- Home
- खेल
- दोहा. भारत की मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने मंगलवार को डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) स्टार कंटेंडर स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की सू वाई याम मिन्नी और ली हो चिंग को 3-1 से हराकर में महिला युगल के पदक दौर में प्रवेश किया। छठी रैंकिंग पर काबिज भारतीय जोड़ी ने 13-11 8-11 11-5 13-11 से जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में उनके सामने चीनी ताइपे की ली यू-झुन और चेंग आई-चिंग की जोड़ी की चुनौती होगी। मनिका और जी. साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी। इस भारतीय जोड़ी को स्पेन की मारिया जिओ और अल्वारो रोबल्स की जोड़ी से 7-11, 11-9, 7-11, 5-11 से शिकस्त मिली। इससे पहले शरत कमल और मानव विकास ठक्कर को पुरुष युगल में स्पेन के रॉबल्स और रोमानिया के ओविडिउ इओनेस्कु की जोड़ी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। शरत पुरुष एकल में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद जर्मनी के डांग किउ से दूसरे दौर का मैच हार गए। चीन मूल के जर्मन खिलाड़ी ने 7-11, 7-11, 11-5, 11-3, 11-7 से जीत हासिल की। इसके उलट 0-2 से पिछड़ने के बाद जी साथियान ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने पुरुष एकल में स्वीडन के माथियास फालक को 8-11, 3-11, 11-6, 11-7, 11-6 से हराया। मनिका ने महिला एकल के अंतिम 32 के दौर में जर्मनी की शियाओना शान पर 7-11, 11-6, 11-7, 11-9 से जीत हासिल की।
- वेलिंगटन. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि क्रिकेट की वैश्विक प्रतियोगिताओं में ‘महिलाओं और पुरुषों की पुरस्कार राशि के बीच की खाई को पाटने' पर चर्चा चल रही है। खेल की शीर्ष संस्था ने 2024 से 2031 तक शुरू होने वाले अगले आठ साल के चक्र में अपने पुरुष और महिला टूर्नामेंटों में समान स्थान हासिल वाली टीमों लिए पुरस्कार राशि में समानता लाने की योजना बनाई है। एलार्डिस का यह बयान तब आया जब उन्हें बताया गया कि न्यूजीलैंड में चल रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप के विजेता को 2019 पुरुष विश्व कप विजेताओं द्वारा जीती गई पुरस्कार राशि के मुकाबले सिर्फ एक तिहाई रकम मिलेगी। एलार्डिस ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' से कहा, ‘‘चक्र की शुरुआत में हमने जो कुछ किया था उसमें इस ओर बढ़ने का जिक्र था। आईसीसी के अधिकांश वित्तीय मामले आठ साल के चक्र से जुड़े होते है। और हम इस चक्र में महिला और पुरुष टीमों के बीच के पुरस्कार राशि के अंतर को कम करने की कोशिश पर काम शुरू कर चुके है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले चक्र के आसपास चर्चा शुरू करने वाले हैं और उस चर्चा के शुरुआती मुद्दों में यह शामिल है जहां टूर्नामेंटों में समान स्थान पर रहने वाली महिलाओं की टीम को पुरूषों के बराबर रकम देने का प्रयास किया जायेगा। अभी इसमें समानता नहीं है लेकिन हम पुरस्कार राशि के मामले में समानता की ओर बढ़ेंगे।'' आईसीसी ने भले ही मौजूदा महिला एकदिवसीय विश्व कप की पुरस्कार राशि को दोगुना कर 1.32 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) कर दिया है, फिर भी यह 2019 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में दी गई राशि से 6.5 मिलियन डॉलर कम है, जिसे इंग्लैंड ने जीता था। आईसीसी अधिकारी ने कहा कि महिला वनडे विश्व कप का विस्तार आठ से 10 टीमों तक 2029 में होगा
- नयी दिल्ली। गत चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने ईरान के पूरमोसावी सैयद कियान को हराकर 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढत बना ली । लगातार छह जीत के साथ गुप्ता के अर्जुन एरिगेसी, डी गुकेश और हर्षा भारतकोटी के समान 7 . 5 अंक हो गए हैं । वहीं एस पी सेतुरमन ने रूस के पावेल पोंक्रातोव को हराकर इन चारों की बराबरी कर ली । पूरमोसावी इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स नॉर्म पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए । नीलेश साहा भी अगर आखिरी दौर में जीतते हैं तो यह नॉर्म हासिल कर लेंगे ।
