- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण चोट से उबरने के बाद अगले साल के एशियाई खेलों और 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में वापसी के लक्ष्य के साथ विदेशों में पेशेवर मुक्केबाजों के साथ प्रशिक्षण के लिए तैयार हैं। पिछले साल तोक्यो ओलंपिक से कंधे में गंभीर चोट का सामना करने वाले 30 साल के विकास ने कहा कि विदेशों में ‘चैम्पियन मुक्केबाजों के साथ अभ्यास का उन्हें फायदा होगा। विकास ने कहा, ‘‘मैंने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘स्पारिंग' (मुक्केबाजी अभ्यास) किया और मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। मेरा ध्यान अब भारतीय टीम में वापसी करने और एशियाई खेलों में चौथा पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बनने पर है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तात्कालिक लक्ष्य एशियाई खेल है और दीर्घकालिक लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है। मैंने अभी तक ओलंपिक पदक नहीं जीता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक के लिए मुझे पेशेवर मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करना होगा। अगर मैं भारत में ट्रेनिंग करता हूं तो मैं पदक नहीं जीतूंगा। भारत में जब भी मैं शिविर में जाता हूं तो यह हमेशा एकतरफा मुकाबला होता है। मैं न केवल अपने वजन में बल्कि अन्य सभी भार वर्गों में शीर्ष पर रहता हूं।'' विकास 69 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते है लेकिन ओलंपिक में उसे समाप्त कर दिया गया था, इसलिए तीन बार के ओलंपियन ने पेरिस में 80 किग्रा भार वर्ग में भाग लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक में 80 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करूंगा। इसलिए, मैं उन मुक्केबाजों से लड़ना चाहता हूं जिनके पास मुझसे ज्यादा अनुभव और ताकत है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन किया है और जैसे ही यह 15-20 दिनों में आएगा, मैं चला जाऊंगा। अमेरिका में हर हफ्ते पेशेवर मुकाबले होते हैं ऐसे में वहां लगातार मुकाबला करना कोई बड़ी बात नहीं है।''
-
मोलोरका (स्पेन) . साकेत मायनेनी और युकी भांबरी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को यहां राफा नडाल ओपन जीतकर इस सत्र का अपना पांचवां चैलेंजर खिताब अपने नाम किया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में सर्गियो गोर्नेस और मार्को बोर्तोलोती की स्पेनिश-इतालवी शीर्ष वरीय जोड़ी को हराया था। साकेत-युकी की जोड़ी ने फाइनल में चेक गणराज्य के मारेक जेंजेल और लुकास रोसोल की जोड़ी को 6-2 6-2 से हराकर चैलेंजर 80 टूर्नामेंट में जीत हासिल की। विश्व रैंकिंग में 110वें स्थान पर काबिज युकी इस जीत से शीर्ष 100 में पहुंचने के लिये तैयार हैं। साकेत इस समय एटीपी युगल रैंकिंग में 98वें स्थान पर हैं। इस साल के शुरू में इस भारतीय जोड़ी ने सालिनास, चेक गणराज्य, पोर्तो और लेक्सिंगटन में चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताब जीते थे। उन्होंने 2022 में भोपाल और नयी दिल्ली में दो आईटीएफ प्रतियोगिताओं में भी जीत दर्ज की थी।
- न्यूयॉर्क। पिछले ढाई दशक से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया जबकि एक अन्य दिग्गज एंडी मर्रे भी हारकर बाहर हो गए। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा। यह दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार की रात को तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई।सेरेना ने पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी।उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफर रहा है। मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया।’’सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है। सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएगी।इस बीच पुरुष एकल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मर्रे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में माटेओ बेरेटिनी ने 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 से हरा दिया।मर्रे ने कहा, ‘‘मैंने धातु का कूल्हा लगवाया है। उसके साथ खेलना आसान नहीं है। यह बहुत मुश्किल है। मैं हैरान हूं कि तब भी मैं एक ऐसे खिलाड़ी को चुनौती पेश कर रहा हूं जो खेल में अपने शीर्ष पर है।’’जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली 18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मैडिसन कीज को 6-2, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई।गॉफ का सामना अब झांग शुआई से होगा, जिन्होंने रेबेका मैरिनो को 6-2, 6-4 से हराया।पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने चीन के वू यिबिंग को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। उनका सामना अब विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस से होगा। ऑस्ट्रेलिया के 23वें वरीय किर्गियोस ने अमेरिका के जेजे वुल्फ को 6-4, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।वू यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले चीनी खिलाड़ी हैं। उनके पास मेदवेदेव की तीखी सर्विस का कोई जवाब नहीं था। रूसी खिलाड़ी ने कुल 12 ऐस जमाए।महिलाओं एक अन्य मैच में विंबलडन की फाइनलिस्ट ओन्स जबूर ने 31वीं वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। उन्हें अब वेरोनिका कुडरमेतोवा का सामना करना है जिन्होंने डालमा गल्फी को केवल 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया।पुरुषों के वर्ग में फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैस्पर रूड ने 29वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को पांच सेटों में हराया, जबकि 27 वें नंबर के करेन खाचानोव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जैक ड्रेपर के चोटिल होने के कारण तीसरे सेट से हटने के बाद अगले दौर में जगह बनाई।
