- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले लोगों के घरों में काम किया है। इस एक्ट्रेस को जब तक फिल्मों में काम नहीं मिला तो गुजारा करने के लिए लोगों को घरों में काम करना पड़ा। हालांकि, लोगों के घरों में काम करने के दौरान ही उनकी किस्मत चमकी और उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली। ये एक्ट्रेस अपने जमाने की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल रही है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शशिकला की। साल 1932 में जन्म लेने वाली एक्ट्रेस शशिकला का साल 2021 में निधन हो गया है। शशिकला ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया। आइए शशिकला की जिंदगी में जो उतार-चढ़ाव के बारे में जानते हैं।
शशिकला ने गरीबी में लोगों को घरों में किया कामशशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर है और उनका जन्म मराठी परिवार में हुआ था। शशिकला की फैमिली काफी अमीर थी और उन्हें बचपन से है एक्टिंग का शौक था। शशिकला काफी स्टेज शोज किया करती थी। लेकिन एक समय के बाद शशिकला की जिंदगी ही बदल गई। दरअसल, उनका परिवार बहुत ज्यादा गरीब हो गया। इसके बाद शशिकला के पिता परिवार के साथ मुंबई आए गए। बताया जाता है कि शशिकला ने मुंबई में काम खोचने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिला। आखिरकार शशिकला ने मजबूरी में लोगों के घरों में नौकरानी का काम करना शुरू कर दियाशशिकला को नूरजहां ने दिलवाया था कामशशिकला ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'लोगों के घरों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात सिंगर और एक्ट्रेस नूरजहां से हुई जिन्हें उनका चेहरा काफी पसंद आया। नूरजहां ने अपने पति से कहकर शशिकला को फिल्म में काम दिलवाया।' शशिकला ने इस तरह से साल 1945 में फिल्म 'जीनत' में काम किया और उन्हें 25 रुपये मिले थे। इसके बाद शशिकला ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। शशिकला ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शशिकला ने फिल्मों में निगेटिव रोल भी किए जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। शशिकला को फिल्म में उनके निगेटिव रोल्स के अवॉर्ड भी मिला है। -
चेन्नई. 'लियो' स्टार विजय की 68वीं फिल्म का शीर्षक 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है। निर्माताओं ने यह घोषणा की है। विजय की आने वाली इस फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु और निर्माता एजीएस एंटरटेनमेंट की अर्चना कल्पथी हैं। विजय इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। विजय ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के अपने पेज पर नए साल की पूर्व संध्या पर की। "द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम" के पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है "प्रकाश अंधेरे को नष्ट कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं।" फिल्म के अन्य कलाकार प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन, जयराम, अजमल अमीर और योगी बाबू हैं।
-
वर्ष 2023: बड़े सितारों की रूपहले पर्दे पर वापसी से हिंदी सिनेमा को मिला सहारा
नयी दिल्ली. वर्ष 2023 बड़े पर्दे पर बड़े सितारों की वापसी का गवाह बना और इस साल आई शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' ने जहां रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, वहीं ‘डंकी' ने भी सफलता के झंडे गाड़े। यही नहीं, साल 2023 ने सनी देओल और करण जौहर के डूबते करियर को सहारा देने के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत को भी उबारा। महामारी के बाद यह पहला साल था जिसकी शुरुआत शाहरूख खान की फिल्म ‘पठान' के साथ हुई और समापन उनकी फिल्म ‘डंकी' के साथ हो रहा है। इसी के साथ सनी देओल की ‘गदर 2', जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तथा विवादित फिल्म ‘एनिमल' भी खासी कामयाब रही। ‘एनिमल' में भूमिका के लिए अभिनेता बॉबी देओल ने खासी सुर्खियां बटोरीं। इस साल न केवल वीएफएक्स तकनीक की मदद से बनी बेहतरीन फिल्में आई बल्कि कई फिल्मों के सीक्वल भी बने और एजेंडे से प्रेरित फिल्में भी प्रदर्शित की गईं। पिछले साल इस वक्त हिंदी दर्शकों को सिनेमा घरों में आकर्षित करने के लिए जूझ रहा था जबकि दक्षिण की फिल्में समूचे देश के दर्शकों के दिलों में जगह बना रही थीं और “आरआरआर' के गाने ‘नाटू नाटू' ने ऑस्कर पुरस्कार जीता। साल 2022 में बड़े नामों वाली बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थीं जिनमें ‘सम्राट पृथ्वीराज', ‘रक्षा बंधन,' ‘शमशेरा' और ‘लाल सिंह चड्ढा' शामिल हैं। मगर इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई खान की ‘पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और उन्होंने इसके जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है और इसने दुनियाभर में एक हज़ार करोड़ रुपये की आय अर्जित की। इसके बाद खान की सितंबर में ‘जवान' आई और यह फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ने कमाई के मामले में ‘पठान' को भी पछाड़ दिया और इसने 1100 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। साल के आखिरी महीने में खान की ‘डंकी' फिल्म आई जिसने मिलीजुली समीक्षाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि यह कमाई के मामले में खान की पिछली दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच सकी लेकिन राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ने 21 दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई है। अभिनेता सनी देओल की ‘गदर 2' चौकाने वाली रही। इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और यह सनी देओल की शानदार वापसी का जरिया बनी। फिल्म जगत में सनी देओल का यह 40वां साल है। दरअसल, यह साल देओल परिवार के नाम रहा। इस साल धर्मेंद्र ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रॉमेंटिक किरदार निभाते दिखे जबकि सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने ‘एनिमल' में छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका के लिए तारीफ बटोरी। इसके अलावा, सनी के बेटे राजवीर ने भी ‘ दोनो' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि यह फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसके मुख्य कलाकारों ने अपनी ओर सभी का ध्यान खींचा। इस साल आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिये जौहर ने फिर यह बताया कि उन्हें ऐसा फिल्मकार क्यों कहा जाता है जिन्हें पता है कि फिल्मों के जरिए दर्शकों की दिल को कैसे छुआ जाता है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों में ‘एनिमल' भी शामिल है। संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म हिंसा आदि को दिखाने के लिए विवाद में रही लेकिन रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस साल कम बजट की फिल्मों ने भी कामयाबी हासिल की जिनमें विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ‘12वीं फेल' शामिल है। हालांकि रानी मुखर्जी की ‘ मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे' को छोड़कर महिला केंद्रित कहानियों पर बनी फिल्में कामयाब नहीं रही। कंगना रनौत-अभिनीत "तेजस", विद्या बालन-अभिनीत "नीयत", नुसरत भरुचा अभिनीत "अकेली", शिल्पा शेट्टी की "सुखी" और रत्ना पाठक शाह और दीया मिर्जा अभिनीत "धक-धक" फिल्में नहीं चलीं। इस साल कई फिल्मों का सीक्वल भी बना जिनमें "गदर 2", "ओएमजी 2", "टाइगर 3", "ड्रीम गर्ल 2" और "फुकरे 3" शामिल हैं। वर्ष 2023 में सलमान खान की दो फिल्में ‘टाइगर 3'और ‘किसी का भाई किसी की जान' आईं और एक फिल्म कामयाब रही जबकि दूसरी फ्लॉप रही। 2022 की तरह, इस साल भी प्रोपेगैंडा फिल्में भी बनी जिनमें विपुल शाह की "द केरल स्टोरी" ने कामयाबी हासिल की जबकि अन्य जैसे ओम राउत की "आदिपुरुष" और विवेक अग्निहोत्री की "द वैक्सीन वॉर" असफल रहीं। -
मुंबई. शाहरुख खान अभिनीत 'डंकी' ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैं। 'डंकी' के निर्माताओं में से एक रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बताया कि फिल्म ने दुनियाभर में 305 करोड़ रुपये कमाए हैं। निर्माता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ''डंकी' के लिए आपका प्यार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रहा है।''
'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। -
मुंबई। सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर मूवी 'सालार' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 7 दिनों में प्रभास की हालिया रिलीज मूवी 'सालार' ने सिनेमाघरों से शानदार कमाई कर रही है। अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ही ये मूवी 100 करोड़ रुपये के कल्ब में एंट्री करने वाली है। जबकि, वर्ल्डवाइड स्तर पर ये मूवी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।
