- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को संकेत दिया कि न्यूजीलैंड में 2022 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप उनके 23 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। अड़तीस वर्षीय मिताली ने यह भी कहा कि वह न्यूजीलैंड की जीवंत पिचों के लिये कुछ बेहतरीन सीम गेंदबाजी विकल्प भी तलाश कर रही हैं। भारत की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर ने ‘1971: द बिगनिंग ऑफ इंडियाज क्रिकेटिंग ग्रेटनेस' किताब के वर्चुअल लांच के दौरान कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 साल हो चुके हैं और मैं जानती हूं कि 2022 मेरा संन्यास का वर्ष होगा, जो विश्व कप के बाद हो सकता है। '' हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित इस किताब के सह लेखक बोरिया मजूमदार और गौतम भट्टाचार्य हैं। मिताली ने कहा, ‘‘पिछला साल मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्षों के बराबर है। '' मिताली एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 7000 से ज्यादा रन हैं, उन्होंने कोविड-19 काल के दौरान खुद को प्रेरित रखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिये काफी कुछ किया। वैसे भी मेरी उम्र कम नहीं हो रही, बल्कि मेरी उम्र बढ़ रही है और मैं फिटनेस की अहमियत जानती हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘भावनात्मक रूप से मजबूत रहना काफी अहम होगा क्योंकि हमें पता है कि विश्व कप से पहले बहुत ही कम दौरे होंगे। भारतीय महिला टीम को चार द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलनी हैं जिसमें इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का विदेशी दौरा और फिर इसी के बीच में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला शामिल है। उन्होंने कहा, अब से प्रत्येक दौरा बतौर बल्लेबाज मेरे लिये अहम है और साथ ही मुझे विश्व कप के लिये टीम तैयार करनी है और उन्हें एकजुट करना है। '' मिताली ने कहा, ‘‘हां, लड़कियों को देखकर मैं काफी सकारात्मक हूं, वे जिस तरह से इस समय सीमित सुविधाओं में काम रही हैं, उनका ध्यान और उत्साह आने वाली श्रृंखला पर लगा है। '' उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजी ऐसा विभाग है जिसे सुधारने की जरूरत है और इसमें भविष्य के लिये एक पूल बनाने की जरूरत है क्योंकि झूलन गोस्वामी भी अपने करियर के अंत की ओर हैं। मिताली ने कहा, ‘‘हमें निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों को तलाशना होगा और न्यूजीलैंड के लिये तैयार करना होगा। '' इस दौरान महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी पैनल में शामिल थे, मिताली को उनसे भी कुछ सलाह मिली।गावस्कर को लगता है कि मिताली की टीम विराट कोहली की टीम से प्रतिद्वंद्वियों से डरे बिना उन्हें चुनौती देने की चीज सीख सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पत्नी के साथ लार्ड्स में 2017 महिला वनडे विश्व कप फाइनल देख रहा थ। मैंने देखा कि इंग्लैंड की खिलाड़ी आपके निचले क्रम को परेशान कर रही थी और अपने हावभाव से उन्हें भयभीत कर रही थीं। '' गावस्कर ने कहा, ‘‘मैं लड़कियों से चाहूंगा कि वे नीचे देखने के बजाय प्रतिद्वंद्वी की आंखों में घूर कर देखें। मुझे लगता है कि ‘बॉडी लैंग्वेज' काफी अहम पहलू है। विराट कोहली को देखो, वह प्रतिद्वंद्वी को घूरता है और फिर पूरी टीम भी ऐसा ही करती है।
- ग्वाटेमाला सिटी । दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और कोमालिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने यहां स्पेन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम को हालांकि क्वार्टर फाइनल में शूटऑफ तक चले मुकाबले में स्पेन से 26-27 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें पहले 4-4 से बराबरी पर थी। भारत तीन अन्य स्पर्धाओं में भी पदक की दौड़ में शामिल है। अतनु दास और दीपिका मिश्रित युगल के कांस्य पदक की दौड़ में हैं। ये दोनों व्यक्तिगत पदक जीतने की दौड़ में भी बने हुए हैं। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में स्पेन की इलिया कनालेस, इनेस डि वेलास्को और लेयरी फर्नाडिस इनफेंटे किसी भी समय भारतीयों के मुकाबले में नहीं दिखी। भारतीय टीम ने 55, 56 और 55 के स्कोर बनाये और 6-0 से जीत दर्ज की। यह शंघाई 2016 के बाद पहला अवसर है जबकि महिला टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। महिला टीम रविवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त मैक्सिको का सामना करेगी। कोरिया, चीन और चीनी ताइपै जैसी दमदार एशियाई टीमों की अनुपस्थिति में भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय महिला रिकर्व टीम ने अब तक चार अवसरों पर स्वर्ण पदक जीता है और दीपिका इन सभी का हिस्सा रही। महिला टीम ने अभी तक ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है और जून में पेरिस में होने वाली अंतिम क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता से पहले यहां की जीत उसके लिये मनोबल बढ़ाने वाली होगी। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान ग्वाटेमाला सिटी को 6-0 से हराया था।दीपिका रविवार को तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर सकती है। इस तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का सामना मैक्सिको की सातवीं वरीय अलेसांद्रा वेलेंसिया से होगा। उनके पति अतनु दास पर भी निगाहें टिकी रहेंगी जो विश्व कप में अपने पहले व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं। दास का इससे पहले व्यक्तिगत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चौथा स्थान है जो उन्होंने 2016 में एंताल्या में हासिल किया था। दास सेमीफाइनल में मैक्सिको के 20 वर्षीय एंजेल अलवार्डो से भिड़ेंगे।
- चेन्नई। आलराउंडर अक्षर पटेल कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण 20 दिन तक पृथकवास पर रहने के बाद फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गये हैं और उन्होंने इसे टेस्ट पदार्पण के बाद अपनी जिंदगी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्षण करार दिया।यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जैव सुरक्षित वातावरण में आये थे लेकिन तीन अप्रैल को उनका परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखायी दिये थे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था।दिल्ली कैपिटल्स की प्रेस विज्ञप्ति में अक्षर ने कहा, पृथकवास में 20 दिन बिताने के बाद वापस आकर और अपने साथियों से मिलकर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे टेस्ट पदार्पण के बाद यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल है। बायें हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी टीम की जीत से वह खुद को प्रेरित रखते थे। उन्होंने कहा, मैं 20 दिन तक कमरे में अकेले रहा और मेरे पास करने के लिये कुछ नहीं था। मैं मैच देख रहा था और एक चीज अच्छी रही कि हमारी टीम ने अपने अधिकतर मैच जीते। इससे मैं फिर से टीम से जुडऩे को लेकर अधिक प्रेरित हुआ। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुडऩे का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ''बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गयी। अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।
- नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज गीतिका (48 किग्रा) और बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा) ने गुरूवार को पोलैंड के किलसे में चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप में अपने फाइनल में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये। गीतिका ने पोलैंड की नटालिया कुस्जेवस्का पर और बेबीरोजिसाना ने रूस की वालेरिया लिंकोवा पर 5-0 के समान अंतर से जीत हासिल की। गीतिका ने दबदबा बनाते हुए अपनी कमजोर प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया। गीतिका का फुटवर्क भी शानदार रहा। इससे कुस्जेवस्का मुक्के सही जगह पर नहीं जड़ सकी और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता के सामने घुटने टेक दिये। मणिपुर में एम सी मैरीकॉम अकादमी की बेबीरोजिसाना ने रूसी मुक्केबाज के खिलाफ शुरूआती राउंड में एक दूसरे की रणनीति को समझने में समय लगाया। दूसरे राउंड में मणिपुरी मुक्केबाज ने शानदार मुक्के जड़े और रूसी मुक्केबाज को अपनी लंबाई का फायदा नहीं उठाने दिया। फिर तीसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज ने हमले तेज कर जीत हासिल की। कुल आठ भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया है जिसमें से सात महिलायें हैं। एकमात्र पुरूष मुक्केबाज सचिन (56 किग्रा) शुक्रवार को बाउट लड़ेंगे।-file photo
- बार्सीलोना । पांचवें वरीय रोबर्टो बॉतिस्ता आगुत ने स्पेन के अपने साथी खिलाड़ी पाब्लो एंडुजार को सीधे सेटों में हराकर बार्सीलोना ओपन टेनिस टूर्नामें के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बॉतिस्ता आगुत ने 6-4, 6-0 से जीत दर्ज की। वह अगले दौर में यानिक सिनर से भिड़ेंगे जिन्होंने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में इगोर गेरासिमोव को 6-3, 6-2 से हराया। सातवें वरीय डेनिस शापोवालोव ने जेरेमी चार्डी को 6-3, 7-5 से हराया जबकि डेविड गोफिन ने पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। अमेरिका के फ्रांसिस तियाफोई ने वाइल्ड कार्ड धारक कार्लोस अल्कारेज को 6-4, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया जबकि आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन ने रिचर्ड गास्केट को 7-6, 4-6, 7-6 से शिकस्त दी। शीर्ष वरीय रफेल नडाल बुधवार को टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे।
