- Home
- खेल
- चेन्नई. यहां 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिये भारत ने ओपन और महिला वर्ग में दो टीमों की घोषणा की है जबकि पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को मेजबान टीम का मार्गदर्शक (मेंटोर) बनाया गया है । भारत को मेजबान होने के नाते दोनों वर्गों में दो दो टीमें उतारने का मौका मिला है ।इससे 14 दिवसीय टूर्नामेंट में मेजबान टीम के पदक जीतने के मौके बढेंगे । इसमें दुनिया के 150 से अधिक देशों के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे । आनलाइन खेले गए 2020 शतरंज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले विदित गुजराती , पी हरिकृष्णा और के शशिकिरण ओपन वर्ग में भारत की पहली टीम में होंगे । उन्नीस वर्ष के अर्जुन एरिगेसी और एस एल नारायणन भी पहली टीम में होंगे । दूसरी टीम में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जिनमें आर प्रज्ञानानंदा, निहाल सरीन, डी गुकेश और रौनक साधवानी शामिल है । ये शतरंज ओलंपियाड में पदार्पण करेंगे । टीम में बी अधिबान भी हैं जो 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे । महिला वर्ग में पहली टीम में कोनेरू हम्पी , दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी हरिका द्रोणवल्ली, तानिया सचदेव, आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णी हैं । दूसरी टीम में राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन, मैरी अन गोम्स, पद्मिनी राउत, वंतिका अग्रवाल और 15 वर्ष की दिव्या देशमुख हैं । आनंद ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है । वह टीम के मार्गदर्शक होंगे ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आजकल बहुत कम टूर्नामेंट खेल रहा हूं । इतने ओलंपियाड खेलने के बाद अब मुझे लगता है कि युवाओं को मौका देना चाहिये । भारत के पास कई प्रतिभाशाली युवा हैं ।'' प्रज्ञानानंदा और वैशाली देश के लिये एक ही ओलंपियाड में खेलने वाले दूसरे भाई बहन होंगे । इससे पहले मिस्र में 1988 में एन सरिता और एन सुधाकर बाबू एक ही ओलंपियाड में साथ खेले थे । ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से टीम के प्रमुख होंगे । ग्रैंडमास्टर श्रीनाथ और आर बी रमेश ओपन वर्ग में क्रमश: पहली टीम और दूसरी टीम के कोच होंगे । ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंते महिला वर्ग में पहली टीम के कोच होंगे जबकि दूसरी टीम के कोच स्वप्निल धोपाड़े होंगे । शतरंज ओलंपियाड रूस में होना था लेकिन यूक्रेन पर सैन्य हमले के बाद मार्च में इसकी मेजबानी चेन्नई को दी गई । इसके साथ ही 94वीं फिडे कांग्रेस और चुनाव भी यहां होंगे । टीमें :ओपन : भारत ए : विदित गुजराती , पी हरिकृष्णा , के शशिकिरण ,अर्जुन एरिगेसी और एस एल नारायणन ।भारत बी : आर प्रज्ञानानंदा, निहाल सरीन, डी गुकेश, बी अधिबान और रौनक साधवानीमहिला भारत ए : कोनेरू हम्पी , हरिका द्रोणवल्ली, तानिया सचदेव, आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णीभारत बी : सौम्या स्वामीनाथन, मैरी अन गोम्स, पद्मिनी राउत, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख
- ज्यूरिख. फीफा ने विश्व कप प्लेआफ मैच के दौरान दर्शकों के बुरे बर्ताव और मिस्र के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह के चेहरे पर लेजर लाइट मारे के लिए सेनेगल के फुटबॉल महासंघ पर सोमवार को 1,75,000 स्विस फ्रैंक (लगभग 1.38 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। इस मैच में सालाह जब पेनल्टी पर किक मारने के तैयार हुए तो दर्शकों ने उनके चेहरे पर हरे रंग पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया। इससे उनका ध्यान भटका और गेंद गोल पोस्ट से टकरा गयी। वह गोल करने से चूक गये। मार्च में डकार में खेले गये इस मैच में सालाह के लिवरपूल टीम के साथी सादियो माने ने निर्णायक स्पॉट किक को गोल में बदलकर सेनेगल को जीत दिलायी थी। फीफा ने कहा कि उसकी अनुशासन समिति ने सेनेगल के प्रशंसकों द्वारा मैदान में उतरने, एक अमर्यादित बैनर और राष्ट्रीय महासंघ की ‘स्टेडियम में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफलता' की जांच की थी। इसके साथ ही सेनेगल को भविष्य में अपना एक मैच खाली स्टेडियम में खेलने का आदेश दिया गया। फीफा अनुशासनात्मक समिति ने जनवरी से खेले गए विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के दौरान दर्शकों के खराब व्यवहार के कारण कुछ अन्य देशों को ऐसी सजा दी है। उसने नाइजीरिया, कांगो, लेबनान, चिली और कोलंबिया पर भी इस तरह के जुर्माने लगाये।
- बेंगलुरू. युवा प्रिया मोहन ने यहां कांतीरवा स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी)' में 400 मीटर दौड़ का खिताब हासिल करने के एक दिन बाद सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अनुभवी दुती चंद को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एशियाई खेलों (2018) की रजत पदक विजेता दुती दौड़ के पहले 100 मीटर में सबसे आगे थी लेकिन 19 साल की प्रिया ने इसके बाद बढ़त हासिल कर 23.90 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। केआईआईटी का प्रतिनिधित्व करने वाली दुती ने 24.02 सेकेंड के समय के साथ रजत और रांची विश्वविद्यालय की फ्लोरेंस बारला ने 24.13 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया। प्रिया जीत के बावजूद इस बात से नाखुश थी कि बारिश ने उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की योजना पर पानी फेर दिया। मेजबान जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली मोहन ने कहा, ‘‘ मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी तैयारी की थी और शानदार लय में थी। मौसम ने मेरी योजना को विफल कर दिया।
- लुसाने. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम सोमवार को जारी एफआईएच विश्व रैंकिंग में आगे बढ़ते हुए क्रमश: तीसरे और सातवें स्थान पर पहुंच गई। भारत की दोनों टीम की रैंकिंग में सुधार हुआ है। दोनों टीम ने हाल में एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड (3-3 और 4-3) और जर्मनी (3-0 और 3-1) के खिलाफ तीन जीत और एक ड्रॉ की बदौलत नीदरलैंड को पछाड़कर एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मलेशिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सफल श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया पुरुष रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। बेल्जियम दूसरे स्थान पर है जबकि उसके बाद भारत, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेन्टीना, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नंबर आता है। महिला रैंकिंग में भारत एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष रैंकिंग वाले नीदरलैंड पर जीत की बदौलत सातवें स्थान पर पहुंच गया है। प्रो लीग में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अर्जेन्टीना दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड चौथे स्थान पर है जबकि उसके बाद जर्मनी, स्पेन और भारत हैं। बेल्जियम की टीम न्यूजीलैंड और जापान से आगे आठवें स्थान पर हैं।
- मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को रविवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार के साथ मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ साव ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत ‘स्तर एक' का अपराध और इससे जुड़ा जुर्माना स्वीकार कर लिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता के ‘स्तर एक' के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'' ‘स्तर एक' का अपराध अंपायरों या विरोधी टीम के प्रति आक्रामक इशारों से संबंधित है।लखनऊ ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह रनों से हराकर आईपीएल प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
