- Home
- खेल
- ब्रिस्बेन । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में छह रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। जवाब में डेथ ओवर्स में भारत की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदलौत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई।आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन की जरूरत थी। तब उसके आठ विकेट बचे थे। फिंच और मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 16वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और एक विकेट लिया। 17वें ओवर में अश्विन ने 10 रन दिए। 18वें ओवर में अर्शदीप गेंदबाजी के लिए आए और 13 रन दिए। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए 19वां परेशानी का सबब रही है।हालांकि, इस मैच में हर्षल पटेल 19वां ओवर लेकर आए और सिर्फ पांच रन खर्च किए। इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। हर्षल ने पहले फिंच को क्लीन बोल्ड किया। फिर इस ओवर में विराट कोहली के डायरेक्ट हिट पर टिम डेविड रन आउट हुए। 20वें ओवर में मोहम्मद शमी पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें 11 रन बचाने थे। सामने पैट कमिंस और जोश इंगलिस थे।पहली गेंद पर शमी ने दो रन दिए। दूसरी गेंद पर फिर दो रन बने।तीसरी गेंद पर कमिंस ने शॉट खेला। इस पर बाउंड्री पर कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच लपका।चौथी गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए।पांचवीं गेंद पर शमी ने जोश इंगलिस ने को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया।इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने केन रिचर्डसन को क्लीन बोल्ड किया।इस तरह शमी की आखिरी चार गेंदों पर चार विकेट गिरे। इनमें से तीन विकेट शमी ने लिए और एक रन आउट रहा। शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन लुटाए और भारत यह मैच छह रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी नेे एक ओवर फेंककर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 34 रन लुटाए और उन्हें एक विकेट मिला। हर्षल पटेल ने तीन ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट झटका। चहल ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। अब भारतीय टीम 19 अक्तूबर को दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।
- चंडीगढ़। गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से रविवार को यहां जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। भुल्लर 18वें होल तक स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर के बराबर चल रहे थे लेकिन वह अंतिम ‘पट' पर सबसे आगे निकल गए। उन्होंने 10 फुट से बर्डी लगाकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर से खिताब जीता। चंडीगढ़ के करणदीप इस डेढ़ करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में 14 अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे। वह 2020 के चैंपियन हैं। वर्ष 2018 के चैंपियन एस चिकारंगप्पा और चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा 13 अंडर 275 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चिकारंगप्पा ने अंतिम दौर में 72 जबकि अक्षय ने 67 का स्कोर बनाया।
- बेंगलुरु। एशियाई रिकॉर्ड धारक तजिंदरपाल सिंह तूर ने रविवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रयास से गोला फेंक खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं, तो वहीं वीके इलाक्कियादासन (रेलवे) और ओडिशा की श्राबनी नंदा ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता। सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले तूर ने अपने पहले प्रयास में ही 20.68 मीटर की दूरी के साथ बारिश से प्रभावित दिन में दूसरे खिलाड़ियों के लिये मुश्किलें बढ़ा। उनके दो और प्रयासों ने 20 मीटर की दूरी को पार किया जबकि अन्य खिलाड़ियों में सिर्फ करणवीर सिंह ही गोले को 20 मीटर से दूर फेंक सके। रेलवे के 27 वर्षीय इलाक्कियादासन ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाये रखा और 10.37 सेकंड में जीत हासिल की। सेना के हरजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में ओडिशा की 31 वर्षीय श्राबनी नंदा 50 मीटर तक पीछे चल रही थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी गति बढ़ते हुए 11.55 सेकंड के समय के साथ जीत दर्ज की। रेलवे की हिमश्री रॉय उनसे एक सेकंड पीछे दूसरे स्थान पर रही। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन (11.58 सेकंड) तीसरे स्थान पर रही जबकि कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हिमा दास (असम) आठ खिलाड़ियों में आखिरी स्थान पर रहीं। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में तमिलनाडु की 23 साल की शुभा वेंकटेशन ने अपने सर्वश्रेष्ठ समय 52.57 सेकंड के साथ बाजी मारी। पुरुषों की इस स्पर्धा में शीर्ष दो स्थानों पर रेलवे के दो धावक 23 वर्षीय राजेश रमेश (46.63 सेकंड) और आयुष डबास (46.86 सेकंड) रहे। पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में सेना के 17 साल के परवेज खान (तीन मिनट 46.41) ने बाजी मारी। महिलाओं में इसका खिताब मध्यप्रदेश की केएम दीक्षा ने चार मिनट 23.03 सेकंड के साथ जीता। स्वप्ना बर्मन, सौम्या मुरुगन और सोनू कुमारी की रेलवे तिकड़ी दो दिवसीय हेप्टाथलॉन प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर रही। स्वप्ना (5798 अंक) ने सात स्पर्धाओं में से पांच में अव्वल रहते हुए 400 से अधिक अंकों से प्रथम स्थान हासिल किया।
-
नयी दिल्ली। मनीष सुरेशकुमार और वैदेही चौधरी ने रविवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता। डीएलटीए परिसर में वैदेही और मनीष ने एकतरफा जीत दर्ज की। वैदेही ने फ्रांस में साई समहिता को 6-2 6-0 से हराया। साई समहिता के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन किया क्योंकि पूरे हफ्ते वह काफी अच्छी लय में थी।
वैदेही ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला फेनेस्टा ओपन खिताब है और मैं बेहद खुश हूं।''पुरुष फाइनल में मनीष को भी दिग्विजय प्रताप सिंह के खिलाफ 6-2 6-3 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। लड़कों के अंडर-18 फाइनल में डेनिम यादव ने अमन दाहिया को 7-6 (7/2) 6-4 से हराकर खिताब जीता।दूसरी तरफ लड़कियों के अंडर-18 फाइनल में दूसरी वरीय मधुरिमा सावंत ने सुहिता मुरारी के खिलाफ 6-3 6-2 की आसान जीत दर्ज की। -
बेंगलुरु. तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज ने 15 दिनों में दूसरी बार महिलाओं की पोल वॉल्ट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए शनिवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। पच्चीस साल की रोजी ने हाल ही में गांधीनगर में 36वें राष्ट्रीय खेलों में 4.20 मीटर की ऊंचाई के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था। उन्होंने तब 2014 में वी एस सुरेखा के 4.15 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। रोजी ने शनिवार को यहां 4.21 मीटर की ऊंचाई हासिल की। रेलवे की रवीना ने पिछले कुछ प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यहां लय हासिल करते हुए नये मीट रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल रेस को अपने नाम किया। अमलान बोरगोहेन की गैरमौजूदगी में दिल्ली के 19 वर्षीय शिवम वैष्णव ने सुनिश्चित किया कि 100 मीटर पुरुष फर्राटा दौड़ में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। उन्होंने पहले दौर में 10.74 सेकेंड का समय निकाला लेकिन इसमें सुधार करते हुए 10.47 सेकेंड के समय के साथ सेमीफाइनल में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। महिलाओं के वर्ग में हिमा दास शुरुआती दो दौर में 11.74 सेकंड और 11.78 सेकंड के समय के साथ खिताब के दौड़ में बनी हुई है जबकि ज्योति यारराजी शुरुआती दौड़ के रेस को पूरा नहीं कर सकी।
-
नयी दिल्ली. युवा एथलीट सविता टोप्पो ने कुवैत सिटी में चल रही एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की बालिका 100 मीटर बाधा दौड़ में 14.17 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक जीता। लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में अर्जुन ने 70.98 मीटर के थ्रो से रजत पदक जबकि हिमांशु मिश्रा ने 67.67 मीटर के थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया। ओडिशा की सविता ने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर पर उन्हें पदक जीतने की बधाई दी।
-
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे। गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे। गांगुली ने कहा, ‘‘हां, मैं कैब चुनाव लड़ूंगा। मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन भरने की योजना है। मैं पांच वर्षां तक कैब में रहा था और लोढा सिफारिशों के नियमों के अनुसार मैं इस पद पर और चार साल तक बना रह सकता हूं।'' गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष के शीर्ष पद पर अभिषेक डालमिया के स्थान पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थीं लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी के नामांकन से काफी सारे समीकरण बदल जायेंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं 20 अक्टूबर को अपना पैनल तय करूंगा। देखते हैं। घटनाक्रम पर नजर रखने वालों को लगता है कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आईसीसी चेयरमैन के संबंध में बीसीसीआई क्या फैसला करता है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी (घटनाओं पर करीबी नजर रखने वाले) ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘सौरव के साथ हमेशा ही ऐसा हुआ है कि अंतिम समय में बदलाव हुआ है। 