ब्रेकिंग न्यूज़

 अग्निवीरवायु में भर्ती होने के लिए ऐसे करें आवेदन
 नई दिल्ली।  भारतीय वायु सेना में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। वायुसेना में भर्ती के लिए  27 जुलाई से आवेदन शुरू हो रहा है।  भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की तरफ से अग्निवीरवायु 2024 की भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
 अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है, अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। अभ्यर्थियों का जन्म 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
 एयरफोर्स अग्निवीर 2023 भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
चरण 1: IAF अग्निवीरवायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक टैब का चयन करें।
चरण 3: “अग्निवीरवायु जनवरी 2024 सत्र” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपना पंजीकरण करें और फिर अपने आवश्यक क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
चरण 5: आवेदन पत्र भरें और निर्धारित आवेदन का भुगतान करें। एक बार हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: अब अग्निवीरवायु जनवरी 2024 सत्र आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
 आवेदन शुल्क
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय IAF अग्निवीरवायु के इच्छुक अभ्यर्थियों को अग्निवीरवायु प्रणाली के तहत एक चयन परीक्षा देनी होगी। जिसके लिए उन्हें 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
 आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
उच्च शिक्षा या विशेषज्ञता के अतिरिक्त प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
यदि आवश्यक स्ट्रीम में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से तीन साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के आधार पर आवेदन किया जाता है, तो अंतिम वर्ष की मार्कशीट भी जमा करनी होगी
इंटरमीडिएट या मैट्रिक की मार्कशीट (यदि डिप्लोमा कार्यक्रम में अंग्रेजी एक विषय नहीं है) या अंग्रेजी, भौतिकी और गणित के क्षेत्र में दो साल के गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम की मार्कशीट भी जमा करनी होगी।
एक पासपोर्ट साइज की फोटो
बाएं अंगूठे का निशान
हस्ताक्षर की हुई एक फोटो

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english