अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिंदल स्टील द्वारा वर्चुअल योगाभ्यास
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा एक योगाभ्यास सत्र नेट के माध्यम से वर्चुअल फॉरमेट में किया गया। उत्सुक प्रतिभागियों को पूर्व में सूचना दी गई जिसके अनुसार सभी योग साधना हेतु निश्चित समय पर अपने-अपने स्थानों पर योगाभ्यास के लिए तैयार थे। सभी को जिंदल स्टील के योग प्रशिक्षक प्रेम कुमार ने उपयुक्त चयनित कुुुछ योग की शैली को साझा किया।
इस दौरान शारीरिक लचीलापन कैसे लाएं, मांस पेशियों की क्षमता कैसे बढ़ाएं, उनमें योग द्वारा दृढ़ता कैसे हो सकती है। शारीरिक ऊर्जा का स्तर, मानसिक जीवंतता, श्वांस क्षमता तथा पाचन तंत्र के सुचारू चलने की क्षमता के विकास के लिए कैसे योग की आवश्यकता है। यह अपने योगाभ्यास के माध्यम से उन्होंने साझा किया। सभी योग की उपयोगिता उनके लाभ तथा उनको अभ्यास में लाने की तकनीक सभी से साझा की। योग जिंदल स्टील के ज़्यादातर कर्मियों के लिए रुचिकर रहा है जिससे वे स्वयं को तंदुरुस्त रख पाते हैं। ऐसा उन नियमित कर्मियों का अनुभव रहा। यह तथ्य कुछ कर्मियों से चर्चा करने पर परिलक्षित हो रही थी। इनमें उदय प्रताप सिंह, रामसागर, सूर्योदय तथा कौशल शर्मा ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए। जिंदल स्टील के कुछ अधिकारी अब लंबी दूरी की सायकलिंग भी करना प्रारंभ कर दिए हैं, जो रायपुर के साइकल राइडर मुख्य समूह के साथ भी हैं, जिनमें सेछत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 55 किमी वाली जबर्रा सायकलिंग में भी अपनी सहभागिता दे चुके हैं। ऐसा करने के कारण जिन्दल स्टील के अन्य सहकर्मी भी उनके इस कार्य पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
Leave A Comment