- Home
- खेल
-
मिलान। खिताब के प्रबल दावेदार लोरेंजो मुसेत्ती ने नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में सेंग चुन सिन को 4 . 2, 4 . 2, 4 . 2 से हराकर शानदार शुरूआत की । 21 वर्ष और उससे कम उम्र के टेनिस खिलाड़ियों के लिये सत्र के आखिरी इस टूर्नामेंट में मुसेत्ती सर्वोच्च वरीयता वाले खिलाड़ी हैं । पेरिस मास्टर्स चैम्पियन होल्गर रूने ने इससे नाम वापिस ले लिया है । जिरि लेहेस्का ने फ्रांसिस्को पसारो को 4 . 1, 4 . 3, 4 . 1 से मात दी । ब्रेंडन नकाशिमा ने मात्तेओ अर्नाल्डी को 2 . 4, 4 .3, 4 . 3, 3 . 4, 4 . 2 से हराया ।
-
दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के चोटी के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड की महिला विश्व कप विजेता कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। इन तीनों को एक मतदान प्रक्रिया के बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। मतदान प्रक्रिया में हॉल ऑफ फेम में शामिल मौजूदा खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि तथा क्रिकेटरों के संघ फिका और आईसीसी के सीनियर कार्यकारी भाग लेते हैं। कादिर को लेग स्पिन का जादूगर कहा जाता था। उनका तीन साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट और 104 वनडे में क्रमश: 236 और 132 विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें नंबर पर काबिज चंद्रपाल के नाम पर लगातार सात टेस्ट पारियों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज की तरफ से 164 टेस्ट और 268 वनडे खेलने वाले चंद्रपाल ने कहा,‘‘ मैं इस पल का अपने परिवार, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण वेस्टइंडीज और दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ आनंद लेना चाहता हूं।'' एडवर्ड्स ने दो दशक तक चले अपने करियर में 2009 में महिला वनडे विश्वकप और उसी वर्ष टी20 विश्वकप का खिताब जीता था। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा,‘‘ मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में हर पल का आनंद लिया और आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने से मैं बहुत खुश हूं।'' इन तीनों को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में होने वाले टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।
-
जयपुर. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ तीन दिवसीय निजी दौरे पर मंगलवार को राजस्थान के रणथम्भौर पहुंचे। तेंदुलकर मंगलवार शाम को एक पांच सितारा होटल पहुंचे। दंपत्ति रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगे। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा और अन्य अधिकारियों ने तेंदुलकर दंपत्ति का स्वागत किया।
-
इंदौर। इंदौर में ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा 19 नवंबर से खेली जाएगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल दो लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी। स्पर्धा आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘ऑल इंदौर शतरंज एसोसिएशन' और ‘संजय कासलीवाल मेमोरियल चेस अकादमी' की आयोजित स्पर्धा नौ चक्रों वाली स्विस लीग पद्धति के अनुसार खेली जाएगी। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में ग्रैंड मास्टर आरआर लक्ष्मण और दो इंटरनेशनल मास्टर-हिमल गुसाईं और एस. सत्यप्रज्ञान समेत देशभर के 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
- मेलबर्न। सूर्यकुमार यादव का जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर लगाया गया स्कूप शॉट टी20 विश्वकप में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस आक्रामक भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने रबड़ बॉल से खेलते हुए इस विशिष्ट शॉट में महारत हासिल की थी। सूर्यकुमार ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने विविधता पूर्ण स्ट्रोक्स से 82000 दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए थे। पारी की आखिरी गेंद पर लगाया गया उनका एक शॉट विशिष्ट था। उन्होंने घुटने के बल पर रिचर्ड नगारवा की ऑफ स्टंप से बाहर की फुलटॉस को स्कूप करके छह रन के लिए भेज दिया था। रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने उनके इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज सूर्य कुमार ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा,‘‘ आपको यह समझना होता है कि उस समय गेंदबाज कौन सी गेंद करने वाला है जो कि उस समय कुछ हद तक पूर्व निर्धारित होता है। मैंने रबड़ बॉल क्रिकेट खेलते हुए इस शॉट का जमकर अभ्यास किया था।'' उन्होंने कहा,‘‘ इसलिए आपको यह जानना होता है कि गेंदबाज उस समय क्या सोच रहा है। तब मैं खुद पर भरोसा करता हूं। आपको पता होता है कि सीमा रेखा कितनी दूर है। जब मैं क्रीज पर होता हूं तो मुझे लगता है कि यह केवल 60-65 मीटर दूर है तथा गेंद की तेजी को भांपकर मैं सही टाइमिंग से शॉट लगाने की कोशिश करता हूं। मैं गेंद को बल्ले के स्वीट स्पॉट पर लेने की कोशिश करता हूं और अगर वह सही तरह से हिट होती है तो सीमा रेखा के बाहर चली जाती है।'' सूर्यकुमार ने इस पर भी बात की कि वह दबाव की परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं।उन्होंने कहा,‘‘ जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो कुछ बाउंड्री लगाने की कोशिश करता हूं और अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो विकेटों के बीच तेजी से दौड़ लगाकर अधिक से अधिक रन जुटाने की कोशिश करता हूं। यदि आप विराट भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहे हो तो आपको तेजी से रन चुराना ही पड़ेगा।'' सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मैं ऐसा करने का प्रयास करता हूं तथा खाली जगहों पर शॉट खेल कर तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे उस समय किस तरह के शॉट खेलने की जरूरत है। मैं स्वीप, ओवर कवर और कट शॉट खेलता हूं और अगर इसमें मैं सफल रहता हूं तो फिर वहां से खेल को आगे बढ़ाता हूं।''
- भुवनेश्वर। हॉकी इंडिया ने रविवार को अपनी नई नीति की घोषणा की जिसके तहत पुरुष और महिला दोनों टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को वार्षिक नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस नीति के अनुसार हॉकी इंडिया पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत पर वार्षिक 50 हजार रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25 हजार रुपए देगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है की इस घोषणा से भारतीय टीमों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि अभी वे विश्वकप और एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं। जबकि कोर ग्रुप का प्रत्येक खिलाड़ी नौकरी कर रहा है, इस तरह के प्रोत्साहन से अधिक युवा हॉकी की तरफ आकर्षित होंगे।'' हॉकी इंडिया ने इसके साथ ही दसवें सुल्तान जोहोर कप में खिताब जीतने वाली भारतीय जूनियर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
- भुवनेश्वर । कृष्ण बहादुर पाठक के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां एफआईएच प्रो लीग हॉकी मुकाबले के दूसरे मैच में स्पेन को शूट आउट में 3-1 से हराया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 2-2 से बराबर थी।भारत के लिए हरमनप्रीत (12वें और 32वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागे जबकि कप्तान मार्क मिरालेस (43वें मिनट) और पेरे अमात (55वें मिनट) ने स्पेन के लिए नियमित समय में गोल किए। दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में भारत को स्पेन के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।स्पेन ने शानदार शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में ही मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टीम इसे गोल में बदलने में नाकाम रही। भारत को भी 10वें मिनट में पेनल्टी कॉनर्र मिला लेकिन जुगराज सिंह का शॉट लक्ष्य से कुछ दूर रह गया।भारत को दो मिनट बाद ही एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार कप्तान हरमनप्रीत ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। स्पेन ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की लेकिन मनप्रीत सिंह ने विरोधी टीम के हमले को नाकाम कर दिया। सर्कल के अंदर मनप्रीत के आक्रामक टैकल के लिए 25वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर और भारतीय खिलाड़ी को हरा कार्ड मिला। रविचंद्र सिंह ने हालांकि स्पेन के गोल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ने इसके बाद कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।तीसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। हरमनप्रीत पहले प्रयास में गेंद को अपने कब्जे में लेने में नाकाम रहे लेकिन राजकुमार ने गेंद को कप्तान तक पहुंचाया और उन्होंने दूसरे प्रयास में गोल कर दिया। भारतीय गोलकीपर पाठक ने तीसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव किए।भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि गैरजरूरी फाउल किए जिससे उन्हें कई कार्ड मिले।इसके बाद भारतीय डिफेंस दबाव में आ गया और मिरालेस ने पाठक के बाईं ओर से गोल दाग दिया।स्पेन को इसके बाद दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन पाठक ने विरोधी टीम को सफलता हासिल नहीं करने दी।मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले अमात ने एक और गोल दागकर स्पेन को बराबरी दिला दी।स्पेन को अंतिम मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इन्हें गोल में नहीं बदल सकी जिससे मैच शूट आउट में खिंच गया। शूट आउट में हरमप्रीत, राजकुमार पाल और अभिषेक ने भारत के लिए गोल दागे जबकि पाठक ने जोकिम मेनिनी, राफेल विलालोंगा और मिरालेस के प्रयासों को नाकाम करते हुए भारत को बोनस अंक दिला दिया। स्पेन के लिए शूट आउट में एकमात्र गोल गेरार्ड क्लेप्स ने किया।भारत चार मैच में आठ अंक के साथ प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।