- उदयपुर। महाराष्ट्र ने सीनियर और जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करके यहां आयोजित 21वीं पैरा तैराकी चैंपियनशिप का खिताब जीता जबकि कर्नाटक की टीम दूसरे स्थान पर रही। आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र 386 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि कर्नाटक ने कुल 317 अंक अर्जित किये। पश्चिम बंगाल तीसरे और हरियाणा चौथे स्थान पर रहा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के सौजन्य से नारायण सेवा संस्थान ने किया था। विज्ञप्ति के अनुसार सब जूनियर वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणी में बालक वर्ग में गुजरात के व्योम पावा और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की रिया पाटिल, जूनियर वर्ग में लड़कों में कर्नाटक के तेजस नंद कुमार और लड़कियों के वर्ग में पीसीआई का प्रतिनिधित्व कर रही साथी मंडल जबकि सीनियर वर्ग में पुरुषों में आंध्र प्रदेश के अन्ना पुरेड्डी और महिला वर्ग में राजस्थान की साधना मल्लिक को सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित किया गया। इस तीन दिन की प्रतियोगिता में कुल 245 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें दिव्यांगता की दृष्टि से वर्गीकृत 14 श्रेणियों में 306 पुरूष व 77 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
- मियामी (अमेरिका)। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में निकोला मेक्टिच और मेट पाविच की शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में मेक्टिच और पाविच को 6-3 7-6 (3) से पराजित किया। बोपन्ना और शापोवालोव को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ना होगा। कूलहोफ और स्कूप्स्की ने दूसरे दौर में स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-3 7-6 (8) से हराया। बोपन्ना और शापोवालोव ने इस एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता के पहले दौर में अल सल्वाडोर के मार्सेलो एवरेवालो और नीदरलैंड के जीन-जुएन रोजर को 6-7 (5), 6-2, 10-3 से हराया था।
- जेद्दा. मौजूदा चैंपियन मैक्स वर्सटाप्पन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्टिंग दिनों के अपने प्रतिद्वंद्वी चार्ल्स लेक्लर को पीछे छोड़कर सऊदी अरब ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल किया जो उनकी फार्मूला वन के वर्तमान सत्र में पहली और करियर की कुल 21वीं जीत है। रेडबुल के वर्सटाप्पन को इस सत्र की पहली दो रेस में अब तक मर्सिडीज के सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन से नहीं बल्कि फेरारी के लेक्लर से कड़ी चुनौती मिल रही है। लेक्लर ने इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि फेरारी के ही उनके साथी कार्लोस सेंज जूनियर तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन के नाम पर एफवन में 103 जीत का रिकार्ड दर्ज है लेकिन यहां वह 10वें स्थान पर रहकर अपनी टीम के लिये बमुश्किल एक अंक जुटा पाये। लेक्लर ने बहरीन ग्रां प्री जीती थी और वह अब कुल 45 अंक के साथ ड्राइवरों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद सेंज (33 अंक) और वर्सटाप्पन (25) का नंबर आता है। हैमिल्टन 16 अंक के बाद पांचवें स्थान पर हैं।
- लंदन. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज श्रृंखला में हार के बाद वेस्टइंडीज के हालिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में मिली निराशा से इंग्लैंड की टीम और क्रिकेट प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है। टीम पिछले 17 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक बार जीत का स्वाद चखने में सफल रही है।एशेज में करारी शिकस्त के बाद मुख्य कोच और क्रिकेट निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब वेस्टइंडीज दौरे के बाद इस तरह की अटकलें लग रही है कि कप्तान जो रूट को भी यह जिम्मेदारी छोड़नी होगी। आने वाले दिनों ने इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की तीन-तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए मेजबानी करनी है और इस बीच भारत के खिलाफ श्रृंखला का बचा हुए एक टेस्ट मैच भी खेलना है। भारतीय टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है। रूट ने हालांकि कहा है कि वह टीम का नेतृत्व करना जारी रखना चाहते है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 10 विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘ इस टीम को आगे ले जाने के लिए मैं काफी जुनून से भरा हूं।'' रूट रिकॉर्ड 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके है।पिछले कुछ समय में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी लचर बल्लेबाजी रही है। रूट को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। 