एसबीआई लाइफ का प्रॉफिट 71% बढ़ा, शेयरों में तेजी, मार्केट कैप पहुंचा 1.5 लाख करोड़ रुपए
नई दिल्ली। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 551 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 321.75 करोड़ रुपए के मुनाफे से 71% अधिक है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि इस अवधि में प्रीमियम से शुद्ध आय 11% बढ़कर 24,827.54 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 22,316.47 करोड़ रुपए थी।
अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि यानि कि वित्त वर्ष 2025 के पहले 9 महीनों के वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान SBI Life Insurance Company का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16 अरब रुपए हो गया। एक साल पहले यह 10.8 अरब रुपए था। इस बीच ग्रॉस रिटिन प्रीमियम एक साल पहले के 561.9 अरब रुपए की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 609.8 अरब रुपए हो गया।
एसबीआई लाइफ के शेयर में तेजी
17 जनवरी को SBI Life के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से 2.7 प्रतिशत तक उछलकर 1555.55 रुपए तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए है। शेयर एक सप्ताह में 4 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment