जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत, कृषक उत्साह के साथ कर रहे धान का विक्रय
0- केंद्री उपार्जन केंद्र पहुंचे कृषक श्री ईश्वर साहू ने अच्छी व्यवस्था के लिए जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
रायपुर. जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ होते ही किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह से ही किसान अपने-अपने उपार्जन केंद्रों में पहुँचकर धान विक्रय कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मॉइश्चर मीटर, तौल मशीन, बारदाना, टोकन प्रणाली, पेयजल तथा छायादार बैठने की व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, जिससे खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।
केंद्री, अभनपुर के धान उपार्जन केंद्र में अपना धान बेचने पहुँचे ग्राम उपरवारा के किसान श्री ईश्वर साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री हमारे धान को समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं, यह हमारे लिए बड़ी सहायता है।” उन्होंने आगे बताया कि उपार्जन केंद्र में अच्छी व्यवस्थाएँ की गई है। बैठने के लिए शेड, समय पर टोकन, त्वरित तौल, पर्याप्त बारदाना तथा पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया।












Leave A Comment