- Home
- खेल
- मेलबर्न। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने कैमरन नौरी पर 7-5, 6-2, 7-5 से जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। रिकार्ड 21वां मेजर खिताब जीतने की कोशिश में जुटे नडाल कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के साथ टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता से पहले 2021 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं खेले थे। उन्होंने 16 में से 14वीं बार मेलबर्न पार्क के चौथे दौर में जगह बनायी। दूसरे वरीय नडाल ने 69वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नौरी के खिलाफ केवल एक डबल फॉल्ट की और केवल एक बार सर्विस गंवायी। हालांकि उन्होंने विनर (33) की तुलना में ज्यादा सहज गलतियां (35) कीं। नडाल का सामना अब 16वें नंबर के फैबियो फोगनिनी से होगा। इटली के अनुभवी खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के 21वें वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
- मुंबई। सहर अटवाल ने बैक नाइन में डबल बोगी के बावजूद दूसरे दौर में एक अंडर 69 के स्कोर के साथ गुरुवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे चरण में अपना दबदबा बरकरार रखा। पहले दिन पांच अंडर 65 का शानदार प्रदर्शन करने वाली सहर ने एमेच्योर खिलाड़ी अवनी प्रशांत (70) और अनुभवी अमनदीप द्राल (71) पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है। दो दौर के बाद सहर का कुल स्कोर छह अंडर 134 है जबकि अवनी और अमनदीप तीन अंडर 137 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दूसरे दौर में 71 के स्कोर से कुल 139 के स्कोर के साथ हिताषी बख्शी चौथे स्थान पर हैं। कल तक संयुक्त 15वें स्थान पर चल रही रिया पूर्वी चार अंडर 66 के स्कोर से पार 140 का कुल स्कोर बनाकर संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वाणी कपूर (68-72) और ज्हान्वी बख्शी (66-74) भी भी संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। एमेच्योर निशना पटेल टूर्नामेंट में होल इन वन लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं।
- बरगामो। गत चैम्पियन नपोली को 3 . 1 से हराकर अटलांटा ने इटालियन कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना युवेंटस से होगा । अटलांटा के लिये माटेओ पेसिना ने दो और डुवान जापाटा ने एक गोल किया। नपोली के लिये एकमात्र गोल हिरविंग लोजानो ने दागा। फाइनल 19 मई को खेला जायेगा। युवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें इटालियन कप खिताब पर है । युवेंटस ने इंटर मिलान को औसत के आधार पर 2 . 1 से हराकर 20वीं बार फाइनल में प्रवेश किया । वहीं अटलांटा ने 1963 से कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन 2019 में फाइनल में पहुंची थी ।
- नयी दिल्ली। सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अगली नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये आधार मूल्य के वर्ग में रखा गया है। आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास सर्वाधिक 13 स्थान उपलब्ध हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीद सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे अधिक 53 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि हैदराबाद के बाद 11 करोड़ (10 करोड़ 75 लाख) से कुछ कम राशि है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 22 करोड़ 70 लाख रुपये हैं और उसके पास सात स्थान उपलब्ध हैं। सुपरकिंग्स ने इस साल हरभजन और जाधव को रिलीज किया है।महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है। मैक्सवेल और स्मिथ के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को सर्वाधिक आधार मूल्य के वर्ग में शामिल किया गया है। डेढ़ करोड़ रुपये के आधार मूल्य के वर्ग में 12 खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव एक करोड़ रुपये के तीसरे वर्ग में हैं। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगी।
- वड़ोदरा। भारतीय आल राउंडर कृणाल पंड्या 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्राफी में बड़ौदा टीम की अगुआई करेंगे। कृणाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शुरू में बड़ौदा का नेतृत्व किया था लेकिन उन्हें पिता के निधन के कारण टूर्नामेंट के बायो-बबल के बीच से ही जाना पड़ा था। बड़ौदा ने घरेलू 50 ओवर चैम्पियनशिप के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजीत लेले ने इसे साझा किया। टीम में सलामी बल्लेबाज केदार देवधर शामिल हैं जिन्हें उप कप्तान बनाया गया है। देवधर ने मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में टीम की अगुआई की थी जिसमें टीम को तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा था। टीम में बल्लेबाज विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु सिंह राजपूत और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिट पटेल के साथ हरफनमौला बाबासफी पठान मौजूद हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी अतीत सेठ और लुकमान मेरीवाला करेंगे जिसमें निनाद रथवा, कार्तिक ककडे और भार्गव भट्ट की स्पिन तिकड़ी शामिल है। बड़ौदा को एलीट ग्रुप ए में गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा और गोवा के साथ रखा गया है। बड़ौदा अपने मैच सूरत में खेलेगा।
- नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश सिंह पवार ने बुधवार को यहां 253.1 के स्कोर से विश्व रिकार्ड तोड़कर राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल्स में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल टी4 स्पर्धा जीत ली। दिव्यांश ने क्वालीफाइंग में 629.7 अंक के स्कोर से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जिसमें उन्होंने एक अन्य तोक्यो ओलंपिक कोटा धारी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला चला जिसमें दुनिया के मौजूदा नंबर एक दिव्यांश ने बाजी मारी और साथ ही विश्व रिकार्ड भी तोड़ दिया। ऐश्वर्य ने 252.8 अंक जुटाये और वह विश्व रिकार्ड से महज 0.2 अंक से पीछे रह गये। दिव्यांश के अलावा सौरभ चौधरी (पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टी4), चिंकी यादव (महिला 25 मीटर पिस्टल टी4) और तेजस्विनी सावंत (महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4) ने अपनी स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। सौरभ ने फाइनल में 243.1 के स्कोर से टी4 ट्रायल में जीत हासिल की। सरबजोत सिंह दूसरे और रविंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। एक अन्य तोक्यो 2020 कोटा धारी चिंकी यादव ने महिला 25 मीटर पिस्टल टी4 स्पर्धा के फाइनल में 37 अंक से पहला स्थान हासिल किया। मनु भाकर ने भी फाइनल में क्वालीफाई किया, लेकिन वह पांचवें स्थान पर रहीं। तेजस्विन सावंत महिला 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन टी4 स्पर्धा के फाइनल में 456.7 अंक से विजेता रहीं। उन्होंने लज्जा गोस्वामी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 455 अंक बनाये।
- गुवाहाटी। उत्तर प्रदेश की मुनिता प्रजापति ने महिलाओं की 10000 मीटर रेसवॉक में अंडर 20 वर्ग का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । प्रजापति ने 47 मिनट 53 . 58 सेकंड का समय निकाला । उन्होंने रेशमा पटेल का 48 मिनट 25 . 90 सेकंड का रिकार्ड तोड़ा । वाराणसी की प्रजापति भोपाल में पिछले महीने हुई फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 चैम्पियनशिप में इसी वर्ग में तीसरे स्थान पर रही थी । उसमें पटेल ने स्वर्ण पदक जीता था । उत्तर प्रदेश की ही ख्याति माथुर ने अंडर 18 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता ।
- मेलबर्न। स्टार खिलाड़ी रफेल नडाल ने मंगलवार को लास्लो जेयर को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि महिला एकल में शीर्ष रैंकिग की खिलाड़ी ऐश बार्टी और गत चैंपियन सोफिया केनिन ने भी पहले दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज की। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम समय में 6-3, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में नडाल जब सेट जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब जेयर को तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। वह तीसरे सेट में भी ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे। स्पेन के 34 साल के नडाल ने इस मैच के दौरान कमर की समस्या का कोई संकेत नहीं दिया जिसके कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की उनकी तैयारी प्रभावित हुई है।
- मुंबई। भारत के पूर्व आफ स्पिनर रमेश पवार को विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई टीम का कोच बनाया गया है । मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक ने इसकी जानकारी दी । पूर्व घरेलू क्रिकेटर अमित पागनिस के इस्तीफे के बाद पवार को जिम्मा सौंपा गया । पागनिस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया । भारत के लिये दो टेस्ट और 31 वनडे खेल चुके पवार भारतीय महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच थे । विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के मैच जयपुर में खेले जायेंगे।
- दुबई। आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी' के पहले पुरस्कार के लिए चुना गया। आईसीसी ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार को शुरू किया है। तेइस साल के पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए एतिहासिक श्रृंखला जीती। यह पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में पंत ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम की जीत में योगदान देना सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, लेकिन इस तरह की पहल युवाओं को खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को यह पुरस्कार समर्पित करता हूं जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमारी जीत में योगदान दिया। मैं सभी प्रशंसकों को भी धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया।'' पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
- चेन्नई। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टेस्ट मैच में सोमवार को 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बनने के साथ महान कप्तानों कपिल देव और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हो गये। वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा करके सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं। कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं।
- चेन्नई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया जिनका कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका। वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था । यह उपलब्धि अर्जित करने वाले पहले स्पिनर यॉर्कशर के बॉबी पील हैं जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था। अश्विन ने बीसीसीआई टीवी पर ईशांत शर्मा से कहा , जब मैने दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया तो मैं बहुत खुश था। लेकिन मुझे पता नहीं था कि यह एक रिकार्ड है। टीम प्रबंधन ने मुझे बताया कि ऐसा सौ साल में पहली बार हुआ है । मैं विराट को धन्यवाद देता हूं क्योंकि मुझे पता था कि तुम (ईशांत) गेंदबाजी की शुरूआत करोगे लेकिन विराट ने मुझे पहला ओवर दिया।
- मेलबर्न। अंकिता रैना को आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के ड्रा में जगह मिली है। इस तरह से वह किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गयी है। वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा।अंकिता महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पायी लेकिन उनके पास पहले दौर के मैच समाप्त होने से पहले तक ‘लकी लूजर' के तौर पर क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। इस 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि रोमानिया की मिहेला बुजारनेकु के साथ जोड़ी बनायी है और उन्हें महिला युगल में सीधा प्रवेश मिला है। निरुपमा मांकड़ (1971), निरुपमा वैद्यनाथन (1998), सानिया मिर्जा और भारतीय अमेरिकी शिखा ओबरॉय (2004) इससे पहले ग्रैडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी थी। छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया के बाद अंकिता दूसरी भारतीय हैं जो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल में भाग लेंगी। निरुपमा ने सबसे पहले 1998 में आस्ट्रेलियाई ओपन में ही एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी जबकि निरुपमा मांकड़ ने 1971 में आनंद अमृतराज के साथ विंबलडन के मिश्रित युगल में भाग लिया था। शिखा ने 2004 के यूएस ओपन के एकल में भाग लिया था और दूसरे दौर में जगह बनायी थी। अंकिता ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मैं यहां तक पहुंची हूं। केवल कड़ी मेहनत ही नहीं बल्कि लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से भी मैं यहां पहुंच पायी हूं। मैं इसे नहीं भूल सकती। '' अंकिता ने कहा कि पहले उन्होंने ड्रा में अपना नाम नहीं देखा तो उन्हें काफी निराशा हुई।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। मुझे ड्रा में अपना नाम नहीं दिखा। अभ्यास के बाद मैंने ड्रा देखा और उत्सुकता में अपना नाम ढूंढा लेकिन मुझे अपना नाम नहीं दिखा। इसके बाद मेरे कोच ने मुझे बताया कि मुझे ड्रा में जगह मिली है। '' अंकिता और बायें हाथ से खेलने वाली मिहेला पहले दौर में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पानी वाली आस्ट्रेलियाई जोड़ी ओलिविया गाडेस्की और बेलिंडा वूलकॉक से भिड़ेंगी। अंकिता ने कहा, ‘‘एक मित्र ने मुझसे कहा कि मिहेला जोड़ीदार ढूंढ रही है। मैंने उससे बात की और वह तैयार हो गयी। मैं इससे पहले उसके साथ नहीं खेली हूं लेकिन मैं बायें हाथ के खिलाड़ी के साथ खेली हूं। इससे यह अच्छा संयोजन बन गया है। मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। '' इस तरह से साल के पहले ग्रैंडस्लैम में चार भारतीय खेलेंगे।सुमित नागल पुरुष एकल में जबकि रोहन बोपन्ना और दिविज शरण युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।नागल पहले दौर में लिथवानिया के रिकार्ड्स बेरेनकिस से भिड़ेंगे। बोपन्ना ने जापान के बेन मैकलाचलान के साथ जोड़ी बनायी है और वे पहले दौर में जी सुंग नाम और मिन कियु सोंग कोरियाई जोड़ी का सामना करेंगे। शरण और स्लोवाकिया के उनके जोड़ीदार इगोर जेलेनी पहले दौर में जर्मनी के यानिक हाफमैन और केविन क्रावित्ज से भिड़ेंगे।
- मेलबर्न। पिछले लगभग एक साल में अपना पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेल रही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले रविवार को यहां यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीता जबकि रूस ने एटीपी कप अपने नाम किया। बार्टी ने फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा को 7-6 (3), 6-4 से हराकर अपनी घरेलू धरती पर दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीता। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से बार्टी आस्ट्रेलिया से बाहर नहीं निकली। उन्होंने यूएस ओपन में भाग लेने या फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने के बजाय स्वदेश में अभ्यास में समय बिताया। बार्टी आस्ट्रेलियाई ओपन के ड्रा में दूसरे हाफ में है और इसलिए उन्हें सोमवार को विश्राम का मौका मिलेगा।
- मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के शीर्ष पुरस्कारों में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीसरी बार एलेन बॉर्डर पदक जीता जबकि बेथ मूनी ने पहली बार बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार अपने नाम किया । स्मिथ को खेल के तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन के लिये यह पदक मिला जबकि मूनी ने पहली बार महिला क्रिकेट में यह पुरस्कार हासिल किया । पुरस्कार का चयन 2020 . 21 में मतदान प्रक्रिया के आधार पर हुआ । स्मिथ पुरस्कार के लिये चुने जाने पर हैरान थे क्योंकि वह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे । उन्होंने कहा , मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैने इसकी कल्पना नहीं की थी । मुझे लगा था कि मार्नस लाबुशेन या पैट कमिंस को पुरस्कार मिलेगा । मैं इस सत्र में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे ज्यादा वोट मिलते हैं । स्मिथ को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का भी पुरस्कार मिला जिन्होंने आरोन फिंच और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को पछाड़ा । स्मिथ ने 63 . 11 की औसत से 568 रन बनाये जिसमें बेंगलुरू और सिडनी में शतक शामिल है । एश्टोन एगर को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला जिन्होंने जाम्पा और फिंच को पछाड़ा । स्मिथ ने तीनों प्रारूपों में 45.75 की औसत से 1098 रन बनाये थे । इसमें चार अर्धशतक और चार शतक शामिल है । पैट कमिंस दूसरे और वनडे कप्तान फिंच तीसरे स्थान पर रहे । वहीं मूनी ने मैग लानिंग और जार्जिया वेयरहैम को पछाड़ा ।
- नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक करेगा, जिसे पांच शहरों के साथ तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में जैव सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को 13 फरवरी को बायो बबल में आना होगा जिसके बाद उन्हें तीन बार कोविड-19 के जांच से गुजरना होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें में छह स्थानों में से पांच का जिक्र है। ये पांच शहर सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर है जबकि प्लेट ग्रुप की आठ टीमें तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में अपने मैच खेलेंगी। बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ियों को अपने बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। उन्हें सात मार्च से होने वाले नॉक-आउट चरणों (प्री क्वार्टर फाइनल) के शुरू होने से पहले भी ऐसा करना होगा। बीसीसीआई की अधिसूचना के अनुसार, एलीट ग्रुप ए में गुजरात, चंडीगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा शामिल होंगे। इनके मैच सूरत में खेले जाएंगे। ग्रुप बी में तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इसके मैच इंदौर में खेले जाएंगे। ग्रुप सी के मैच बेंगलुरू में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेजबान कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे और बिहार छह टीमें होंगी। ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की टीमें होंगी और इसके मैच जयपुर में निर्धारित हैं। ग्रुप ई के मैच कोलकाता में खेले जाएंगे जिसमें मेजबान बंगाल के साथ सेना, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा और चंडीगढ़ की टीमें है। प्लेट ग्रुप मैच तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में आयोजित किए जाएंगें। इसमें उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम की टीमें हैं।
- दुर्ग / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलों इंडिया योजनांतर्गत बिलासपुर में खेलों इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस प्रारंभ किय जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक-बालिकाएं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्धटना बीमा, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं शासन द्वारा निः शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।रायपुर एवं बिलाससपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरी के दूसरें-तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तिथि पृथक से अवगत कराई जाएगी। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल हेतु दुर्ग में हाॅकी के लिए समृद्धि बाजार हाॅकी मैदान में, एथलेटिक्स, तीरंदाजी के लिए रविशंकर स्टेडियम में प्रातः 8ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक दो दिवसीय अभ्यास मैच किया जाएगा। जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाएं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल मे सम्मिलित कराया जाएगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10 बालक-बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक एवं 12 बालिका व तीरंदाजी में 06 बालक, 06 बालिका निर्धारित है। राज्यस्तरीय सलेक्शन ट्रायल से चयनित बालक-बालिकाएं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निः शुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते है।
- नई दिल्ली। भारत की जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा कि चिली दौरे में पांच गोल करना काफी विशेष था और उनका लक्ष्य इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है।डुंगडुंग ने सैंटियागो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय जूनियर महिला टीम को छह मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा। झारखंड की इस खिलाड़ी ने चिली की जूनियर टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल की हैट्रिक लगायी जिसमें भारत ने 5-3 से जीत हासिल की। जूनियर भारतीय टीम ने फिर चिली की सीनियर टीम को तीन बार 4-2, 2-0 और 2-1 के स्कोर से पराजित किया जबकि एक बार 2-2 से ड्रा खेला। उन्होंने कहा, चिली में अच्छा करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया और पांच गोल करना मेरे लिये विशेष था।उन्होंने कहा, अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अपना कौशल सुधारना है और उम्मीद करती हूं कि मैं जूनियर एशिया कप के लिये टीम में जगह बना पाऊंगी जिसमें हमें शीर्ष तीन में रहने की जरूरत है, तभी हम दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे। जूनियर एशिया कप अप्रैल में जापान के काकामिगाहारा में होना है।
- - रायपुर एवं बिलासपुर अकादमी के लिए हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक खिलाड़ी चुने जाएंंगे- कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से खिलाडिय़ों को दिया जाएगा प्रशिक्षणरायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर रायपुर एवं बिलासपुर में राज्य स्तरीय हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी की आवासीय खेल अकादमी शुरू की जा रही है।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांतर्गत खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर आफ एक्सिलेंस में हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी के आवासीय अकादमी हॉकी में 54, एथलेटिक में 60 एवं तीरंदाजी में लगभग 36 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर अंतिम रूप से 300 खिलाडिय़ों का चयन रायपुर एवं बिलासपुर अकादमियों के लिए किया जाएगा। खेल अकादमी संचालन नियम अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाडिय़ों को नि:शुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चयन समिति एवं जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। आवासीय अकादमी में 9 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। ऐसे सभी बालक-बालिका जो इन खेलों में रूचि रखते है, वे चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। राज्य के समस्त जिलों में जिला स्तरीय चयन ट्रायल फरवरी माह में सम्पन्न कर लिया जाएगा। जिला स्तर से प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय चयन ट्रायल हेतु भेजा जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल अकादमी संचालन नियम के अनुरूप तय मानक अनुसार बालक एवं बालिका प्रतिभागियों का खेल विधावार वर्गवार बैटरी टेस्ट एवं कौशल टेस्ट लिया जाएगा।
- अबुधाबी। अपने तूफानी तेवरों के लिये मशहूर क्रिस गेल की 22 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी की मदद से टीम अबुधाबी ने अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में मराठा अरेबियन्स को नौ विकेट से हराया। गेल ने अपनी पारी में नौ छक्के और छह चौके लगाये। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके टी10 में सबसे तेज पचासा जड़ने के मोहम्मद शहजाद के रिकार्ड की बराबरी की। शहजाद ने 2018 में यह रिकार्ड बनाया था। मराठा अरेबियन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 97 रन ही बना पायी। गेल की तूफानी पारी से अबुधाबी ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
- नयी दिल्ली। खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पहलवान सनी जाधव को ढाई लाख रूपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है जो अपनी जरूरतें पूरी करने के लिये मजदूरी करता पाया गया था । जाधव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से वित्तीय सहायता प्रदान की गई । जाधव ने 2018 में राजस्थान के चित्तौड़ में अंडर 23 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप और 2020 में भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में 60 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता था । पिछले कुछ महीने से उसे कुश्ती का अपना अभ्यास जारी रखने के लिये दूसरों की गाड़ी धोने जैसे काम करने पड़ रहे थे । मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कड़ी मेहनत के बावजूद वह अपनी खुराक का पैसा नहीं जुटा पा रहा था और अभ्यास जारी रखने के लिये उसे ऋण लेना पड़ रहा था ।'' सनी के पिता का 2017 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था जिसके बाद से उसकी माली हालत बिगड़ गई । दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्याण कोष से खिलाड़ियों को अभ्यास, उपकरण खरीदने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों में भागीदारी के लिये सहायता मिलती है ।