2019 में उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए ब्रजेश पटेल को करीब से हराया था जिसमें समीकरण अंतिम क्षण में बदले थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह मत भूलिये कि आईसीसी चेयरमैन का नामांकन भी 20 अक्टूबर को भरा जाना है। बीसीसीआई में ताकतवर लोगों का फैसला बदलता है या नहीं, यह सवाल बना हुआ है। '' फिलहाल अगर बीसीसीआई के रूख को देखा जाये तो गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष पद के लिये बीसीसीआई के उम्मीदवार बनने की संभावना 10 प्रतिशत से भी कम है। अगर बीसीसीआई के अधिकारियों का हृदय परिवर्तन होता है तो कैब अध्यक्ष के रूप में गांगुली बोर्ड की विभिन्न बैठकों में उनके प्रतिनिधि के तौर पर बोर्ड के प्रशासनिक गलियारों में प्रासंगिक बने रहेंगे। लेकिन काफी समीकरण ऐसे हैं जो हमेशा काम करते है और इस बारे में स्पष्टता बीसीसीआई की 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली आम सालाना बैठक के बाद ही आयेगी।
- बेंगलुरु। तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज ने 15 दिनों में दूसरी बार महिलाओं की पोल वॉल्ट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए शनिवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। पच्चीस साल की रोजी ने हाल ही में गांधीनगर में 36वें राष्ट्रीय खेलों में 4.20 मीटर की ऊंचाई के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया था। उन्होंने तब 2014 में वी एस सुरेखा के 4.15 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। रोजी ने शनिवार को यहां 4.21 मीटर की ऊंचाई हासिल की।रेलवे की रवीना ने पिछले कुछ प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यहां लय हासिल करते हुए नये मीट रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल रेस को अपने नाम किया। अमलान बोरगोहेन की गैरमौजूदगी में दिल्ली के 19 वर्षीय शिवम वैष्णव ने सुनिश्चित किया कि 100 मीटर पुरुष फर्राटा दौड़ में प्रतिस्पर्धा बनी रहे। उन्होंने पहले दौर में 10.74 सेकेंड का समय निकाला लेकिन इसमें सुधार करते हुए 10.47 सेकेंड के समय के साथ सेमीफाइनल में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। महिलाओं के वर्ग में हिमा दास शुरुआती दो दौर में 11.74 सेकंड और 11.78 सेकंड के समय के साथ खिताब के दौड़ में बनी हुई है जबकि ज्योति यारराजी शुरुआती दौड़ के रेस को पूरा नहीं कर सकी।
- नयी दिल्ली। युवा एथलीट सविता टोप्पो ने कुवैत सिटी में चल रही एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की बालिका 100 मीटर बाधा दौड़ में 14.17 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक जीता। लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में अर्जुन ने 70.98 मीटर के थ्रो से रजत पदक जबकि हिमांशु मिश्रा ने 67.67 मीटर के थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया। ओडिशा की सविता ने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर पर उन्हें पदक जीतने की बधाई दी।
-
मेलबर्न. खराब फॉर्म से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि वह टी20 विश्व कप से पहले अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव कर रहे हैं । हाल ही में आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ने वाले फिंच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 25 रन ही बना सके । उन्होंने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के लिये जोखिम भी है और पुरस्कार भी । आक्रामक खेलकर आप टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं लेकिन यह हमेशा रणनीति के अनुरूप नहीं रहता । मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं । लंबे समय तक टी20 क्रिकेट खेलने पर पता चल जाता है कि उतार चढाव तो आयेंगे ही ।'' फिंच ने कहा ,‘‘ मैने कुछ तकनीकी बदलाव किये हैं और विश्व कप के लिये पूरी तरह से तैयार हूं । आस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड से होगा। फिंच ने कहा कि उनके पास काफी संतुलित टीम है । उन्होंने कहा, सिर्फ 11 खिलाड़ी ही विश्व कप नहीं जीतते, सभी 15 खिलाड़ियों का योगदान होता है । हमारे पास काफी संतुलित टीम है । टीम में कई मैच विनर हैं । बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी ।'' आस्ट्रेलिया ने पिछली तीन में से दो टी20 श्रृंखलायें गंवाई हैं लेकिन फिंच ने कहा कि महत्वपूर्ण बात सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना है । उन्होंने कहा, सही समय पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी है । पिछले प्रदर्शन पर विश्लेषण करने का कोई फायदा नहीं । टीम में सभी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिये और उसके अनुरूप प्रदर्शन करना जरूरी है ।