- जम्मू । जम्मू में विक्रम चौक के निकट तवी पुल से कूदकर 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से ऑटो चालक सतीश कुमार पुल के मध्य में चलकर पहुंचा और वहां तवी नदी में कूद गया। उन्होंने कहा कि कुमार नीचे कठोर सतह से टकराकर घायल हो गया। उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।इस बीच डोडा जिले के भालेसा इलाके में रविवार दोपहर 53 वर्षीय बोरा बेगम का शव नाले से निकाला गया।अधिकारियों ने बताया कि बेगम की मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है।
- बेंगलुरू। रिकर्व तीरंदाज संदीप गुप्ता ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में रविवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिये तीन स्वर्ण पदक जीते । सुबह के सत्र में गुप्ता आकर्षण का केंद्र रहे । कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के इस छात्र ने पुरूष एकल में यशदीप भोगे को 6 . 4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता । इसके एक घंटे बाद उन्होंने कीर्ति के साथ मिश्रित रिकर्व में जीत दर्ज की । आखिर में पुरूषों के टीम रिकर्व में भी स्वर्ण जीता । गुप्ता खेल से पांच साल के ब्रेक के बाद इन खेलों में भाग ले रहे थे । वहीं बेंगलोर सिटी विश्वविद्यालय ने पुरूष हॉकी फाइनल में गुरू नानक देव विश्वविद्यालय को 3 . 0 से हराकर खिताब जीता ।
- नयी दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि वह गुंडप्पा विश्वनाथ को अपने बचपन का आदर्श मानते हैं और इस महान बल्लेबाज को अपने सामने खेलते हुए देखने से पहले रेडियो कमेंट्री में उनकी बल्लेबाजी के बारे में सुनते थे। हिंदी खेल कमेंटेटर स्वर्गीय जसदेव सिंह की आत्मकथा ‘‘ऑन द विंग्स ऑफ रेडियो वेव्स - ए ब्रॉडकास्टर जर्नी'' का विमोचन करते हुए कपिल ने कहा, ‘‘गुंडप्पा विश्वनाथ क्रिकेट में मेरे बचपन के आदर्श थे और रेडियो पर कमेंट्री सुनकर मैंने अपने मन में उनकी छवि बनायी थी। यह उससे कई साल पहले की बात है जब मैंने उन्हें अपने सामने बल्लेबाजी करते देखा।'' यह पुस्तक जसदेव की हिंदी में आत्मकथा ‘‘मैं जसदेव सिंह बोल रहा हूं'', का अंग्रेजी संस्करण है। इसे उनके बेटे गुरदेव सिंह ने संकलित और संपादित किया है। कपिल ने कहा, ‘‘मैं रेडियो पर आंखों देखा हाल सुनता था जिससे कलात्मक बल्लेबाज विश्वनाथ की मेरे दिमाग में छवि बन गयी थी। कमेंटेटर जिस तरह से उनके व्यक्तित्व और बल्लेबाजी का बखान करते थे उससे वह मेरे लिये दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गये थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘खेल के टेलीविजन के जरिये घरों तक पहुंचने से पहले मेरी तरह कई युवाओं ने खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानना शुरू कर दिया था।'' जब कपिल ने 1978 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तो विश्वनाथ भारतीय टीम के अहम सदस्य थे। बाद में ये दोनों कई वर्ष तक साथ में खेले।
- लंदन. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीन साल बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नव नियुक्त् प्रबंध निदेशक रॉब की को लगता है कि इस बल्लेबाज ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण पर्याप्त समय टीम से बाहर रहकर बिता दिया है। हेल्स को 2019 में इंग्लैंड की एकदिवसीय विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि तब ‘गार्डियन' ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन पर प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिये तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगा था। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड की तरफ से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हेल्स इंग्लैंड के लिये आखिरी बार 2019 में खेले थे। ‘गार्डियन' के अनुसार रॉब की ने कहा, ‘‘मुझे उस निर्णय में शामिल लोगों से बात करनी होगी, लेकिन मेरे हिसाब से एलेक्स हेल्स चयन के लिये उपलब्ध होंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने पर्याप्त समय बाहर बिता दिया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। यह अलग तरह की बहस है।'' विश्व भर की टी20 लीग खेलने वाले हेल्स ने बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से नाम वापस ले लिया था।
- लास वेगास. डब्ल्यूबीओ (विश्व मुक्केबाजी संगठन) चैंपियन शकूर स्टीवेन्सन ने शनिवार को यहां ऑस्कर वाल्डेज को जूनियर लाइटवेट चैंपियनशिप मुकाबले में करियर की पहली हार स्वाद चखाकर डब्ल्यूबीसी (विश्व मुक्केबाजी परिषद) खिताब जीता। स्टीवेन्सन ने अपने करियर में अभी तक सभी 18 मुकाबले जीते हैं। इनमें से उन्होंने नौ मुकाबले नॉकआउट में जीते हैं। वाल्डेज के खिलाफ भी वह शुरू से हावी हो गये। उन्होंने सर्वसम्मत फैसले(117-110, 118-109, 118-109) से जीत दर्ज करके अपने इस प्रतिद्वंद्वी से डब्ल्यूबीसी बेल्ट हासिल की। वाल्डेज ने शुरू में हमला किया लेकिन स्टीवेन्सन ने जवाबी हमला करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वाल्डेज की यह लगातार 30 मुकाबले जीतने के बाद पहली हार है।
- कूलांगटा (आस्ट्रेलिया) । भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने महिलाओं के न्यू साउथवेल्स ओपन में शानदार वापसी करते तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर किया और अब वह संयुक्त 18वें स्थान पर है । पहले दौर में 68 स्कोर करने वाली अमनदीप ने दूसरे दौर में 78 स्कोर किया ।तीसरे दौर में उसने वापसी करते हुए फ्रंट नाइन पर चार बर्डी लगाये और बैक नाइन पर एक बोगी किया । उनका कुल स्कोर वन अंडर रहा । अन्य भारतीयों में वाणी कपूर संयुक्त 41वें और रिद्धिमा दिलावारी संयुक्त 48वें स्थान पर हैं ।नेहा त्रिपाठी कट में प्रवेश नहीं कर सकीं । स्वीडन की माजा स्टार्क छह अंडर 66 स्कोर करके शीर्ष पर हैं ।
-
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंप दी गई जब इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद अपने खेल पर फोकस करने के लिये रविंद्र जडेजा ने शनिवार को टीम की कप्तानी छोड़ दी । चेन्नई आठ में से छह मैच हार चुकी है और जडेजा अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं । लीग की शुरूआत में भारत के सबसे भरोसेमंद हरफनमौला जडेजा को चेन्नई की कमान सौंपी गई थी लेकिन वह धोनी के साये से निकल ही नहीं सके । सीएसके ने एक बयान में कहा ,‘‘ रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़कर अपने खेल पर ध्यान देने का फैसला किया है । उन्होंने एम एस धोनी से टीम की कप्तानी का आग्रह किया है । धोनी ने वृहद हितों को देखते हुए इस अनुरोध का मान लिया है ताकि जडेजा अपने खेल पर फोकस कर सकें ।'' कप्तानी के दबाव से जडेजा का खेल भी प्रभावित हुआ है और वह आठ मैचों में 112 रन ही बना सके जबकि उनकी झोली में पांच ही विकेट गिरे । चेन्नई ने पिछले साल धोनी की कप्तानी में चौथा आईपीएल खिताब जीता था । अब धोनी भविष्य के लिये किसी और को तैयार करना चाहते थे तो दूसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी जडेजा को चुना गया । जडेजा शुरू ही से इस भूमिका में सहज नहीं दिखे । इसके अलावा धोनी की शख्सियत का करिश्मा कुछ ऐसा है कि सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर की राह और मुश्किल हो गई । कई मैचों में तो वह डीप में फील्डिंग करते और धोनी फैसले लेते नजर आये । एक मौके पर तो गेंदबाजी में बदलाव का फैसला धोनी ने ड्वेन ब्रावो से सलाह लेकर किया । जडेजा डीप मिडविकेट से दौड़कर आ रहे थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि फैसला हो चुका है तो बीच में से ही मुड़ गए । आईपीएल के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ वैसे तो 2020 तक सुरेश रैना को धोनी के वारिस के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन उनका फॉर्म बिगड़ा और फिर वह टीम से बाहर हो गए । इसके बाद चेन्नई के बाद कप्तानी के लिये कोई और विकल्प नहीं था । '' जडेजा सौराष्ट्र की टीम की एक ही बार कप्तानी कर चुके हैं और वह भी 14 साल पहले जूनियर स्तर पर ।