- अम्मान। जॉर्डन के अम्मान में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के शिव थापा, मोहम्मद हुसामुद्दीन और गोविंद कुमार साहनी अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इन्होंने भारत के लिए पदक पक्के कर दिये हैं। शिव थापा ने 63.5 किलोग्राम वर्ग में दक्षिण कोरिया के मिंसु चोई को 4-1 से हराया। यह एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में उनका छठा पदक है और वे चैम्पियनशिप में सर्वाधिक पदक जीतने वाले सबसे सफल मुक्केबाज बन गए हैं। 63 दशमलव पांच किलोग्राम के सेमीफाइनल में शिव थापा का सामना ताजिकिस्तान के बाखुदुर उस्मोनोव से होगा। 57 किलोग्राम भार वर्ग में मोहम्मद हुसामुद्दीन का मुकाबला कजाख्स्तान के सेरिक तेमिरज्हा से होगा। 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोविंद साहनी का सामना कजाख्स्तान के सनज्हर ताशकेनबे से होगा।
-
नयी दिल्ली. फॉर्मूला ई के सह-संस्थापक अल्बर्टो लोंगो ने हैदराबाद में 11 फरवरी को होने वाली पहली रेस से पूर्व अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘भारत आने में समय लगा तथा जब तक वे चाहेंगे हम यहां बने रहेंगे।' अगले साल ग्रेटर नोएडा में फॉर्मूला ई का एक राउंड और मोटो जीपी रेस होगी जिससे भारतीय मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। देश में आखिरी बड़ी रेस 2013 में फॉर्मूला वन के रूप में संपन्न हुई थी। फॉर्मूला वन कर और वित्तीय मामलों के कारण भारत से चला गया था लेकिन लोंगो और स्थानीय प्रमोटर अनिल कुमार सी ने कहा कि भारत में फॉर्मूला ई की शुरुआत के लिए तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं। लोंगो ने कहा, ‘‘हमारी रेस दुनिया के बड़े शहरों में आयोजित की जाती है और भारत हमारे लिए शुरू से ही महत्वपूर्ण बाजार रहा है। हम 2014 में पहले सत्र से ही यहां रेस आयोजित करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद हम केटीआर (तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामा राव) से मिले जिनके विचार हमसे मिलते थे।'' उन्होंने कहा,‘‘ महिंद्रा रेसिंग ने हमारा परिचय उनसे कराया और हमारी योजना पहली नजर में उनको पसंद आ गई। हमें भारत आने में बहुत समय लगा लेकिन अगर चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ती हैं तो हम तब तक यहां रहेंगे जब तक वे चाहेंगे।''
- मेलबर्न। आई.सी.सी. टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। नीदरलैंड्स की जीत के बाद भारत विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।एडिलेड ओवल में 159 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स की ओर से ब्रैंडन ग्लोवर ने तीन विकेट लिए। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे मेलबर्न में ग्रुप-2 में एडिलेड ओवल में पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच जारी मैच अब क्वार्टर फाइनल के समान हो गया है। इस मैच का विजेता सेमीफाइनल में पहुंचेगा। इस बीच, मेलबर्न में, आज भारत का सामना जिम्बाब्वे से होगा।
-
सारब्रकेन (जर्मनी), भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विश्व में सातवें नंबर के खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर हाइलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी खिताब 2017 में जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 39 मिनट में 21-13 21-19 से हराकर चैंपियन बनने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। इस जीत से श्रीकांत का क्रिस्टी के खिलाफ रिकॉर्ड 6-5 हो गया है। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले श्रीकांत का अगला मुकाबला विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी रिकॉर्ड में अभी एंथनी 3-2 से आगे हैं।
-
नई दिल्ली। जर्मनी में हायलो बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला डबल्स में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचन्द की जोडी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोडी ने मलेशियाई जोडी को 21-17, 18-21, 21-8 से हराया। पुरूष डबल्स में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में किदाम्बी श्रीकांत और महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में मालविका बंसोड आज एक्शन में होंगे।
-
नई दिल्ली। भारत की पुरूष स्क्वॉश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेओंग्जू में पहली बार एशियाई स्क्वॉश टीम चैम्पिनशिप जीत ली है। भारत ने आज फाइनल में कुवैत को दो-शून्य से हराया। 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत की स्क्वॉश टीम की यह सबसे बडी जीत है।
हांगकांग ने मलेशिया को हराकर महिला एशियाई टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता। - सारब्रकेन (जर्मनी),। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मंगलवार को यहां हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन 21 साल के लक्ष्य को पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 27 मिनट में 12-21 5-21 से हार झेलनी पड़ी। सातवें वरीय लक्ष्य हांगकांग के खिलाड़ी को कोई टक्कर नहीं दे पाए और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी को भी पहले दौर में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग के खिलाफ 13-21 12-21 से शिकस्त मिली।
-
मलप्पुरम। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि आईलीग का 2022-23 सत्र केरल के मलप्पुरम में 12 नवंबर से शुरू होगा। सत्र के पहले मैच में गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी का सामना पिछले साल के उप विजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। लीग के पिछले दो सत्र जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हुए थे और इस दौरान मुकाबलों का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता, कल्याणी और नैहाटी में किया गया। कोविड से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद 12 क्लब देश भर के 13 स्थलों पर खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी सत्र में कोझिकोड का ईएमएस स्टेडियम, श्रीनगर का बख्शी स्टेडियम, हैदराबाद का डेक्कन एरेना, नयी दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम पहली बार आईलीग मुकाबलों की मेजबानी करेंगे।
- नयी दिल्ली। ‘‘गूंगा पहलवान'' के नाम से मशहूर वीरेंदर सिंह ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" पर एक बार फिर अपना दावा ठोका है। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई है कि बोल और सुन नहीं पाने वाले खिलाड़ियों के ओलंपिक खेलों यानी डेफलंपिक्स में देश के लिए पांच पदक समेत अलग-अलग प्रतिष्ठित स्पर्धाएं जीतने के बावजूद उन्हें अब तक इस पुरस्कार के काबिल नहीं समझा गया है। सिंह ने साक्षात्कार के दौरान इशारों की जुबान में कहा,‘‘मैं गुजरे बरसों के दौरान डेफलंपिक्स में भारत के लिए पांच पदक जीत चुका हूं जिनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं। मैंने मूक-बधिर पहलवानों की विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक समेत तीन पदक जीते हैं। लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझे अब तक खेल रत्न पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया है?'' दिल्ली में वर्ष 1886 के दौरान स्थापित अखाड़े ‘‘बाल व्यायामशाला'' में लड़कपन से कुश्ती के दांव-पेंच सीखने वाले 36 वर्षीय पहलवान ने बताया कि इस खेल में उनका सफर कतई आसान नहीं रहा है और उन्होंने तमाम सामाजिक भेदभावों को पीछे छोड़कर अपना मुकाम बनाया है। सिंह ने बताया कि उन्होंने कुश्ती में अपने करियर की शुरुआत सामान्य यानी बोल और सुन सकने वाले खिलाड़ियों के साथ की थी, लेकिन एक बार सीटी की आवाज नहीं सुन पाने के कारण उन्हें चयन ट्रायल से बाहर कर दिया गया और इसके बाद से वह मूक-बधिर पहलवानों के साथ कुश्ती खेलने लगे। कुश्ती में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिंह को सरकार द्वारा गुजरे बरसों में ‘‘अर्जुन अवॉर्ड'' और ‘‘पद्मश्री'' से सम्मानित किया जा चुका है और अब उनकी निगाहें "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" पर टिकी हैं। उनके सहयोगी रामबीर सिंह ने बताया कि "गूंगा पहलवान" को खेल रत्न पुरस्कार देने की मांग वर्ष 2017 से की जा रही है और इसके लिए वह सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ चुके हैं। रामबीर सिंह ने कहा,‘‘अगर वीरेंदर सिंह को खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है तो न केवल उनका हौसला बढ़ेगा, बल्कि उन जैसे हजारों मूक-बधिर खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक संदेश भी जाएगा।'' गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
-
