- Home
- खेल
- माउंट मोनगानुई। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (51 गेंद, नाबाद 111 रन) के तूफानी शतक से भारत ने रविवार को यहां दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। सूर्यकुमार (11 चौके और सात छक्के) ने एक बार फिर तेजतर्रार बल्लेबाजी कौशल का नजारा पेश किया और उनके दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये जिससे टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गयी। उसके लिये कप्तान केन विलियमसन (61 रन) के अर्धशतक के अलावा कोई बड़ा योगदान नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों में कामचलाऊ ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा सबसे सफल रहे जिन्होंने 19वें ओवर में तीन विकेट से 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल (26 रन देकर दो विकेट) के लिये यह अच्छी वापसी रही, जिन्हें हालिया टी20 विश्व कप में एक भी मैच में नहीं खिलाया गया था। उन्हें और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले जबकि भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक एक विकेट आये। कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की।पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रृंखला का तीसरा टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जायेगा।न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर करारा झटका लगा जब फिन एलेन खाता भी नहीं खोल सके और भुवनेश्वर कुमार की आउटस्विंग लेती गेंद पर थर्ड मैन में कैच दे बैठे। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (22 गेंद में 25 रन) और विलियमसन (52 गेंद) ने 56 रन की साझेदारी निभायी लेकिन जरूरी रन गति को बनाये रखने के लिये बड़े शॉट नहीं लगा सके। कॉनवे फिर सुंदर पर स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लपके गये। बिग हिटर ग्लेन फिलिप्स ने चहल की गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर इरादे जाहिर किये लेकिन दो गेंद के बाद यही शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे। न्यूजीलैंड का स्कोर 14वें ओवर में पांच विकेट पर 89 रन था और मैच लगभग खत्म ही हो गया था।इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत का ऋषभ पंत के साथ पारी आगाज करने का प्रयोग कारगर नहीं हुआ, वह 13 गेंद खेलने के बाद छह रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पॉवरप्ले में एक विकेट पर 42 रन बनाये। बारिश के कारण 26 मिनट का खेल खराब हुआ लेकिन कोई ओवर नहीं घटाया गया। सूर्यकुमार ने गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (31 गेंद में 36 रन) और चौथे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर (नौ गेंद में 13 रन) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार ने इच्छानुसार चौके-छक्के जड़े और उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रन के लिये महज 18 गेंद खेलीं। देखने में भले ही उनकी पारी सरल नहीं दिख रही थी लेकिन सूर्यकुमार का कहना है कि उन्होंने इसे ‘सरल' बनाये रखा और मैदान पर क्षेत्ररक्षकों के हिसाब से ही इतनी ‘रेंज' के शॉट्स लगाये। स्पिनर ने जब ऑफ स्टंप की ओर गेंद पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला जब तेज गेंदबाजों ने गुडलेंथ पर उनके स्टंप को निशाना बनाया तो उन्होंने फाइन लेग पर इसे छक्के तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंद में चौका लगाकर पूरा किया।लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गये 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके और डीप प्वाइंट में एक गगनचुंबी छक्का जड़ा। भारतीय बल्लेबाज की शानदार लय के सामने इस गेंदबाज की सारी रणनीति विफल हो गयी। भारत ने अंतिम पांच ओवर में 72 रन बनाये। टिम साउदी (34 रन देकर तीन विकेट) का 20वां ओवर शानदार रहा जिसमें उन्होंने हैट्रिक कर रन गति पर लगाम कसी। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को आउट कर हैट्रिक ली। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी ने एक विकेट प्राप्त किया।
-
दोहा। दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए आज से उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. कतर में आज से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. कोरोना की वजह से अस्त-व्यस्त हुई लोगों की जिंदगी में यह पल एक बार फिर से झूमने का मौका है.
आयोजन की शुरुआत भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से होगी. उद्घाटन समारोह में मालुमा, निकी मिनाज़, मरियम फेरेस जैसे दुनियाभर के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इनमें से एक नाम सुप्रसिद्ध कोरियन बैंड BTS का भी है, जो अपना जलवा बिखेंरेगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद मेजबान कतर और दक्षिणी अमेरिकी देश एक्वाडोर के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा.
भारतीय फुटबॉल प्रेमी विश्वकप के मैचों को सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल के एचडी चैनल पर होगा. वहीं इसका ऑनलाइन प्रसारण को जियो सिनेमा, जियो टीवी और उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. -
नई दिल्ली। कतर की राजधानी दोहा में फीफा विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता की आज शानदार शुरूआत होने जा रही है। पांच महाद्वीपों के शीर्ष 32 देश इसमें भाग ले रहे हैं। अल-खोर के अल-बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे होगा। कतर के आठ स्टेडियमों में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। दक्षिण कोरिया का ब्वाय बैंड बी.टी.एस. जंगकूक "ड्रीमर्स", ब्लैक आइड पीस, रोबी विलियम्स और नोरा फतेही उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 9 बजे शुरूआती मैच में मेजबान कतर का मुकाबला इक्वाडोर से होगा।
फीफा विश्व कप का महत्व इस बार इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि पहली बार इसका आयोजन एक पश्चिम एशियाई देश में किया जा रहा है और यह सर्दियों में आयोजित हो रहा है। इसके पहले फीफा विश्व कप जून-जुलाई में खेले जाते थे। हमारे संवाददाता के अनुसार यह विश्व कप इसलिए भी अलग होगा क्योंकि लियोनल मैसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों का यह अन्तिम विश्व कप हो सकता है।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज से कतर की दो दिन की यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और कतर के बीच व्यापार, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बहु-आयामी साझेदारी के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। पिछले वित्त वर्ष में, दोनों देशों के बीच 15 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था। अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अक्तूबर को कतर के अमीर शेख तमीम बिन-हमद अल-थानी से बातचीत की थी और 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेले जाने वाले फीफा विश्व कप 2022 के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी थी। -
बेंगलुरू. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया दौरा टीम के लिये अपनी ताकत और कमजोरियों के आकलन का अच्छा मौका है । भारत की 23 सदस्यीय टीम शनिवार को पांच मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया रवाना हो गई । विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा । हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘यह हमारे लिये खुद को परखने का अच्छा मौका है । हमें पता चल जायेगा कि विश्व कप से पहले हम कहां पर हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया खिताब के प्रबल दावेदारों में से है और उनके खिलाफ खेलने से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी । हम 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से आस्ट्रेलिया नहीं गए हैं । आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर हम रोमांचित हैं ।'' भारतीय टीम 26 और 27 नवंबर के बाद 30 नवंबर, तीन और चार दिसंबर को मैच खेलेगी ।
-
नई दिल्ली। फीफा ने कतर में स्टेडियम के अन्दर और उसके आसपास के क्षेत्र में अल्कोहल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। फुटबॉल विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले यह निर्णय लिया गया है। फीफा ने कहा है कि मेजबान देश के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद इस फैसले को स्वीकृति दी गई है। हालांकि विश्व कप के मैच आयोजित करने वाले कतर के सभी स्टेडियम में अल्कोहल मुक्त पेय पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल विश्व कप कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सनत जयसूर्या और वसीम अकरम को छह से 23 दिसंबर तक चलने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे चरण के लिये ‘ब्रांड दूत’ बनाया गया है। सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 440 विकेट झटके हैं जबकि अकरम ने पाकिस्तान के लिये अपने शानदार करियर में कुल 916 विकेट चटकाये हैं।जयसूर्या ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एलपीएल के तीसरे चरण में ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हूं। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जुड़ना शानदार है और इससे श्रीलंका में कुछ बेहतरीन प्रतिभायें सामने आयी हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा खोजने और उन्हें तराशने के लिये आदर्श मंच मिला है जैसे हमने इस साल के शुरू के दौरान एशिया कप में देखा। एलपीएल श्रीलंका को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करने में मदद कर रहा है। ’’वहीं 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने कहा कि वह टूर्नामेंट का ब्रांड दूत बनकर काफी खुश हैं।उन्होंने कहा, ‘‘इससे श्रीलंका में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इस साल हमने एशिया कप में इसका सबूत भी देखा जिसमें टीम ने जीत दर्ज की। ’’टूर्नामेंट के आगामी चरण में कुछ स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रिटोरियस, डार्सी शॉर्ट और शोएब मलिक शामिल हैं।
- बैंकाक। भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार को यहां आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप के राउंड ऑफ 16 में दुनिया की सातवें नंबर की चीन खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराकर उलटफेर किया लेकिन जी साथियान पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए। प्रतियोगिता के पहले दिन राउंड ऑफ 16 मैच में विश्व की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 4-3 से हराया। मनिका को थाईलैंड के दर्शकों का पूरा समर्थन मिल रहा था और इस भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से पराजित किया। उन्होंने अपार समर्थन के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया।मनिका ने मैच के बाद कहा,‘‘ इस जीत से मुझे बहुत खुशी मिली क्योंकि मैंने विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी को हराया है। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगी जैसे कि पहले भी किया करती थी। मैं आगामी मैचों में भी इसी एकाग्रता और जज्बे के साथ खेलूंगी।'' मनिका शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ताइपे की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू यू से भिड़ेंगी। इससे पहले विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी और भारतीयों में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जी साथियान को जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त युकिया उडा से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। जापानी खिलाड़ी ने भले ही 11-9, 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 10-12, 11-6 से जीत दर्ज की लेकिन साथियान ने पहले दो गेम में पिछड़ने के बाद हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करके एक समय स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। साथियान को पहले दौर में हारने के बावजूद 2250 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।
-
लंदन| डियगो माराडोना ने 1986 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जिस गेंद से बहुचर्चित ‘हैंड ऑफ गॉड' गोल किया था, उस गेंद को उस मैच के रेफरी ने 24 लाख डॉलर में नीलाम किया है। ट्यूनीशिया के रेफरी अली बिन नासेर उस मैच में चूक गए थे कि माराडोना ने हाथ से गोल किया है। मैक्सिको में अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच क्वार्टर फाइनल के इस मैच कि उस गेंद को रेफरी ने अपने पास रख लिया था। इस 36 वर्ष पुरानी गेंद को बुधवार को लंदन में ग्राहम बड नीलामी में 20 लाख पाउंड (लगभग 23 लाख 70 हजार डॉलर) में बेचा गया। बिन नासेर ने नीलामी से पहले कहा था कि दुनिया के साथ इस गेंद को साझा करने का यह सही समय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका खरीदार इसे सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए रखेगा।
- तूरिन। राफेल नडाल को एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को यहां फेलिक्स ऑगर अलियासिम से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी खिताब जीतने की उम्मीद धुंधली हो गयी। नडाल ने 10 प्रयासों में कभी एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता। वह 2010 और 2013 में उपविजेता रहे थे। शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल की यह दो मैचों में दूसरी हार है। टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले कनाडा के फेलिक्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन और पेरिस में हार का सामना करने वाले 36 वर्षीय नडाल के करियर में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पांचवी वरीयता प्राप्त फेलिक्स तीन प्रयासों में पहली बार नडाल को हराने में सफल रहे। नडाल को रविवार को अपने पहले मैच में अमेरिका के आठवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने हराया था। फेलिक्स को भी अपने पहले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रुड से हार का सामना करना पड़ा था।
- नयी दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरीकोम , दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और ओलंपियन शिवा केशवन को सोमवार को यहां हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया । आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं । दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं । सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं ।सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे । दोनों को मतदान का अधिकार होगा । बिंद्रा को 2018 में आठ साल के लिये आईओसी एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया था जबकि सरदार 2019 में चार साल के लिये ओसीए एथलीट आयोग के सदस्य बने । भारतीय ओलंपिक संघ के नये संविधान के तहत आयोग में महिला और पुरूष प्रतिनिधि समान संख्या में होने चाहिये । आयोग के दो सदस्य आईओए कार्यकारी परिषद में होंगे जिसका चुनाव दस दिसंबर को होना है ।केशवन ने कहा ,‘‘ यह देश में खिलाड़ियों के लिये ऐतिहासिक पल है । आईओए के इतिहास में पहली बार हमारे पास एथलीट आयोग होगा ।
- सन सिटी (दक्षिण अफ्रीका)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी के कुछ होल में लगातार दो बोगी कर नेडबैंक गोल्फ चैलेंज का खिताब जीतने से चूक कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। शुभंकर ने रविवार को 16वें और 17वें होल में बोगी कर दिया जिससे उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर नौ अंडर का रहा। उन्होंने चार दौर में क्रमश: 72, 69, 69, 69 के कार्ड खेले। वह 15वें होल के बाद 11 अंडर के स्कोर के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए थे। इंग्लैंड के गत चैम्पियन टॉमी फ्लिटवुड पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर इसके विजेता बने। उनका कुल स्कोर 11 अंडर का रहा।
-
नयी दिल्ली. ‘न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान सी वी वाल्टर ने एक बार प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी केडी सिंह बाबू के खेल की तारीफ करते हुए कहा था, ‘बाबू'ज ड्रिब्लिंग इज पोएट्री इन मोशन' अर्थात बाबू का खेल कविता की तरह प्रवाहमान है।' जाने माने लेखक और ‘दस्तानगो' हिमांशु बाजपेयी ने यह बात कही।
बाजपेयी 21 नवंबर को लखनऊ के जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कुंवर दिग्विजय सिंह 'बाबू' के जीवन की कहानी सुनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया, "जब तक हम अपने अतीत के नायकों के बारे में नहीं जानते, हम भविष्य में उनके जैसे और व्यक्ति कैसे गढ़ सकते हैं। हमें देश के प्रति अपने नायकों के योगदान के लिए भी आभारी होना चाहिए और इस तरह की कहानियां ऐसा करने (योगदान को याद करने) का माध्यम हैं।" उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "दास्तान के डी सिंह बाबू की' के साथ, मेरा प्रयास खेल के दिग्गजों की एक शोध-आधारित प्रामाणिक कथा प्रस्तुत करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग, विशेष रूप से युवा, उनके और उनकी महानता के बारे में जान सकें।" सिंह का जन्म दो फरवरी, 1922 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सटे बाराबंकी में हुआ था। हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के साथ, सिंह को इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 1948 और 1952 के ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। देश 'बाबू' की शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस असाधारण हॉकी खिलाड़ी को प्यार से लोग बाबू बुलाया करते थे। लखनऊ के मूल निवासी बाजपेयी ने कहा, "मैं विशेष रूप से लखनऊ या अवध से संबंधित विषयों से आकर्षित हूं। मैं सभी विषयों पर कहानियां सुनाना चाहता हूं, लेकिन लखनऊ या अवध से जुड़े विषय मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी की भावना से भर देते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय से केडी सिंह पर एक कहानी लिखने के बारे में विचार कर रहा था। एक दशक से अधिक समय हो गया है जब मेरे दिमाग में यह विचार आया था कि लोगों को उन्हें (बाबू) और उनकी विरासत के बारे में न केवल एक महान हॉकी खिलाड़ी के रूप में, बल्कि एक कोच और राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में जानना चाहिए।'' बाजपेयी ने कहा कि सिंह की महानता एक हॉकी खिलाड़ी के रूप में उनकी पहचान से परे है। सेवानिवृत्ति के बाद भी, उन्होंने हॉकी कोच के रूप में काम किया और अपनी योग्यता साबित की। उन्होंने नयी प्रतिभाओं की खोज करने, स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने और यहां तक कि पूर्व एथलीटों को पेंशन दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "यह सब उन्हें महान बनाता है और इसलिए, यह दास्तान बनायी गयी है।
हालांकि, युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक बाजपेयी ने बाबू से संबंधित उपलब्ध शोध सामग्रियों की कमी पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण शोध सामग्री उनके भतीजे कुंवर राघवेंद्र सिंह की किताब 'द लास्ट व्हिसल' से मिली है। उन्होंने कहा, "यह केडी सिंह बाबू के जीवन पर एक बहुत विस्तृत किताब है। हालांकि, मुझे यह भी पता चला है कि इतने बड़े कद के व्यक्ति पर शायद ही कोई किताब हो, जबकि उन पर हजारों किताबें होनी चाहिए थीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने, हालांकि, हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद, भोपाल में रहने वाले असलम शेर खान, लखनऊ में सैयद अली जैसे पूर्व हॉकी खिलाड़ियों से भी बात की। उन्होंने कहा, "उनके बेटे वी वी सिंह ने मेरी बहुत मदद की और कई कहानियां और किस्से साझा किए जो आज तक अज्ञात और अप्रकाशित हैं।" अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों को याद करते हुए, बाजपेयी ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी पर 'दास्तान' (मौखिक कहानी) बताई जा रही है। -