-
सिलहट । भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया है । पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये । श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू तीसरे ओवर में रन आउट हो गई जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया । अनुष्का संजीवनी भी छह गेंद बाद रन आउट हो गई । अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से शानदार फॉर्म में चल रही रेणुका सिंह ने हसिनी परेरा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया । वह कवर में कैच देकर लौटी और उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर नौ रन था । कविशा दिलहारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और श्रीलंका की आधी टीम 16 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई । रेणुका की इनकमिंग गेंद को खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गई । राजेश्वरी गायकवाड़ ने निलाक्षी डिसिल्वा के रूप में अपना पहला विकेट लिया । श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 32 रन था और लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना सकेगी । रणवीरा ने हालांकि 22 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर उसे इस शर्मिंदगी से बचाया ।
भारतीयों ने अनुशासित गेंदबाजी की लेकिन शॉट चयन खराब रहने के कारण श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा नुकसान हुआ । सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी। भारत ने जवाब में शेफाली वर्मा और जेमिमा रौड्रिग्स के विकेट गंवाये । इसके बाद मंधाना ने टीम को जीत तक पहुंचाया । कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रही । मंधाना ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े और ओशाडी रणसिंघे को छक्का लगाकर विजयी रन लिये । अगले साल टी20 विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास इस जीत से बढेगा । -
नई दिल्ली। मिस्र में निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही उऩ्होंने 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान भी पक्का कर लिया है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दूसरे भारतीय हैं। बिंद्रा ने 2006 में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। विश्व चैम्पियनशिप में रुद्राक्ष पहली बार स्पर्धा में उतरे थे।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया ने जर्मनी की टीम को 17-1 से पराजित किया। -
नई दिल्ली। मिस्र के काहिरा में विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने महिलाओं की 25 मीटर जूनियर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। कल चैम्पियनशिप के पहले दिन कांस्य पदक मैच में ईशा सिंह, नाम्या कपूर और विभूति भाटिया की भारतीय टीम ने जर्मनी को 17-1 से हराया।
स्पर्धा का स्वर्ण चीन ने जीता, जबकि दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला। -
दुबई. फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को यहां जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और साथ ही भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में भारत की घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं। सूर्यकुमार के 838 अंक हैं। सूर्यकुमार शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और अनुभवी विराट कोहली क्रमश: 13वें और 14वें पायदान पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 16वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड में मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मेजबान देश के डेवोन कॉनवे शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 49 रन की पारी खेली। वह ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मलान को पछाड़कर 760 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम 777 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं।