-
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने मिस्र में आगामी निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप के लिए 48 सदस्यों की भारतीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा कर दी है।
लंदन ओलिम्पिक्स में रजत पदक विजेता विजय कुमार चार वर्ष बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रैपिड फायर पिस्टल में उनके अलावा अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू भी भारतीय दल में शामिल हैं। एयर राइफल 3-पोजिशन में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और ओलिम्पियन अंजुम मुदगिल भाग लेंगे। रिदम सांगवान और ईशा सिंह एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेंगी। विजयवीर एयर पिस्टल और रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेंगे जबकि उनके जुड़वा भाई उदयवीर सिद्धू जूनियर वर्ग में रैपिड फायर पिस्टल में भाग लेंगे। दिव्यांश सिंह पवार भी जूनियर टीम में शामिल हैं। एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, एलावेनिल वलारिवान और मनु भाकर सीनियर टीम के अन्य सदस्य हैं। सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, राही सरनोबत और अपूर्वी चंदेला को अलग-अलग कारणों से टीम में शामिल नहीं किया गया है।विश्व चैंपियनशिप 12 से 25 अक्तूबर तक काहिरा में होगी। इसमें पुरूष और महिला वर्गों में चार ओलिम्पिक कोटा स्थान मिलेंगे। -
नई दिल्ली। भारत के पूर्व गोलकीपर और पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी नेता कल्याण चौबे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ - ए.आई.एफ.एफ. के नये अध्यक्ष चुने गए हैं। ए.आई.एफ.एफ. के चुनावों के लिये मतदान शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ। श्री चौबे ने चुनाव में दिग्गज फुटबॉल खिलाडी बाईचुंग भूटिया को 33-1 के बड़े अंतर से मात दी। ए.आई.एफ.एफ. के 85 साल के इतिहास में श्री चौबे पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो खिलाड़ी के बाद अध्यक्ष बने हैं। एन.ए. हारिस उपाध्यक्ष जबकि किपा अजय कोषाध्यक्ष चुने गये हैं।
- दूबई। सूर्यकुमार यादव की एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेली गई लाजवाब पारी से विराट कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने टोपी उतार कर उन्हें नमन किया जिसे मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिल छूने वाला करार दिया। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ केवल 28 गेंदों पर नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। भारत ने यह मैच 40 रन से जीत कर सुपर चार में जगह बनाई। उनकी बेहतरीन पारी कोहली की 44 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रन की पारी पर हावी हो गई। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने सिर झुकाया और कहा ‘‘क्या है यह।'' सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विराट कोहली के हाव भाव दिल छूने वाले थे। मुझे इससे पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं था। मैं हैरान था कि आखिर वह मेरे से आगे क्यों नहीं जा रहे हैं और जब मुझे अहसास हुआ तब मैंने उनसे साथ में चलने के लिए कहा। वह मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं।'' सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया। हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है। वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है।'' पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई। सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ परिस्थिति ऐसी थी कि मेरे लिए क्रीज पर उतरते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जरूरी था। विकेट शुरू में थोड़ा धीमा खेल रहा था और मैंने विराट कोहली से बात की। उन्होंने मुझे अपना नैसर्गिक खेल खेलने की सलाह दी। मेरी रणनीति भी स्पष्ट थी और इसलिए मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया।'' सूर्यकुमार ने केवल 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।भारत लगातार दूसरी जीत से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।
