एनटीपीसी ने बालिका सशक्तीकरण मिशन के छठे संस्करण की शुरुआत की
नयी दिल्ली,। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लि. ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन' की शुरुआत की है। एनटीपीसी ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत बालिका सशक्तीकरण मिशन (जीईएम) के इस छठे संस्करण में 17 राज्यों में एनटीपीसी के बिजलीघरों के आसपास रहने वाले वंचित समुदायों की 2,600 से अधिक युवा लड़कियों के लिए आवासीय कार्यशाला आयोजित करेगी। कार्यक्रम के समापन पर, कुल प्रतिभागियों में से लगभग 10 प्रतिशत को एनटीपीसी के स्कूलों में पठन-पाठन की सुविधा दी जाएगी। कंपनी उनकी हाई स्कूल शिक्षा का खर्च उठाएगी। गर्मी की छुट्टियों के दौरान महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन लड़कियों को समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य आत्मविश्वास का निर्माण करना और ऐसा परिवेश बनाना है जो वंचित समुदायों की लड़कियों के बीच आवश्यक जीवन कौशल सीखने और विकास का समर्थन करता है। यह कार्यक्रम वर्ष 2018 में 392 प्रतिभागियों के साथ सिर्फ तीन स्थानों पर एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया गया था। पिछले कुछ वर्षों में, इस कार्यक्रम के जरिये 17 राज्यों में 12,700 से ज्यादा युवा लड़कियों को जीवन बदलने वाले अवसर उपलब्ध कराये गये हैं।
Leave A Comment