- Home
- खेल
-
नयी दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगर पांच दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी' करेंगे। अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी।
वह पिछले एक महीने से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) कर रहे थे। इस चोट के कारण वह श्रृंखला के पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके थे और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। द्रविड़ ने अय्यर के टेस्ट के लिए जरूरी फिटनेस के बारे में खुल कर नहीं बताया लेकिन उन्होंने टीम प्रबंधन के उस विचार को साझा जिसके मुताबिक कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है तो उसे टीम में स्वत: ही अपनी जगह वापस मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है। हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे।'' द्रविड़ और टीम का चिकित्सा दल गुरुवार को दूसरे और आखिरी ट्रेनिंग सत्र के बाद अय्यर की मैच फिटनेस का आकलन करेगा। कोच ने कहा, ‘‘उसने आज कुछ अभ्यास किया है। हम कल फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहा हैं। अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उसे जगह मिलेगी।''
अय्यर ने 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट मैच में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। द्रविड़ ने हालांकि कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या पांच विकेट चटकाये हो तब भी चोट से वापसी पर उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ हां, ऐसा नहीं है कि यह पत्थर लिखा कोई नियम है लेकिन निश्चित रूप से, हम उन लोगों के योगदान को महत्व देते हैं जो वहाँ रहे हैं और चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे वापस आने के टीम में जगह पाने के हकदार हैं।' - केप टाउन । भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं। भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए है18 फरवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड सेभारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लिश टीम फिलहाल ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले से जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में तीसरे, वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर है।
- केप टाउन । भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।119 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक वक्त 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पवेलियन लौट चुकी थीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा ने देविका वैद्य के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने विनिंग शॉट (चौका) लगाया। ऋचा 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। तीन विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूनम यादव (98 विकेट) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दीप्ति ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।पुरुष और महिला दोनों को मिलाकर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली पहली भारतीय हैं। भारत के पुरुष क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 91 विकेट झटके हैं। वहीं, महिलाओं में दीप्ति 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाली नौवीं गेंदबाज हैं। दीप्ति ने अब तक भारत के लिए 89 टी20 मैचों में 100 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है। उन्होंने 125 विकेट लिए है18 फरवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड सेभारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इंग्लिश टीम फिलहाल ग्रुप-बी में शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, भारतीय टीम भी चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से पीछे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले से जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-बी में तीसरे, वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड पांचवें स्थान पर है।
-
नई दिल्ली। भारत क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने आई. सी. सी. टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। पहली बार भारत ने एक ही समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त की है। भारत पहले से ही ट्वेंटी-ट्वेंटी और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है।
भारत ने टेस्ट में यह उपलब्धि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराकर हासिल की। भारत के इस समय 115 रेटिंग अंक है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत को अभी-भी शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली में होने वाले अगले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने की आवश्यकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन इस साल जून में इंग्लैंड में किया जाएगा। -
नयी दिल्ली। बाएं पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से पूरी तरह से उबरने के बाद फिट हो चुकी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मौजूदा सत्र की आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने कहा कि उनकी चोट ‘पूरी तरह से ठीक' हो चुकी है और वह अपना खेलते हुए अपना सब कुछ झोंक देंगी।
अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों का महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोट के कारण बाहर सिंधू ने इस साल की पहली प्रतियोगिता पेट्रोनास मलेशिया ओपन 2023 के साथ वापसी की थी लेकिन उन्हें पहले दौर में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू इसके एक हफ्ते बाद स्वदेश में इंडिया ओपन में भी पहले दौर में बाहर हो गईं।
सिंधू ने विश्व बैडमिंटन महासंघ से कहा, ‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हूं। शारीरिक और मानसिक रूप से मैं पूरी तरह ठीक हूं। चोटें लगती रहती हैं लेकिन महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर को स्वस्थ रखो और हर बार मजबूत वापसी करो। मैं आश्वस्त, सकारात्मक हूं और अपनी गल्तियों से सीख रही हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता भी खिलाड़ी हैं। वे जो समर्थन और प्रेरणा देते हैं उससे मुश्किल समय में मुझे आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है।''
पिछले साल सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन के रूप में तीन खिताब जीतने वाली सिंधू को एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर मौजूदा सत्र में इस सफलता को दोहराने की उम्मीद है। दुनिया की नौवें नंबर की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘साथ ही आपको शत प्रतिशत प्रदर्शन करना होगा और मैं पूरी तरह से उबर चुकी हूं। लय में आने में समय लगता है। मैं इसी राह पर हूं।''
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय के साथ सिंधू दुबई में मंगलवार से शुरू हो रही बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। हांगकांग में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में भारत नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया था। भारत को इस बार ग्रुप बी में मेजबान यूएई, प्रबल दावेदार मलेशिया और कजाखस्तान के साथ रखा गया है। -
मुंबई. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट मैच में उनका चयन ‘पक्षपात' पर आधारित था। भारत ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही पारी और 132 रन से हराया। इस मैच के लिए 30 वर्षीय राहुल को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर प्राथमिकता दी गई। राहुल ने भारत की पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। प्रसाद ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘राहुल का चयन प्रदर्शन नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर किया गया। उसके प्रदर्शन में लगातार निरंतरता का अभाव रहा है और लगभग आठ साल से ऐसा चल रहा है। उसने अपनी क्षमता को प्रदर्शन में नहीं बदला है।'' राहुल का 46 मैचों में टेस्ट औसत 34.07 है और प्रसाद ने उनके टेस्ट रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले रविचंद्रन अश्विन को रोहित शर्मा के साथ टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाना चाहिए। प्रसाद ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ साल से अधिक का समय बिताने के बाद 46 टेस्ट में 34 का औसत बेहद सामान्य है। मुझे याद नहीं कि इतने अधिक मौके किसी और को दिये गये।'' उन्होंने कहा, ‘‘जबकि कई अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है, सरफराज खान प्रथम श्रेणी मैचों में रनों का अंबार लगा रहा है और कई ऐसे हैं जो राहुल से पहले चयन के हकदार हैं।'' प्रसाद ने शनिवार को कई ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘कुछ लोग खुशकिस्मत होते हैं कि उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को ऐसे मौके नहीं मिलते हैं। मैं राहुल की प्रतिभा और कौशल का सम्मान करता हूं लेकिन उनका प्रदर्शन कमतर रहा है।'' राहुल इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी हैं और भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच प्रसाद ने दावा किया कि यह भी एक वजह है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद वह टेस्ट टीम में बने हुए हैं। प्रसाद ने इसके साथ ही पांच क्रिकेटरों के नाम गिनाए जिन्हें राहुल की जगह टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल टीम के नामित उप कप्तान हैं जिससे मामला और बिगड़ जाता है। अश्विन के पास क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उप कप्तान होना चाहिए।'' प्रसाद ने कहा,‘‘यदि वह नहीं तो (चेतेश्वर) पुजारा या (रविंद्र) जडेजा हो सकते हैं। मयंक अग्रवाल ने राहुल की तुलना में टेस्ट में कहीं बेहतर प्रभाव छोड़ा है और इसी तरह से (हनुमा) विहारी ने भी।'' -
नागपुर. स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके पांच विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 . 0 की बढत बना ली । सुबह अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली थी । जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने महज एक सत्र में ही दस विकेट गंवा दिये और 32 .3 ओवर में 91 रन पर पवेलियन लौट गई । अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का डर आखिरकार सही साबित हुआ । उसके ‘डुप्लीकेट' के साथ अभ्यास करने का उनका दाव भी सटीक नहीं बैठा और इस चतुर आफ स्पिनर ने उन्हें फिरकी के जाल में बखूबी फांसकर 12 ओवर में 37 रन देकर पांच विकेट लिये । पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को दो और शमी को दो विकेट मिले । हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया हालांकि मैदानी अंपायर की जानकारी के बिना हाथ में मरहम लगाने के लिये उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया । इससे पहले भारत ने कल के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया । जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे । पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई । अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की । शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया । इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मरफी को तीन छक्के लगाये । उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लांग आफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर ला़ंग आन पर छक्का जड़ा । उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई । पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी । शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद पटेल ने मरफी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया । आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया । पहली पारी में 177 रन सिमटने वाली आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा (5) को विराट कोहली के हाथों लपकवाकर उसे पहला झटका दिया । लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर एक बार फिर नाकाम रहे और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । इससे पहले जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (17) को पवेलियन भेजा । मैट रेनशॉ (2) को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया और अगले ओवर में पीटर हैंडस्कांब (छह) को पवेलियन भेजा । आस्ट्रेलिया की आधी टीम 52 के स्कोर पर लौट चुकी थी और मैच का नतीजा आज ही निकलने की संभावना प्रबल हो गई थी । एलेक्स कारी (10)के रूप में अश्विन ने पांचवां विकेट लिया । इसके बाद से आस्ट्रेलियाई निचले क्रम से किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं थी । अब दोनों टीमें 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेलेंगी ।
- -
बेंगलुरू. हांगझोऊ एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम अपने आगामी व्यस्त सत्र के लिये तैयारियों की शुरूआत रविवार से यहां शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर से करेगी जिसके लिये 33 संभावित खिलाड़ियों को चुना गया। मुख्य कोच यानेक शॉपमैन ने कहा कि आगे के व्यस्त सत्र के लिये उनका ध्यान शारीरिक फिटनेस में सुधार करने पर लगा होगा। भारतीय टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटी है जिसमें उन्होंने चार मैचों की श्रृंखला में मेजबान को 3-0 से शिकस्त दी। सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम ने दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ भी तीन मैत्री मैच खेले। शिविर के बारे में बात करते हुए शॉपमैन ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि हम इस आगामी हफ्ते में अपना शिविर शुरू कर सकते हैं। हमारा दक्षिण अफ्रीका का दौरा अच्छा रहा जिससे हमें पता चला कि हमें आगामी हफ्तों में किस चीज पर काम करना है। हम इस शिविर का इस्तेमाल शारीरिक फिटनेस पर ध्यान लगाने के लिये करेंगे ताकि सुनिश्चित कर सकें कि आगामी महीनों में हमारी नींव मजबूत हो। शिविर 26 मार्च को समाप्त होगा।
- - नागपुर । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने शुक्रवार (10 फरवरी) को मैच की पहली पारी में अपना शतक पूरा किया। हिटमैन ने टेस्ट में 17 महीने बाद सैकड़ा लगाया है। पिछली बार उन्होंने सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 127 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के शतक लगाकर रोहित ने इतिहास भी रच दिया।रोहित बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। रोहित वनडे में बतौर कप्तान तीन और टी20 में दो शतक लगा चुके हैं।रोहित के टेस्ट करियर का यह नौवां शतक है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट मैच में शतक लगाया है। रोहित भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट में आठ शतक लगाए हैं। हिटमैन ने नौवां शतक लगाकर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी कर ली है। गंभीर ने 58 और सिद्धू ने 51 टेस्ट में नौ-नौ शतक लगाए थे।नागपुर की जिस पिच पर रोहित शर्मा ने शतक लगाया है उसी पर भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में चलते बने। भारत ने 168 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। राहुल पहले दिन आउट होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे। वह 20 रन बनाकर आउट हुए। मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन 23, चेतेश्वर पुजारा सात, विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर आउट हुए।
- नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया का घरेलू सत्र सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के साथ 15 फरवरी से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में शुरू होगा। ओडिशा ने पिछले साल फाइनल में कर्नाटक को 2-0 से हराकर खिताब जीता था।हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का तीसरा सत्र 26 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होगा। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) इसका मौजूदा चैम्पियन है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के लिए विशेष रूप से आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के पहले सत्र के बाद ही जुगराज सिंह और सुखजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को 2022 में सीनियर राष्ट्रीय शिविर में बुलाया गया था। इस साल मार्च में राउरकेला में भारतीय पुरुष टीम एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) प्रो लीग के घरेलू मैचों में जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। पुरुषों का घरेलू सत्र अप्रैल में 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ शुरू होगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘‘मैं प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। ये टूर्नामेंट देश में कई नये प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ियों के उभरते करियर के लिए मील के पत्थर साबित होंगे।'
- नयी दिल्ली। अभिषेक वर्मा, अतनु दास और वेनम ज्योति सुरेखा जैसे शीर्ष भारतीय तीरंदाज शुक्रवार से यहां डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) यमुना खेल परिसर में शुरू हो रहे राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। स्पर्धा का कंपाउंड और रिकर्व स्पर्धा के फाइनल दौर का आयोजन शनिवार और रविवार को होगा। एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली तीरंदाजी संघ भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) की देख रेख में करेगा। इस आयोजन में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग में सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर (कैडेट) स्तर की प्रतियोगिता होगी। सत्र में हर वर्ग (सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले केवल 32-32 तीरंदाजों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। खिलाड़ियों का चयन हैदराबाद, सरायकेला (झारखंड), अमरावती (महाराष्ट्र) और नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) में पिछले साल जनवरी से अक्टूबर तक आयोजित घरेलू सर्किट के चार चरणों में उनके प्रदर्शन पर आधारित है। एएआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये होगी, जो यहां 2014 में आयोजित पिछले सत्र में दी गई राशि से दोगुनी है।
- चेन्नई । भारत ने गुरुवार को यहां एचसीएल-एसआरएफआई 21वीं एशियाई जूनियर स्क्वाश टीम चैंपियनशिप में मिश्रित सफलता हासिल की, जिसमें पुरुष टीम ने तीसरी जीत दर्ज की लेकिन महिलाओं को हांगकांग चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने जापान को 3-0 से हराया। टीम के तीनों खिलाड़ी शौर्य बावा, पार्थ अंबानी और कृष्णा मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की। भारत इस वर्ग में बुधवार को सिंगापुर और चीनी ताइपे पर जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। भारतीय महिला टीम की युवना गुप्ता और पूजा अर्थी को हांगकांग चीन के खिलाफ अपने-अपने मुकाबले में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह ने हालांकि वाई सेज विंग को हराकर सांत्वना जीत हासिल की।
- नागपुर। चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद एक विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) क्रीज पर डटे हुए थे। दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। भारत ने एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (20) का गंवाया जो कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करने के बाद दिन के अंतिम लम्हों में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (13 रन पर एक विकेट) को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। रोहित 69 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 177 रन से 100 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं और मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी क्योंकि धैर्य के साथ खेलने पर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं है। घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे जडेजा (47 रन पर पांच विकेट) ने 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। ऑस्ट्रेलिया को मार्नस लाबुशेन (49) और स्टीव स्मिथ (37) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर पहले सत्र में अच्छी वापसी दिलाई थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद एलेक्स कैरी (36) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) ही भारतीय स्पिनरों के सामने कुछ देर टिक पाए। कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने छठे विकेट के लिए 53 रन की तेज साझेदारी भी की। भारत को कप्तान रोहित और राहुल की जोड़ी ने सतर्क शुरुआत दिलाई। रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे जबकि राहुल ने रक्षात्मक रवैया अपनाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पारी के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे और फिर उनके तीसरे ओवर में दो और चौके जड़े। रोहित ने नाथन लियोन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर इस ऑफ स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया। राहुल हालांकि 71 गेंद खेलकर पदार्पण कर रहे मर्फी की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे।इससे पहले लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज या तो खराब शॉट खेलकर आउट हुए या फिर गेंद की लाइन को समझने में चूक गए। लाबुशेन जडेजा की तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने की कोशिश में क्रीज से आगे निकल आए और पदार्पण कर रहे विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 123 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। लाबुशेन के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजों पर हावी हो गए। स्मिथ ने अक्षर पटेल पर तीन चौके मारे लेकिन जडेजा की आर्म बॉल को चूककर बोल्ड हो गए। जडेजा ने इसके बाद मैट रेनशॉ (00) को पहली गेंद पर पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 84 रन से पांच विकेट पर 109 रन किया। कैरी और हैंड्सकॉम्ब ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया विशेषकर विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने। कैरी ने रिवर्स स्वीप से कुछ अच्छी बाउंड्री लगाई लेकिन अश्विन की गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गए। अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस (06) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया जबकि जडेजा ने पदार्पण कर रहे टॉड मर्फी (00) को पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। दिन के अंतिम सत्र के तीसरे ही ओवर में जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब को पगबाधा करके पांचवां विकेट हासिल किया जबकि अगले ओवर में अश्विन ने स्कॉट बोलैंड (01) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा और इसी को देखते हुए कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी (18 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद सिराज (30 रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (01) और डेविड वार्नर (01) को जल्दी पवेलियन भेजा लेकिन लाबुशेन और स्मिथ ने बाकी बचे पहले सत्र में जडेजा, अक्षर और अश्विन की स्पिन तिकड़ी को हावी नहीं होने दिया। मैच से पहले ‘विकेट से छेड़छाड़' को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सारे दावे फुस्स साबित हुए क्योंकि वीसीए स्टेडियम की पिच भारत की सामान्य सूखी पिच लग रही है जिस पर दूसरे दिन के बाद से स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। विकेट से स्पिनरों को टर्न मिल रहा है लेकिन भारतीय पिचों पर यह सामान्य बात है। स्मिथ और लाबुशेन ने हालांकि अपनी मजबूत तकनीक का नजारा पेश करते हुए भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना किया। सिराज ने दूसरे ओवर में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर ख्वाजा को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया। शमी ने अगले ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती गेंद पर वार्नर को बोल्ड किया।भारत नियंत्रण में दिख रहा था लेकिन इसके बाद दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने लेट कट से अक्षर पर चौका जड़ने के बाद अश्विन की गेंद पर कवर ड्राइव से चार रन बटोरे।
-
टैंगियेर. सऊदी अरब के स्ट्राइकर सलीम अल दासारी ने एक बार फिर बड़े मैच में गोल करके अल हिलाल क्लब को क्लब विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा दिया । विश्व कप में अर्जेंटीना पर मिली 2 . 1 से सनसनीखेज जीत में गोल करने वाले अल दासारी ने दो पेनल्टी को गोल में बदलकर अल हिलाल को ब्राजील के फ्लामेंगो क्लब पर 3 . 2 से जीत दिलाई । अब सऊदी अरब की चैम्पियन टीम का सामना रीयाल मैड्रिड या मिस्र के अल अहली से होगा । पहली बार यह टीम फाइनल में पहुंची है । पिछली बार यूरोप के अलावा किसी टीम ने फुटबॉल क्लब विश्व कप 2012 में जीता था जब ब्राजील के कोरिंथियांस ने चेलसी को 1 . 0 से हराया था ।
-
नयी दिल्ली। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सी ए कुटप्पा को दूसरी बार भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने हाई परफॉर्मेंस निदेशक बर्नार्ड डुन्ने की सलाह पर यह फैसला लिया । कुटप्पा ने सैन्य खेल संस्थान के नरेंदर राणा की जगह ली जो अक्टूबर 2021 में मुख्य कोच बने थे ।
बीएफआई के महासचिव हेमंता कलिता ने कहा ,‘‘ महासंघ की आंतरिक बैठक में नये हाई परफॉर्मेंस निदेशक की सलाह पर यह फैसला लिया गया । वह कुटप्पा को टीम के साथ चाहते थे ।'' राणा ने कुटप्पा की जगह ली थी जब तोक्यो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद बीएफआई ने स्टाफ में बदलाव किये थे । कुटप्पा कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने हुए थे ।
अब अगले दो साल में भारत को पुरूष विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और ओलंपिक में भाग लेना है लिहाजा बीएफआई को उम्मीद है कि कुटप्पा ओलंपिक 2024 तक पद पर रहेंगे । वह फिलहाल पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में हैं जहां शिवा थापा, मोहम्मद हुसामुद्दीन, रोहित टोकस और सागर जैसे मुक्केबाज हैं । कुटप्पा इससे पहले 2018 से 2021 तक कोच रहे थे जब अमित पंघाल ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था ।
बीएफआई ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के लिये दूसरे दर्जे की महिला टीम चुनी है चूंकि इस टूर्नामेंट के कुछ दिन बाद ही दिल्ली में विश्व चैम्पियनशिप होनी है । स्ट्रांजा मेमोरियल 18 से 27 फरवरी के बीच होगा जबकि महिला विश्व चैम्पियनशिप 15 मार्च से शुरू होगी । मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन स्ट्रांजा में नहीं खेलेंगे । -
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुष्टि की कि शीर्ष दो टेस्ट टीम के बीच दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल सात से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा जबकि 12 जून रिजर्व दिन होगा। द ओवल ने 100 से अधिक टेस्ट मैच की मेजबानी की है और जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका की शीर्ष दो टीम यहां आमने सामने होंगी। आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल टेस्ट कैलेंडर का शीर्ष मुकाबला है।
आईसीसी डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीम का फैसला दो साल में 24 श्रृंखला और 61 टेस्ट मैच खेलने के बाद होगा। फाइनल खेलने वाली शीर्ष दो टीम का फैसला अभी नहीं हुआ है लेकिन अगले कुछ हफ्तों में कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं जिनसे शीर्ष दो टीम का फैसला होगा। ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।
ये दोनों टीम गुरुवार से नागपुर में चार टेस्ट की श्रृंखला खेलेंगी। अभी छह टीम के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। शीर्ष दो टीम को तीसरे स्थान पर चल रहे श्रीलंका और चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका को फरवरी और मार्च में गत डब्ल्यूटीसी चैंपियन न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की दो श्रृंखलाएं खेलनी हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित करने की संभावना पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना ने पिछले कुछ वर्षों में हमें काफी प्रेरित किया है विशेषकर पिछली बार ओवर गति के कारण चूकने के बाद।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि पिछले 12 महीने में ठोस क्रिकेट खेलने के बाद हम यहां भारत में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेंगे।
फाइनल में जगह बनाना खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए शानदार इनाम होगा जिन्होंने इतना अच्छा काम किया है।'' भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की अगुआई करना विशेष होगा।''
रोहित ने कहा, ‘‘हमने टीम के रूप में प्रगति और विकास किया है और जून में ओवल में हमारे पास मेस (विश्व चैंपियनशिप गदा) उठाने का मौका होगा लेकिन हमें पता है कि हमें पहले ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से निपटना होगा। मैं फाइनल में जगह बनाने की संभावना को लेकर रोमांचित हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इतिहास रचेंगे।'' -
हैदराबाद। भारत के पहले एफवन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन का मानना है कि हैदराबाद में फॉर्मूला ई रेस होने से देश में मोटरस्पोर्ट की लोकप्रियता बढेगी लेकिन इसके विकास के लिये अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है । भारत में आखिरी बार मोटरस्पोर्ट का बड़ा आयोजन 2013 में तीसरी इंडियन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के रूप में हुआ था ।
इस सप्ताह यहां पूरी इलेक्ट्रिक फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप रेस हो रही है जबकि सितंबर में मोटो जीपी रेस होनी है । कार्तिकेयन ने कहा ,‘‘ भारत में एक दशक बाद विश्व चैम्पियनशिप रेस हो रही है । नया प्रारूप होने के बावजूद भारत में यह खेल के लिये अच्छा है और इससे मोटरस्पोर्ट की लोकप्रियता बढेगी ।' उन्होंने कहा ,‘‘ रेस हैदराबाद शहर में होगी लिहाजा इसे काफी दर्शक मिलेंगे ।
पहली रेस होने के कारण सभी इसे देखने को लालायित होंगे । लेकिन सड़क के किनारे से देखने वाले दर्शक किसी ड्राइवर को पहचान नहीं सकेंगे । वैसे कुछ बड़े ब्रांड और निर्माता प्रमोशन के लिये जरूर कुछ करेंगे ।'' इस रेस में भारत का कोई ड्राइवर भाग नहीं ले रहा लेकिन महिंद्रा रेसिंग इसमें जरूर नजर आयेगी ।
कार्तिकेयन ने कहा ,‘‘ भारत में मोटो जीपी रेस भी होनी है और दो विश्व चैम्पियनशिप से खेल पर सभी का ध्यान जायेगा । देश में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन मोटरस्पोर्ट को बुनियादी ढांचे और वित्तीय सहायता की जरूरत है जो इतने साल से नहीं मिला । -
अबुधाबी. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को अबुधाबी ओपन के पहले दौर में बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेंस और जर्मनी की लौरा सीजमंड ने हरा दिया । सानिया और माटेक को करीब सवा घंटे तक चले मैच में 3 . 6, 4 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी ।
छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सानिया 19 फरवरी से शुरू हो रही दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कहने जा रही है । पिछले महीने सानिया और रोहन बोपन्ना आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल में उपविजेता रहे थे । उन्हें ब्राजील के रफेल मातोस और लुइसा स्टेफानी ने हराया था । वह ग्रैंडस्लैम में सानिया का आखिरी मैच था । -
कराची. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। कामरान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो।'' पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था। -
दुबई। भारत की स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी पायदान पर पहुंच गई हैं जबकि दीप्ति शर्मा एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर आ गई हैं । आफ स्पिनर राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिये थे ।
दक्षिण अफ्रीका की बायें हाथ की स्पिनर एन एमलाबा ने दीप्ति को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया । भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिये थे। बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर एक पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं दीप्ति शर्मा दो पायदान चढकर 23वें और हरलीन देयोल 20 पायदान चढकर 110वें स्थान पर है । दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला चोले ट्रायोन शीर्ष पर बनी हुई हैं ।
दस फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी20 विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं । वह चार्लोट एडवडर्स का 843 अंक का रिकार्ड तोड़ने से 40 अंक पीछे हैं । -
नयी दिल्ली। बाला देवी और संदेश झिंगन जैसे खिलाड़ियों को यूरोपीय क्लब ट्रांसफर में मदद कर चुके भारत के अनुज किचलू को फीफा फुटबॉल एजेंट कार्यसमूह में चुना गया है जो इसमें शामिल होने वाली इकलौती एशियाई हैं। फीफा ने सोमवार को 18 सदस्यीय कार्यसमूह का ऐलान किया जो क्षेत्र में फुटबॉल एजेंटों की कार्यप्रणाली को लेकर सलाह देगा।
इसमें दुनिया भर के पेशेवर हितधारकों के प्रतिनिधि और एजेंट संगठन है जो फुटबॉल एजेंटों से जुड़े मसलों पर स्थायी सलाहकार संगठन होगा । कार्यसमूह में यूरोप और लातिन अमेरिका का वर्चस्व है । कोलकाता से काम करने वाले किचलू स्पेनिश एजेंसी बेस्ट आफ यू (बॉय) के सदस्य हैं और 2012 से फुटबॉल खिलाड़ियों के एजेंट का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ फीफा के कार्यसमूह में हमें अपनी सलाह देनी है कि भारत में और इस क्षेत्र में एजेंट कैसे काम करते हैं । कार्यसमूह में अलग अलग क्षेत्रों के लोग हैं और हर तरह के एजेंट है । फीफा सभी से सलाह लेगा ।'' किचलू इस समय दो कोचों, छह विदेशी खिलाड़ियों और 45 घरेलू फुटबॉलरों का काम देख रहे हैं । -
नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ भले ही रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिठिया के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं लेकिन वह गुरुवार से यहां शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के इस स्टार स्पिनर को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्पिन के खतरे से निपटने पर ध्यान दे रहे हैं और भारत के कई गेंदबाज चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उन्हें तैयारी करने में मदद कर रहे हैं। स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन को लेकर जरूरत से ज्यादा सोच रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई ऑफ स्पिनर के खिलाफ अभ्यास किया है और महेश उनमें से एक है।
वह अश्विन की शैली में गेंदबाजी करता है। हम चीजों को ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन हमारे पास उसका मुकाबला करने की योजना है।'' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने पिच को देखा है और इसका एक छोर काफी सूखा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पिच काफी सुखी हुई है। मेरा मानना है कि इस पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। खासकर बायें हाथ के स्पिनर हमारे बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होंगे। पिच का एक क्षेत्र पूरी तरह से सूखा है।'' स्मिथ ने कहा, ‘‘ उनकी टीम ने बेंगलुरु में अच्छा अभ्यास किया और अब यहां अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ी लय हासिल कर रहे हैं।
मुझे लगता है कि पिच काफी धीमी होगी लेकिन मैं इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं। स्मिथ ने हालांकि साफ किया हरफनमौला कैमरून ग्रीन पहला टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ उसने अभी तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है, इसलिए पहले टेस्ट में उसके खेलने की संभावना बहुत कम है। -
नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिचों पर खेलने का दांव उलटा पड़ने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने मंगलवार को यहां दो पालियों में ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ नेट अभ्यास में जमकर पसीना बहाया। ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ ने छह साल पहले पुणे में स्पिनरों की मददगार पिच पर 12 विकेट झटक कर भारत को परेशान किया था। यह आंकड़ा उनके टेस्ट करियर के 35 विकेट में से एक तिहाई से ज्यादा है। इसी श्रृंखला के अगले मैच में नाथन लियोन की ऑफ स्पिन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था।
भारतीय टीम ने मंगलवार को नेट सत्र में नौ स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास किया। इसमें चार स्पिनर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है जबकि पांच भारत की ‘ए' और घरेलू टीमों से जुड़े खिलाड़ी हैं। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पांच दिनों के मैच के लिए अपनी ऊर्जा बचाते दिखे तो वही ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग और जयंत यादव के साथ-साथ लेग स्पिनर राहुल चाहर और वामहस्त रविश्रीनिवासन साई किशोर और सौरभ कुमार ने भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया।
घरेलू क्रिकेट में ऑफ स्पिन के अच्छे गेंदबाजों की कमी यहां साफ देखी जा सकती थी। नारंग और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके जयंत मौजूदा घरेलू सत्र में शीर्ष 10 विकेट लेने गेंदबाजों की सूची में भी नहीं है। जलज सक्सेना को यहां भी उपेक्षा झेलनी पड़ी जबकि जयंत की उपस्थिति यह दर्शाती है कि भारतीय बल्लेबाज लियोन के खतरे से वाकिफ है। भारतीय उपकप्तान लोकेश राहुल ने टीम की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘जाहिर है हमने स्पिन को खेलने पर प्रमुखता से काम किया है।
हम जानते हैं कि यहां भारत में पिचें कैसी होंगी और उससे क्या उम्मीद की जाये। इसे ध्यान में रखते हुए हमने स्पिन खेलने का अभ्यास किया।'' शुभमन गिल और विराट कोहली अभ्यास सत्र में स्वीप शॉट खेलते हुए दिखे तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ऑफ स्पिन के प्रभाव को कम करने के लिए क्रीज से काफी आगे निकल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। राहुल ने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी व्यक्तिगत योजनाएं होती हैं। हर कोई एक निश्चित तरीके से खेलना चाहता है।
हर किसी का अपना एक तरीका होता है, जिस पर कोच के साथ चर्चा की गई है। हमने स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने की कोशिश करने के प्रयास में एक बल्लेबाजी समूह के रूप में इस पर चर्चा की है।'' भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अभ्यास सत्र में गिल के साथ काफी समय बिताया। कोच ने इस दौरान इस युवा खिलाड़ी को स्वीप शॉट के दौरान गेंद को नीचे रखने के तरीके बताये। गिल को इसके बाद क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप की देखरेख में फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच का अभ्यास करते हुए देखा गया। भारत की अंतिम एकादश को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन गिल के शानदार लय को देखते हुए उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है।
स्पिनरों की मददगार पिचों पर गेंद पहले दिन से ही काफी टर्न करेगी और ऐसे में टीम में बेहतर विकेटकीपर की जरूरत होगी। इस मामले में कोना भरत का दावा इशान किशन के मुकाबले मजबूत है। भरत कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर कम उछाल वाली पिच में अश्विन के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग का कौशल दिखा चुके है।
किशन हालांकि बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और ऋषभ पंत की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टीम को एक और चयन में काफी विचार करना है तथा अक्षर और कुलदीप में किसी एक को चुनना होगा। स्पिनरों की मददगार पिचों में अक्षर ने पिछले सत्र में काफी प्रभावित किया था और वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। -
कोलकाता। भारत की पूर्व दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि इस साल शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना जरूरी होगा क्योंकि त्वरित सफलता से सुर्खिया बटोरने के बाद वे अपने लक्ष्य से भटक सकती हैं।
डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र से पहले मुंबई में 13 फरवरी को महिला खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा। लीग अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम सहित युवा भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देगी। इसमें अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ी सुर्खियों में होंगी और ध्यान भटकने से बचाने के लिए उनके पास मदद करने के लिए कोई होना चाहिये।
झूलन ने यहां ‘स्पोर्टस्टार' के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब आप विश्व कप खेल रहे हों और अचानक आप पर ध्यान दिया जाए तो चीजें अलग होंगी लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आपके साथ एक मेंटोर (मार्गदर्शक) हो, यह कोच, दोस्त या माता-पिता हो सकता है।'' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि खिलाड़ी मैदान पर फिट है क्योंकि उनके पास बहुत प्रतिभा है और अचानक उन्हें सारी सुर्खियां मिल रही हैं।'' पिछले साल खेल से संन्यास लेने वाली झूलन डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम मेंटोर और गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल के बाद ये युवा खिलाड़ी कम उम्र में पैसा कमाएंगे। उन्हें सही दिशा , सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। यहीं से यात्रा शुरू होती है और हम प्रतिभा को नहीं खो सकते क्योंकि हम चाहते हैं कि वे देश के लिए मैच विजेता बनें।'' -
नई दिल्ली। ढाका में दक्षिण एशियाई परिसंघ- सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गोल-रहित ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमें अन्त तक कोई गोल नहीं कर सकी। भारतीय टीम अपना अगला मैच मंगलवार को नेपाल से खेलेगी। प्रतियोगिता की चारों टीमों के राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद शीर्ष दो टीमें नौ फरवरी को फाइनल खेलेंगी।









.jpg)
.jpg)















.jpg)