इस बीच खबर है कि इस मूवी को मेकर्स अगले साल फरवरी 2024 में ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभास स्टारर मूवी 'सालार' को निर्माता-निर्देशक नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने वाले हैं। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज के तय तारीख सामने नहीं आ सकी है। इतना ही नहीं, एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में बज है कि मेकर्स पहले इस मूवी के कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्जन को ओटीटी पर रिलीज करेेंगे। इसके बाद ही निर्माता मूवी का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।साउथ फिल्मी दुनिया में सुपरस्टार प्रभास की मूवी 'सालार' को लेकर काफी बज है। यही वजह है कि इस मूवी के ओटीटी राइट्स क्रैक करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच भारी जंग देखने को मिली थी। इस मूवी के अधिकार हासिल करने की इस रेस में कथित तौर पर नेटफ्लिक्स ने बाजी मारी। जिसके बाद मूवी के ओटीटी अधिकार निर्माताओं ने करीब 100 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। Also Read - Salaar WW Box Office साल 2023 में दो बड़ी फिल्में 'आदिपुरुष' और 'सालार' देने के बाद सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्मों में बिजी हैं। सुपरस्टार प्रभास की अगली मूवी साल 2024 में रिलीज होगी। वो इस साल अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाले हैं। इसके बाद निर्देशक मारुति के साथ सुपरस्टार प्रभास की अगली मूवी 'राजा डीलक्स' आने वाली है। साथ ही वो निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर भी व्यस्त हैं। -
मुंबई। अरबाज खान ने अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक लेने के बाद कई साल बाद गर्लफ्रेंड शूरा खान संग 24 दिसंबर को शादी रचाई है। अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद अब फैंस को मलाइका अरोड़ा की दूसरी शादी का इंतजार है। आपको बता दें मलाइका अरोड़ा काफी लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। इसी बीच अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर रिएक्शन दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा जल्द ही दूसरी शादी कर सकती है। इस जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मलाइका अरोड़ा अपनी दूसरी शादी के सवाल पर जवाब देती हुई नजर आईं।
अरबाज खान और शूरा खान की शादी के बाद से मलाइका अरोड़ा से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि वो दूसरी शादी कब करेंगीं। इसी बीच रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' से मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह खान मलाइका अरोड़ा से उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल करती हुई नजर आईं। फराह ने पूछा क्या आप साल 2024 में शादी करने वाली हैं? इसके जवाब में मलाइका अरोड़ा ने कहा कि 'अगर कोई पूछे तो मैं शादी जरूर कर लूंगी।' इस बयान के सामने आने के बाद मलाइका अरोड़ा की दूसरी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा साल 2024 में अर्जुन कपूर संग शादी कर सकती है। लेकिन आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने शादी की बात जरूर की है, लेकिन उन्होंने किसी नाम नहीं लिया है। -
नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'चीनी कम' में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री-इंफ्लुएंसर स्वीनी खारा जयपुर में एक पारिवारिक समारोह में अपने प्रेमी उर्विश देसाई के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं। 24 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के समारोह की तस्वीरें साझा कीं।
स्वीनी ने लिखा, ''मिलती-जुलती शख्सियत में प्यार और जीवनसाथी को पाया। इस विशेष दिन पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के आस-पास होने का सौभाग्य मिला।'' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने शादी का एक वीडियो साझा किया और लिखा, ''आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।''
स्वीनी ने 'परिणीता' और 'ऐलान' जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह 'बा बहू और बेबी' जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रम में अभिनय कर चुकी हैं। -
कोच्चि. फिल्म ‘मदर इंडिया' में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। खान ने “माया” और “द सिंगिंग फिलिपिना” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया।
अभिनेता के बेटे समीर ने बताया, “वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया।” समीर के अनुसार, उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे।
समीर ने कहा, "मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए।'' अभिनेता को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया। -