2021 में इंग्लैंड के बल्लेबाज 50 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए और इस दौरान उनका औसत महज 24.80 का रहा। वेस्टइंडीज दौरे पर भी तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी हार का कारण बनी। गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज दौरे पर अनुभवी जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। जोफ्रा आर्चर लंबे समय से टीम से बाहर है और मार्क वुड तथा ओली रोबिनसन अक्सर चोट से परेशान रहते है। ऐसे में फौरी तौर पर टीम को एक साथ 34 साल का अनुभव और 1,177 विकेट साझा करने वाली एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी की ओर लौटना होगा। इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट प्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है । काउंटी क्रिकेट की जगह सीमित ओवर की प्रतियोगिताओं को ज्यादा तरजीह देने के आरोप लग रहे हैं। जुलाई और अगस्त में पहले काउंटी क्रिकेट खेला जाता था लेकिन अब यह समय सीमित ओवर की घरेलू प्रतियोगिताओं को दे दिया गया है।
- नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने सोमवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी को महिला आईपीएल टीम रखने में काफी दिलचस्पी है। आईपीएल संचालन समिति की पिछले सप्ताह हुई बैठक के बाद से अगले साल से पांच से छह टीमों के साथ महिला आईपीएल करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें मौजूदा फ्रेंचाइजी टीमों को प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए पहली वरीयता दी जायेगी। वाडिया ने कहा, ‘‘ हमारी इसमें (महिला आईपीएल) काफी दिलचस्पी है। महिलाओं के लिए आईपीएल लंबे समय से लंबित है और जब ऐसा होगा तो यह बहुत खास होगा। पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट वास्तव में विकसित हुआ है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अभी विश्व कप चल रहा है और महिलाओं के खेल में काफी दिलचस्पी है। कल हमारी टीम को हारते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था। '' महिला टीम की फ्रेंचाइजी के लिए आधार मूल्य के बारे में पूछे जाने पर वाडिया ने कहा,, ‘‘ यह बीसीसीआई को तय करना है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि अगर हमें एक टीम का मालिक होने का मौका दिया जाता है तो हम काफी दिलचस्पी लेंगे। मुझे लगता है कि इस लीग का भविष्य काफी अच्छा होगा।'' महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई पर थोड़ा दबाव है। ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश 2015-2016 से हो रहा है और पिछले साल इंग्लैंड में भी महिलाओं के लिए ‘द हंड्रेड' प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। क्रिकेट वेस्टइंडीज इस साल से तीन टीमों के महिला सीपीएल का आयोजन करेगा। बीसीसीआई ने दो नयी पुरुष आईपीएल टीमों को बेचकर अरबों डॉलर की रकम हासिल की है।। बोर्ड को आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए भी बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है। स्टार ने 2018-2022 चक्र के लिए लगभग 16,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बीसीसीआई को अगले पांच साल के चक्र में इससे 40,000 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है। वाडिया ने कहा, ‘‘ अगर यह रकम दोगुना से ज्यादा ना हो तो मुझे आश्चर्य होगा। यह निश्चित रूप से 35000 करोड़ से ऊपर रहेगा।''
- बासेल. भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराकर मौजूदा सत्र का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता लेकिन पुरूष एकल के फाइनल में एच एस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने यहां सेंट जैकबशाले में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से हराया। बुसानन के खिलाफ 17 मैचों में यह सिंधू की 16वीं जीत है। वह उनसे सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में हारी है। प्रणय हालांकि इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती से पार नहीं ना सके। प्रणय चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से 48 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 18-21 से हार गये। सिंधू पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं। हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी की इस स्थल से हालांकि सुखद यादें जुड़ी है। उन्होंने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में यहां स्वर्ण पदक जीता था। सिंधू ने इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 जीता था। सुपर 300 टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर कार्यक्रम का दूसरा सबसे निचला स्तर है। हैदराबाद की खिलाड़ी ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की और 3-0 की बढ़त बना ली। बुसानन ने हालांकि वापसी करनी शुरू की और स्कोर को 7-7 से बराबर कर लिया। बुसनान सिंधू को नेट से दूर रखने की कोशिश कर रही थी लेकिन अपने शॉट को ठीक से खत्म नहीं कर पा रही थी। ब्रेक के समय सिंधू के पास दो अंकों की बढ़त थी। बैकलाइन के पास शानदार शॉट से सिंधू को चार गेम प्वाइंट मिले और उसने इसे भुनाने में देर नहीं की। दूसरे गेम में बुसनान सिंधू को टक्कर देने में नाकाम रही। सिंधू ने 5-0 की बढ़त हासिल करने के बाद इसे 18-4 किया और फिर आसानी से मैच जीत लिया। विश्व रैंकिंग के पूर्व आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय पांच साल में पहला फाइनल मुकाबला खेल रहे थे। तिरुवनंतपुरम के 29 साल के इस खिलाड़ी को 2018 में ‘गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स' रोग और कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होने के बाद कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के दौरान शानदार लय में रहने वाले प्रणय रविवार को जोनाथन की सटीकता और दमखम का सामना नहीं कर सके। प्रणय ने मैच की शुरुआत में 5-5 और 8-8 कीर बराबरी के साथ जोनाथन को टक्कर दी लेकिन इसके बाद जोनाथन ने पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। प्रणय जहां असहज गलतियां कर रहे थे वही जोनाथन ने लगातार दबाव बनाये रखा।दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन स्कोर को 7-7 से बराबर किया। जोनाथन ने हालांकि ब्रेक के समय 11-7 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद प्रणय ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर को 13-13 से बराबर किया लेकिन जोनाथन ने एक भी भारतीय खिलाड़ी की लय को तोड़ते हुए 19-14 की बढ़त हासिल की और फिर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
- मियामी गार्डंस। शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मियामी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में एंडी मर्रे को 6 . 4, 6 . 2 से हराया और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर वन रैंकिंग हासिल करने पर लगी हैं । इस समय नंबर वन पर सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं । पिछले 18 साल में सिर्फ पांच पुरूष खिलाड़ी नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचे हैं जिनमें जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर, मेदवेदेव और मर्रे शामिल हैं । मेदवेदेव तीन सप्ताह तक नंबर वन रहे लेकिन सोमवार को जोकोविच फिर शीर्ष पर पहुंच गए । एक अन्य मैच में गत चैम्पियन हुबर्ट हुरकाज ने आर्थर रिंडरनेक को 7 . 6, 6 . 2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया । महिला वर्ग में नाओमी ओसाका कोर्ट पर उतरे बिना चौथे दौर में पहुंच गई । उन्हें कैरोलिना मुचोवा ने वाकओवर दिया । बेलिंडा बेंचिच ने हीथर वाटसन को 6 . 4, 6 . 1 से हराया । आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता डेनियेले कोलिंस ने वेरा ज्वोनारेवा को 6 . 1, 6 . 4 से शिकस्त दी । वहीं ओंस जबाउर ने केइया कानेपी को 6 .3, 6 . 0 से हराया ।
-
सोनीपत . शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय तीरंदाज अतनु दास शनिवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में हुए अंतिम चयन ट्रायल में शीर्ष आठ से बाहर रहने के कारण आगामी एशियाई खेलों के लिये कट हासिल करने से चूक गये। सेना के अनुभवी तीरंदाज तरूणदीप राय पुरूष रिकर्व ट्रायल में शीर्ष पर रहे और सबसे पहले स्थान पक्का करने में सफल रहे। उन्होंने 2010 एशियाई खेलों में ऐतिहासिक व्यक्तिगत रजत पदक जीता थ। महिलाओं के वर्ग में उभरती हुई हरियाणा की रिद्धि फोर शीर्ष पर रही जिससे उन्होंने चीन के हांगजोऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिये अपना स्थान पक्का किया। पुरूष और महिला वर्ग में बचे हुए तीन स्थान रविवार को राउंड रॉबिन मैचों के बाद तय किये जायेंगे। यही टीम विश्व कप के पहले तीन चरण में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी जो 18 से 24 अप्रैल से अंताल्या चरण में शुरू होगा। दुनिया के नौंवे नंबर के दास प्री क्वार्टरफाइनल में सेना के अपने तोक्यो ओलंपिक के साथी प्रवीण जाधव से हारकर शीर्ष आठ से बाहर हो गये। दास की पत्नी और पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी हालांकि अंतिम चयन ट्रायल के पहले चरण में पांचवीं रैंकिंग से दौड़ में बनी हुई हैं। वह रविवार को अंतिम चरण में शीर्ष चार में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
- मुंबई। उमेश यादव (20 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे (34 गेंद में 44 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र के पहले में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की।चेन्नई की टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की 38 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 131 रन ही बना सकी। केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर पिछले सत्र के फाइनल में मिली हार के गम को कुछ हद तक कम किया। मैन ऑफ द मैच उमेश यादव ने चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ (शून्य) और डेवोन कॉन्वे (तीन) को सस्ते में पवेलियन भेज कर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलायी। इन शुरुआती झटकों से चेन्नई की टीम उबरने में नाकाम रही। धोनी ने हालांकि आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पूर्व कप्तान ने अपनी नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर एक बार फिर साबित किया कि भले ही उन्होंने उम्र के 40वें पड़ाव को पार कर लिया हो लेकिन बल्लेबाजी में दमखम बाकी है। वह एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने आईपीएल में लगभग तीन साल के बाद अर्धशतक लगाया है। उनका पिछला अर्धशतक 21 अप्रैल 2019 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी के रूप में आया था। धोनी ने आईपीएल में 24वां अर्धशतक लगाने के साथ छठे विकेट के लिए टीम के नये कप्तान रविन्द्र जडेजा के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी की। इस दौरान नये कप्तान जडेजा गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के लिए संघर्ष करते दिखे। जडेजा ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 26 रन बनाये जिसमें पारी की आखिरी गेंद पर लगाया छक्का शामिल है। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी अजिक्य रहाणे और पिछले साल के आईपीएल की खोज वेंकटेश अय्यर की अच्छी शुरुआत ने कोलकाता का काम आसान कर दिया। दोनों ने तुषार देशपांडे के खिलाफ चौका जड़कर अपने हाथ खोले। रहाणे ने शुरुआती ओवरों में टाइमिंग का शानदार इस्तेमाल करते हुए पारी के चौथे ओवर में एडम मिल्ने के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा।
- नयी दिल्ली। दिल्ली के मुक्केबाज सतनाम सिंह ने दस राउंड के बाद अमय नितिन को बहुमत के फैसले से हराकर डब्ल्यूबीसी इंडिया फीदरवेट खिताब जीत लिया । दस राउंड के बाद दो जज ने सतनाम के पक्ष में फैसला दिया जबकि तीसरे जज ने से ड्रॉ बताया ।सतनाम पहले कुछ राउंड में हावी रहे तो महाराष्ट्र के नितिन ने बाद में वापसी की । इस प्रतिस्पर्धा के साथ ही युनाइटेड प्रोफेशनल मुक्केबाजी के ‘फाइटक्लब' लाइव मुक्केबाजी शो के पहले सत्र का समापन हो गया । एक अन्य मुकाबले में राकेश लोहचाब ने अमरनाथ यादव को हराकर सुपर बेंथम खिताब जीता ।
- मुंबई। महान क्रिकेटर कपिल देव को लगता है कि बुनियादी ढांचे में सुधार करने से क्रिकेट भारत में ‘नयी ऊंचाईयों' तक पहुंच गया है और बेहतर सुविधायें देने से हॉकी जैसे खेलों को ओलंपिक में और पदक जीतने में मदद मिलेगी। कपिल ने कहा, ‘‘एक देश के तौर पर हमें पहले बुनियादी ढांचा देने की जरूरत है। अगर हमारे पास यह है तो बच्चे अपनी पसंद के अनुसार खेल चुन सकते हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘सुविधाओं बेहतर होने के परिणामस्वरूप क्रिकेट नयी ऊंचाईयों तक पहुंच गया। हालांकि अगर हम यही चीज अन्य खेलों के साथ भी करें जैसे कि 200 अतिरिक्त एस्ट्रो टर्फ होना, भारत हॉकी में अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक ओलंपिक पदक जीत लेगा। '' विश्व कप विजेता कप्तान ने एबीपी नेटवर्क के ‘वी आर द चैम्पियंस - पेशेंस, प्रीजरवेंस, प्रैक्टिस' नाम के सत्र में ये सब बात कही जिसमें पूर्व भारतीय लंबी कूद एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, पूर्व हॉकी कप्तान जफर इकबाल और 18 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन लिएंडर पेस भी मौजूद थे। खेलों को प्रोमोट करने की मानसिकता में बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 40 वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हुई है, मैं कहूंगा कि आज माता-पिता अपने बच्चों को मैदान पर लाते हैं और कहते हैं ‘इन्हें खिलाड़ी बनाओ'। '' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समय में, किसी भी माता-पिता के पास अपने बच्चों को मैदान पर लाने के लिये समय नहीं था। आज वे हमारे पास आते हैं और पूछते हैं कि क्या वे आईपीएल में खेल सकते हैं या फिर वे भारत के लिये खेल सकते हैं? '' अंजू ने ‘वैज्ञानिक समर्थन' के बारे में कहा, ‘‘अगर माता-पिता बच्चे को भेजने के लिये तैयार नहीं तो हम उन्हें कैसे समर्थन कर सकते है। पहले तो कोच देखते हैं कि बच्चे में प्रतिभा है या नहीं। फिर हमें उन्हें वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण करना होता है और फिर देखना होता है कि वे किस स्पर्धा के लिये अच्छे होंगे। '' ओलंपिक पदक विजेता पेस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग समझते है कि ओलंपिक पदक शारीरिक फिटनेस की बदौलत जीते जाते हैं। वे सोचते हैं कि विश्व कप जीतने में तकनीक अहम है। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह सिर्फ आपके दिमाग से होता है जो तय करता है कि आप जीतोगे या हारोगे। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य इकबाल ने कहा कि तीन-चार दशक तक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद मौजूदा टीम ने हॉकी में वापसी की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हमने 1948 लंदन ओलंपिक से 75 तक अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले 30 वर्षों में हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके। लेकिन पिछले 30-40 वर्षो में यह टीम सर्वश्रेष्ठ है और इसने दुनिया को दिखाया कि हां, भारत हॉकी में वापसी कर रहा है। अब लोगों की खेलों में भागीदारी में भी बढ़ोतरी हुई है।
- जोहानिसबर्ग । भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने जोबर्ग लेडीज ओपन के पहले दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इवन पार 73 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया । त्वेसा एक ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है । भारत की अमनदीप द्राल ने निराशाजनक पहले दौर के बाद वापसी करते हुए 78 . 73 स्कोर किया और वह संयुक्त 48वें स्थान पर है । भारत की वापसी कपूर, दीक्षा डागर और सिद्धी कपूर कट में प्रवेश से चूक गई । मारिया हर्नांडिज और लिन ग्रांट पार 73 स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।
- क्राइस्टचर्च। सूजी बेट्स के 12वें वनडे शतक और मध्यम तेज गेंदबाज हन्नाह रोव के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को 71 रन से हरा दिया । इसके साथ ही टूर्नामेंट में मेजबान न्यूजीलैंड का अभियान भी खत्म हो गया । बेट्स के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 265 रन बनाये । इसके बाद रोव ने 55 रन देकर पांच विकेट लिये । बेट्स ने 135 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 126 रन की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाली वह न्यूजीलैंड की पहली और कुल चौथी बल्लेबाज बन गई । इस जीत के बावजूद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकेगा चूंकि इसके लिये उसे इंग्लैंड और भारत के बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी । न्यूजीलैंड तालिका में छठे स्थान पर और पाकिस्तान सात मैचों में एक जीत के साथ आखिरी आठवें स्थान पर रहेगा । बेट्स के साथी बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी की लेकिन बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।कैटी मार्टिन (नाबाद 30) ब्रूक होलीडे (29), एमेलिया केर (24) और मैडी ग्रीन (23) इनमें शामिल है । पाकिस्तान के लिये निदा दर ने 39 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिये जिसमें तीन गेंद पर दो विकेट शामिल हैं । दर ने बल्लेबाजी करते हुए भी 50 रन बनाये । पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने 38 रन का योगदान दिया लेकिन इनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज टिक नहीं सके । रोव ने मारूफ को आउट करके 82 रन की साझेदारी तोड़ी । इसके बाद आलिया रियाज को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा । पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन से छह विकेट पर 158 रन हो गया ।
