ब्रेकिंग न्यूज़

 जनजातीय समाज के लोगों का स्वाधीनता संग्राम एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान: सांसद श्री नाग

0- जिला मुख्यालय बालोद में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
0- नगर पालिका परिषद बालोद के परिसर स्थित हाॅल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर करने की घोषणा की  
बालोद. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास एवं विरासत अत्यंत वैभवशाली है। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता संग्राम के अलावा राष्ट्र के नवनिर्माण में जनजातीय समाज के लोगों तथा जनजातीय नायकों, महापुरूषों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री नाग आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तंभ चैक स्थित नगर पालिका परिसर के सी मार्ट में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सांसद श्री नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की मांग पर नगर पालिका परिषद बालोद के परिसर स्थित हाॅल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री आरके राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुखों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री विजय कंवर सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा आदिवासी समाज के देवी-देवताओं एवं भगवान बिरसा मुंडा, छत्तीसगढ़ महतारी, शहीद वीर नारायण सिंह के पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने जनजातीय समाज के इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत पर विरासत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास जनजातीय नायकों, महान देशभक्तों के गाथाओं एवं संघर्षों से परिपूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के अलावा वीरांगना दुर्गावती, छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गैंद सिंह नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह एवं तिलका मांझी सहित अनेक आदिवासी जननायकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन अपने अस्तित्व एवं संस्कृति पर हमला कभी भी बर्दाश्त नही कर सकता। सांसद श्री नाग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 से जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन कर जनजातीय समाज के नायकों के बलिदान एवं अमर गाथाओं को इतिहास में विशिष्ट स्थान दिलाने हेतु प्रयास करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज के संस्कृति को अत्यंत गौरवपूर्ण बताते हुए समाज के लोगों को इसे अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। श्री नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार के द्वारा जनजातीय समाज के लोगों को मान-सम्मान दिलाने तथा उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी वर्ग की महिला विराजित होने के साथ-साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री जैसे पद पर आदिवासी समाज के लोग सेवा दे रहे हैं। सांसद श्री नाग ने जिला मुख्यालय बालोद में भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह के भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलेवासियों एवं जनजातीय समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। समारोह में सांसद श्री नाग ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशापान से दूर रहने तथा अपने आस-पास परिवार, समाज तथा जान-पहचान के लोगों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवालाल ठाकुर ने जनजातीय समाज के नायकों एवं महापुरूषों ने स्वाधीनता संग्राम के अलावा देश और समाज की रक्षा के लिए जब भी उनकी आवश्यकता पड़ी है अपना सर्वोच्च न्यौछावर करते हुए राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मंुडा, शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद गैंद सिंह नायक के अमर गाथाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले वासियों एवं जनजातीय समाज के लोगों को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। श्रीमती मिश्रा ने  जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के उद्देश्यों तथा आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के 186 गांवों में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए लाभ संतृप्ति शिविरों के आयोजनों के संबंध में प्रकाश डाला। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत किए गए उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा बालोद जिले को स्क्रीन फेलिसिटेशन अवार्ड प्रदान किया गया है। समारोह में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रेषित किए गए पत्र का भी वाचन किया गया। समारोह में जनजातीय समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि कार्य करने वाले समाज के प्रतिभाओं, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा वंदे मातरम गीत की सुमधुर प्रस्तुति भी दी गई। 
-- 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english