नयी दिल्ली। भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चिराग शेट्टी के साथ फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिये स्वप्निल जीत रही। सात्विक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘बीती रात तुमने मुझे टूर की सबसे बड़ी जीत दी - मैं रोमांचित हूं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती। करीब 40 साल में सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनना निश्चित रूप से स्वप्निल जीत है। '' उन्होंने लिखा, ‘‘लेकिन इस उपलब्धि पर आराम करने का एक भी पल नहीं, बड़े लक्ष्य बनाने और आगे बड़े खिताब जीतने हैं।
- पर्थ। विराट कोहली ने सोमवार को एक प्रशंसक द्वारा उनके होटल के कमरे का वीडियो शूट करने और इसे सार्वजनिक करके उनकी निजता का हनन करने की निंदा की। कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कोहली ने लिखा, ‘‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशान महसूस कर रहा हूं।'' कोहली ने कहा, ‘‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के निजता के हनन से खुश नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उनके साथ मनोरंजन की वस्तु की तरह व्यवहार नहीं करें।'' ‘किंग कोहली के होटल का कमरा' नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीजों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है। इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट', जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है। ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थे और वे संभवतः होटल स्टाफ के सदस्य थे। भारतीय टीम के सदस्य सोमवार को पर्थ से एडीलेड के लिए रवाना हुए जहां उन्हें बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत को मौजूदा टी20 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा जब उसे रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है।वार्नर ने कोहली की पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘‘यह हास्यास्पद है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है।''कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने निजता का अनादर करने वाले लोगों पर निशाना साधा। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है। मनुष्य का पूर्ण अपमान। अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं।'' उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ आत्म नियंत्रण से हर किसी को मदद मिलती है। साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है।'' इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रसारणकर्ता द्वारा बेटी वामिका की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विराट और अनुष्का ने मीडिया से अनुरोध किया था कि इन तस्वीरों को प्रकाशित नहीं करें।
-
ब्रिसबेन। जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल' करार किये जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब' करार दिया जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की। इस अभूतपूर्व घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल' पाया गया। विलियम्स ने कहा, ‘‘यह बहुत ही अजीब था। निश्चित रूप से हमने इससे पहले क्रिकेट मैच में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था लेकिन टी20 मैच में थोड़ी उम्मीद होती है कि कुछ भी हो सकता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मैंने देखा कि ‘नो-बॉल' तब हुई जब हम अंपायर से हाथ मिलाने के लिये जा रहे थे और उन्होंने हमें रोक दिया और फिर रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर आ गया। तभी हमने देखा कि यह एक ‘नो-बॉल' थी। बहुत दिलचस्प रहा। '' बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह हमारे लिये बिलकुल नया तरह का अनुभव था। लेकिन हम जानते थे कि हम अच्छा कर सकते हैं इसलिये मोसादेक ने दबाव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो थोड़े नर्वस थे। लेकिन हमें भरोसा था कि हम कर सकते हैं। '' बांग्लादेश अब ‘नेगेटिव' रन रेट से तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, इस पर शांटो ने कहा, ‘‘नहीं, हम रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम मैच जीतने के बारे में सोच रहे हैं। हां, हम नहीं सोच रहे कि नेट रन रेट इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर लगा है। -
नयी दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर हर्षा भरतकोटी ने एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में पांचवें दौर में रविवार को यहां कौस्तव चटर्जी को हराकर 4.5 अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल की। शीर्ष वरीयता प्राप्त आर प्रज्ञानानंद उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके समान चार अंक हैं और वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। प्रज्ञानानंद ने पांचवें दौर की बाजी हमवतन लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ ड्रॉ खेली। जिन अन्य खिलाड़ियों के चार-चार अंक हैं उनमें मेंडोंका, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेथुरमन, बी अधिबान, मकसत अताबायेव (तुर्कमेनिस्तान) और शमसिद्धिन वोखिदोव (उजबेकिस्तान) शामिल हैं।
-
भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (वें मिनट) और अभिषेक (54वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की। भारतीय रक्षा पंक्ति हालांकि अंतिम क्षणों में बिखर गई जिसका फायदा स्पेन ने उठाया। उसकी तरफ से मार्क रेने ने 56वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। -
पर्थ. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी तथा एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां टी20 विश्वकप के सुपर 12 के कम स्कोर वाले मैच में भारत को पांच विकेट से हराया। भारत की हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी रही जो ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पाए। भारत को पांचवें तेज गेंदबाज की कमी खली क्योंकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 43 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 24 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मार्कराम (41 गेंदों पर 52 रन, छह चौके, एक छक्का) और मिलर (46 गेंदों पर नाबाद 59 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके अपनी टीम का स्कोर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया। भारत ने पांच विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं। इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी ने 29 रन देकर चार विकेट और वेन पर्नेल ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप दो में पांच अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत की तरह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए भी नई गेंद के सामने पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा। अर्शदीप सिंह (25 रन देकर दो) ने अपने पहले ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (एक) और अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं रिली रोसो (शून्य) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद शमी (चार ओवर में 13 रन देकर एक) ने कप्तान तेंबा बावुमा (10) को विकेट के पीछे कैच कराया और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले में तीन विकेट पर 24 रन ही बना पाया। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके दस ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 रन तक ही पहुंचने दिया। मार्कराम और मिलर ने इसके बाद तेजी दिखाई। इस बीच विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर मार्कराम का कैच भी छोड़ा, जिसका जश्न इन दोनों ने इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में छक्के जड़कर मनाया। मार्कराम ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाकर भारत की उम्मीदें जगाई। जब दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंदों पर 25 रन की दरकार थी तब रोहित ने अश्विन को गेंद सौंपी। मिलर ने उनकी पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले भारत ने पावरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट रोहित (15) और केएल राहुल (नौ) के विकेट गंवा दिये। रोहित को कैगिसो रबाडा की गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और जब एनगिडी पांचवा ओवर करने के लिए आए तो भारतीय कप्तान ने गेंदबाज को वापस कैच थमा दिया। राहुल की खराब फॉर्म जारी रही। एनगिडी ने अपने इसी ओवर में उन्हें स्लिप में कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन बनाए। एनगिडी ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (12) के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका दिया। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके लगाए लेकिन जल्द ही उन्होंने फाइन लेग पर रबाडा को कैच थमा दिया। दीपक हुड्डा को पांचवें नंबर पर उतारा गया लेकिन एनरिक नोर्किया ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। हार्दिक पंड्या केवल दो रन बना पाए। एनगिडी की गेंद पर रबाडा ने उनका शानदार कैच लपका। अब दारोमदार सूर्यकुमार पर था जिन्होंने नोर्किया की गेंद छह रन के लिए भेज कर दबाव हटाने की कोशिश की। स्पिनर केशव महाराज पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। सूर्यकुमार ने एनगिडी पर छक्का और फिर चौका लगाकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन था और सूर्यकुमार के बल्ले से निकले रनों की बदौलत उसने 15 ओवर में अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन शुरू से रन बनाने के लिए जूझ रहे दिनेश कार्तिक (15 गेंदों पर छह) ने इसके तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया। सूर्यकुमार और कार्तिक ने 52 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। रविचंद्रन अश्विन भी केवल सात रन बना पाए। पर्नेल ने अश्विन को आउट करने के बाद भारतीय पारी के इस 19वें ओवर में सूर्यकुमार का कीमती विकेट भी लिया।
- -
नयी दिल्ली. बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) का प्रतिनिधित्व करने के लिये शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और शुभांगी कुलकर्णी को चुना गया। शुभांगी को महिला आईसीए प्रतिनिधित्व के तौर पर निर्विरोध चुना गया जबकि वेंगसरकर ने आईसीए के निर्वतमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा को पराजित किया। तीन दिन में ‘ई-वोटिंग' के जरिये वेंगसरकर को 402 जबकि मल्होत्रा को 230 मत मिले।
बीसीसीआई में पहली बार आईसीए का प्रतिनिधित्व अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने किया था जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2022 तक रहा। लोढा सिफारिश के बाद बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में आईसीसी प्रतिनिधित्व को शामिल किया गया था। पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल संचालन परिषद में अपना स्थान कायम रखा है। उन्होंने विजय मोहन राज को 396-234 से हराया। वेंगसरकर ने कहा, ‘‘यह भूमिका कुछ ज्यादा अलग नहीं हैं, मैं पहले भी खेल प्रशासक के तौर पर काम कर चुका हूं। मैं सभी पूर्व क्रिकेटरों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिये वोट किया। हमें अभी बोर्ड अधिकारियों से मिलना है लेकिन हम निश्चित रूप से आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सहज समन्वय के लिये काम करेंगे। '' निर्वतमान पुरूष प्रतिनिधि गायकवाड़ को निर्विरोध आईसीए का अध्यक्ष चुना गया।
रंगास्वामी और यजुरविंद्र सिंह को दो आईसीए सदस्य प्रतिनिधियों के रूप में चुना गया और वे आईसीए बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करेंगे। हितेश मजूमदार और वी कृष्णास्वामी क्रमशः आईसीए सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गये।
- -
नयी दिल्ली. शीर्ष वरीय आर प्रगानानंद ने शनिवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैम्पियनशिप के ओपन वर्ग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद पांच अन्य के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। चेन्नई के 17 साल के खिलाड़ी ने हमवतन प्रणव आनंद को 44 चाल में शिकस्त दी जिससे उन्होंने चौथे दौर के बाद लियोन ल्यूक मेंडोंका, कौस्तव चटर्जी, कार्तिकेयन मुरली, हर्षाभारताकोटी और मकसात अताबाएव के साथ 3.5 अंक लेकर संयुक्त बढ़त बना ली। तीसरे दौर के बाद मेंडोंका एकल बढ़त बनाये थे लेकिन उन्हें हमवतन भारतीय एस एल नारायणन के साथ 49 चाल में अंक बांटने पड़े। चटर्जी ने कजाखस्तान के आठवें वरीय रिनात जुमाबाएव पर जीत दर्ज की।
कार्तिकेयन ने आदित्य मित्तल और जीएम हर्षा भारतकोटी ने संदीपन चंदा को हराया। अताबाएव ने भारतीय जीएम एम श्याम सुंदर से ड्रा खेला।
ओपन वर्ग में 11 खिलाड़ियों के तीन अंक हैं। महिला वर्ग में युवा भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर प्रियंका नुटाकी ने शीर्ष वरीय तानिया सचदेव को हराकर उलटफेर किया। इस तरह उन्होंने हमवतन सौम्या स्वामीनाथन, पीवी नंधिधा और वियतनाम की थि किम फुंग वो के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। -
जोहोर बाहरू (मलेशिया) .दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप अपने नाम किया। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में पांच साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया।
दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी। फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर पहुंच गयी। अब मैच ‘सडन डेथ' में पहुंच गया।
उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें ‘सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये। आस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये।
नियमित समय में सुदीप ने 13वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलायी। पर जैक होलाड ने 28वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। भारत ने आयु ग्रुप टूर्नामेंट में दो बार - 2013 और 2014 - में खिताब जीता है जबकि 2012, 2015, 2018 और पिछले चरण में 2019 में चार बार दूसरे स्थान पर रही थी। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया था।