- नयी दिल्ली । भारत में जमीनी स्तर की शीर्ष प्रतियोगिताओं में से एक सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 61वें सत्र का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के ब्रेक के बाद छह सितंबर से यहां किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र का आयोजन 2019 में किया गया था जबकि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था।एयर मार्शल के अनंतरमन ने प्रतियोगिता से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हमें खुशी है कि सीमित संसाधनों के बावजूद हम इतने लंबे समय से इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर रहे हैं। इस बार कोविड-19 के कारण दो साल के ब्रेक के बाद टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।’’इस दौरान टूर्नामेंट की आधिकारिक किट, गेंद और ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।टूर्नामेंट का आयोजन तीन वर्गों में किया जाएगा जिसमें सब जूनियर लड़के (अंडर-14), जूनियर लड़कियां (अंडर-17) और जूनियर लड़कों (अंडर-17) की स्पर्धाएं शामिल हैं। तीनों वर्ग में कुल मिलाकर 92 टीम हिस्सा लेंगी जिसमें जूनियर लड़कों के वर्ग में बांग्लादेश की एक टीम के रूप में अंतरराष्ट्रीय टीम भी मौजूद है।यह टूर्नामेंट 13 अक्टूबर तक चलेगा। सब जूनियर लड़कों के वर्ग का फाइनल छह सितंबर, जूनियर लड़कियों के वर्ग का फाइनल 28 सितंबर और जूनियर लड़कों के वर्ग का फाइनल 13 अक्टूबर को होगा।टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 23 लाख रुपये से अधिक है। जूनियर लड़कों तथा लड़कियों के वर्ग की विजेता टीम को साढ़े तीन लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि सब जूनियर लड़कों के वर्ग की विजेता टीम को ढाई लाख रुपये मिलेंगे।क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम को भी इनामी राशि मिलेगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ कोच और सर्वश्रेष्ठ स्कूल का भी चयन होगा। इसके अलावा प्रत्येक वर्ग से 25-25 खिलाड़ियों को एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जूनियर लड़कों और लड़कियों के वर्ग में चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को 25 हजार जबकि सब जूनियर लड़कों के वर्ग के चुने गए प्रत्येक खिलाड़ी को 15 हजार रुपये की राशि मिलेगी। देश भर के स्कूलों की लगभग 30 हजार टीम के बीच हुए मुकाबलों के बीच टीमों ने अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई किया है। अंतिम चरण के मुकाबलों का आयोजन यहां चार स्थलों डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रतो पार्क और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा।प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह छह सितंबर को होगा जिसका डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सभी फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।
-
दुबई . भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या यहां एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 अंतरराष्ट्रीय आलराउंडर रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने 25 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद सिर्फ 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह दर्शाता है कि आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप में भारत के अभियान में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होगी। एशिया कप में अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत ने भी सभी का ध्यान खींचा है। टीम के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राशिद खान ने नंबर एक गेंदबाज बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं। वह साथी लेग स्पिनरों आदिल राशिद और एडम जंपा को पछाड़कर दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 708 अंक हैं। राशिद की नजरें अब बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) को पछाड़ने पर टिकी हैं लेकिन शीर्ष पर जोश हेजलवुड (792) ने बड़ी बढ़त बना रखी है। राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान (660) ने सात स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष-10 में प्रवेश किया है। वह आठवें स्थान पर मौजूद भारत के भुवनेश्वर कुमार (661) से पीछे हैं। भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन पर चार विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई नया खिलाड़ी नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 796 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अपने कप्तान बाबर आजम (810) के साथ शीर्ष दो में शामिल हो गए हैं। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई 23 और 37 रन की दो पारियों के साथ तीन स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। उनके साथी रहमानुल्लाह गुरबाज इस बीच पांच पायदान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए। अन्य दो प्रारूपों में कई फेरबदल हुए। दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका के कारण कप्तान बेन स्टोक्स तीनों टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे। स्टोक्स ने शतक बनाने के अलावा दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए। वह बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर 18वें, गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान आगे 38वें और आलराउंडर सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर की सूची में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर कायम हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं दिखा। आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला चल रही है। टाउन्सविले में वेस्ले मधेवेरे ने अर्धशतक की बदौलत 38 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। जिंबाब्वे के उनके साथी रिचर्ड एनगारवा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। - बेंगलुरू । भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के योगदान को याद करते हुए कहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज का खेल के प्रति जुनून बेजोड़ है और टीम में कोई भी उनकी जगह नहीं भर सकता है। पिछले दो दशक से भारतीय गेंदबाजी की अगवा रही 39 वर्षीय झूलन 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी। झूलन के नाम पर अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। हरमनप्रीत ने टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा,‘‘ वह प्रत्येक मैच में उसी तरह के जुनून के साथ उतरती हैं जो कि बेजोड़ है। कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता।'' हरमनप्रीत ने विश्व कप 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ झूलन की कप्तानी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनकी इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज के साथ कई यादें जुड़ी हैं जिनके नाम पर 201 वनडे में रिकॉर्ड 252 विकेट दर्ज हैं। झूलन इस प्रारूप में 200 से अधिक विकेट लेने वाली एकमात्र गेंदबाज हैं। हरमनप्रीत ने कहा,‘‘ जब मैंने पदार्पण किया था तब वह कप्तान थी। यह मेरे लिए शानदार अवसर है कि जब वह अपना अंतिम वनडे खेलेंगी तो मैं कप्तानी का जिम्मा संभालूंगी। जब मुझे टीम में जगह मिली तो वह एकमात्र खिलाड़ी थी जो आगे बढ़कर नेतृत्व करती थी। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता है।'' उन्होंने कहा,‘‘ वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो हमेशा एक ही तरह का प्रयास करती हैं। वह दो-तीन घंटे गेंदबाजी करती हैं। वह अब भी उसी तरह की कड़ी मेहनत करती हैं जैसे कि अपने शुरुआती दिनों में किया करती थी।'' हरमनप्रीत ने कहा,‘‘ आपको शायद ही कोई ऐसी गेंदबाज दिखे जो उनकी तरह नेट पर कड़ी मेहनत करता हो। क्रिकेट के प्रति उनमें जिस तरह का जुनून है वह किसी में नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक क्रिकेटर के तौर पर और एक व्यक्ति के रूप में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह हम सभी के लिए बहुत अच्छा उदाहरण हैं। देश में कई खिलाड़ियों ने उनको खेलते हुए देखकर यह खेल अपनाया।'' झूलन ने इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच से पहले चोटिल हो गई थी। इस कारण वह जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाई थी। झूलन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2018 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। झूलन ने कुल मिलाकर 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 वनडे खेले हैं। उन्होंने छह विश्वकप में भाग लिया है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत नौ सितंबर को टी20 मैच से करेगी। भारतीय टीम तीन टी20 मैच खेलने के बाद इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। भारत लॉर्ड्स में झूलन के आखिरी एकदिवसीय मैच से पहले होव (18 सितंबर) और कैंटरबरी (21 सितंबर) में वनडे मैच खेलेगा। हरमनप्रीत ने कहा की झूलन के लिए यह अवसर विशेष बनाने के लिए टीम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। उन्होंने कहा,‘‘ हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है। यह उनके लिए और हमारे लिए बेहद खास है। हम उनके लिए इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।''
- नयी दिल्ली। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन स्टार भारतीय पहलवानों में शामिल हैं जिन्हें सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का चयन सोमवार और मंगलवार को लखनऊ और सोनीपत में साइ के प्रशिक्षण केंद्रों में चयन ट्रायल के बाद किया गया। इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी करने वाली तोक्यो ओलंपियन विनेश महिला टीम का नेतृत्व करेंगी जबकि पुरुषों की फ्रीस्टाइल टीम में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और रवि दहिया तथा 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक पूनिया होंगे। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) को ट्रायल से छूट दी गई थी।भारतीय टीम:महिला: 50 किग्रा: पुन: ट्रायल आयोजित किया जाएगा, 53 किग्रा: विनेश फोगाट, 55 किग्रा: सुषमा शौकीन, 57 किग्रा: सरिता मोर , 59 किग्रा: मानसी अहलावत, 62 किग्रा: सोनम मलिक, 65 किग्रा: शेफाली, 68 किग्रा: निशा दहिया, 72 किग्रा: रितिका, 76 किग्रा: प्रियंकापुरुष: फ्रीस्टाइल: रवि दहिया (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), बजरंग पूनिया (65 किग्रा), नवीन मलिक (70 किग्रा), सागर जगलान (74 किग्रा), दीपक मिर्का (79 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की हुड्डा (92 किग्रा), विक्की चाहर (97 किग्रा), दिनेश धनखड़ (125 किग्रा) ग्रीको-रोमन: अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), विकास (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा), सतीश (130 किग्रा)।
-
नयी दिल्ली. भारतीय रैकेटलोन टीम ने ब्रिटेन को 137-101 से हराकर ऑस्ट्रिया के ग्राज में पहली बार आयोजित हो रहे नेशन्स कप का खिताब जीता। रैकेटलोन एक संयुक्त खेल है जिसमें प्रतियोगियों को चार रैकेट खेल टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वाश खेलने होते हैं। भारतीय नौसेना से जुड़े हुए कप्तान आशुतोष पेडनेकर ने सप्ताहांत टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
विजेता टीम के अन्य सदस्य विक्रमादित्य चौफला, आदर्श विक्रम, सिद्धार्थ नंदल, वरिंदर सिंह और करण तनेजा थे। विश्व विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2012 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चौफला ने एकल सी श्रेणी में रजत जीता। बाद में उन्होंने करण तनेजा के साथ मिलकर पुरुष युगल में भी रजत पदक हासिल किया। - दुबई। हार्दिक पंड्या एक बार में केवल एक ओवर के लिए ही रणनीति तैयार कर रहे थे और अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के लिए अंतिम ओवर में सात के बजाय 15 रन की जरूरत भी होती तो वह इसके लिए खुद को तैयार रखते। हार्दिक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और बाद में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमें स्पिनर मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है। भारत ने रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और इस तरह से ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस ग्रुप की तीसरी टीम हांगकांग है। पंड्या ने मैच के बाद कहा,‘‘ इस तरह के लक्ष्य का पीछा करने में आपको प्रत्येक ओवर के लिए रणनीति तैयार करनी होती है। मुझे शुरू से पता था कि उनकी टीम में (जिनके ओवर बचे हैं उनमें) एक युवा गेंदबाज (नसीम या शाहनवाज दहानी) और बाएं हाथ का एक स्पिनर (मोहम्मद नवाज) है।'' उन्होंने कहा,‘‘हमें अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल सात रन की दरकार थी लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं उसके लिए खुद को तैयार रखता। मैं जानता था कि 20वें में ओवर में मेरी तुलना में गेंदबाज पर अधिक दबाव था। मैंने चीजों को सरल बनाए रखा।'' जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो पंड्या जानते हैं कि उन्हें बीच-बीच में शार्ट पिच गेंद करनी होगी ताकि बल्लेबाज कोई गलती करें। पंड्या ने कहा,‘‘ गेंदबाजी में परिस्थितियों का आकलन करना और उसके अनुसार गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण होता है। गेंदबाजी में मेरा मजबूत पक्ष शॉर्ट पिच गेंदबाजी और सही लेंथ पर गेंदबाजी करना है। यह इनका अच्छी तरह से उपयोग करना और बल्लेबाज को गलतियां करने के लिए मजबूर करने से जुड़ा है।'' भारत अपना अगला मैच बुधवार को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा।
- गुरूग्राम। दिल्ली के मुक्केबाज मोहम्मद अजहर ने यहां धर्मवीर सिंह पर सर्वसम्मति से जीत दर्ज करके सुपर फीदरवेट वर्ग में डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता।रविवार की रात को हुआ यह मुकाबला 32 मिनट तक चला जिसमें जजों ने अजहर को 79-72, 76-75, 79-72 से विजेता घोषित किया।पहले दौर में 25 वर्षीय अजहर को हार का सामना करना पड़ा था। तब तीनों जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और अगले सात दौर में जीत दर्ज करके मुकाबला अपने नाम किया।अजहर तकनीकी तौर पर बेहतर मुक्केबाज साबित हुए। उनके नाम पर अब पांच जीत दर्ज हो गई हैं जबकि इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। अजहर ने चार जीत नॉकआउट में दर्ज की हैं।दूसरी तरफ धर्मवीर के नाम पर सात जीत और चार हार दर्ज हैं। इस मुकाबले को गंवाने से पहले उन्हें आखिरी हार तीन साल पूर्व मिली थी। भारतीय मुक्केबाजी परिषद से मान्यता प्राप्त इन मुकाबलों में पंजाब के जसकरण सिंह ने अपने ही राज्य के हर्षमरदीप सिंह को हराया। मिडिलवेट में शिवा ने छह दौर के मुकाबले में करणजीत सिंह को पराजित किया।
-
दुबई। एशिया कप-2022 में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला हुआ। दबाव के हालात में हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत ने एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर भारत ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 147 रन पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और रविंद्र जडेजा (29 गेंद में 35 रन) के साथ 52 रन की साझेदारी करके भारत को जीत दिलाई। हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर में पंड्या के तीन चौकों ने मैच का पासा पलट दिया । भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन की जरूरत थी और हार्दिक ने बायें हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को छक्का लगाकर दो गेंद बाकी रहते भारत को जीत दिलाई । इससे पहले भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया । केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए । विराट कोहली ने 34 गेंद में 35 रन बनाये लेकिन बड़ी पारी की ओर बढते हुए वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिये पदार्पण कर रहे नसीम शाह ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया । एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 89 रन हो गया था जिसके बाद जडेजा और पंड्या ने जिम्मा संभाला । इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित नें टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक की अगुवाई में गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था । वहीं हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिये। भारत . पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था।
-
विन्सटन-सलेम. एड्रियन मनारिनो शनिवार को यहां लेस्लो जेयर को हराकर विन्सटन-सलेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पहले फ्रांसीसी खिलाड़ी बने। फाइनल के अपने सफर के दौरान लगातार चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हराने वाले 34 वर्षीय मनारिनो गैर वरीयता प्राप्त जेयर को 7-6 (1), 6-4 से हराकर टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 2013 के चैंपियन जुएर्गन मेल्जर के बाद यहां खिताब जीतने वाले बाएं हाथ के दूसरे खिलाड़ी और इस सत्र में एटीपी टूर पर खिताब जीतने वाले चौथे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। इससे पहले फ्रांस के चार खिलाड़ी 2019 में बेनोइट पियरे, 2015 में पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट, 2013 में गेल मोनफिल्स और 2011 में जूलियन बेनेटो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन सभी को उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
-
ज्यूरिख/नयी दिल्ली। विश्व फुटबाल की संचालन संस्था फीफा के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के फैसले को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रशंसकों की जीत करार दिया। फीफा ने एआईएफएफ पर 11 दिन पहले ‘तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव' के कारण लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है जिससे भारत को इस साल अक्टूबर में महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की मंजूरी भी मिल गई है। ठाकुर के मंत्रालय ने फीफा और उच्चतम न्यायालय के बीच समन्वय बिठाकर प्रतिबंध को हटाने में अहम भूमिका निभाई। उच्चतम न्यायालय ने प्रशासकों की समिति (सीओए) का कार्यकाल समाप्त कर दिया था जो कि प्रतिबंध हटाने की पहली शर्त थी।
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया,‘‘ यह बात साझा करते हुए मैं प्रसन्न हूं कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने एआईएफएफ पर लगाया गया प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला किया है। फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में होगा। यह फुटबॉल प्रशंसकों की जीत है।'' फीफा ने 15 अगस्त को भारत पर प्रतिबंध लगाया था और स्पष्ट किया था कि इसका मतलब भारत अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकता है। लेकिन अब भारत का इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का रास्ता साफ हो गया है। एआईएफएफ के चुनाव अब दो सितंबर को होंगे जिसमें दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया और पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं। एआईएफएफ को 85 साल के उसके इतिहास में पहली बार प्रतिबंधित किया गया था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को तीन सदस्य प्रशासकों की समिति (सीओए) को बर्खास्त कर दिया था जिससे प्रतिबंध हटाने का रास्ता साफ हो गया था। सीओए की नियुक्ति मई में की गई थी ताकि भारत 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप का सुचारू रूप से मेजबानी कर सके।
फीफा ने बयान में कहा,‘‘ फीफा परिषद के ब्यूरो ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) तीसरे पक्ष के प्रभाव के कारण लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है।'' इसमें कहा गया है,‘‘ फीफा के यह पुष्टि प्राप्त करने के बाद कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित की गई प्रशासकों की समिति को भंग कर दिया गया है, यह फैसला किया गया।'' फीफा ने कहा,‘‘ इसके परिणाम स्वरूप फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 से 30 अक्टूबर 2022 के बीच भारत में ही खेला जाएगा।'' विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि वह और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) स्थिति पर निगरानी जारी रखेंगे और सही समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ की मदद करेंगे। एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर ने इस फैसले का स्वागत किया तथा फीफा, एएफसी और अनुराग ठाकुर का उनकी भूमिकाओं के लिए आभार व्यक्त किया। धर ने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल का सबसे काला समय आखिरकार खत्म हो गया है। एआईएफएफ पर 15 अगस्त की मध्यरात्रि को जो निलंबन लगाया गया था, उसे फीफा ने हटा दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह के मुश्किल समय में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए फीफा और एएफसी, विशेष रूप से एएफसी के महासचिव दातुक सेरी विंडसर जॉन का आभार व्यक्त करते हैं। हम युवा मामले और खेल मंत्रालय और माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इस मुश्किल समय में हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।'' धर ने मंगलवार को फीफा महासचिव फातमा समोरा से एआईएफएफ को निलंबित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। -
लुसाने | ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ट्रैक एवं फील्ड के वैश्विक स्तर पर ‘धीरे-धीरे' पहचान बना रहे भारतीय खिलाड़ियों से प्रभावित हैं और चाहते हैं कि डायमंड लीग जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में देश के एथलीट प्रभावशाली प्रदर्शन करें। चौबीस साल के चोपड़ा को हाल के वर्षों में भारतीय एथलेटिक्स की अभूतपूर्व सफलता का अग्रदूत माना जाता है। उन्होंने शुक्रवार को लुसाने चरण (डायमंड लीग) में स्वर्ण जीता। वह डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले देश से पहले खिलाड़ी हैं। अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए देखकर बहुत खुशी होगी। अपने साथी भारतीय खिलाड़ियों के साथ इस तरह के मंच पर भाग लेना सुखद अनुभव होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अविनाश साबले और (मुरली) श्रीशंकर ने भी इस साल डायमंड लीग में हिस्सा लिया था इसलिए धीरे-धीरे हमारा देश इस स्तर पर पहुंच रहा है और अगर हम यहां बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो इससे भारतीय एथलेटिक्स को बड़े स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।'' हाल ही में लंबी कूद खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले ने डायमंड लीग में भाग लिया था। वे हालांकि शीर्ष तीन में जगह नहीं बना सके थे। श्रीशंकर इस महीने की शुरुआत में मोनाको में छठे स्थान पर रहे थे जबकि साबले जून में मोरक्को के रबात में पांचवें स्थान पर रहे थे। चोपड़ा ने लुसाने में पहले प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेका जो इस प्रतियोगिता में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास साबित हुआ। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। चोपड़ा ने कहा, ‘‘ यह जीत हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि हमें केवल ऐसे खेल आयोजनों पर ध्यान नहीं देना चाहिये जिसे दो या चार साल के अंतराल पर खेला जाता है। डायमंड लीग मीट या महाद्वीपीय टूर जैसी प्रतियोगिताएं में एथलीटों को अच्छा मौका मिलता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसका (डायमंड लीग) आयोजन हर साल होता है और यह हमें अच्छा करने का मौका देता है। इसमें विश्व स्तरीय एथलीट भाग लेते है और यह वास्तव में प्रमुख टूर्नामेंटों के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करता है। इन टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने से भारतीय एथलेटिक्स को भी मदद मिलेगी।'' चोपड़ा को इस जीत से 10,000 डॉलर (लगभग 80,000 हजार रुपये) इनाम के तौर पर मिले।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सिर्फ ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप में ही अच्छा नहीं करना चाहता हूं। डायमंड लीग ट्रॉफी में भी जीत दर्ज करना बड़ी उपलब्धि है।' -
दुबई |लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहने का प्रभाव विराट कोहली के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि एशिया कप से पहले एक महीने के लंबे विश्राम के दौरान उन्होंने अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। कोहली ने लगभग तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और इस खराब फॉर्म का असर उन पर पड़ा है। उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मानसिक मजबूती दिखाने के प्रयास में कुछ अवसरों पर उन्होंने दिखावे का जोश दिखाया। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ मुझे याद स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि मैं मानसिक रूप से कमजोर पड़ गया था।'' उन्होंने कहा,‘‘ पिछले 10 वर्षों में पहली बार मैंने एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। मुझे यह अहसास हुआ कि मैं कुछ अवसरों पर दिखावे का जोश दिखा रहा था।'' कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद विश्राम ले लिया था तथा वह वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मैं खुद को आश्वस्त कर रहा था तुम्हारे पास जोश और जज्बा है लेकिन मेरा शरीर रुकने के लिए कह रहा था। मेरा दिमाग मुझे विश्राम लेने के लिए कह रहा था।'' खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य वास्तविकता है और हाल में बेन स्टोक्स ने भी इसे स्वीकार किया था। कोहली ने चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा अहसास होना सामान्य बात है लेकिन हम इस बारे में बात नहीं करते क्योंकि हम हिचकिचाते हैं। हम मानसिक रूप से कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं। मेरा विश्वास करो, मजबूत होने के लिए झूठ बोलना कमजोर होने की तुलना में कहीं अधिक बुरा है।'' कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में लगाया था। इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 20 रन रहा। कोहली ने कहा, ‘‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और मैं हूं भी। लेकिन हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत होती है, नहीं तो चीजें आपके खिलाफ जा सकती हैं।'' उन्होंने कहा,‘‘ इस बार ने मुझे काफी कुछ सिखाया जिन्हें मैं सामने नहीं आने देना चाह रहा था। लेकिन जब वह सामने आए तो मैंने उन्हें आत्मसात किया।'' कोहली अब एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त होने वाले मैच में वापसी करेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘‘ मैं किसी भी स्थिति में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहता हूं। और अगर इसका मतलब है कि जब मैं मैदान से बाहर निकलता हूं तो मेरी सांसें फूल जाती हैं तो ऐसा ही हो।'' - पुणे। मदन और रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई क्विक गन्स ने शनिवार को यहां अल्टीमेट खो खो लीग में राजस्थान वारियर्स पर जीत दर्ज की। लगातार दो हार के बाद इस मैच में खेल रही चेन्नई क्विक गन्स पूरे मैच में आक्रामक दिखायी दी और उसने 57-36 के अंत से जीत हासिल की। मध्यांतर तक टीम 53-19 से आगे थी।