चेन्नई अब अंकतालिका में नौवे स्थान पर है और प्लेआफ में प्रवेश की उसकी राह लगभग नामुमकिन है । अब देखना यह है कि अगले साल कप्तानी के लिये कौन राजी होता है अगर धोनी 2023 में भी खेलने का फैसला लेते हैं । - बेंगलुरु. भारतीय गोल्फर विराज मदप्पा और राशिद खान ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा के लिये अपने स्थान पक्के किये। महिलाओं के वर्ग में एमेच्योर अवनी प्रशांत ने एशियाड के लिये टिकट कटाया। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह जाह्नवी बक्शी से आगे रहीं। मदप्पा का पांच दौर में स्कोर 66-68-71-69-67 रहा जिनमें से सर्वश्रेष्ठ चार कार्ड को गिना गया। इससे उनका कुल स्कोर 18 अंडर 270 रहा। राशिद ने 68-73-67-66-71 के कार्ड खेले जिससे उनका सर्वश्रेष्ठ चार दौर का स्कोर 16 अंडर 272 रहा। पुरुष वर्ग में अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा पहले ही अपनी विश्व रैंकिंग के चलते जबकि अदिति अशोक और त्वेसा मलिक पहले ही विश्व रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं।
-
नई दिल्ली। मनीला में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त बिंग जियाओ को एक घंटा 16 मिनट में 21-9, 13-21, 21-19 से हराया। इस जीत के साथ पीवी सिंधु ने अपने लिये पदक पक्का कर लिया है। सिंधु आज जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची से सेमीफाइनल खेलेगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अकाने यामागुची छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पॉमपावी च्योंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं।
-
मुंबई। अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से हताश मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया है और अगर वह ट्रेनिंग सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिये उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।आईपीएल सूत्रों के अनुसार 33 साल का बायें हाथ का तेज गेंदबाज टीम के ‘बायो-बबल’ से जुड़ गया है और वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर देगा ।कुलकर्णी पांच बार की चैम्पियन टीम के बुलाये जाने से पहले आधिकारिक प्रसारक की कमेंटरी टीम का हिस्सा थे।
मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आठ मैचों में 229 रन गंवाये हैं और केवल पांच विकेट ही झटक सके हैं।अन्य तेज गेंदबाज भी इस सत्र में जूझ रहे हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (पांच मैचों में 190 रन गंवाकर छह विकेट) और डेनियल सैम्स (पांच मैचों में 209 गंवाकर छह विकेट) भी सामान्य प्रदर्शन कर पाये हैं।तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (पांच मैचों में 190 रन लुटाकर छह विकेट) और बासिल थम्पी (पांच मैचों में 152 रन गंवाकर पांच विकेट) भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।रिले मेरेडिथ को दो मैचों में इस्तेमाल किया गया लेकिन उन्होंने 65 रन लुटा दिये और केवल तीन विकेट झटके।मुंबई रणजी ट्राफी टीम के नियमित खिलाड़ी कुलकर्णी को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है। 2008 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद वह 90 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 86 विकेट झटके।कुलकर्णी ज्यादातर राजस्थान रॉयल्स के लिये खेले हैं। वह मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिये भी कुछ मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आठ मैच गंवाकर पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। - बेंगलुरू .ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी) में गुरुवार को यहां तीन स्वर्ण पदक जीते जिससे मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने सोने के 14 तमगे जीतकर तरणताल में अपना दबदबा बनाया। जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले नटराज ने 100 मीटर फ़्रीस्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक और चार गुणा 200 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने इन सभी स्पर्धाओं में नये रिकार्ड भी बनाये। नटराज ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.98 सेकेंड का समय निकालकर रूद्रांश मिश्रा के 2020 में बनाये गये 53.01 के रिकार्ड को तोड़ा। हीर शाह (मुंबई विश्वविद्यालय) ने 52.78 सेकेंड और आदित्य दिनेश (अन्ना विश्वविद्यालय) ने 52.79 सेकेंड का समय लेकर क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.10 सेकेंड का समय निकाला। शिव श्रीधर (जैन विश्वविद्यालय) ने 27.10 सेकेंड और सिद्धांत सेजवाल (पंजाब विश्वविद्यालय) ने 27.69 सेकेंड के साथ क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये। इसके बाद नटराज ने संजय जयकृष्णन, शिव श्रीधर और राज रेलेकर के साथ मिलकर चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले को आठ मिनट 06.87 सेकेंड के नये रिकॉर्ड समय के साथ पूरा किया। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 8:22.17 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि मुंबई विश्वविद्यालय ने 8:28.57 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया। अन्ना विश्वविद्यालय के दानुश सुरेश (1:03.36 सेकेंड) ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुंबई विश्वविद्यालय के जय एकबोटे (1: 06.33 सेकेंड) और एडमास यूनिवर्सिटी के कृतयुश सिंह (1: 07.16 सेकेंड) ने रजत और कांस्य हासिल किये। तीरंदाजी में उलटफेर देखने को मिले। महिला कंपाउंड के व्यक्तिगत वर्ग में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मुस्कान किरार क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही लेकिन अगले दौर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की स्नेह रानी से हार गयी। पिछले साल की रजत पदक विजेता रागिनी मार्कू सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी।पुरुष कंपाउंड स्पर्धा में भी उलटफेर हुआ जब पंजाबी विश्वविद्यालय के शीर्ष वरीयता प्राप्त कुलविंदर सिंह पहले दौर में शिवाजी विश्वविद्यालय के कुणाल शिंदे से 141-143 से हार गये।
- मैड्रिड .सर्बिया और स्पेन डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण में एक दूसरे से भिड़ेंगे जिसका मतलब है कि नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच मुकाबला हो सकता है। सर्बिया और स्पेन को कनाडा और दक्षिण कोरिया के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जिसके मैच वेलेंसिया में 14-18 सितंबर के बीच खेले जाएंगे। नडाल पिछले साल स्पेन के लिए नहीं खेले थे जबकि जोकोविच ने सर्बिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ग्रुप ए के मैच बोलोग्ना में आयोजित किये जाएंगे। ड्रा के अनुसार ग्रुप ए में पिछले साल का उप विजेता क्रोएशिया, इटली, अर्जेंटीना और स्वीडन शामिल हैं। जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम और आस्ट्रेलिया को ग्रुप सी में रखा गया है जिसके मैच हैम्बर्ग में होंगे।
- नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को एक हफ्ते में दूसरी बार ब्रेक लेने की सलाह दी है, फिर चाहे इसके लिए इस स्टार बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग से ही क्यों नहीं हटना पड़े। दिग्गज बल्लेबाज कोहली पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं और पिछले दो साल से अधिक समय से किसी भी प्रारूप में शतक नहीं जड़ पाए हैं। शास्त्री ने जतिन सप्रू से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ब्रेक उसके लिए आदर्श रहेगा क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहा है और उसने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है। ब्रेक लेना उसके लिए समझदारी भरा होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी आपको संतुलन बनाना होता है। वह इस साल टूर्नामेंट (आईपीएल 2022) में खेल रहा है। अगर आप अपने करियर को लंबा खींचना चाहते हैं और छह से सात साल तक छाप छोड़ना चाहते हो तो आईपीएल से हट जाओ। '' लगातार दो मैच में खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन इस कदम से वांछित नतीजे नहीं मिले और पूर्व भारतीय कप्तान सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गया। बेंगलोर की टीम ने यह मैच 29 रन से गंवा दिया। शास्त्री ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच खिलाड़ी के करियर में ब्रेक के महत्व पर जोर दिया।