बालोद जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक अमला पुरी तरह से मुस्तैद
- कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया ग्राम ढढारी के थोक व्यापारी नोखेलाल के घर एवं गोदाम की जांच
बालोद / कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत बालोद जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक अमले द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा शुक्रवार 26 दिसम्बर को गुरूर विकासखण्ड के दौरान प्रशासनिक अमले के द्वारा कलेक्टर श्रीमती मिश्रा की उपस्थिति में ग्राम ढढारी के थोक व्यापारी नोखेलाल घर में स्थित गोदाम का निरीक्षण कर उसके बाद उपलब्ध धान की जांच की गई। जांच के उपरांत थोक व्यापारी श्री नोखेलाल के गोदाम में 1250 कट्टा धान पाया गया। थोक व्यापारी नोखेलाल के पास अपने गोदाम में धान उपलब्ध धान के संबंध में निर्धारित मंडी शुल्क जमा करने के साथ-साथ सौदा पत्रक आदि सभी दस्तावेज समुचित पाया गया। जांच के दौरान एसडीएम श्री आर.के. सोनकर, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए श्री आर.पी. राठिया, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम सहित मंडी सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment