45 हजार रुपए से पार हुआ सोना... चांदी भी महंगी हुई....
नई दिल्ली। आज सोने में बढ़त दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 83 रुपये बढ़कर 45 हजार 49 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले सत्र में सोना 44 हजार 966 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 62 रुपये बढ़कर 64 हजार 650 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछले सत्र में चांदी 64,588 रुपये रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
कमजोर वैश्विक रुख और सुस्त कारोबार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 15 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 44 हजार 949 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44 हजार 964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 216 रुपये की गिरावट के साथ 64 हजार 222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64 हजार 438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Leave A Comment