एनटीपीसी के सिंगरौली संयंत्र की यूनिट-1 का प्रदर्शन सबसे अच्छा
नई दिल्ली। एनटीपीसी ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके सिंगरौली बिजली संयंत्र की यूनिट-1 का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि के दौरान इस यूनिट ने 101.96 प्रतिशत क्षमता का इस्तेमाल या प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज किया है। गौरतलब है कि सिंगरौली की यूनिट-1, एनटीपीसी की सबसे पुरानी इकाई है। इस स्टेशन की पहली यूनिट ने 13 फरवरी, 1982 को बिजली उत्पादन शुरू किया था। एनटीपीसी सिंगरौली की स्थापित क्षमता 2,000 मेगावॉट की है। इनमें पांच यूनिट 200-200 मेगावॉट की और दो 500-500 मेगावॉट की हैं। एनटीपीसी ने बयान में कहा है कि इस संयंत्र की तीन यूनिट (1, 4 और 5) ने तिमाही के दौरान क्रमश: 101.96 प्रतिशत, 101.85 प्रतिशत और 100.35 प्रतिशत का पीएलएफ दर्ज किया।
Leave A Comment