छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से 171 विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से कुल 171 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2021 को दो सत्रों यानी सुबह (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) और दोपहर (3 से शाम 5 बजे तक) में आयोजित की गई है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई 2022 को होगी।
कैसे करें आवेदन
1. सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी psc.cg.gov.in पर जाएं।
2. ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें ।
3.फिर, 'राज्य सेवा परीक्षा-2021' पर क्लिक करें।
4. अपना विवरण, जन्म तिथि और सबमिट बटन दर्ज करें।
5. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें ।
6. आवेदन संख्या जनरेट होगी।
7.आवेदन का एक प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज लें।
आवेदन शुल्क:
आरक्षित श्रेणी - रु. 300/-
अनारक्षित श्रेणी - रु. 400/-
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ पीसीएस 2021 आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष के बीच (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ पीसीएस 2021 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
किन - किन पदों के लिए होगी परीक्षा
- उप जिलाध्यक्ष (राज्य प्रशासनिक सेवा), उप पुलिसअधीक्षक, वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, रोजगार अधिकारी (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग) सहायक संचालक/ जिला महिला और बाल विकास अधिकारी (महिला और बाल विकास विभाग), जिला सेनानी, नगर सेवा, सहायक संचालक (छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा) वित्त विभाग, सहायक संचालक (आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग, अधीक्षक जिला जेल (गृह (जेल) विभाग), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग), बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला और बाल विकास विभाग), अधीनस्थ लेखा सेवा (वित्त और योजना विभाग), सहायक अधीक्षक, भू अभिलेख (राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग), नायब तहसीलदार (राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग), आबकारी उप निरीक्षक (वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग), उप पंजीयक (वाणिज्यिक कर (पंजीयन ) विभाग, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता निस्तार अधिकारी (सहकारिता विभाग और सहायक जेल अधीक्षक (गृह (जेल) विभाग।
--------
Leave A Comment