- जेद्दा (सऊदी अरब) ।' फॉर्मूला वन (एफवन) रेस के संचालकों (एफआईए) ने शनिवार को कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों के द्वारा रेस ट्रैक के निकट किये गये हमले के बावजूद रविवार को इस स्पर्धा का आयोजन होगा। हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को रेस ट्रैक से 11 किलोमीटर दूर जेद्दा के एक तेल डिपो पर हमला किया था। यह हमला उस समय हुआ था जब इस ग्रां प्री का अभ्यास सत्र चल रहा था। एफआईए ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एफवन और एफआईए इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘सभी टीमों और ड्राइवरों के साथ चर्चा के बाद ग्रां प्री निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा।' बयान के मुताबिक, ‘‘ शुक्रवार को जेद्दा में हुई घटना के बाद, सभी हितधारकों, सऊदी सरकार के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच व्यापक चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसका आयोजन सुरक्षित है।
- मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 2016 के बाद पहली बार इस साल जून-जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी जिसमें वह दो टेस्ट मैच सहित कुल 10 मैच खेलेगी।आस्ट्रेलिया सात जून से 12 जुलाई के बीच इस दौरे में तीन टी20 मैच, पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगा।कोलंबो तीन टी20 और तीन एक दिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा जबकि दो वनडे कैंडी में खेले जाएंगे।गॉल 29 जून से तीन जुलाई और आठ से 12 जुलाई तक दोनों टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा।आस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :सात जून: पहला टी20, कोलंबोआठ जून: दूसरा टी20, कोलंबो11 जून: तीसरा टी20, कोलंबो14 जून: पहला वनडे, कैंडी16 जून: दूसरा वनडे, कैंडी19 जून: तीसरा वनडे, कोलंबो21 जून: चौथा वनडे, कोलंबो24 जून: पांचवां वनडे, कोलंबो29 जून से तीन जुलाई: पहला टेस्ट, गॉलआठ से 12 जुलाई: दूसरा टेस्ट, गॉल ।
- नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के शुरू होने से दो दिन पहले गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि प्रशंसक इस अध्याय को कभी नहीं भूलेंगे। धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी अपने विश्वस्त रविंद्र जडेजा को सौंपी जिसके बाद दुनिया भर के क्रिकेटर अपने प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पीली जर्सी में ‘लीजेंडरी' कप्तानी कार्यकाल छोड़ दिया। ऐसा अध्याय जिसे प्रशंसक कभी नहीं भूलेंगे। हमेशा आपके लिये सम्मान। '' कोहली ने भी कार्यभार प्रबंधन के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी।पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर धोनी को बधाई दी और लिखा, ‘‘हमेशा एम एस धोनी के साथ, उनके फैसले की ‘टाइमिंग' शानदार है। कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का शानदार तरीका और जब तक धोनी विकेट के पीछे हैं तो जडेजा काफी कुछ सीख सकते हैं। '' पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने लिखा, ‘‘एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी, मैंने नहीं सोचा था कि यह संभव था। क्या शानदार कप्तान। '' पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘‘एम एस के लिये टाइमिंग हमेशा अहम रही है। आपकी कप्तानी और सीएसके के लिये इतने वर्षों में शानदार नतीजों के लिये बधाई। '
- दुबई. लंबी कूद की भारतीय पैरा एथलीट सोमेश्वरा राव रामुद्री और भाला फेंक पैरा एथलीट मोहित ने गुरूवार को यहां 2022 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। शुक्रवार को समाप्त होने वाली प्रतियोगिता में इस तरह भारतीय दल ने गुरूवार को छह पदक जीते और दो एशियाई रिकॉर्ड बनाये। इसमें रामुद्री का लंबी कूद पुरूष टी64 फाइनल और पैरालंपियन धरमबीर का चक्का व्हीलचेयर पुरूष एफ51 फाइनल का प्रयास शानदार रहा। दिन की अंतिम स्पर्धाओं में से एक में रामुद्री ने 6.40 मीटर की कूद लगाकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और टी43/44/63/64 के संयुक्त फाइनल में लंबी कूद पुरूष टी64 में स्वर्ण पदक जीता। थाईलैंड के कांतिनान खुम्फोंग दूसरे और मलेशिया के एडी बर्नार्ड तीसरे स्थान पर रहे।पुरूषों के पुरूष फाइनल एफ44/46/63/64 फाइनल में मोहित ने पहले ही थ्रो में 54.71 मीटर की दूरी तय की जो उन्हें स्वर्ण पदक दिलाने के लिये काफी थी। कजाखस्तान के रूफात खाबीबुलीन ने रजत और नाइजीरिया के संडे एडेबाओ ने कांस्य पदक जीता। वहीं, पैरालंपियन धरमबीर ने चैम्पियनशिप में दूसरा रजत पदक जीता। इस बार उन्होंने चक्का व्हीलचेयर पुरूष फाइनल एफ51 में 10.93 मीटर की दूरी से दूसरा स्थान हासिल किया। धरमबीर के साथी अजीतकुमार अम्रुतला पंचाल ने एफ52 वर्ग में 18.57 के थ्रो से कांस्य पदक जीता। महिलाओं की ट्रैक स्पर्धा में जयंती बेहड़ा ने 200 मीटर महिला फाइनल टी46/47 में रजत पदक और ईश्वरी निशाद ने 400 मीटर महिला फाइनल टी11 में दूसरा स्थान हासिल किया।
- ब्रिस्बेन. पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद ऐश बार्टी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें अपने फैसले पर ‘निश्चित रूप से किसी तरह का खेद नहीं' है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने बुधवार को 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा करके टेनिस जगत को चौंका दिया था। बार्टी ने हाल में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल विंबलडन भी जीता था। बार्टी ने इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। बार्टी ने कहा, ‘‘मैं बस इतना जानती हूं कि यह संन्यास लेने का सही समय है। मैंने इस खेल में वह सब कुछ हासिल किया जो मैं कर सकती थी।'' इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किये बिना कहा, ‘‘मैं एक खिलाड़ी नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर अपने जीवन का अगला अध्याय शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं।''
- नयी दिल्ली. भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा शुक्रवार को फ्लोरिडा के प्लांट सिटी में लाइटवेट वजन वर्ग में अपने तीसरे पेशेवर मुकाबले में अमेरिका के ब्रैंडन सैंडोवाल से भिड़ेंगे। ग्लास्गो 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल मार्च में पेशेवर मुक्केबाज बने थे। वह प्रोबॉक्स प्रामोशंस की मेजबानी वाली चार दौर के मुकाबले के लाइटवेट (61 किग्रा) वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे। एशियाई चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता जांगड़ा पिछले साल अगस्त में पिछला मुकाबला खेले थे जिसमें उन्होंने अमेरिका के डेवोन लिरा के खिलाफ अपना दूसरा पेशेवर मुकाबला तकनीकी नॉकआउट से जीता था। उन्होंने पदार्पण मुकाबले में अर्जेंटीना के लुसियानो रामोस को चार दौर में सर्वसम्मत फैसले में हराया था।
- मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी। सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा २०१२ से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, च्च्धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। विश्व कप २०१९ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ४० वर्षीय धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछले साल अपना चौथा खिताब जीता था। सीएसके शनिवार को यहां अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा।
- बासेल। सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग में जीत के साथ शुरूआत की जबकि चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने आल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना को हराया । श्रीकांत ने मैड्स क्रिस्टोफरसेन को सीधे गेम में हराकर के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । उन्होंने डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16, 21 . 17 से हराया । पारूपल्ली कश्यप ने फ्रांस के इनोगत रॉय को 21 . 17, 21 . 9 से मात दी ।तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास एम को 17 . 21, 21 . 11, 21 . 18 से मात दी । इंडोनेशिया की इस जोड़ी ने पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड खिताब जीता था । महिला एकल में अष्मिता चालिहा ने फ्रांस की लिओनिस हुएत को 19 . 21, 21 . 10, 21 . 11 से हराया । वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने याएले होयाउ को 21 . 8, 21 . 13 से मात दी । मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्प और सुमित रेड्डी पहला मैच हार गए । वहीं महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को पराजय का सामना करना पड़ा ।
- नयी दिल्ली. मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है। आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।'' विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।'' आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे। लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गयी है। सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है।