- नयी दिल्ली। भारत ने बहरीन को 3-1 से हराकर बहरीन के रीफा में खेली जा रही 21वीं एशियाई पुरूष अंडर-20 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनायी। भारत ने 25-22 25-19 26-28 26-24 से जीत दर्ज की। कप्तान दुष्यंत सिंह, अमन कुमार, समीर चौधरी, अजीत शीको, सचिन डागर ने जीत में अहम योगदान दिया। file photo
- लुसाने। ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंककर जीत दर्ज की। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने डायमंड लीग फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। यह 7 और 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा। वे अगले साल होने वाली वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर गए हैं।नीरज चोपड़ा को वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। वे अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। तब भी उन्होंने 88.13 मीटर दूर जेवलिन फेंककर सिल्वर मेडल जीता था। वल्र्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का एमआरआई स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी। ऐसे में नीरज चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई। इसके चलते वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। तब उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वे निराश हैं कि कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा नहीं थाम पाएंगे।नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड भी था। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंका। वे डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंका। वे डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए।
- नई दिल्ली । विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ ) पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फीफा ने अपने बयान में कहा, ''परिषद ने 25 अगस्त को एआईएफएफ के निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया। अब फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में योजना के अनुसार आयोजित किया जा सकता है।'' फीफा द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, ''फीफा को इस बात की पुष्टि मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित प्रशासकों की समिति (सीओए) को समाप्त कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन ने एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था। फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे।''दरअसल, मंगलवार (16 अगस्त) को FIFA ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण AIFF को निलंबित कर दिया था। फीफा के नियमों और संविधान के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया था। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा। फीफा के इस फैसले ने अक्तूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी भारत से छीन लिए गए थे।
- नई दिल्ली । 15 वर्षीय जुडोका लिन्थोई ने शुक्रवार को अंडर-18 विश्व जूडो कैडेट चैंपियनशिप में महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।मणिपुर की लिन्थोई ने फाइनल मुकाबले में वाजारी से शुरुआती बढ़त बना ली। वह अंतिम सेकंड में 1-0 से मैच जीतने में सफल रहीं। लिन्थोई जूडो में भारत की पहली अंडर-18 विश्व चैंपियन बनी हैं। 15 वर्षीय यह खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में भारत की बेहतरीन जुडोकाओं में रही हैं। वह भारत सरकार के टॉप्स कार्यक्रम का भी हिस्सा हैं। लिन्थोई 2017 में सब-जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुर्खियों में आईं। लिन्थोई ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा, "मैं यह नहीं बता सकती कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।" इस ऐतिहासिक जीत से पहले लिन्थोई 2021 में राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीती थीं। इसके बाद लेबनान के बेरूत में एशिया-ओशिनिया कैडेट जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वह एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप 2022 में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं।
- मुंबई,। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र की शुरुआत सात अक्टूबर को होगी जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे। लीग चरण दिसंबर तक चलेगा।कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी।
-
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिये बोल्ट न्यूजीलैंड टीम में
वेलिंगटन. ट्रेंट बोल्ट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली चैपल . हैडली वनडे क्रिकेट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है । उन्होंने हाल ही में क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था । बोल्ट समेत पांच तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जो तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी । पसली की चोट से उबरे मैट हेनरी की भी टीम में वापसी हुई है ।मांसपेशी में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेल सके केन विलियमसन भी न्यूजीलैंड टीम में लौटे हैं । न्यूजीलैंड टीम :केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, टिम साउदी ।

.jpg)








.jpg)

.jpg)






.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpeg)