शास्त्री ने कहा, ‘‘सिर्फ विराट ही नहीं, मैं किसी भी अन्य खिलाड़ी से कहूंगा। अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हो और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो, तो आपको तय करना होगा कि कब आपको ब्रेक लेना है और आदर्श ब्रेक उस समय होगा जब ‘आफ' सत्र होगा और भारत नहीं खेल रहा होगा। और एकमात्र समय जब भारत नहीं खेलता वह आईपीएल का समय होता है।'' तीनों प्रारूप में भारत के कप्तान रहे चुके कोहली ने पिछले साल कप्तान की भूमिका छोड़ दी थी। उन्होंने नवंबर 2019 से किसी प्रारूप में शतक नहीं जड़ा है।
- मैड्रिड. स्पेन का वालेंशिया भी इस साल डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण के चार मेजबान शहरों में शामिल हो गया है । इस साल 14 से 18 सितंबर तक होने वाले मुकाबलों के मेजबान में बोलोना, ग्लास्गो और हैम्बर्ग के नाम पहले से ही तय हैं । स्पेन के मालागा में 21 से 27 नवंबर के बीच क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे । सभी मुकाबले इंडोर हार्डकोर्ट पर खेले जायेंगे ।
- मनीला (फिलिपीन्स). सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की शीर्ष पुरुष जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (बीएसी) के दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया की सातवें नंबर और यहां तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को अपिलुक गेटराहोग और नातचानोन तुलामोक की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में 21-13 21-9 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने 27 मिनट में जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग अगले दौर में अकिरो कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी से भिड़ेंगे।इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी ने लाउ च्युक हिम और युंग एनगा टिंग की हांगकांग की जोड़ी को आधा घंटा चले मुकाबले में 21-15 21-17 से शिकस्त दी। कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष जोड़ी को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कांग मिनह्युक और किम वोन्हो की दक्षिण कोरिया की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 10-21 21-19 16-21 से हार झेलनी पड़ी। आज ही पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भिड़ंत फजार अलफियान और मोहम्मद रियान एड्रियांतो की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जोड़ी से होगी जबकि मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को इंडोनेशिया के प्रवीण जोर्डन और मेलाती देइवा ओकतावियानिती के खिलाफ उतरना है।
- सेविले. गत फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टापेन और जमैका की ओलंपिक फर्राटा चैंपियन इलेइन थॉम्पसन हेराह ने यहां 2022 लॉरेस विश्व खेल पुरस्कारों को शीर्ष सम्मान हासिल किए। लॉरेस विश्व खेल अकादमी ने शीर्ष खिलाड़ियों के बीच से रविवार रात वेरस्टापेन को साल का सर्वश्रेष्ठ विश्व पुरुष खिलाड़ी और इलेइन थॉम्पसन को साल की सर्वश्रेष्ठ विश्व महिला खिलाड़ी चुना। यह पुरस्कार खेल जगत में 2021 में प्रदर्शन के आधार पर दिए गए। यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने वाली इटली की टीम को दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ लॉरेस टीम चुना गया। किशोरी टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानु को 18 साल की उम्र में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने के लिए ‘लॉरेस ब्रेकथ्रू आफ द ईयर' चुना गया। इस वर्ग में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और गत ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा भी नामित थे। ‘कमबैक आफ द ईयर' का पुरस्कार स्काई ब्राउन को जबकि दिव्यांग वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मार्सेल हग को मिला। टॉम ब्रेडी को जीवन पर्यंत उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। साल के सर्वश्रेष्ठ ‘एक्शन' खिलाड़ी का पुरस्कार बेथानी श्राइवर के नाम रहा जबकि वेलेंटिनो रोसी को ‘स्पोर्टिंग आइकन' पुरस्कार मिला।
- टैरागोना (स्पेन). भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने अंतिम दौर में इवन पार 70 का स्कोर बनाया और इस तरह से आईएसपीएस हांडा चैंपियनशिप में संयुक्त 56वें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया। चौरसिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय थे। वह तीसरे दौर के बाद संयुक्त् 64वें स्थान पर चल रहे थे लेकिन चौथे और अंतिम दौर में इवन पार के स्कोर से यह 43 वर्षीय गोल्फर संयुक्त 56वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहा। चौरसिया ने अंतिम दौर में तीन बर्डी बनायी लेकिन इस बीच इतनी ही बोगी भी की। स्पेन के पाब्लो लारजाबल ने अंतिम दौर में आठ अंडर 62 का स्कोर बनाया और एक शॉट से खिताब जीता। स्पेन के एड्रियन ओटेगुई, कनाडा के आरोन कॉकरिल और दक्षिण अफ्रीका के हेनी डुप्लेसी संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
- लंदन . स्टार स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चार गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में वाटफोर्ड को 5 . 1 से हराकर चार अंकों की बढत हासिल कर ली है । जीसस एक सत्र में एक ही मैच में चार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए । इस जीत के बाद सिटी को दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल पर चार अंक की बढत मिल गई है । इससे पहले इस सत्र के शुरूआती आठ महीने में जीसस ने तीन ही गोल किये थे । ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने दोनों हाफ में दो दो गोल किये । रोडरी ने एक अन्य गोल दागा । एक अन्य मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना नवजात शिशु खोने के बाद मैनचेस्टर युनाइटेडके लिये वापसी की लेकिन टीम को आर्सनल के हाथों 1 . 2 से पराजय से नहीं बचा सके ।
- बर्लिन। बायर्न म्युनिख ने घरेलू फुटबॉल में एक दशक से चला आ रहा अपना वर्चस्व कायम रखते हुए बोरूसिया डॉर्टमंड को 3 . 1 से हराकर रिकॉर्ड दसवीं बार बुंडेस्लिगा फुटबॉल खिताब जीत लिया । बायर्न के लिये सर्जी नाबरी, रॉबर्ट लेवांडोवस्की और जमाल मुसियाला ने गोल दागे । अब उसे दूसरे स्थान पर काबिज डॉर्टमंड पर 12 अंक की अजेय बढत है जबकि तीन मैच बाकी हैं । डॉर्टमंड ने 2014 के बाद से एक बार भी बायर्न को हराया नहीं है ।बायर्न का दसवां जर्मन चैम्पियनशिप खिताब यूरोप की शीर्ष पांच लीगों में रिकॉर्ड है । क्लब ने युवेंटस के 2012 से 2020 के बीच नौ सीरि ए खिताब के रिकॉर्ड को भी तोड़ा ।
- मुंबई । मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और 2006 -07 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का यहां रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । राजेश वर्मा 40 वर्ष के थे ।मुंबई के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उनके निधन की पुष्टि की ।अपने कॅरिअर में सात ही प्रथम श्रेणी मैच खेल सके वर्मा 2006 . 07 में मुंबई की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन टीम के अहम सदस्य थे । उन्होंने 2002 . 03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और पंजाब के खिलाफ 2008 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था । उन्होंने सात मैचों में 23 विकेट लिये । इसके अलावा उन्होंने 11 ‘लिस्ट ए’ मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये ।