- Home
- मनोरंजन
-
बॉलीवुड में सायरा बानु को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने साठ और सत्तर के दशक में अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से सिने प्रेमियों को दीवाना बनाया।सायरा का जन्म 23 अगस्त 1944 को हुआ था। उनकी मां नसीम बानु तीस और चालीस के दशक की नामचीन अभिनेत्री थी और उन्हें ब्यूटी क्वीन कहा जाता था। सायरा अपने बाल्यकाल में लंदन में रहती थी और वहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह वर्ष 1960 में मुंबई लौट आयी। इस बीच उनकी मुलाकात निर्माता..निर्देशक शशधर मुखर्जी से हुयी जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान उन्हें अपने भाई सुबोध मुखर्जी से मिलने की सलाह दी। सुबोध मुखर्जी उन दिनो अपनी नयी फिल्म .जंगली. के निर्माण के लिये नयी अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे। उन्होंने सायरा को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे सायरा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। वर्ष 1961 में प्रदर्शित फिल्म .जंगली. में उनके अभिनेता की भूमिका शम्मी कपूर ने निभाई। इस फिल्म में सायरा ने कश्मीर में रहने वाली युवा लड़की की भूमिका निभाई। बेहतरीन गीत.संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने न सिर्फ उन्हें साथ ही अभिनेता शम्मी कपूर को भी .स्टार. के रूप में साबित कर दिया। आज भी इस फिल्म के सदाबहार गीत दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। वर्ष 1963 में सायरा को मनमोहन देसाई निर्मित फिल्म .ब्लफ मास्टर. में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में एक बार फिर से उनके नायक की भूमिका अभिनेता शम्मी कपूर ने निभाई थी।वर्ष 1964 उनके करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी आई मिलन की बेला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। इन फिल्मों की सफलता के बाद सायरा बानु फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित हो गयी। वर्ष 1966 में सायरा ने अपनी उम्र से काफी बड़े अभिनेता दिलीप कुमार के साथ शादी कर ली। दिलीप कुमार के शादी करने के बाद भी सायरा बानु ने फिल्मों में काम करना जारी रखा। वर्ष 1967 सायरा बानु के करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष जहां उन्हें अभिनेता राजकपूर के साथ पहली बार फिल्म .दिवाना. में काम करने का अवसर मिला वही उनकी फिल्म .शार्गिद. टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
-
नई दिल्ली। राजस्थान में दबंग-3 की शूटिंग चल रही है। सलमान खान और शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान इस साल क्रिसमस पर अपना दबंग अंदाज दर्शकों के लिए ला रहे हैं। इस बीच सलमान की कुछ मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल राजस्थान की राजनेता बनीं बीना काक ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सलमान दबंग 3 के सेट पर विशेष बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बीना द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में से एक तस्वीर में सलमान खान उन बच्चों में से एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
-
रायपुर। शिल्पा शेट्टी ने एक इंडोर्समेंट के लिए 10 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्हें को एक कंपनी ने आयुर्वेदिक स्लिमिंग पिल के विज्ञापन के लिए यह ऑफर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा ने कहा मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती हूं जिसपर मुझे विश्वास न हो। तुरंत असर करने के दावों के कारण स्लिम पिल और फैड डायट लुभाते हैं, एक रुटीन पर टिके रहना और हेल्दी खाने से खुद पर जो गर्व महसूस होता है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। वे अपनी सेहत और फिटनेस का कितना ध्यान रखती हैं यह किसी से छिपा नहीं है। वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर फैन्स से अपना फिटनेस मंत्र शेयर करती नजर आती हैं। फिलहाल टीवी पर नजर आ रही शिल्पा जल्द ही निकम्मा फिल्म से 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी।
-
मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस विद्या सिन्हा का गुरुवार 15 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के जुहू के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। विद्या पिछले कुछ समय से टीवी सीरियलों में काम कर रही थीं।
विद्या सिन्हा को वेंटिलेटर पर रखा गया था और गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। विद्या सिन्हा को फेंफड़ों और हार्ट की समस्या थी और उनकी सीरियस स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
इससे पहले विद्या सिन्हा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं। साल 2009 में उन्होंने अपने दूसरे पति डॉक्टर सालुंखे पर शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा का दोषी ठहराया था। इसके बाद साल 2011 में दोनों को तलाक मिल गया था। विद्या ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर सालुंखे से शादी की थी।
विद्या सिन्हा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्म जैसे छोटी सी बात, रजनीगंधा, पति पत्नी और वो, स्वयंवर जैसी अनेक सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। हाल के दिनों में वह टीवी सीरियलों में काम कर रही थीं और काव्यांजलि, कबूल है और कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे पॉप्युलर टीवी सीरियलों में दिखाई दी थीं।
राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का प्रस्ताव दिया था, लेकिन विद्या सिन्हा ने इसमें यह कहकर काम करने से इंकार कर दिया था कि वे शारीरिक प्रदर्शन नहीं करेंगी। बाद में राजकपूर ने जीनतअमान को लेकर यह फिल्म बनाई। विद्या सिन्हा की छवि हमेशा से एक सीधी-सादी अभिनेत्री की रही। -
मुंबई। बॉलीवुड कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनों से अपनी शादी की खबरों से सुर्खियों में छाईं राखी सावंत ने अब इन अटकलों को खत्म करके यह बात स्वीकार कर ली है कि वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, उनके पति एक एनआरआई हैं।
बीते दिनों राखी सावंत की ब्राइडल गाउन में और चूड़े, मांग में सिंदूर वाली तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं। लेकिन जब उनकी शादी की बात पूछी गई आई तो उन्होंने कहा यह सिर्फ फोटो शूट था, लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी को सबके सामने स्वीकार कर लिया है। साथ ही अपनी लवस्टोरी भी सुनाई है। वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार राखी ने बताया कि मैं अपनी शादी की बात सबके सामने करने से डर रही थी। लेकिन अब मैं खुद इन खबरों की पुष्टि कर रही हूं। स्वीकार कर रही हूं कि मेरी शादी हो गई है। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगी कि मेरे पति एनआरआई हैं। उनका नाम रितेश है। राखी ने आगे बताया कि उनके पति जल्द ही यूके के लिए उड़ान भरेंगे। जबकि उनके वीजा का प्रोसेस अभी चल रहा है। जल्द ही वह उनके साथ होंगी।
राखी सावंत ने यह भी बताया कि रितेश से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। रितेश आए दिन उन्हें एक फैन की तरह मैसेज करते थे और फिर दोनों की दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
बता दें कि राखी के स्वीकार करने से पहले ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में यह बात सामने आ चुकी थी। राखी सावंत अब अपनी नई तस्वीरों में एक बार फिर से मांग में सिंदूर हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने हुए दिख रही हैं। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहे हैं राखी के चूड़े। क्योंकि उन्होंने जो चूड़ा पहना हुआ है उनमें एक नाम की स्पेलिंग नजर आ रही है। हालांकि राखी ने इसे छिपाने की कोशिश की है, लेकिन तब भी सभी तस्वीरों को देखने के बाद आप भी इस नाम को समझ सकते हैं।







.jpg)