पुनर्निमित दिव्यांग बालिका विकास गृह की विधिवत पूजा
0- महाराष्ट्र मंडल ने बहुप्रतीक्षित आपुलकी प्रकल्प की ओर बढ़ाया एक और कदम
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह के पुनर्निर्माण के बाद शनिवार शाम को सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने उपाध्यक्ष गीता को पति श्याम दलाल के साथ यजमान बनाते हुए पूजा की। पूजा के बाद हवन में मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले सहित समुचित कार्यकारिणी, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी और सभासदों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के बाद महाराष्ट्र मंडल ने अपने बहु प्रतीक्षित आपुलकी प्रकल्प की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है।
बताते चलें की महाराष्ट्र मंडल ने समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण करते हुए यहां पर अस्थि बाधित दिव्यांग बच्चियों, मुक- बधिर दिव्यांग बच्चियों सहित वरिष्ठ नागरिकों के डे केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है। जिसे आपुलकी प्रकल्प नाम दिया गया है।
हाल ही में कलेक्टर गौरव सिंह और वित्त सचिव मुकेश बंसल ने महाराष्ट्र मंडल में अध्यक्ष अजय काले को दिए सौजन्य भेंट में मंडल की आपुलकी योजना पर दिलचस्पी दिखाई थी और इसे छत्तीसगढ़ शासन के नए सियान गुड़ी योजना के साथ जोड़कर शुरू करने की बात कही थी। सौजन्य भेंट के बाद कलेक्टर गौरव सिंह अतिशीघ्र दिव्यांग बालिका विकास गृह के नवनिर्मित भवन का दौरा कर सियान गुड़ी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के दिनभर रहने की व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश देने की बात कही थी।
अब उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर प्रथम सप्ताह तक महाराष्ट्र मंडल का आपुलकी प्रकल्प शासन की सियान गुड़ी योजना के साथ शुरू हो जाएगा। सखी निवास की प्रभारी नमिता शेष ने बताया कि पूरा आयोजन शनिवार की शाम को होने के कारण पूजा और महा आरती के बाद सभी ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया।












Leave A Comment