- मुंबई । महाराष्ट्र के सतारा की प्रियंका मोहिते विश्व की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा पर फतह हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं। इस 28 वर्षीय पर्वतारोही की इस उपलब्धि की जानकारी उनकी नियोक्ता किरण मजूमदार सॉव ने दी।उन्होंने ट्वीट किया, ''हमारी साथी प्रियंका मोहिते ने विश्व की दसवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा (8091 मीटर) को 16 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट पर फतह किया। हमें उस पर गर्व है।'' माउंट अन्नपूर्णा हिमालय की चोटी है जो नेपाल में स्थित है।प्रियंका ने 2013 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,849 मीटर), 2018 में माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) तथा 2016 में माउंट मकालू (8,485 मीटर) और माउंट किलिमंजारो (5,894 मीटर) पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी।
- नयी दिल्ली । हॉकी के प्रसिद्ध सांख्यिकीविद और इतिहासकार बाबूलाल गोवर्धन जोशी का मंगलवार को कोविड-19 बीमारी से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। जोशी 67 वर्ष के थे। उनके निधन पर हॉकी इंडिया ने शेक जताया है।जोशी का निधन भोपाल में हुआ। उनके परिवार में पत्नी कृष्णा और दो बेटे श्रवण एवं नीरज हैं।हॉकी के इतिहासकार माने जाने वाले जोशी मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग में इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। उन्हें इस खेल से बेहद ही लगाव था। उन्होंने 1970 के दशक के शुरूआत में हॉकी का रिकार्ड रखना शुरू किया था और वह कई राष्ट्रीय अखबारों को आंकड़े मुहैया कराते थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोबम ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग में एक इंजीनियर के रूप में पूर्णकालिक नौकरी के बावजूद, वह आंकड़ों को बनाए रखने के अपने जुनून के लिए प्रतिबद्ध थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक हॉकी के इतिहास में शायद ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसके आंकड़े बीजी जोशी के पास नहीं हो। उन्होंने खिलाड़ियों के पदार्पण, गोल, गोल में मदद वगैरह के रिकॉर्ड रखे और वैश्विक हॉकी के रिकॉर्ड भी बनाए रखे।'' निंगोबम ने कहा, ‘‘हमने आज हॉकी का एक सच्चा प्रशंसक खो दिया है। हम उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके दुख को साझा करते हैं।'
- नयी दिल्ली । देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार को इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया जो तोक्यो ओलंपिक के लिये अंतिम तीन क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में से एक है। नयी दिल्ली में इस 400,000 डॉलर ईनामी राशि के इंडिया ओपन को दर्शकों के बिना 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाना था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए बीएआई के पास फिलहाल इस टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। '' उन्होंने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ, दिल्ली सरकार और अन्य शेयरधारकों के साथ कई राउंड चर्चाओं के बाद तथा खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिये बीएआई को यह फैसला लेने की जरूरत पड़ी। '' भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,73,810 नये मामले सामने आये हैं जिससे देश में इस बीमारी की चपेट में अब तक 1.5 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 वायरस से 1,619 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में हैं जिसमें रविवार को 25,462 मामले दर्ज किये गये। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की जो आज रात से अगले सोमवार तक रहेगा। कोविड-19 मामलों के बढ़ने से शीर्ष खिलाड़ियों जैसे ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन, पूर्व विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और रासमस गेमके ने ओलंपिक रैंकिंग के टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। सिंघानिया ने कहा, ‘‘हमें 228 खिलाड़ियों की प्रविष्टियां मिली थीं और कोचों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों सहित करीब 300 लोग एकत्रित होंगे और हालात इस तरह के हैं तो योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के 2021 चरण का आयोजन अभी काफी जोखिम भरा लगा। '' इंडिया ओपन का पिछला चरण भी रद्द करना पड़ा था जिसे पहले मार्च से दिसंबर तक स्थगित किया गया था। संशोधित कैलेंडर में सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट भी रद्द कर दिया गया था जिसे 17 से 22 नवंबर तक कराया जाना था।