मुंबई। प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक और उनके अभिनेता पति अभिनव शुक्ला ने बुधवार को अपनी जुड़वां बेटियों के नाम की घोषणा की। रुबीना ने 27 नवंबर को बेटियों को जन्म दिया था। गुरुपर्व के मौके पर दिलैक (36) और शुक्ला (41) ने अपनी बेटियों के नाम साझा किए। दंपति ने बेटियों का नाम जीवा और एधा रखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ''हमें यह साझा करते हुए बेहद खुशी और उत्सुकता हो रही है कि मंगलवार को हमारी बेटियां जीवा और एधा एक महीने की हो गईं। गुरुपर्व के मौके पर हमें यह आशीर्वाद मिला। हमारी परियों के लिए शुभकामनाएं भेजें।'' दिलैक और शुक्ला 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।
- मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस' पांच जनवरी से ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच ‘जी5' पर प्रसारित होगी। सर्वेश मेवाड़ा फिल्म के लेखक तथा निर्देशक हैं और रोनी स्क्रूवाला इसके निर्माता। फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना की एक पायलट के किरदार में हैं। इस साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को जुटाने में नाकाम रही थी। रनौत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म 'तेजस' में सशस्त्र बलों की यह गाथा दर्शकों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘तेजस' के जरिए हमारा मकसद न केवल मनोरंजन करना था, बल्कि सशस्त्र बलों के जुनून तथा बलिदान को भी दुनिया के सामने लाना था...'' अभिनेता मनीष कालरा ने एक बयान में कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे और वास्तविक जीवन के नायकों की अविश्वसनीय कहानियों से प्रेरणा लेंगे। एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि 'तेजस' डिजिटल मंच पर उड़ान भर रहा है।'' फिल्म में अभिनेता आशीष विद्यार्थी, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा जैसे कलाकार भी हैं।
-
मुंबई। सलमान खान के भाई अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरा निकाह किया। उन्होंने गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को शादी रचाई। ये शादी उनकी बहन अर्पिता खान के घर पर हुई जहां पूरा परिवार पहुंचा। मगर इस शादी पर लोगों ने ताने भी कसे। अब अरबाज खान के पिता ने बेटे का सपोर्ट किया है। उन्होंने बेटे के दूसरे निकाह पर जवाब दिया है। उनका कहना है कि दूसरी शादी करना कोई गुनाह नहीं है।
सलीम खान बेटे की शादी से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'दोनों बच्चों ने शादी का तय किया। मेरे हिसाब से कोई गुनाह नहीं है। मैं तो बहुत खुश हूं। मेरा आशीर्वाद दूल्हा और दुल्हन के साथ है।' इस दौरान सलीम खान से ये भी पूछा गया कि क्या घर में शादी को लेकर अरबाज खान ने कुछ डिस्कस किया था। इस पर सलीम खान ने करारा जवाब दिया। उनके मुताबिक, 'मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ डिस्कस करने की जरूरत है। अरबाज यंग है। पढ़े लिखे हैं। समझदार हैं। वह अपने फैसले खुद ले सकते हैं। इस दौरान मेरी किसी परमिशन की भला क्या जरूरत। अगर वह खुश हैं तो कुछ भी मेटर नहीं करता है।'
अरबाज खान की दूसरी शादी में उनका 21 साल का बेटा अरहान खान भी शामिल हुए। सलमान खान, सोहेल खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, सलमा खान से लेकर पूरा खान परिवार इस निकाह सेरेमनी में शामिल हुए। मालूम हो, अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा संग हुई थी लेकिन दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया है।
- मुंर्बई। प्रशांत नील की फिल्म ' 'सालार' रिलीज हो चुकी है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है। हर तरफ प्रभास के साथ-साथ खानसार की इस नई दुनिया की चर्चा हो रही है, जिसपर राजा मन्नार का राज चलता है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन से लेकर जगपति बाबू तक की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन एक किरदार जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, वह है राजा मन्नार की बेटी राधा रमा मन्नार, जो पिता की तरह ही एकदम खूंखार है और खानसार की ओर नजर उठाकर देखने वालों की ऐसी-तैसी कर देती है। इस किरदार को एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी ने निभाया है। ' 'सालार' में भले ही श्रुति हासन हीरोइन हैं, लेकिन उन पर राधा रमा मन्नार बनीं श्रेया रेड्डी भारी पड़ गई हैं।फिल्म ' 'सालार' की कहानी खानसार नाम के एक शहर को लेकर है। यहां का राजा बहुत ही खूंखार है। जाते वक्त वह अपना राज-पाट बेटी राधा रमा मन्नार को सौंप देता है। राधा भी पिता की तरह ही बेहद खूंखार है, जो किसी पर भी रहम नहीं खाती। खानसार की ओर आंख उठाकर देखने वाले की वह ऐसी-तैसी कर देती है। कहने का मतलब है कि हर कोई उससे कांपता है। वह रुद्रा की बहन और वर्धा की सौतेली बहन होती है। इस किरदार में श्रेया रेड्डी की परफॉर्मेंस हर किसी को अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देती है।श्रेया रेड्डी साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा में काफी काम किया है और वीडियो जॉकी भी रही हैं। श्रेया रेड्डी इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं और उन्होंने 2002 में एक्टिंग डेब्यू किया था। श्रेया रेड्डी की पहली फिल्म 'समुरई' थी, जिसमें वह कैमियो रोल में नजर आई थीं। स्कूल के दिनों में ही श्रेया रेड्डी को मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। लेकिन पिता चाहते थे कि वह पहले पढ़ाई पूरी करें, इसलिए श्रेया को वो सारे ऑफर ठुकराने पड़े।श्रेया रेड्डी ने फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विजय कृष्णा रेड्डी से शादी की है। साल 2008 में शादी के बाद श्रेया रेड्डी ने फिल्मों से 10 साल का ब्रेक लिया था और फिर 2018 में वापसी की। अपने करियर में श्रेया रेड्डी ने कई अवॉर्ड जीते। उनकी दो फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
-
मुंबई. अभिनेता युगल रोनित बोस रॉय और नीलम बोस रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह के मौके पर एक बार फिर से सात फेरे लिए। रोनित के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने घर के मंदिर में शादी की।
धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ लिखा, “दूसरी बार तो क्या, हजारों बार तुम्हीं से शादी करूंगा। शादी की 20वीं सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार।” एक अन्य वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘‘मुझसे शादी करोगी? फिर से? एक बार फिर? वीडियो में रोनित और नीलम सात फेरे लेते हुए दिखे।
रोनित ने धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और फिल्म ‘काबिल' तथा नीलम ने धारावाहिक ‘सांस' में अभिनय किया है। दंपति, बेटी अडोर (18) और बेटे अगस्त्य (16) के माता-पिता हैं। -
मुंबई. अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सोमवार को क्रिसमस के मौके पर पहली बार अपने बेटी राहा कपूर को लेकर लोगों के सामने आए। रणबीर (41) और आलिया (30) अपनी 13 महीने की बेटी राहा के साथ कपूर परिवार की क्रिसमस पार्टी के लिए सोमवार अपराह्न यहां पहुंचे। छह नवंबर को एक साल की हुई राहा ने सफेद और गुलाबी रंग की फ्रॉक और लाल रंग के जूते पहने हुए थे।
रणबीर ने राहा को गोद में लिया हुआ था और आलिया उनके बाईं ओर खड़ी हुई थीं।
पिछले महीने आलिया ने राहा को सोशल मीडिया से दूर रखने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
आलिया ने एक कार्यक्रम में कहा था, ''मैं ऐसा नहीं दिखाना चाहती जैसे मैं अपनी बेटी को छिपा कर रख रही हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे चालू नहीं होते तो मैं स्क्रीन पर उसकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाती। मैं उससे प्यार करती हूं। मुझे हमारे बच्चे पर गर्व है। लेकिन हम अभी-अभी माता-पिता बने हैं। हमें नहीं पता कि अगर उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर फैल गईं तो हमें कैसा महसूस होगा, वह अभी सिर्फ एक साल की है। -
चेन्नई. जाने-माने हास्य अभिनेता ‘बोंडा' मणि का बीमारी के कारण यहां निधन हो गया। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। वह 60 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
अपनी विशिष्ट भाव-भंगिमाओं और बोलने के अंदाज के कारण लोकप्रिय हुए अभिनेता गुर्दे की बीमारियों का इलाज करा रहे थे। उनका चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।उनके परिवार के अनुसार, मणि शनिवार रात को अपने घर में बेहोश हो गए थे और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मणि के बेटे ने एक वीडियो में कहा, ‘‘पापा घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। सरकार और कलाकार संघ को हमारी मदद करनी चाहिए।'' यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। मणि ने 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें ‘सुंदरा ट्रैवल्स', ‘विनर' और ‘आरु' जैसी फिल्मों में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए जाना जाता है। -
मुंबई. मशहूर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का डिजिटल प्रीमियर 29 दिसंबर को ओटीटी मंच डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डिज्नी+हॉटस्टार ने शनिवार को अपने आधिकारिक 'एक्स' पृष्ठ पर फिल्म के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की।
ओटीटी मंच ने कहा,''अगर कोई फिल्म है जो वर्ष 2024 के शुरू होने से पहले आपको जरूर देखनी चाहिए तो वह है 12वीं फेल जो 29 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।'' फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था और इसने 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी काम किया है। -
मुंबई. अदाकार प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म की पहले दिन की कमाई के मामले में शीर्ष पर आ गई है। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने ‘‘केजीएफ'' से चर्चित प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘सलार' की पहले दिन की कमाई साझा की। यह फिल्म शुक्रवार को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘‘सलार ने पहले दिन दुनिया भर में 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की। 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सबसे बड़ी ओपनिंग है।'' ‘सलार' की कहानी दो दोस्तों देवा और वर्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी भूमिका प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाई है, जो अंत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं। फिल्म के शुरुआती दिन का आंकड़ा प्रभास की पिछली फिल्म ‘‘आदिपुरुष'' से बेहतर है, जिसने पहले दिन 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शुरुआती सप्ताहांत में शानदार प्रदर्शन किया था। ‘‘आदिपुरुष'' को लेकर कई विवादों के कारण बाद में कमाई में भारी गिरावट देखी गई। ‘सलार' की शुरुआती कमाई ने शाहरुख खान की 2023 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों- ‘पठान' और ‘जवान' को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये और 129.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘सलार' ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल' को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 116 करोड़ रुपये कमाई की थी।
-
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन हाल ही में धार्मिक यात्रा पर निकली थीं। अदाकारा रवीना टंडन ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के जरिए दी है। रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें मां-बेटी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने पहुंची थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगीं। इन तस्वीरों को शेयर कर रवीना टंडन ने एक बेहद इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अदाकारा रवीना टंडन इन दिनों धार्मिक यात्रा पर थीं। अदाकारा ने इस दौरान क्रीम कलर की साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में महादेव के दर्शन किए। जिसकी फोटोज अब वायरल हैं।रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी संग देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान दोनों पारंपरिक परिधानों में नजर आईं।रवीना टंडन ने अपनी इस ट्रिप के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि वो 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं। इसके बाद वो रामेश्वर्म पहुंचीं। रवीना टंडन ने रामेश्वरम के समंदर में सुकून के पल बिताए। ये बात सामने आई उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। रवीना टंडन ने इस दौरान रामसेतु के भी दर्शन किए। जहां पुजारियों ने उन्हें रामसेतु से विशेष आशीर्वाद दिया।रवीना टंडन की बेटी राशा भी रामसेतु के दर्शन के लिए पहुंची थीं। जहां दोनों को ही रामसेतु मंदिर से आशीर्वाद लिया। रवीना टंडन ने इस दौरान पारंपरिक क्रीम साड़ी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। - मुंबई. तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म निर्माता ने यह जानकारी दी। इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज का पहला भाग नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुआ था।'फिर आई हसीन दिलरुबा' की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है और इसका निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल भी हैं। फिल्म की सह-निर्माता ढिल्लों ने बुधवार को इंस्टाग्राम लिखा, ‘‘ शानदार लोगों के साथ इस बेहतरीन फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाने का समय आ गया है। मैं एक लेखक और सह-निर्माता के रूप में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर बेहद भावुक महसूस कर रही हूं। आनंद एल. राय और भूषण कुमार का अच्छे सहयोगी होने के लिए धन्यवाद।'' पन्नू ने ढिल्लों की पोस्ट पर लिखा, ‘‘आइए 2024 के तापमान को और बढ़ाया जाए!''
- गुवाहाटी । मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को कहा कि वह न तो बिहार के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव पर कोई फिल्म बना रहे हैं और न ही इसे बनाने की प्रक्रिया से किसी भी रूप में जुड़े हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ने कहा कि बॉलीवुड केवल व्यावसायिक सिनेमा में रुचि रखता है न कि विभिन्न क्षेत्रों या समाज के पहलुओं में। प्रकाश झा प्रोडक्शन्स के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर आगामी फिल्म बनाने के संबंध में आई खबरों के बारे में पूछने पर फिल्म निर्माता ने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैंने भी इसके बारे में सुना है। मैंने कहीं पढ़ा भी है कि मैं महान इंसान, राजनेता और रणनीतिकार लालू प्रसाद यादव जी पर एक फिल्म बना रहा हूं।" झा ने कहा, ''यह शानदार विषय होगा लेकिन मैं इससे जुड़ा नहीं हूं।''राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुछ नेताओं द्वारा इस पर टिप्पणी किए जाने के बाद कई दिनों से झा द्वारा यादव पर एक फिल्म की बनाने की खबरें आती रहीं। फिल्म निर्माता से इस बारे में पूर्व में भी पूछा गया था लेकिन उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इंकार किया था। यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह की किसी योजना से खुद को अलग बताया है। झा ने अपनी आगामी परियोजनाओं को लेकर कहा, "हमने अभी 'संकल्प' शीर्षक की एक वेब सीरीज पूरी की है जो अगले वर्ष के शुरु में रिलीज हो सकती है।'' उन्होंने कहा, "मैं एक और वेब सीरीज पर काम कर रहा हूं। इसके लिए मैंने प्रतिबद्धता जताई थी जो 'हाफ लायन' नाम की किताब पर आधारित है। यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव के जीवन पर है।" झा ने इसके साथ ही कहा कि फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए।फिल्म निर्माता ने कहा कि फिल्मों को प्रमाणपत्र देने वालों की तुलना में समाज ''कहीं अधिक मजबूत" है। उन्होंने फिल्मों या वेब सीरीज की सेंसरशिप की निंदा की लेकिन कहा कि इनका निर्माण ''जिम्मेदारी'' के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी सेंसरशिप का समर्थन नहीं किया है, क्योंकि समाज उन व्यक्तियों के समूह से कहीं अधिक मजबूत है जो यह तय करते हैं कि समाज को क्या देखना चाहिए।
-
नयी दिल्ली. दिवंगत अभिनेता-निर्देशक राज कपूर की पुरानी फिल्मों से जुड़ी यादगार वस्तुओं की एक ऑनलाइन नीलामी में प्रशंसकों के बीच फिल्म पोस्टर, लॉबी कार्ड और तस्वीरें खरीदने के लिए बोली लगाने की होड़ देखी गई। ‘डेरिवाज एंड इव्स' द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी ‘राज कपूर @100' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, विशेष रूप से 1950 की फिल्म ‘बावरा' का दुर्लभ ‘हाफ-शीट पोस्टर' 60,000 रुपये से 90,000 रुपये की अनुमानित सीमा के मुकाबले 5.82 लाख रुपये में बिका है। ऑनलाइन नीलामी घर ने बताया कि राज कपूर और निम्मी अभिनीत फिल्म के हाथ से मुद्रित पहले पोस्टर को हासिल करने के लिए 48 बोलियां लगाई गईं। इसने बताया कि राज कपूर की 1970 में आई मशहूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर' का यूक्रेन में जारी एक दुर्लभ पोस्टर खरीदने के लिए भी उत्साह देखा गया। यह पोस्टर 40,000 रुपये से 60,000 रुपये की अनुमानित सीमा के मुकाबले 1.56 लाख रुपये में बिका जोकि कपूर के वैश्विक प्रभाव और लोकप्रियता का प्रमाण है। सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी' (1973), जिसमें कपूर के बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया था, का पोस्टर 1.6 लाख रुपये में बिकने से पहले इसके लिए जोरदार बोली लगी। ‘डेरिवाज एंड इव्स' में ललित कला बाजार की विशेषज्ञ सिया गुप्ता ने कहा, ‘‘अपने सिनेमा के प्रति हमारे गहरे प्रेम के बावजूद, यूरोप और हॉलीवुड की सिनेमा संस्कृतियों की तुलना में यह भागीदारी अभी भी काफी कम है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों और वर्षों में यह बदल जाएगा। ‘राज कपूर@100' की नीलामी को मिली सफलता इस क्षेत्र में बढ़ती रुचि का एक स्पष्ट संकेत है।'' कपूर की एक तस्वीर 31,360 रुपये की बोली पर बिकी, जिस पर 1950 में उन्होंने हस्ताक्षर किए थे।
- मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कहा कि उन्हें अपनी चिंता के कारणों को पहचानने में काफी समय लगा और वह अपने दैनिक जीवन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए इन लक्षणों के बारे में जागरूक होने की कोशिश करती हैं। इंस्टाग्राम पर ‘कुछ भी पूछें' (एएमए) सत्र में भट्ट (30) से उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स ने सवाल पूछे। एक उपयोगकर्ता ने पूछा कि वह चिंता-घबराहट से कैसे निपटती हैं, तो आलिया ने कहा, ‘‘हम सभी में कुछ चीजें होती हैं जो हमारी चिंता को बढ़ा सकती हैं। उदाहरण के लिए, मैं किसी भी अचानक बदलाव या ऐसी स्थिति से बहुत परेशान हो जाती हूं जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। हालांकि मुझे इसे समझने में काफी समय लगा।'' अभिनेत्री ने कहा, ‘‘तो इनमें से किसी भी क्षण से पहले, मैं बस कोशिश करती हूं और इसके बारे में सचेत रहती हूं। लेकिन यदि यह बहुत ज्यादा है, तो मैं खुद को परखने और जैसा महसूस करती हूं वैसा महसूस करने के लिए छोड़ देती हूं। आप जो महसूस करते हैं उसे नियंत्रित करने की कोशिश कभी-कभी काफी नुकसान पहुंचाती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी ऐसे व्यक्ति से बात करनी चाहिए जिस पर आप भरोसा कर सकें। इससे मदद मिलती है।''यह पहला मौका नहीं है, जब आलिया ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की। अगस्त में एएमए के एक अन्य सत्र में आलिया ने साझा किया था कि वह चिंता के दौरे से निपटने के लिए ‘पांच इंद्रियों की तकनीक'-चीज को देखने, सुनने, छूने, सूंघने और चखने-पर ध्यान केंद्रित करती है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने पूछा कि वह अलगाव की चिंता से कैसे निपटीं।आलिया और अभिनेता रणबीर कपूर की 13 महीने की एक बेटी है जिसका नाम राहा है।आलिया कहा, ‘‘इससे बाहर आ पाना कभी आसान नहीं होता। लेकिन मुझे लगता है कि इसे बदलने में थोड़ा समय लगेगा। यह जानकर कि जब मैं दूर हूं तब भी वह परिवार के साथ है, मुझे थोड़ा कम कसूरवार महसूस होता है।'' आलिया इन दिनों वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘‘जिगरा'' की शूटिंग कर रही हैं।
- मुंबई। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण रविवार शाम को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सूत्र ने बताया कि 80 वर्षीय अभिनेत्री जुहू स्थित एक अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। ‘वह निगरानी में हैं। उन पर इलाज का असर हो रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।'' लोकप्रिय अभिनेत्री तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वह गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। वह बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन की बहन और लोकप्रिय स्टार काजोल की मां हैं। तनुजा को ‘बहारें फिर भी आएंगी', ‘ज्वेल थीफ', ‘हाथी मेरे साथी' और ‘मेरे जीवन साथी' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
- मुंबई। स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में अपनी पोती आराध्या बच्चन के प्रदर्शन से गदगद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मंच पर आराध्या का प्रदर्शन बेहद स्वाभाविक था।अमिताभ बच्चन शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या के माता-पिता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अपने ब्लॉग पर 81 वर्षीय अमिताभ ने लिखा कि वह आराध्या के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं।उन्होंने शनिवार को लिखा, ‘‘आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में थोड़ा व्यस्त था। उसने कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह हम सभी के लिए गर्व का पल रहा। मंच पर वह छोटी बच्ची कितनी स्वाभाविक थी। खैर, वह अब इतनी छोटी नहीं रही।'' इससे पहले उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया था, ‘‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी।''सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, 12 वर्षीय आराध्या ने 2015 की फिल्म ‘‘डिसेंडेंट्स'' के गाने ‘‘एविल लाइक मी'' पर प्रदर्शन किया था। ऐश्वर्या (50) को भी अपनी बेटी के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करते समय आराध्या के लिए उत्साहित होते हुए देखा गया।
-
मुंबई. अभिनेता सनी देओल का मानना है कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' ने उन्हें युवा दर्शकों के साथ संपर्क स्थापित करने में मदद की, जिसकी वजह से अब युवाओं ने उनकी पुरानी फिल्में देखनी शुरू कर दी है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' अगस्त में रिलीज हुई थी और साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'गदर 2', वर्ष 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कहानी थी। सनी ने कहा, ‘‘गदर 2' में मेरे सभी प्रशंसक और अन्य लोग उस तरह का सिनेमा देखना चाहते थे जैसा कि उन्होंने 'गदर' में देखा था इसलिए हमने कहानी को उसी तरीके से रखा और लोग उस किरदार को देखने के लिए आए, जो उनके दिलों में बसा हुआ था।'' सनी ने बताया, ''इसकी खूबसूरती यह थी कि नयी पीढ़ी अब मुझसे जुड़ चुकी है। नहीं तो मैं उनसे जुड़ नहीं पाता। उन्होंने देखा कि मैंने 'गदर 2' में क्या किया और अब वे मेरी कुछ पुरानी फिल्में देख रहे हैं।'' सनी ने कहा कि जब 'गदर 2' रिलीज हुई तो वह कुछ सिनेमा घरों में गये, जहां दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गये।

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpg)




.jpeg)
.jpg)



.jpeg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)