- केइक। भारत के शुभंकर शर्मा ने गुरुवार को यहां रॉयल ग्रीन्स गोल्फ एवं कंट्री क्लब में सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन एक अंडर 69 का स्कोर बनाया। शुभंकर अपने इस प्रदर्शन की बदौलत संयुक्त 49वें स्थान पर चल रहे हैं। डेविड हॉर्सी ने नौ अंडर 61 के स्कोर के साथ एकल बढ़त बना ली है जबकि अपना पिछला खिताब 2018 में इंडियन ओपन में जीतने वाले स्टीफन गैलाशर आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
- कोलकाता। सुदेवा दिल्ली एफसी ने आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी को 4-0 से रौंद दिया और दूसरी जीत दर्ज की। इस सत्र में पदार्पण कर रहे दिल्ली के इस क्लब के छह मैचों में आठ अंक हो गये हैं जिससे वह लीग तालिका में शीर्ष हाफ में पहुंच गयी है। नाओचा सिंह ने मैच के पहले ही दस मिनट में तेजी से दो गोल दाग दिये। इसके बाद महेश सिंह और मनवीर सिंह ने दूसरे हाफ में एक एक गोल कर चेन्नई की टीम को पराजित कर दिया।
- मेलबर्न। एशलीग बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की अभ्यास प्रतियोगिता येरा वैली क्लासिक में विश्व में 52वीं रैंकिंग की मैरी बोजकोवा के खिलाफ पहले सेट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद उन्हें संघर्ष करना पड़ा और वह तीन सेट में जीत दर्ज कर पायी। फ्रेंच ओपन 2019 की चैंपियन बार्टी ने बुधवार को खेले गये इस मैच में 6-0, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की। बार्टी क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स का सामना करेगी और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सेरेना विलियम्स से हो सकता है। सेरेना ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 74 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-4 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। मौजूदा आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन को भी हमवतन अमेरिकी जेसिक पेगुला के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। वह पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 4-1 से पीछे चल रही थी। केनिन ने इसके बाद वापसी करके 5-7, 7-5, 6-2 से जीत हासिल की। पहले दौर में बाई पाने वाली यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी गिप्सलैंड ट्राफी के लिये खेले जा रहे टूर्नामेंट में तीन सेट तक जूझने के बाद विश्व में 371वीं रैकिंग की कैटी बॉल्टर को 3-6, 6-3, 6-1 से हराया। नंबर दो सिमोना हालेप ने हालांकि लौरा सीगमैंड को आसानी से 6-2, 6-4 से पराजित किया। मेलबर्न पार्क में आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले छह टूर्नामेंट चल रहे हैं। इनमें तीन डब्ल्यूटीए और तीन एटीपी टूर की प्रतियोगिताएं हैं। आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और सातवीं वरीय एलिस मर्टन्स भी आगे बढ़ गयी हैं। स्वितोलिना ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-7 (4), 6-3, 6-2 से जबकि मर्टन्स ने 12वीं वरीय कारोलिन गर्सिया को 7-6 (1), 6-3 से पराजित किया। इस बीच पुरुषों के मुकाबलों में इटली एटीपी कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। उसने फ्रांस के खिलाफ दोनों एकल मैच जीते। फैबियो फोगनिनी ने बेनोइट पियरे पर 6-1, 7-6 (2) से जबकि मैटियो बेरेटिनी ने गेल मोनफिल्स 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की। इटली ने 12 टीमों के इस मुकाबले में ग्रुप सी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को खेले गये अन्य मुकाबले में जर्मनी ने कनाडा को 2-0 से हराया। यान लेनार्ड स्ट्रफ ने मिलोस राओनिच को 7-6 (4), 7-6 (2) से जबकि अलेक्सांद्र जेवरेव ने डेनिस शापोवालोव को 6-7 (5), 6-3, 7-6 (4) से पराजित किया। कनाडा को इससे पहले नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाले सर्बिया से भी हार का सामना करना पड़ा था। अब जर्मनी और सर्बिया के बीच गुरुवार को होने वाले मुकाबले से ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का निर्धारण होगा।
- मैड्रिड । लुकास ओकाम्पोस के दूसरे हाफ में किये गये गोल के दम पर सेविला ने सेकेंड डिवीजन की टीम अलमेरिया को 1-0 से हराकर 2018 के बाद पहली बार कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओकाम्पोस ने 67वें मिनट में सुसो फर्नानडेज के क्रास पर हेडर से गोल करके सेविला को अंतिम चार में पहुंचाया। सेविला तीन साल पहले फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब उसे बार्सिलोना से हार का सामना करना पड़ा था। पांच बार का कोपा चैंपियन इससे पहले 2016 में भी फाइनल में बार्सिलोना से हार गया था। अन्य क्वार्टर फाइनल मैच बार्सिलोना और ग्रेनाडा, लेवांटे और विल्लारीयाल तथा रीयाल बेटिस और एथलेटिक बिलबाओ के बीच खेले जाएंगे।