- हिल्टन हेड आइलैंड (अमेरिका)।) भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण वह पीजीए टूर पर कम से कम दो टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लाहिड़ी को शनिवार को उनके परीक्षण की रिपोर्ट मिली थी और वह तभी से पृथकवास में हैं।लगातार दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने की दावेदारी पेश कर रहे 33 साल के लाहिड़ी ने वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। अब वह कम से कम दो हफ्ते गोल्फ कोर्स से दूर रहेंगे। हाल में शीर्ष पांच में जगह बनाने के साथ लाहिड़ी ने ओलंपिक में जगह बनाने का दावा मजबूत कर दिया है। वह एक या दो टूर्नामेंट में बाहर रहने के बावजूद अप्रैल के मध्यमें वेल्स फार्गो टूर्नामेंट के साथ वापसी कर सकते हैं और फिर बायर्न नेल्सन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक में जगह बनाने के लिए उन्हें इसके बाद भी कुछ और टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा।पिछली हफ्ते लाहिड़ी आरबीसी हेरिटेज में कट हासिल करने से चूक गए थे। उन्होंने पहले दौर में 71 और दूसरे दौर में 75 का लचर स्कोर बनाया था। लाहिड़ी ने इसके बाद अभ्यास और अपने खेल पर काम करने के लिए न्यू ओरलियांस में ज्यूरिख क्लासिक में हिस्सा नहीं लिया। लाहिड़ी हालांकि अब ना तो अभ्यास कर पाएंगे और ना ही अगले हफ्ते वाल्स्पर चैंपियनशिप में हिस्सा ले पाएंगे। लाहिड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘लगता है कि महामारी ने लाहिड़ी को शिकार बना लिया। शनिवार सुबह पॉजिटिव पाया गया, पृथकवास में हूं और बाहर आने का इंतजार कर रहा हूं। सभी सुरक्षित रहें।
- नयी दिल्ली ।भारत के पांच मुक्केबाजों ने पोलैंड के किलसे में चल रही पुरूष और महिला युवा विश्व चैम्पियनशिप में अपने अंतिम-16 मुकाबले आसानी से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। महिलाओं में गीतिका (48 किग्रा) ने शनिवार को अंतिम आठ में जगह पक्की की।पुरूषों के दल में एशियाई रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा), बिश्वामित्र चोंगथाम (49 किग्रा), सचिन (56 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) देश के लिये पदक पक्का करने से केवल एक एक जीत दूर हैं। निशा गुर्जर (64 किग्रा) का अभियान हालांकि लातविया की बिट्राइस रोजेंटेल से 1-4 से हारकर समाप्त हो गया। इससे पहले गीतिका ने कजाखस्तान की अरेलिम मरात पर 5-0 से जीत हासिल की।चोंगथाम ने मेहदी कोहस्रोशाही को इसी अंतर से मात दी जिसके बाद सचिन ने डेविड जिमेनेज वाल्डेज को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया। नरवाल ने पोलैंड के ओलिवियर जामोस्की पर 4-1 से जीत दर्ज की जबकि विशाल ने प्री क्वार्टरफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना लोंकारिच को हराया। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिये 20 सदस्यीय टीम (10 पुरूष और 10 महिला मुक्केबाज) भेजी है जिसमें 52 देशों के 414 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।-file photo
- कापोलेई (हवाई) । भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने यहां लोटे चैम्पियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट में अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह निराशाजनक संयुक्त 57वें स्थान पर रहीं। अदिति का कुल स्कोर आठ अंडर 280 रहा और 2021 में यह उनका पांचवां टूर्नामेंट है।अदिति ने बर्डी बोगी से शुरूआत की और फिर 10 पार के बाद उन्होंने 14वें और 17वें होल में बर्डी की।न्यूजीलैंड की गोल्फर लिडिया को ने सात शॉट की बढ़त से खिताब अपने नाम किया। यह उनका तीन वर्षों में पहला खिताब है। एलपीजीए पर यह उनके करियर की 16वीं जीत रही। को ने अंतिम टूर्नामेंट 2018 मेडिहील चैम्पियनशिप में ट्राफी जीती थी।
-
ताशकंद। भारत की झिली डालाबेहड़ा ने रविवार को यहां एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की 45 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला जिसमें सिर्फ दो ही भारोत्तोलकों ने हिस्सा लिया। जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता झिली ने स्नैच में 69 किग्रा और इसके बाद क्लीन एवं जर्क में 88 किग्रा का वजन उठाया। वह गोल्ड स्तर की ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता में कुल 157 किग्रा का वजन उठाकर तीनों वर्गों में पोडियम में शीर्ष स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता को पिछले साल महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। हालांकि 45 किग्रा ओलंपिक वजन वर्ग नहीं है। इस स्पर्धा का रजत पदक फिलीपींस की मैरी फ्लोर डायज ने 135 किग्रा (60 किग्रा और 75 किग्रा) का वजन उठाकर हासिल किया। इस जीत से झिली ने पिछले चरण में अपने रजत पदक के प्रदर्शन में सुधार किया।
- हिल्टन हेड (अमेरिका) । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां आरबीसी हेरिटेज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में चार ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे वह कट से चूक गये। लाहिड़ी इससे पहले वालेरो टेक्सास ओपन पांचवें स्थान पर रहे थे। उन्होंने दूसरे दौर में पांच बोगी और एक बर्डी की लेकिन वह कट में जगह नहीं बना सके।
- नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी कोर ग्रुप 10 दिन के ब्रेक के बाद रविवार को बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में तोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियां फिर शुरू करेगा। पच्चीस सदस्यीय ओलंपिक कोर ग्रुप ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अनिवार्य पृथकवास से गुजरेगा। जनवरी में टीम ने अर्जेंटीना का दौरा किया था, जहां उसने घरेलू टीम की जूनियर, बी टीम और सीनियर टीम (विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान) के खिलाफ सात मैच खेले थे। यह टीम का 12 महीनों में पहला दौरा था। फरवरी में टीम जर्मनी के दुसेलदोर्फ गयी थी, जहां उसने मेजबानों की सीनियर टीम के खिलाफ चार मैच खेले थे। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘इन मैचों का मिलना हमारे लिये काफी अहम था ताकि हम अभी किस स्तर पर हैं, इसका आकलन कर सकें और ओलंपिक से पहले कुछ विशेष क्षेत्रों में सुधार के लिये क्या जरूरी है, यह पता कर सकें। '' उन्होंने कहा, ‘‘आगामी शिविर में भी, हम इन्हीं क्षेत्रों पर ध्यान लगायेंगे और साथ ही अपनी फिटनेस को प्राथमिकता में रखेंगे। '' भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद पूरे देश में अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में नौ अप्रैल को तीन हफ्ते की गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की थी लेकिन कहा था कि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी अपने शिविरों में ट्रेनिंग जारी रखेंगे।
- नई दिल्ली। कुश्ती के अखाड़े से भारत के लिए सुनहरी खबर - विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने कजाख्स्तान के अलमाटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर लिए हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते हैं। दिव्या काकरान ने 72 किलो भार वर्ग में, विनेश फोगाट ने 53 किलो, अंशु मलिक ने 57 किलो और सरिता मोर ने 59 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए।सरिता और दिव्या ने इस प्रतियोगिता में एक के बाद एक स्वर्ण जीता। ऐसा करने वाली वे पहली दो भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। साक्षी मलिक ने 65 किलो भार वर्ग में रजत तथा सीमा ने 50 किलो में और पूजा ने 76 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीते।
- ब्यूनस आयस। अर्जेन्टीना के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाडिय़ों में शामिल युवा गोलकीपर कृष्ण पाठक ने कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक के दौरान सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहना चाहते हैं और उनकी नजरें अगले महीने एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैचों में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करने पर टिकी हैं।अर्जेन्टीना के खिलाफ भारत की ओर से 50 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने वाले तेइस साल के पाठक ने गत ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में भारत की दोनों मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई। पाठक ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर मैं बेहद खुश हूं। इतने कम समय में इतना कुछ हो गया। मुझे बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिला और अपने सीनियर खिलाडिय़ों से मैंने काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा, कोचों को हमेशा मेरी प्रतिभा पर भरोसा था। मैं कड़ी मेहनत जारी रखना चाहता हूं और भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं। इस उपलब्धि को हासिल करके मैं गौरवांवित हूं।बुधवार को संपन्न अर्जेन्टीना दौरे के दौरान भारत ने मेजबान टीम को दो चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में हराया। पहले मैच में शूट आउट में भारत की जीत के दौरान पीआर श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि दूसरे मैच में भारत की 3-0 की जीत के दौरान पाठक छाए रहे।दूसरे प्रो लीग मुकाबले में कई शानदार बचाव करने के बाद मैन आफ द मैच बने पाठक ने कहा, मुझे अर्जेन्टीना दौरे से काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे पता है कि जब भी मैं खेलूंगा तो मुझे गोलकीपर के रूप में अपनी अहमियत साबित करनी होगी। भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी। अर्जेन्टीना के खिलाफ जीत के बाद भारत आठ मैचों में 15 अंक के साथ एफआईएच हॉकी प्रो लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।भारत, अर्जेन्टीना और आस्ट्रेलिया आगामी ओलंपिक में आमने सामने होंगे जहां उन्हें स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान दावेदार जापान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। पाठक ने कहा, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहें। टीम में अच्छा माहौल है और हम इस लय का इस्तेमाल ओलंपिक में करना चाहते हैं।
- मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि टीम के पहले दो आईपीएल मैचों से बाहर रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट है।आईपीएल नीलामी से पहले दिल्ली की टीम ने इशांत को अपने साथ बरकरार रखा था। वह चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए जिससे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को अंतिम एकादश में जगह मिली। गुरुवार रात रॉयल्स के खिलाफ टीम की तीन विकेट की हार के बाद पोंटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पहले मैच की बात करें तो इशांत शर्मा की एड़ी में हल्की चोट थी और हम इस पर काम कर रहे हैं। पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकमात्र मैच खेलते हुए इशांत की पेट की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। वह इसके बाद यूएई में आईपीएल से बाहर हो गए और इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए। इशांत की गैरमौजूदगी में आवेश को खेलने का मौका मिला और उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाकर पोटिंग को काफी प्रभावित किया।पोंटिंग ने कहा, उसने मौके का पूरा फायदा उठाया। वह पिछले कुछ वर्षों से टीम का हिस्सा है लेकिन उसे मौके नहीं मिल रहे थे। अगर आपके पास उसके जैसे भारतीय तेज गेंदबाज और फिर क्रिस वोक्स, एनरिच नोट्र्जे, कागिसो रबादा और टॉम कुरेन जैसे गेंदबाज हैं तो फिर आपका तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।
- नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली, सफेद गेंद के क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं जिसमें सात करोड़ रूपये की राशि मिलती है जबकि कुछ तेजी से उभरते हुए युवाओं को भी गुरूवार को बोर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। कुल 28 क्रिकेटरों को चार कैटेगरी में केंद्रीय अनुबंध प्रदान किये गये हैं।आल राउंडर हार्दिक पंड्या को प्रोमोट करके ग्रेड ए में कर दिया गया है जिसमें पांच करोड़ रूपये मिलते हैं जबकि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रूपये की है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का दर्जा घटाया गया है जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है जिसमें तीन करोड़ रूपये मिलते हैं जबकि केदार जाधव को भी नीचे किया गया है। बीसीसीआई की सालाना अनुबंध की सूची इस प्रकार है :ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रूपये) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराहग्रेड ए (पांच करोड़ रूपये) : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या। ग्रेड बी (तीन करोड़ रूपये) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल। ग्रेड सी (एक करोड़ रूपये) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
- मुंबई। जयदेव उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की तूफानी पारियों से राजस्थान रॉयल्स ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को यहां तीन विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज की। उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत (51) के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उनके अलावा टॉम कुरेन (21) और ललित यादव (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम मिलर (62) और मौरिस (18 गेंद में नाबाद 36 रन, चार छक्के) की तेजतर्रार पारियों से आवेश खान (32 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (22 रन पर दो विकेट) और कागिसो रबादा (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। उनादकट 11 रन बनाकर नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने आठवें ओवर में 36 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए। मनन वोहरा (09) ने तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड आन पर रबादा को कैच दे बैठे। वोक्स ने एक गेंद बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (02) को भी विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। कप्तान संजू सैमसन (04) ने कागिसो रबादा की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन तीसरी गेंद पर स्लिप में शिखर धवन को कैच दे बैठे। रॉयल्स की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 26 रन ही बना सकी।
- अलमाटी। मौजूदा खिताबधारी सरिता मोर ने गुरूवार को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप ने शुरूआती दौर के मुकाबले में करीबी हार के बाद शानदार वापसी करते हुए 59 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया जबकि सीमा बिस्ला (50 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) अपने सेमीफाइनल हारने के बाद कांस्य पदक के लिये भिड़ेंगी। नयी दिल्ली में 2020 चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सरिता शुरूआती मुकाबले में मंगोलिया की शूवदोर बातरजाव से 4-5 के अंतर से हार गयी थीं लेकिन उन्होंने अगले दौर में कजाखस्तान की डायना कायुमोवा के खिलाफ शानदार वापसी की और पहले पीरियड में तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। सरिता कजाखस्तान की पहलवान के खिलाफ काफी आक्रामक रहीं और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को गिराने के बाद उसका गला जकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने किर्गिस्तान की नूरेडा अनारकुलोवा के खिलाफ सेमीफाइनल में भी शुरू से ही आक्रामकता जारी रखी और फाइनल में जगह बनायी। अब उनके पास शूवदोर से बदला चुकता करने का मौका होगा क्योंकि वह भी फाइनल में पहुंच गयी हैं। वहीं 50 किग्रा की स्पर्धा में सीमा की शुरूआत काफी खराब रही जिसमें वह कजाखस्तान की वेलेंटिना इवानोवना के खिलाफ शुरूआती मुकाबला गंवा बैठीं लेकिन उन्होंने भी अगले दौर में मंगोलिया की एनुदारी नंदिंतसेतसेग के खिलाफ शानदार वापसी की और 7-3 से जीत दर्ज की। उन्हें सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की जैस्मिना इमाएवा से कड़ी चुनौती मिली जिसे वह 2-3 से हार गयीं। अब उन्हें कांस्य पदक जीतने के लिये ताइपे की यंग सुन लिन को हराना होगा। वहीं 76 किग्रा वजन वर्ग में पूजा ने कोरिया की सियोयिओन जियोंग के खिलाफ 2-0 की जीत से शुरूआत की और इसके बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान की ओजोडा जारीपबोएवा को भी हरा दिया। हालांकि सेमीफाइनल में वह कजाखस्तान की एलमिरा सिजडिकोवा की बराबरी नहीं कर सकीं और हार गयी। निशा को 68 किग्रा वर्ग के दोनों शुरूआती मुकाबलों में हार से बाहर होना पड़ा। वह कोरिया की युन सुन जियोंग से हारने के बाद मंगोलिया की डेलगेरमा एंखसाईखान से पराजित हो गयीं।
- नयी दिल्ली । भारतीय मुक्केबाजों ने पोलैंड में चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप में लगातार दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए सारे मैच जीते जबकि महिला टीम में से दो मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पूनम (57 किलो) और विंका (60 किलो) ने अंतिम आठ में जगह बनाई । पूनम ने हंगरी की बीटा वारगा को हराया जबकि विंका ने बोस्निया और हर्जेगोविना की तारा बोहाजुक को मात दी । दोनों मुकाबले तीसरा दौर पूरा होने से पहले ही रैफरी ने रोक दिये । पुरूष वर्ग में एशियाई युवा चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किलो) ने स्लोवाकिया के मिरोस्लाव हरसेग को 5 . 0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । अब उनका सामना उजबेकिस्तान के अखमदजोन अखमेदोव से होगा । वहीं 91 किलो वर्ग में विशाल गुप्ता ने बुल्गारिया के जार्जी स्टोएव को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई । अब वह क्रोएशिया के बोरना लोंकारिक से खेलेंगे । विकास (52 किलो) भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने बुल्गारिया के यासेन राडेव को 5 . 0 से मात दी । विकास का सामना अब मंगोलिया के सुखबात एंखजोरिट से होगा । भारत ने टूर्नामेंट में दस पुरूष और दस महिला मुक्केबाज भेजे हैं । टूर्नामेंट में 52 देशों के 414 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं ।-file photo
- नयी दिल्ली ।भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को लगता है कि अगर उनकी टीम अपनी शानदार मौजूदा फार्म को जारी रखती है तो उसमें इस साल तोक्यो में ओलंपिक पदक के चार दशक के सूखे को समाप्त करने की काबिलियत है। भारत ने अपने आठ ओलंपिक स्वर्ण पदकों का अंतिम पदक 1980 मॉस्को ओलंपिक में जीता था जिसके बाद टीम का स्तर काफी तेजी से नीचे गिर गया। लेकिन पिछले दो वर्षों में भारत ने अच्छी प्रगति की है। मनप्रीत ने 23 जुलाई से आरंभ होने वाले तोक्यो खेलों की 100 दिन की उलटी गिनती शुरू होने के मौके पर कहा, ‘‘पहले तो, काफी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलना अच्छा था। मैं पिछले 18 महीनों में टीम की प्रगति से काफी खुश हूं। अगर हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो मुझे भरोसा है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। '' भारतीय टीम ने हाल में एफआईएच प्रो लीग में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पराजित किया।