मेलबर्न. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कहा कि यदि इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो परिणाम भिन्न भी हो सकता था। हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे। उन्हें 16वें ओवर में आक्रमण पर लगाया गया लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया। इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया। अहमद ने उस ओवर में 13 रन दिए जिसने बेन स्टोक्स का छक्का और चौका शामिल है। इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट गया। बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘ यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें भिन्न हो सकती थी। तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज (स्टोक्स और मोईन अली) क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी।'' उन्होंने कहा,‘‘ हम साझेदारी नहीं निभा पाए जिससे हम बैकफुट पर चले गए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन यहां कोई बहाना नहीं है। हमने परिस्थितियों के अनुकूल खेल दिखाया लेकिन 20वें ओवर तक हम पर दबाव था। यदि शाहीन वहां होता तो कहानी अलग हो सकती थी।
-
केरल ब्लास्टर्स की एफसी गोवा पर 2016 के बाद पहली जीत
कोच्चि. केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में एफसी गोवा को 3-1 से हराया जो उसकी अपने इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ 2016 के बाद पहली जीत है। ब्लास्टर्स के लिए उसके विदेशी खिलाड़ियों एंड्रियन लुना (42वें), दिमित्रियोस डायमांटाकोस (45+1वें) और इवान कालिउजनी (52वें मिनट में) ने गोल दागे। इससे ब्लास्टर्स ने एफसी गोवा के खिलाफ 10 मैचों के बाद पहली जीत हासिल की। इस जीत से ब्लास्टर्स अंक तालिका में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। ब्लास्टर्स के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार से नौ अंक हैं। एफसी गोवा अपनी दूसरी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है। एफसी गोवा के पांच मैचों में तीन जीत और दो हार से नौ अंक हैं। -
नयी दिल्ली. भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के डेगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीता। तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैन्सी की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम ने महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में एक और स्वर्ण जीता। इससे पहले मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने शनिवार को टूर्नामेंट के 15वें सत्र में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे।
-
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज़ मेहुली घोष ने कल दक्षिण कोरिया के दाइगु में एशियाई एयरगन प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दक्षिण कोरिया की यून यंग चो को हराया। महिलाओं के जूनियर वर्ग में तिलोत्तमा सेन ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा के क्वालिफाईंग दौर में नैन्सी को 17-11 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में एयर राइफल और एयर पिस्टल की जूनियर, युवा और वरिष्ठ वर्ग की स्पर्द्धाएं हो रही हैं। प्रतियोगिता इस महीने की 19 तारीख तक चलेगी। - मेलबर्न । इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी नजर में टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' बताया । सूर्य ने 189 . 68 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 239 रन बनाये और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है । आईसीसी ने नौ खिलाड़ियों को चुना है जिनमें से किसी एक को यह पुरस्कार दिया जायेगा । इसमें इंग्लैंड के तीन, भारत और पाकिस्तान के दो दो और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे का एक एक खिलाड़ी है । बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले कहा ,‘‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ खेल दिखाया । इतने सितारों से भरी टीम का उसका ऐसा प्रदर्शन शानदार रहा ।'' इस सूची में विराट कोहली का भी नाम है जिन्होंने छह मैचों में 136 . 40 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 296 रन बनाये । बटलर ने अपनी टीम के सैम कुरेन और एलेक्स हेल्स को भी पुरस्कार का प्रबल दावेदार बताया । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि शादाब खान को पुरस्कार मिलना चाहिये ।''उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी गेंदबाजी शानदार रही और बल्लेबाजी में भी सुधार आया है । उसने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी फील्डिंग भी गजब की थी ।''
- चेन्नई,। मुंबई सिटी एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को यहां चेन्नइयन एफसी को 6-2 से करारी शिकस्त दी। मुम्बई सिटी के लिए जोर्गे परेरा डियाज (33वें), ग्रेग स्टीवर्ट (45+3वें), विनीत राय (49वें), विग्नेश दक्षिणामूर्ति (60वें), अल्बर्टो नोगुएरा (65वें मिनट में) और बिपिन सिंह (90+1वें मिनट) ने गोल दागे। मैच का पहला गोल 19वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के क्रोएशियाई फॉरवर्ड पेटर स्लिसकोविच ने किया। मिडफील्डर अब्देनासेर अल ख्याति ने 32वें मिनट में गोल करके चेन्नइयन एफसी की बढ़त को दोगुना कर दिया था।
