ब्रेकिंग न्यूज़

 लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना
नई  दिल्ली। एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन 56,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर इससे पहले गुरुवार  को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 56,588 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी । चांदी की कीमतों में भी फिलहाल मजबूती देखी जा रही है।
जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कल यानी गुरुवार को आई जोरदार तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आई है। सोना आज हालांकि ग्लोबल मार्केट में नरमी के साथ कारोबार कर रहा है।
 घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,546 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,641 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 56,850 और 56,603 के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 214 रुपये यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 56,760 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,359 रुपये के मुकाबले चढकर 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,980 और 68,580 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 586 रुपये यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 68,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली।
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना (999) आज 320 रुपये की तेजी के साथ 56,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 319 और 293 रुपये की मजबूती के साथ 56,762 और 52,203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । जबकि चांदी की कीमतें 1,065 रुपये की तेजी के साथ 68,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।
डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,926.78 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।  गुरुवार को  हाजिर कीमतें 1.5 फीसदी बढ़कर अप्रैल 2022 के ऊपरी लेवल तक पहुंच गई थी।  विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.12 फीसदी की मजबूती है।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english