्षमता है । ऋषभ भी पांचवें नंबर पर उतरता है तो यही हमारी सोच थी ।
- नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हार्दिक पंड्या की भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठते रहे हैं और जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाने में अधिक सक्षम है। टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे पठान लंबे समय से पंड्या के मुखर आलोचक रहे हैं और बड़ौदा के रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम में कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के बाद एक नई योजना थी। उन्होंने पंड्या और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) के संभावित कप्तान के रूप में एक युवा टीम बनाने का लक्ष्य रखा। फिर भी पंड्या के प्रदर्शन की निरंतरता और भारतीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठे।'' पंड्या ने बड़ौदा के लिए करीब पांच साल से कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है और पठान उनकी अनुपस्थिति से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे साल भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित भागीदारी आवश्यक है। चोट लगना अपरिहार्य है लेकिन घरेलू क्रिकेट सहित लगातार मैच खेलने वाली उचित योजना खिलाड़ी की वापसी के लिए महत्वपूर्ण है।'' पठान ने कहा, ‘‘लेकिन फिर एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उन्हीं आवश्यकताओं को पूरा किए बिना चोट से वापसी करता है। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को गलत संदेश जाता है।'' पठान ने पंड्या को विशेष छूट देने की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, ‘‘जब वे (खिलाड़ी) देखते हैं कि एक खिलाड़ी को विशेष तरजीह मिल रही है तो इससे टीम का माहौल खराब होता है। क्रिकेट टेनिस की तरह नहीं है, यह एक टीम खेल है जहां समानता महत्वपूर्ण है। प्रत्येक खिलाड़ी के साथ निष्पक्ष और समान व्यवहार किया जाना चाहिए।'' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 300 से अधिक विकेट और 2700 से अधिक रन बनाने वाले पठान का मानना है कि पंड्या भारत के उप कप्तान बनने के हकदार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तो अब हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाने के बारे में आपके सवाल पर वापस आते हुए, मैं नेतृत्व में निरंतरता के महत्व के कारण इसके पीछे के तर्क को समझता हूं। हालांकि मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं द्वारा निरंतरता का विकल्प चुनना समझ में आता है। फिर भी मेरा मानना है कि बुमराह जैसा कोई व्यक्ति बुरा विकल्प नहीं होता।''
- चेंगदू (चीन)। गत चैंपियन भारत बुधवार को यहां थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-4 से हार गया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया। भारत और इंडोनेशिया दोनों पहले ही अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन इंडोनेशिया ग्रुप सी के विजेता के रूप में नॉकआउट में जाएगा। थॉमस कप 2022 के फाइनल भारत ने इंडोनेशिया को ही 3-0 से हराकर खिताब जीता था।पुरुष एकल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी एचएस प्रणय ने शुरुआती मैच में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए एंथनी गिंटिंग को 13-21, 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले पुरुष युगल मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना से हार गई। इसी जोड़ी ने पिछली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भारतीय जोड़ी को हराया था। इंडोनेशिया की जोड़ी ने सात्विक और चिराग को 22-24, 24-22, 21-19 से हराया जिससे मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। लक्ष्य सेन इसके बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पुरुष एकल विजेता जोनाथन क्रिस्टी से 18-21, 21-16, 17-21 से हार गए जिससे भारत 1-2 से पिछड़ गया। 22 वर्षीय लक्ष्य ने नेट पर अपने प्रभावशाली खेल से दूसरा गेम जीतकर उम्मीदें जगाई थीं लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में क्रिस्टी ने बाजी मार ली। चौथे मैच में भारत के ध्रुव कपिला और साई प्रतीक को लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन ने सीधे गेम में 22-20, 21-11 से हराकर इंडोनेशिया को 3-1 की विजयी बढ़त दिलाई। मुकाबले के अंतिम मैच में किदांबी श्रीकांत भी चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो से हार गए। श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 से जीता लेकिन दूसरा और तीसरा गेम क्रमशः 22-24, 14-21 से हार गए।