-
मेलबर्न. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुना गया। बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया। आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की।
बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा।'' बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था। वह इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक थे। उन्हें निर्विरोध चुना गया जिसका मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का भी समर्थन प्राप्त था। - नई दिल्ली:| आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने 9 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें फैंस उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनने के लिए वोट कर सकते हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव हैं। इन दोनों ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम इंडिया फिर फाइनल में नहीं पहुंच सकी।भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अपनी छोड़ने में कोई कमी नहीं रखी। विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक 296 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। विराट और सूर्यकुमार के अलावा दो खिलाड़ी पाकिस्तान के भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में हैं। वहीं इंग्लैंड के सैम करन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का भी नाम शामिल है। इसके अलावा जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा इस रेस में शामिल हैं।सुपर-12 में धीमी शुरुआत के बावजूद फाइनल में जगह बना चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने नॉकआउट स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया है। शादाब ने ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम को कई बार मुसीबत से निकालने में काम किया किया। वहीं शाहीन अफरीदी ने भी अपने पुराने में लय में आ चुके हैं और टीम के लिए शुरुआत में विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई है।टी20 विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रेस में हैं। इसमें ऑलराउंडर सैम करन का नाम सबसे आगे हैं। सैम करन ने विश्व कप में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा एलेक्स हेल्स और जोस बटलर बल्लेबाजी में कहर बरपा रहे हैं जो कि भारत के खिलाफ देखने को मिल चुका है।प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हसरंगा क्वालीफाइंग राउंड के अलावा सुपर-12 को मिलाकर कुल 15 विकेट लिए। हालांकि उनकी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। वहीं सिकंदर रजा ने भी 10 विकेट लिए। उनके इस दमदार खेल से ही जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जैसी टीम को हराया था।
- जॉर्डन । एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की मुक्केबाजों ने स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। परवीन, लवलीना बोरगोहाईं स्वीटी बोरा और आल्फिया पठान ने शानदान प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक देश के नाम किया। जॉर्डन में आज फाइनल में परवीन ने जापान की कितो माइ को जबकि लवलीना ने उज्बेकिस्तान की रूजमेटोवा सोखिबा हराया। स्वीटी ने कजाखस्तान की गुलसाया यरजे़हान को पराजित किया। आल्फिया पठान को इस्लाम हुसेली के डिस्क्वालिफाइड होने से स्वर्ण पदक मिला। इससे पहले, मीनाक्षी ने रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही भारतीय महिला मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदक जीते।
-
एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: सुमित, गोविंद ने अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया
नयी दिल्ली | थाईलैंड ओपन के चैम्पियन सुमित और गोविंद कुमार को जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को अपने अपने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। गोविंद (48 किग्रा) को कजाखस्तान के सानझार ताशकेनबे से 0-4 से हार मिली।वहीं सुमित (75 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैम्पियन जाफारोव साईदजामशिद से सर्वसम्मन फैसले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी। छह बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) बाद में रिंग में उतरेंगे। शुक्रवार को पांच महिला मुक्केबाज फाइनल में स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला करेंगी जिसमें 2022 तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किग्रा) शामिल हैं। बुधवार की रात स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में लिना जाबेर को आरएससी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना कजाखस्तान की गुलसाया येरझान से होगा। - एडीलेड। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने का फायदा मिला जिन्होंने गुरूवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की दबदबे भरी जीत दर्ज करने में मदद की। बटलर (नाबाद 80) और हेल्स (नाबाद 86 रन) ने महज 16 ओवर में 169 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी।इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं, वह इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिये खेल चुके हैं। द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विजेता टीम को इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं। इस टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से दिखायी भी दिया। यह मुश्किल है। '' बटलर भी थंडर्स के लिये खेल चुके हैं और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज यहां इसी मैदान पर स्थानीय टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेल चुके हैं। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अपने किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता। द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से भारतीयों को फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सत्र के दौरान ही होते हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण है। हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है। '' बीबीएल का आयोजन उसी समय होता है जब भारत में रणजी ट्राफी करायी जाती है इसलिये किसी युवा के लिये इसमें खेलने का कोई मौका नहीं है। खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का मौका देने से भारत में घरेलू टूर्नामेंट खत्म हो जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘असल बात यह है कि यह (बीबीएल) हमारे सत्र के मध्य में होती है, और भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हो, अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हो तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पायेगा। '' द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमारी घरेलू ट्राफी, हमारी रणजी ट्राफी खत्म हो जायेगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जायेगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘काफी लोग भारतीय खिलाड़ियों को लीग में खिलाने की बात करते हैं लेकिन हमें काफी सतर्क रहना होगा - हमें चुनौतियों को समझना होगा जिनका सामना भारतीय क्रिकेट करेगा या बीसीसीआई इन हालात का सामना कैसे करेगा। '
-
एडीलेड। टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में स्टार बल्लेबाजों के बल्ले ऐन मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया । एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों और पहले विकेट के लिये 170 रन की रिकॉर्ड अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये न तो विराट कोहली के बल्ले में वह तेवर नजर आये और न ही सूर्यकुमार यादव चमक सके। हार्दिक पंड्या ने अलबत्ता फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को स्कूली बच्चों की तरह मैदान के चारों ओर धुन दिया। बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे।
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे । क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी । भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिये कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाये । पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने । सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी । हार्दिक ने अगर जोर्डन और सैम कुरेन को छक्के नहीं लगाये होते तो भारत का स्कोर 150 रन भी नहीं होता । अर्धशतक बनाने के बावजूद कोहली तेजी से रन नहीं बना सके । इंग्लैंड के लिये आदिल रशीद ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया ।
दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आये लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था । वहीं रोहित ने मिडविकेट पर कुरेन को दो चौके लगाये और जोर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके । पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया । -
नयी दिल्ली। भारत में 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप होगी जबकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी । भारत में कभी पुरूष विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई है लेकिन तीसरी बार महिला चैम्पियनशिप होगी । इससे पहले दिल्ली में 2006 और 2018 में चैम्पियनशिप हो चुकी है । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कलीता ने कहा, हमें महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है और अब मार्च के आखिर में और अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका आयोजन करेंगे ।'' अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलोव भारत के पहले दौरे पर हैं और उनकी यात्रा के दौरान ही टूर्नामेंट की तारीखें तय होंगी । टूर्नामेंट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जा सकता है । भारत ने 2021 में पुरूष चैम्पियनशिप की मेजबानी सर्बिया को गंवा दी थी क्योंकि मेजबानी फीस का भुगतान नहीं हो सका था । पिछली महिला विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने तीन पदक जीते थे जिसमें निकहत जरीन का स्वर्ण पदक शामिल है ।