कलेक्टर ने किया ग्रामीण औद्योगिक पार्क बरही का अवलोकन
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही में स्थापित महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्य कर रहे ग्रामीणों से चर्चा कर गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्थापित कैटल फीड संयंत्र का अवलोकन कर कामधेनु सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे पशु आहार के उत्पादन, लागत, विक्रय एवं मार्केटिंग आदि के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीण औद्योगिक पार्क बरही के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक मिश्र ने बताया की कैटल फीड संयंत्र से अब तक 14 टन पशु आहार का उत्पादन किया जा चुका है, जिसमंे 08 टन पशुआहर की बिक्री कर 02 लाख रुपए अर्जित किया है। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मार्केट के आवश्यकता अनुसार पशु आहार की उत्पादन क्षमता बढ़ाने एवं विक्रय पर विशेष ध्यान देने कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने जनपद पंचायत गुरुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेंद्र पडौती को निर्देशित करते हुए ग्रामीण औद्योगिक पार्क परिसर में पौधा रोपण कर परिसर को हरा-भरा करने कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत बरही के सरपंच, सचिव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment