श्री भूषण लाल वर्मा का निधन
रायपुर । जल उपभोक्ता संस्था टेकारी के सदस्य रहे सोनभट्ठा (खरोरा) निवासी श्री भूषण लाल वर्मा का शनिवार - रविवार के दरम्यानी रात 63 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे श्रीमती धनमत वर्मा के पति, अजय, देवेश, उदय तथा श्रीमती अनिता वर्मा के पिता थे। श्री भूषण लाल वर्मा का अंतिम संस्कार सोनभट्ठा स्थित मुक्तिधाम में रविवार को किया गया।
Leave A Comment