उन्होंने कहा, ‘‘इस समय टीम के जज्बे का स्तर काफी ऊंचा हैं और जैसा कि मैंने पहले कहा कि हमें तोक्यो ओलंपिक से पहले अपने खेल को सुधारने के लिये प्रत्येक मौके का इस्तेमाल करना चाहिए। '' उन्होंने कहा, ‘‘टीम में युवा काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फार्म जारी रहेगी और हम रियो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन दिखा सकेंगे। '' भारतीय पुरूष हॉकी टीम 2016 रियो ओलंपिक में निराशाजनक आठवें स्थान पर रही थी।मनप्रीत की तरह ही भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल को भी तोक्यो में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। महिला टीम इस महासमर के इतिहास में पहली बार लगातार ओलंपिक खेलेगी। हॉकी इंडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में रानी ने कहा, ‘‘दुनिया की दूसरे नंबर की अर्जेंटीना और जर्मनी के खिलाफ इस साल के शुरू में अपनी टीम के जुझारू प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम निराश हैं कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाये लेकिन हमने दिखाया कि हम अपने से ऊंची रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी को रोक सकते हैं। जर्मनी से लौटने के बाद हम अपनी ‘फिनिशिंग' और तकनीक पर काफी मेहनत कर रहे हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम इन अच्छे प्रदर्शन को नतीजों में तब्दील कर पाये तो हम भी ओलंपिक पदक की दौड़ में होंगे। '' हॉकी इंडिया ने एक विशेष ‘पॉडकास्ट' सीरीज ‘हॉकी ते चर्चा' लांच की है जिसके पहले एपिसोड में हरबिंदर सिंह से बातचीत शामिल होगी।
- नयी दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जूतों का इस्तेमाल वन्यजीवों और पर्यावरण संबंधित मुद्दों को उजागर करने के लिये जारी रखा और वह बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में ‘समुद्रों को प्लास्टिक मुक्त' करने के लिये जागरूकता फैलाने के लिये नीले रंग के पानी में टर्टल (बड़ा कछुआ) की तस्वीर वाले जूते पहने थे। रोहित ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में ‘एक सींग वाले गैंडे' की तस्वीर वाले जूते पहनकर विलुप्त गैंडों की प्रजाति को बचाने की अपील की थी। उन्होंने नौ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि दुनिया को बेहतर बनाना सभी की जिम्मेदारी है और सभी को इसके लिये काम करने की जरूरत है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस बार रोहित के जूतों पर ‘नीले रंग के पानी में एक टर्टल' वाली तस्वीर थी जिसे पहनकर उन्होंने समुद्रों को प्लास्टिक के कचरे से बचाने पर जोर दिया। '' वह पहले भी समुद्र में प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे को उठा चुके हैं। लगता है कि वह मिशन पर जुटे हुए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में वह किस तस्वीर वाले जूते पहनते हैं।
- वाशिंगटन । रोइंग और सेलिंग में चार बार के ओलंपिक पदक विजेता कोन फिंडले का निधन हो गया है। फिंडले 90 साल के थे। रोइंग कोच और फिंडले के लंबे समय से मित्र माइक सुलिवन ने बताया कि उनका निधन गुरुवार को सेन मेटियो के उत्तरी कैलीफोर्निया शहर में हुआ। फिंडले ने मेलबर्न 1956 और तोक्यो 1964 ओलंपिक में कॉक्स्ड पेयर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने इसी स्पर्धा में 1960 रोम खेलों में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 1976 मांट्रियल खेलों में सेलिंग में कांस्य पदक भी जीता।
- वाशिंगटन। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने ‘एमेजन स्टूडियोज' से एक करार किया है जिसमें वह एक डाक्यूसीरीज सहित ‘स्क्रिप्टिड' और ‘नॉन स्क्रिप्टिड' कार्यक्रम बनायेंगी। इस टेनिस स्टार ने कहा कि इनमें उनकी कोर्ट और कोर्ट से बाहर की उपलब्धियां शामिल होंगी। सेरेना ने यह घोषणा अभिनेता माइकल बी जोर्डन के साथ बातचीत के दौरान की जिसे ‘वैनिटी फेयर' मैगजीन द्वारा आयोजित किया गया था। यह साक्षात्कार जरूरतमंदों की मदद के लिये धन जुटाने के लिये कराया गया था। सेरेना 23 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपनी झोली में डाल चुकी हैं और सर्वकालिक खिताब जीतने की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह ‘फिल्म और लोगों के घरों के लिये सचमुच विशेष बातें दे पायेंगी। हाल के दिनों में चोटों और बेटी के जन्म के बाद सेरेना का टेनिस कार्यक्रम सीमित हो गया है और वह फरवरी में नाओमी ओसाका से आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में हारने के बाद नहीं खेली हैं। ओसाका ने यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।