बल्लेबाजों रैंकिंग में शीर्ष तीन बल्लेबाज रिजवान, सूर्यकुमार और बाबर आजम अपनी पिछली रैंकिंग पर बने हुए हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराने के बावजूद शिखर धवन को रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है। वह 17वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहे कोहली और रोहित को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा हैं। कोहली सातवें जबकि रोहित आठवें स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर (33) और संजू सैमसन (93) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। तीसरे एकदिवसीय में चार विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव सात स्थान के फायदे से शीर्ष 25 में पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल 20वें स्थान पर हैं। - मेलबर्न। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक घरेलू क्रिकेटर को अप्रैल 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और उसी साल कनाडा में टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग से जुड़े सात आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद 14 साल के लिए क्रिकेट की हर गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को बयान जारी कर घोषणा की कि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने छावकर से जुड़ी पेशकश के संदर्भ में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। छावकर विकेटकीपर बल्लेबाज है जो यूएई में शीर्ष लीग में खेलता रहा है। उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। छावकर ने सभी आरोपों का खंडन किया है।
- नई दिल्ली। भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। इस मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस आया। इस समय भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी। हालांकि, जल्द ही उसे मैदान से बाहर कर दिया गया, लेकिन अव्यवस्था को लेकर बीसीसीआई की काफी आलोचना हुई। इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आपस में टकरा गए। मैच की दूसरी पारी के दौरान फोर्तूइन और यानेमन मलान आपस में टकरा गए। हालांकि, गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट नहीं लगी।श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने छक्के के साथ ही मैच खत्म किया। वनडे में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं और इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल इस मैच में भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 57 गेंद में 49 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए, लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। गिल भी वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब मुख्य टीम में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं। कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों को सस्ते में समेट दिया। अफ्रीकी बल्लेबाज कुलदीप की गुगली को पढ़ने में नाकाम रहे और छोटे स्कोर पर आउट हो गए। कुलदीप ने इस मैच में 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया। डेविड मिलर ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। हालांकि, मिलर कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ सात रन बनाकर आउट हुए। अफ्रीकी टीम इस सीरीज में तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ खेली। पहले मैच में तेम्बा बावुमा टीम के कप्तान थे। दूसरे मैच में केशव महाराज और तीसरे मैच में डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। भारत के लिए आवेश खान ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांच ओवर में सिर्फ आठ रन दिए और एक मेडन ओवर भी किया। पिछले कुछ मैचों में आवेश काफी महंगे साबित हुए थे। इस मैच में वह लय में दिखे और भारत के लिए यह अच्छी खबर है। इस मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का बैट लेकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे। शिखर धवन ने वनडे सीरीज जीतने के बाद मस्ती भरे अंदजा में ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाई। धवन टीम के सबसे मस्तमौला खिलाड़ियों में से एक हैं और इस दौरान भी उनका यह रूप देखने को मिला। इस सीरीज में धवन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन टीम की जीत के बाद वह बेहद खुश नजर आए। सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने ट्रॉफी मुकेश कुमार को पकड़ा दी। मुकेश को इस सीरीज में पहली बार भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी मिलने से उनका आत्मविश्वास बेहतर होगा और वह आगे और अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित होंगे।
-
राजकोट. भारतीय पुरूष हॉकी के मुख्य कोच ग्राहम रीड 36वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा के स्तर से बहुत खुश हैं और उन्होंने कहा कि इससे 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये मजबूत टीम बनाने में मदद मिलेगी । रीड यहां आठ टीमों की हॉकी स्पर्धा का फाइनल देखने आये हैं ।
उन्होंने कहा,‘‘ मैं पहली बार राष्ट्रीय खेल देख रहा हूं । मैं यही कहूंगा कि खेल सही समय पर हो रहे हैं । सबसे अहम बात यह है कि कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की है जो पेरिस ओलंपिक के लिये टीम तैयार करने में काम आयेगा ।'' तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के कोच रहे रीड खिलाड़ियों के कौशल से प्रभावित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आगे जाने के लिये उन्हें सुधार करने होंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ राष्ट्रीय खेलों में व्यक्तिगत कौशल देखने को मिला लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल अलग तरह का होता है । व्यक्तिगत कौशल चाहिये लेकिन खिलाड़ियों को हालात के अनुरूप ढलना होगा ।'' कोच ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बन सकती है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम इंडिया के हर सदस्य का फोकस हालात के अनुरूप ढलने पर होना चाहिये ।''
रीड ने हाल ही में एफआईएच वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बने पी आर श्रीजेश की तारीफ की । उन्होंने कहा ,‘‘ हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया । वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता और लगातार सीखना चाहता है । श्रीजेश का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और गोलकीपरों का कैरियर दूसरे खिलाड़ियों से लंबा होता है । -
लखनऊ. एम रवि किरण ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में मंगलवार को यहां आखिरी ओवर में चार गेंद के अंदर तीन विकेट लेकर गत चैम्पियन तमिलनाडु पर ग्रुप ई मैच में छत्तीसगढ़ को छह रन की रोमांचक जीत दिलायी। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। तमिलनाडु को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और क्रीज पर जी अजितेश डटे थे जो तीन छक्के और एक चौका लगा चुके थे। उनके साथ दूसरे छोर पर शाहरुख खान थे। आंध्र के पूर्व तेज गेंदबाज ने रवि ने शुरुआती चार गेंदों पर शाहरुख खान (11), आर साई किशोर (शून्य) और अजितेश (23) को आउट कर छत्तीसगढ़ को जीत दिला दी। इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। ग्रुप के अन्य मैच में ओडिशा ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया।
- नयी दिल्ली । भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और उनके इस शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। बेंगलुरू के रहने वाले 67 वर्षीय बिन्नी पद के लिए नामांकन भरने वाले अब तक एकमात्र उम्मीदवार हैं और अगर कोई और उम्मीदवार दावेदारी पेश नहीं करता है तो 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वह सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे। एक सूत्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया कि बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने भी नामांकन दायर किया है तथा अगर कोई और उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरता है तो वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे। शाह के इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड में भी गांगुली की जगह भारतीय प्रतिनिधि बनने की उम्मीद है। शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद, मैंने उपाध्यक्ष पद, जय शाह ने सचिव, आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष और देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अरूण धूमल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख होंगे और अविषेक डालमिया भी उस परिषद का हिस्सा होंगे। खेरुल जमाल (मामुन) मजूमदार शीर्ष परिषद का हिस्सा होंगे। अब तक इन्हीं लोगों ने नामांकन भरा है और सभी निर्विरोध हैं।'' नामांकन भरने का अंतिम दिन बुधवार है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची 15 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए बिन्नी की दावेदारी हैरानी भरी है।
-
कोलकाता | चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में सोमवार को यहां एक गोल से पिछड़ने के बाद मोहन बागान को 2-1 से शिकस्त दी। मनवीर सिंह ने मैच के 27वें मिनट में मोहन बागान की टीम को बढ़त दिला दी थी। मैच के दूसरे हाफ में क्वामे करिकारी (62वां मिनट) ने पेनल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर किया तो वही रहीम अली ने 82वें मिनट में गोल कर चेन्नइयिन की बढ़त को 2-1 कर दिया। टीम इस बढ़त को आखिर तक बरकरार रखने में सफल रही।
-
मनामा. तेजी से उभरती भारतीय भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ ने एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं की 45 किग्रा स्पर्धा में शनिवार को यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद भी कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहीं। मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन ने गैर-ओलंपिक वर्ग में कुल 152 किग्रा (68 किग्रा + 84 किग्रा) के साथ पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया। इस 18 साल की खिलाड़ी ने जुलाई में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में इससे पांच किग्रा अधिक भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। इस साल मई में आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक बनकर इतिहास रचने वाली हर्षदा ने इस दौरान स्नैच वर्ग में अपने 68 किग्रा प्रयास के लिए कांस्य जीता। महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एंव जर्क और कुल भार के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं। लेकिन, ओलंपिक में सिर्फ एक पदक कुल भार के आधार पर दिया जाता है। इस स्पर्धा में वियतनाम की खोंग माई फुओंग ने 166 किग्रा (78 किग्रा + 88 किग्रा) के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता, जबकि इंडोनेशिया की सिटी नफीसातुल हरिरोह 162 किग्रा (71 किग्रा + 91 किग्रा) ने रजत पदक अपने नाम किया। भारत ने टूर्नामेंट के लिए 13 सदस्यीय टीम उतारी है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को पुष्टि की कि 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा। गोवा की राज्य सरकार ने आईओए को अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी से अवगत करा दिया है। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने गोवा के खेल सचिव अजित राय को भेजे गए पत्र में कहा‘‘ आईओए गोवा में 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए गोवा सरकार के समर्थन से खुश है और गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए आईओए की स्वीकृति प्रदान करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘गोवा का प्रतिनिधिमंडल 12 अक्टूबर 2022 को गुजरात के सूरत में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आईओए का ध्वज ग्रहण कर सकता है।'' भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि कहा कि इन खेलों की तिथियों का फैसला बाद में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, 37वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों का फैसला 19वें एशियाई खेलों की तिथियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा जिन का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर 2023 के बीच चीन के हांगझू में होना है।'' गोवा को 2008 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य इनका आयोजन करने में असफल रहा। इस कारण आईओए को 36 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गुजरात को सौंपनी पड़ी थी जिसने कम अवधि में इनका आयोजन करने पर सहमति जताई थी। पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन केरल में 2015 में किया गया था जबकि गोवा को नवंबर 2016 में इनकी मेजबानी करनी थी।
-
-
नई दिल्ली। महिला एशिया कप क्रिकेट में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए और उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारत ने अब तक खेले पांच मैचों में चार में जीत दर्ज की है। इस बीच पुरूष क्रिकेट में कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रांची में दोपहर एक बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका एक-शून्य से आगे है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को शुक्रवार को यहां लगातार दूसरी बार पुरूष वर्ग में एफआईएच का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हरमनप्रीत लगातार वर्षों में पुरूष वर्ग में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, वह इस तरह नीदरलैंड के तेयून डि नूजीयर, आस्ट्रेलिया के जेमी ड्वेयर और बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन के साथ इस एलीट सूची में शामिल हो गये हैं। एफआईएच ने एक बयान में कहा, ‘‘हरमनप्रीत एक आधुनिक युग के हॉकी सुपरस्टार हैं। वह शानदार डिफेंडर हैं जिनमें प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिय सही समय पर सही जगह पहुंचने की बेहतरीन क्षमता है। '' इसमें कहा गया, ‘‘उसकी ‘ड्रिब्लिंग' काबिलियत शानदार है। वह काफी गोल भी बनाता है। अब उन्हें लगातार दूसरे साल एफआईएच का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। '' हरमनप्रीत (26 वर्ष) को कुल 29.4 अंक मिले, उनके बाद थिएरी ब्रिंकमैन के 23.6 और टॉम बून के 23.4 अंक हैं। भारतीय उप कप्तान हरमनप्रीत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में 16 मैचों में 18 गोल दागे हैं जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल हैं। इन 18 गोल की बदौलत वह भारत के लिये सत्र के अंत में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे और उने नाम प्रो लीग के एक ही सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। हरमनप्रीत पिछले साल ढाका में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने छह मैचों में आठ गोल दागे थे जिसमें प्रत्येक मैच में एक गोल शामिल था जिससे भारत पोडियम स्थान पर रहा था। उन्होंने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के लिये भी अहम भूमिका अदा की थी। महिला वर्ग में नीदरलैंड की फेलिस अलबर्स (22 वर्ष) को एफआईएच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
वह महिला वर्ग में जर्मनी की नताशा केलर (1999) के बाद एफआईएच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गयी। अलबर्स के कुल अंक 29.1 हैं, उन्होंने मारिया ग्रानाटो (26.9 अंक) को पछाड़ा। ऑगस्टिना गोर्जेलानी 16.4 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं। -
नयी दिल्ली. भारतीय पुरूष और महिला हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड और यानेके शॉपमैन गुरूवार को अपने वर्गों में एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गये। लगातार दूसरी बार रीड ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है जबकि भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने पिछले सत्र का महिला टीम के लिये एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता था। आस्ट्रेलिया के रीड के मार्गदर्शन में भारत ने नई ऊंचाईयां छुईं जिसमें 41 साल के अंतराल बाद 2021 में तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतना शामिल रहा। भारत ने इसके अलावा 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंउल खेलों में एक रजत पदक जीता जबकि आस्ट्रेलिया में पिछले चरण में टीम पोडियम स्थान से चूक गयी थी। भारत ने 2021-22 में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में पहला पूर्ण सत्र खेला और पोडियम स्थान हासिल किया। टीम नीदरलैंड और बेल्जियम के बाद तीसरे स्थान पर रही। भारतीय टीम इसमें 62 गोल करने में सफल रही जो किसी भी टीम द्वारा किये गये इस सत्र में ही नहीं बल्कि प्रो लीग के इतिहास में सर्वाधिक गोल हैं। अप्रैल 2019 में टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी संभालने वाले रीड उस भारतीय पुरूष हॉकी टीम के भी कोच थे जिन्होंने इस साल लुसाने में शुरूआती एफआईएच हॉकीफाइव्स जीता था, जिसमें टीम ने प्रत्येक मैच जीते। उन्होंने ऑनलाइन मतदान में 31.4 अंक मिले। उनके बाद नीदरलैंड के कोच जेरोएन डेलमी और बेल्जियम के कोच माइकल वान डेन हेयुवेल शामिल थे जिन्हें क्रमश: 26.9 और 20.2 अंक मिले। ऑनलाइन मतदान में विशेषज्ञों के 40 प्रतिशत, टीमों के 20 प्रतिशत तथा प्रशंसकों और मीडिया के 20-20 प्रतिशत मत थे। रीड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये पुरस्कार किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि टीम किस तरह खेलती हैं, उनके प्रदर्शन को दर्शाते हैं। मुझे लगता है कि मैं ग्रुप में इसी तरह का माहौल तैयार करने की कोशिश करता हूं। पुरस्कार पाना शानदार है लेकिन मुझे लगता है कि पूरी टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। '' उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीमों के कोच भी विश्व स्तर के हैं, उनका चीजों को करने का तरीका अलग है और इनके बीच यह पुरस्कार जीतना बड़ा सम्मान है। '' वहीं शॉपमैन को 38.2 अंक मिले, उन्होंने नीदरलैंड कोच जैमिलोन मुल्डर्स (28.2 अंक) और आस्ट्रेलिया की कोच कैटरीना पॉवेल (19.5 अंक) को पछाड़ा। भारतीय महिला टीम ने तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें वह कांस्य पदक से चूक गयी।
शॉपमैन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग के 2021-22 सत्र में पदार्पण किया और शानदार नतीजे हासिल किये जिसमें जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन और चैम्पियन बनी अर्जेंटीना से (शूटआउट में) पर जीत शामिल है जिससे टीम तीसरे स्थान पर रही। भारतीय टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल में पहली बार पोडियम स्थान पर रही। टीम ने कांस्य पदक के मैच में शूटआउट में न्यूजीलैंड को हराया। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ कोचों के खिलाफ इस पुरस्कार को जीतना शानदार है। यह पुरस्कार खिलाड़ियों के मैदान पर दिखाये गये नतीजे की बदौलत मिला और मैं खुश हूं कि टीम अच्छी प्रगति कर रही है।
-