- Home
- खेल
- लंदन। इंग्लैंड के लिये चार टेस्ट और 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व क्रिकेटर रॉबिन जैकमैन का निधन हो गया । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे । जैकमैन ने 1966 से 1982 के बीच 399 प्रथम श्रेणी मैचों में 1402 विकेट लिये । संन्यास के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कमेंटेटर बन गए थे । आईसीसी ने जारी बयान में कहा हम महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन के निधन से दुखी हैं । उनका 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनके परिवार और दोस्तों के प्रति क्रिकेट जगत की संवेदनायें।
- नई दिल्ली। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 जयंती पर आज उन पर आधारित एक किताब सामने आई है- नाम है- वाजपेयी-द ईयर्स दैट चेंज्ड इंडिया। इस किताब को श्री वाजपेयी के निज सचिव रहे शक्ति सिन्हा ने लिखा है। करीब तीन सौ पृष्ठों की इस पुस्तक में 10 अध्याय हैं और इसका प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने किया है। इस किताब में महान क्रिकेट कपिलदेव की शालीनता का जिक्र खास तौर से श्री सिन्हा ने किया है।इसमें श्री वाजपेयी से जुड़े अनेक वाकये शामिल किए गए हैं। इनमें एक अमृतसर से लाहौर ऐतिहासिक बस यात्रा का वर्णन भी है और इस वर्णन में महान क्रिकेटर कपिल देव की शालीनता का भी जिक्र उन्होंने किया है। कपिल देव इस यात्रा में शामिल थे।किताब में शक्ति सिन्हा ने लिखा है कि बस यात्रा के दौरान अटल जी की सीट के बगल में बैठने के बाद कपिल देव ने काफी शालीनता दिखाई थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में जब अमृतसर से लाहौर के बीच बस के जरिये ऐतिहासिक यात्रा की थी तब उसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां सवार थीं , लेकिन उनमें सबसे अधिक शालीन संभवत: कपिल देव थे। पुस्तक में लिखा गया है, ''बस में दो खास सीटें थीं। श्री वाजपेयी बस में बाईं ओर पहली सीट पर थे। 40 मिनट की यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य को वाजपेयी के साथ बैठने और थोड़ी देर बातें करने का मौका दिया। जब कपिल देव की बारी आई तो सबसे ज्यादा शालीन वे ही नजर आए। शक्ति सिन्हा ने लिखा है कि कपिलदेेव ने तुरंत अपनी सीट छोड़ दी जबकि दूसरों को मुझे वहां से हटाना पड़ता था।इस यात्रा में वाजपेयी के साथ पत्रकार कुलदीप नैयर, कवि जावेद अख्तर, अभिनेता देव आनंद, गायक महेंद्र कपूर और अभिनेता-नेता शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग शामिल थे।वैसे भी इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिलदेव कितने शालीन हैं। उनकी शालीनता के अनेक किस्से आज भी उनके साथी याद करते हैं।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चैम्पियन पहलवान विनेश फोगाट को उनके निजी कोच वोलेर एकोस, अभ्यास की जोड़ीदार प्रियंका फोगाट, फिजियो रमन एन के साथ हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी जिसकी कुल लागत 15 लाख 51 हजार रूपये आयेगी । शिविर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी मिली है ।शिविर 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक बुडापेस्ट के वासास स्पोटर्स क्लब पर लगेगा । इसके बाद 24 जनवरी से पांच फरवरी तक पोलैंड में होगा । कुल लागत में हवाई किराया, स्थानीय आवागमन, रहने और खाने के खर्च शामिल हैं । तोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद विनेश के लिये इस शिविर की योजना कोच एकोस ने बनाई है । इसके जरिये वह अपने भारवर्ग में यूरोप के पहलवानों के साथ अभ्यास कर सकेगी । विनेश ने कहा ,'' मुझे अपना स्तर पता होना चाहिये । अच्छे पहलवानों के साथ अभ्यास करके मुझे अपनी कमजोरियों का पता चल जायेगा ।'' विनेश ने कोरोना महामारी से पहले दिल्ली में एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया था जिसमें उसने कांस्य पदक जीता था ।
- अहमदाबाद। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरूवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया। सीएसी ने पांच सदस्यीय टीम में मुंबई के अबे कुरूविला और ओडिशा के देबाशीष मोंहती का भी चयन किया। बीसीसीआई की यहां 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर ही नये पैनल का गठन किया गया जिसमें शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पछाड़ दिया। शर्मा (54 वर्ष) ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट की एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिलना निश्चित रूप से मेरे लिये सम्मान की बात है। मैं ज्यादा नहीं बोलता क्योंकि मेरा काम ही बोलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मौके के लिये केवल बीसीसीआई का शुक्रिया करता हूं।
- अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की संचालन संस्था ने गुरुवार को यहां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया। बोर्ड के सूत्र ने पीटीआई को बताया, दो नई टीमों को 2022 आईपीएल से शामिल किया जाएगा।' यह भी फैसला किया गया कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा। बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है। अन्य फैसलों में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के माहिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह भी पता चला है कि आम सभा ने आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बकरार रहने के पख में फैसला किया है। सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे।
- मिलेगी 2023 विश्व कप के मैचों की मेजबानीभुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरूवार को भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम राउरकेला में बनाये जाने की घोषणा की और 20000 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में एफआईएच पुरूष विश्व कप 2023 के मैच खेले जायेंगे । करीब 15 एकड़ भूमि में फैला यह स्टेडियम बीजू पटनायक तकनीक विश्व विद्यालय के परिसर में बनाया जायेगा । पटनायक ने वीडियो संदेश में इसकी घोषणा करते हुए कहा , जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ओडिशा एक बार फिर 2023 विश्व कप हॉकी का मेजबान होगा । टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर, राउरकेला और सुंदरगढ में खेले जायेंगे । पटनायक ने कहा , भारतीय हॉकी को सुंदरगढ के योगदान के सम्मान स्वरूप मैं घोषणा करता हूं कि हम राउरकेला में नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनायेंगे जिसकी दर्शक क्षमता 20000 होगी । उन्होंने कहा , इसमें तमाम आधुनिक सुविधायें होगी और मुझे उम्मीद है कि दुनिया में यह हॉकी के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक होगा ।'' हाल ही में राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, खेल और युवा कार्य मंत्रालय और हॉकी इंडिया के अधिकारियों की एक उच्च स्तरी टीम ने राउरकेला का दौरा किया और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया ।
- मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने गुरूवार को कहा कि क्लब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लगातार दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिये तैयार है लेकिन वह चाहेंगे कि पारंपरिक तौर पर सिडनी में नये साल में खेला जाने वाला टेस्ट उसी मैदान पर हो । सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना संक्रमण के नये मामले मिलने के बाद सात जनवरी से वहां शुरू होने वाले तीसरा टेस्ट को लेकर अनिश्चतता की स्थिति है । मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट होना है और वह तीसरे टेस्ट की मेजबानी की दौड़ में भी है। फॉक्स ने कहा , मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया से लगातार संपर्क में हूं और चाहता हूं कि सिडनी टेस्ट सिडनी में ही हो । इसे कहीं और कराने में मजा नहीं है । उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर हम तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी कर लेंगे । लेकिन पारंपरिक तौर पर नये साल का टेस्ट सिडनी में ही होता है और आस्ट्रेलियाई खेलों में उसका विशेष स्थान है।मैं चाहूंगा कि वह मैच सिडनी में ही हो ।' वैसे सिडनी के उत्तरी तटों पर हालात बेहतर हुए हैं लेकिन ऐसी आशंका है कि क्वींसलैंड जरूरी रियायत नहीं देगा यानी खिलाड़ी और प्रसारण दल सिडनी से ब्रिसबेन यात्रा नहीं कर सकेंगे जहां चौथा टेस्ट होना है । न्यू साउथवेल्स ने सिडनी टेस्ट बचाने की कवायद में कल कहा था कि वह ब्रिसबेन टेस्ट की मेजबानी को भी तैयार है । सिडनी मार्निंग हेराल्ड' की खबर के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बोर्ड की गुरूवार को अहम बैठक है जिसमें सिडनी टेस्ट पर फैसला लिया जायेगा ।
-
अमृतसर। भारतीय साफ्टबॉल महासंघ ने बुधवार को यहां नीतल नारंग को अपना अध्यक्ष चुना। पहली बार किसी महिला को महासंघ का अध्यक्ष बनाया गया है। महासंघ की स्वर्ण जयंती के मौके पर नारंग को अध्यक्ष चुना गया।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वह पहले भारतीय साफ्टबॉल महासंघ की उपाध्यक्ष थीं और इस दौरान उन्होंने खेल को सुधारने और बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया। विज्ञप्ति के मुताबिक महासंघ ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना। वह राणा गुरमीत सिंह सोढी की जगह लेंगी जिन्हें आजीवन अध्यक्ष बनाया गया।
- बार्सीलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 644वां गोल करके एक क्लब के लिये सर्वाधिक गोल करने का पेले का रिकार्ड तोड़ दिया जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोशिदाद को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में बढत बनाये रखी । मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सीलोना ने शनिवार को वाल्लाडोलिड को 3 . 0 से मात दी । यह बार्सीलोना के लिये उनका 644वां गोल था । पेले ने सांतोस के लिये 1957 से 1974 के बीच 643 गोल किये थे । एटलेटिको ने सोशिदाद को हराकर दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत बना ली । बार्सीलोना आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर है ।
- दुबई । लोकेश राहुल बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। राहुल और कोहली ही केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं जो तीनों वर्गों - बल्लेबाज, गेंदबाज और हरफनमौला - की खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल हैं। राहुल 816 अंक से डेविड मलान (915) और बाबर आजम (820) के पीछे हैं जबकि कोहली के 697 अंक हैं। कोहली सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल हैं, वह वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जबकि टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
- बेंगलुरू। टीसीएस वर्ल्ड 10 के बेंगलुरू 2020 की प्रेरणादायी कहानियों में से एक पांच महीने की गर्भवती महिला का सिर्फ 62 मिनट में रेस पूरी करना है। जल्द ही मां बनने जा रही अंकिता गौड़ ने रविवार को टीसीएस वर्ल्ड विश्व 10के रन पूरी की। पिछले नौ साल से नियमित रूप से दौड़ रही अंकिता का मानना है कि ‘एक्टिविटी' उनके लिए सांस लेने की तरह है। अंकिता ने कहा, यह ऐसी चीज है जिसे मैं पिछले नौ साल से कर रही हूं, लगभग रोजाना। आप उठते हो और दौड़ने के लिए जाते हो। बेशक कभी-कभी आप चोटिल, बीमार होते हैं और ऐसा नहीं कर पाते।' उन्होंने कहा, इसके अलावा मैं पिछले नौ साल से नियमित रूप से दौड़ रही हूं, इसलिए यह मेरे लिए सांस लेने की तरह है। यह मेरे अंदर प्राकृतिक रूप से है।' पेशे से इंजीनियर अंकिता 2013 से टीसीएस वर्ल्ड 10के में हिस्सा ले रही हैं। वह इसके अलावा पांच से छह अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भी हिस्सा ले चुकी हैं जिसमें बर्लिन (तीन बार), बॉस्टन और न्यूयॉर्क शामिल हैं। यह पूछने पर कि उन्होंने इस साल की प्रतियोगिता की तैयारी कैसे की तो अंकिता ने कहा, मैं पांच से आठ किमी नियमित रूप से दौड़ रही थी, धीरे-धीरे।' उन्होंने कहा, ‘‘मैं ब्रेक लेते हुए दौड़ रही थी और चल रही थी क्योंकि बेशक पांच महीने की गर्भवती होने के कारण मेरे शरीर पहले की तुलना में अलग है।
-
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंध गए और अपनी मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे लिए। चहल और धनश्री की शादी मंगलवार को मानेसर के होटल कर्मा लेकेंड में हुई। ये शादी सादे समारोह में कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुई। चहल ने अपनी शादी का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया और कुछ तस्वीरें भी शेयर की। चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त में आइपीएल 2020 से पहले सगाई की थी। चहल और धनश्री ने इस साल अगस्त में अपनी सगाई से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था और फिर एक-दूसरे का होने का फैसला किया था। धनश्री कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक फेमस यूट्यूबर भी हैं। धनश्री आइपीएल 2020 के मध्य में यूएई भी गई थीं। चहल द्वारा शादी का एलान किए जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी। बधाई देने वाले क्रिकेटरों में शिखर धवन, सुरेश रैना, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, करुण नायर, जयंत यादव के अलावा और भी कई खिलाड़ी शामिल हैं।
- नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने अगले वर्ष खेलो इंडिया में चार स्वदेशी खेलों को भी शामिल करने की मंजूरी दी है। हरियाणा में होने वाले इन खेलों में गटका, कलरी-पयट्टू, तांग-टा और मलखम्ब की स्पर्धाएं भी होंगी।खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि देश में स्वदेशी खेलों की समृद्ध विरासत है और खेल मंत्रालय इन खेलों के संरक्षण, प्रोत्साहन और लोकप्रियता को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के खिलाडिय़ों के लिए खेलो इंडिया से बेहतर कोई मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता अत्यधिक लोकप्रिय है और देशभर में इन खेलों का प्रसारण किया जाता है। श्री रिजिजू ने कहा कि योगासन के साथ इन चार स्पर्धाओं से खेलो इंडिया और अधिक खिलाडिय़ों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।कलरी-पयट्टू केरल का खेल है जो दुनियाभर में खेला जाता है। मलखम्ब भी देशभर में लोकप्रिय है लेकिन मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में यह ज्यादा प्रसिद्ध है। गटका मूल रूप से पंजाब का खेल है जो निहंग सिख योद्धाओं की पारंपरिक युद्ध शैली है और खेल के साथ-साथ आत्मरक्षा के रूप में उपयोग किया जाता है। तांग-टा मणिपुर का मार्शल आर्ट है जिसे हाल के दशकों में भुला दिया गया लेकिन खेलो इंडिया से इस स्पर्धा को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
- लंदन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जाक कैलिस को अगले महीने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए सोमवार को इंग्लैंड टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि टीम दो जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। ईसीबी ने कहा, टीम दो जनवारी को रवाना होगी जिसके साथ सात कोचों का दल भी जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जाक कैलिस इंग्लैंड की टीम से बल्लेबाजी कोचिंग सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे।
- वर्जीनिया वाटर। ली वेस्टवुड को सोमवार को 2020 के लिए यूरोपीय टूर के साल के सर्वश्रेष्ठ गोल्फर के पुरस्कार के लिए चुना गया। रेस टू दुबई चैंपियन तालिका में शीर्ष पर रहे 47 साल के वेस्टवुड को चौथी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वेस्टवुड ने अपने पेशेवर करियर के 27वें साल की शुरुआत अबु धाबी चैंपियनशिप में खिताब जीतकर की। वह चार अलग-अलग दशक में खिताब जीतने वाले पहले सक्रिय गोल्फर बने। वेस्टवुड ने 2020 का अंत करियर में तीसरी बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में किया। इस दिग्गज गोल्फर को इससे पहले 1998, 2000 और 2009 में भी यूरोपीय टूर का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
- अबुधाबी। क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और ड्वेन ब्रावो जैसे दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच होने चौथे अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में भाग लेंगे। पूरा टूर्नामेंट जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे। वह अभी तक टी20 में 1000 से अधिक छक्के लगा चुके हैं और ऐसे में सभी की निगाहें इस कैरेबियाई खिलाड़ी पर टिकी रहेंगी। गेल ने आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, जितना छोटा मैच होता है वह उतना ही आकर्षक बन जाता है। मैं फिर से जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।
- बार्सिलोना। करीम बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन से रीयाल मैड्रिड ने ईबार को 3-1 से हराया जिससे वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड की बराबरी पर पहुंच गया। जिनेदिन जिदान की टीम रीयाल मैड्रिड अब केवल गोल अंतर से एटलेटिको से पीछे है। इन दोनों के समान 29 अंक हैं लेकिन एटलेटिको ने दो मैच कम खेले हैं। रीयाल मैड्रिड अब रीयाल सोसीडाड से तीन और बार्सिलोना से आठ अंक आगे है। बार्सिलोना पांचवें स्थान पर है। बेंजेमा ने रविवार को खेले गये मैच में छठे मिनट में रोड्रिगो के पास पर गोल किया। इसके बाद उन्होंने 12वें मिनट में लुका मोडरिच को गोल करने में मदद की। काइक गर्सिया ने 28वें मिनट में गोल करके ईबार को वापसी दिलाने की कोशिश की।
- सैन एंटोनियो। कानेलो अल्वारेज ने शनिवार को यहां ब्रिटिश मुक्केबाज कैलम स्मिथ को हराकर डब्ल्यूबीए एंड रिंग सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप और डब्ल्यूबीसी सुपर मिडिलवेट खिताब अपने नाम किये। अल्वारेज (54-1-2, 36 नाकआउट) ने इस साल के अपने एकमात्र मुकाबले में दबदबा बनाते हुए 12 दौर में स्मिथ (27-1, 19 नाकआउट) पर सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। दो जजों ने 119-109 जबकि तीसरे ने 117-111 अंक दिये। पांच फुट आठ इंच के अल्वारेज अपने से कहीं लंबे प्रतिद्वंद्वी स्मिथ (छह फुट तीन इंच) के खिलाफ काफी आक्रामक थे। अल्वारेज ने 17 सितंबर 2016 में कैलम के बड़े भाई लियाम को पराजित किया था। अटकलें लगायी जा रही थी कि कैलम नौ राउंड के नाकआउट का बदला लेना चाहते हैं लेकिन अल्वारेज ने लियाम के छोटे भाई पर भी दबदबा बनाये रखा।
- सासुओलो। एसी मिलान के राफेल लेओ में रविवार को सीरि ए फुटबॉल मुकाबले में सासुओलो के खिलाफ महज छह सेकेंड में गोल कर इटली की शीर्ष घरेलू लीग में सबसे कम समय में गोल करने का रिकार्ड बनाया। फुटबॉल सांख्यिकी पर नजर रखने वाले ऑप्टा ने बताया कि पुर्तगाल के इस युवा खिलाड़ी ने पाओलो पोगी के आठ सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ा। पियासेंजा टीम के पोगी ने 2001 में फियोरेंटीना के खिलाफ यह रिकॉर्ड कायम किया था। मैच शुरु होते ही सीरि ए तालिका में शीर्ष पर चल रही एसी मिलान के लिए हकन कलांघोग्लु के किक पर लेओ ने गोलकर सासुआलो की टीम को अचंभित कर दिया।
- नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर और मनीषा ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।भारत ने टूर्नामेंट में 9 पदक जीते हैं। महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में आज मनीषा ने साक्षी को 3-2 से हराया। सिमरनजीत ने खिताबी मुकाबले में जर्मनी की माया कालीनहंस को 4-1 से मात दी। भारत टूर्नामेंट में 9 पदक जीतकर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। इनमें तीन स्वर्ण और दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। मुक्केबाजों के इस प्रदर्शन पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खिलाडिय़ों की सराहना की है।
- नई दिल्ली। फिट इंडिया साइक्लोथॉन के 7 दिसंबर से शुरू हुए दूसरे संस्करण के लिए समूचे देश से बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से इस आयोजन का शुभारंभ किया था। इसमें देश भर से साइकिल चालक भाग ले रहे हैं।इस महीने की 15 तारीख तक, 12 लाख 69 हजार 6 सौ 95 लोगों ने फिट इंडिया साइक्लोथॉन में भाग लिया और 57 लाख 51 हजार 8 सौ 74 किलोमीटर की साइकिलिंग पूरी की। फिट इंडिया साइक्लोथॉन को सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। आम जनता के साथ-साथ जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर साइकिल चलाते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं। यह आयोजन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।
- बिलबाओ। एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में हुएस्का को 2-0 से हराकर उसे अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंचा दिया। दोनों टीमें 86 मिनट तक गोलरहित बराबरी पर थी। बिलबाओ के केनन कोड्रो ने पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी। उनाइ नुनेज ने इसके बाद इंजुरी टाइम में जोन मोर्सिलो के क्रास पर हेडर से गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। इस जीत से एथलेटिक के 14 मैचों में 17 अंक हो गये हैं और वह नौवें स्थान पर पहुंच गया है। हुएस्का के 14 मैचों में 11 अंक हैं और 20वें स्थान पर खिसक गया है।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनी मोइनडेज को हराकर जर्मनी में चल रहे कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी। एशियाई खेलों ओर एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता सतीश ने मोइनडेज को 4-1 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के नेल्वी टियाफैक से होगा। महिला वर्ग के 57 किग्रा में साक्षी और मनीषा भी फाइनल में पहुंच गयी हैं। खिताबी मुकाबले में अब ये दोनों मुक्केबाज आमने सामने होंगी। मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप में दो बार की पदक विजेता हमवतन सोनिया लाठेर को 5-0 से जबकि साक्षी ने जर्मनी रमोना ग्राफ को 4-1 से हराया। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा राय हालांकि नीदरलैंड की नोचका फोंटजिन से हार गयी। पुरुषों के 57 किग्रा में मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। हसमुद्दीन को स्थानीय मुक्केबाज हमसत शादालोव ने जबकि सोलंकी को फ्रांस के सैमुअल क्रिस्टोहरी ने हराया।
- दुबई। इमरान ख्वाजा, महिंदा वलीपुरम और नील स्पेट शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट सदस्य निदेशक के रूप में चुने गये। आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, एसोसिएट सदस्यों की बैठक की शर्तों के संदर्भ में मतदान को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में गुप्त तरीके से आयोजित किया गया था जिसमें सभी मतदाताओं (प्रत्येक वोटिंग एसोसिएट सदस्य और प्रत्येक क्षेत्रीय प्रतिनिधि) के मतदान थे। विज्ञप्ति के मुताबिक, मतदान 14 से 18 दिसंबर 2020 तक चला। इसमें इमरान ख्वाजा को 34, महिंदा वलीपुरम को 19 और नील स्पेट को 16 वोट मिले। स्पेट पहले आईसीसी बोर्ड में रह चुके है और वह फिलहाल सीईसी समिति में एक सहयोगी प्रतिनिधि है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट स्पेट बरमूडा क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। ख्वाजा और वलीपुरम दोनों पहले से ही बोर्ड में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि हैं।
- योगासन को खेलो इंडिया,राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय खेलों में प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में शामिल किया जाएगा:-रिजिजूनई दिल्ली। आयुष मंत्रालय और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा की। केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाइक और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, श्री नाइक ने योगासन प्रतियोगिताओं को भारतीय योग परंपरा का हिस्सा बताया, जहां सदियों से ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं।उन्होंने कहा कि आज भी कई स्तरों पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, लेकिन प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय पटल पर उभरने के लिए मजबूत और दीर्घकालिक स्वरूप का सामने आना बाकी है।उन्होंने आगे कहा कि योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्यता देने का सरकार का फैसला योग क्षेत्र के हितधारकों के साथ 3-4 साल के व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।मंत्री जी ने कहा कि योगासन योग का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग है, जो सामाजिक मनोविज्ञान की प्रकृति है और फिटेनसव सामान्य स्वास्थ्य में अपनी प्रभावकारिता के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है।उन्होंने आगे कहा कि "योगासन के एक खेल बनने से, नई तकनीकें और नई रणनीतियां अनुशासित रूप से शामिल होना सुनिश्चित होगा, जिससे हमारे खिलाडिय़ों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने का लाभ मिलेगा"।इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि योगासन को खेलों के रूप में मान्यता मिलने से जो प्रतिस्पर्धा पैदा होगी, उससे दुनिया भर के लोगों में योग के प्रति रुचि बढ़ेगी।उन्होंने यह भी कहा कि दोनों मंत्रालय योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि हम योगासन को खेलो इंडिया और यूनिवर्सिटी गेम्स में एक खेल के रूप में शामिल करने की योजना बना रहे हैं और हम इसे राष्ट्रीय खेलों का भी हिस्सा बनाएंगे लेकिन किसी भी खेल का लक्ष्य और उद्देश्य ओलंपिक खेलों में शामिल होना है और यह एक लंबी यात्रा की शुरुआत है।श्री रिजिजू ने यह भी कहा कि योग एक बहुत ही सुंदर, आकर्षक और लोकप्रिय खेल बनने जा रहा है।इस दौरान आयुष सचिव ने एक प्रस्तुति दी जिसमें बताया गया कि योगासन के खेल की प्रतियोगिताओं के लिए 4 स्पर्धाओं और 7 श्रेणियों में 51 पदक प्रस्तावित किये जा सकते है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों में पारंपरिक योगासन, कलात्मक योगासन (एकल), कलात्मक योगासन (युगल), लयबद्ध योगासन (युगल), मुक्त प्रवाह/समूह योगासन, व्यक्तिगत ऑल राउंड- चैम्पियनशिप और टीम चैम्पियनशिप शामिल हैं।सचिव ने यह भी सूचित किया कि निम्नलिखित कदम या गतिविधियां योगासन खेल के भविष्य के रोडमैप और विकास का हिस्सा बनेंगी:- 2021 की शुरुआत में पायलट योगासन प्रतियोगिता "नेशनल इंडिविजुअल योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप (वर्चुअल मोड)" के नाम से होनी है।-योगासन खेल की प्रतियोगिताओं, प्रतिस्पर्धाओं और कार्यक्रमों का एक वार्षिक कैलेंडर जारी करना।-प्रतियोगिताओं के लिए एक स्वचालित स्कोरिंग प्रणाली का विकास करना।-कोच, रेफरी, जजों और प्रतियोगिताओं के निदेशकों के लिए पाठ्यक्रम।-खिलाडिय़ों के लिए कोचिंग कैंप।-योग आसनों के लिए एक लीग का उद्घाटन, जिससे इस खेल के खिलाडिय़ों के लिए बेहतर करियर और सामाजिक स्थिति, विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।-योगासन को राष्ट्रीय खेलों, खेलो इंडिया और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में खेल प्रतिस्पर्धा के रूप में प्रस्तुत करना।-योगासन खिलाडिय़ों के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए कदम।