लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने ग्राम खुटेरी में पेयजल स्त्रोतों का का लिया जायजा
ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई तत्परता से कार्रवाई, जाँच में पानी की गुणवत्ता सही पाया गया
बालोद। जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी (रंग) में पिछले 04 से 05 दिनों में ग्रामीणों की बीमार होने की सूचना मिलने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्राम खुटेरी में पेयजल स्त्रोतों की जाँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यापालन अभियंता श्री आरके धनजंय ने आज सहायक अभियंता श्री एसआर ठाकुर द्वारा सरपंच श्रीमती नविता साहू के साथ ग्राम खुटेरी पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने सरपंच नविता साहू एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव के पेयजल स्त्रोतों की गहन जाँच की।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री धनंजय ने बताया कि जाँच के दौरान ग्राम खुटेरी के सभी पेयजल स्त्रोत समूचित एवं गुणवत्तायुक्त पाया गया। इसके साथ ही गांव में निस्तारी एवं पेयजल हेतु पानी की गुणवत्ता की समस्या नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या 1426 है। जिसके आधार पर जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका अनुसार 55 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी की समूचित आपूर्ति करने हेतु 90 किलो लीटर उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 हैण्ड पम्प एवं 02 पावर पंप, एक सोलर आधारित जल प्रदाय योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में अब तक 356 घरों में से 326 घरों में घरेलू नल कनेक्शन दिए गए है, शेष 30 घरों को भी जल्द ही कनेक्शन दिए जायेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रीमती मालती निर्मलकर के घर का घरेलू नल कनेक्शन का जाँच किया गया। जाँच के दौरान श्रीमती मालती निर्मलकर के घर के नल कनेक्शन में पानी की समूचित आपूर्ति पाया गया।
सरपंच श्रीमती नविता साहू ने बताया कि उनके गांव में ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव के सभी स्त्रोतों का क्लोरिनेशन किया गया। वर्तमान में गांव में पानी की कोई समस्या नही है और ग्रामीणों को सुबह 06 से 09 बजे तक पानी का सप्लाई किया जाता है। इसके साथ ही टंकी के ओवर फ्लो के पानी का उपयोग टंकी परिसर में लगे पेड़ पौधों में किया जा रहा है। श्री आर के धनंजय ने बताया कि गांव के सभी स्त्रोतों का जल नमूना जिला प्रयोगशाला मे जांच हेतू भेजा गया है एवं गांव में निर्माण कार्य हेतू उपयोग हो रहे यूपीवीसी पाइप का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है। वर्तमान में ग्राम खुटेरी (रंग) किसी भी प्रकार से पानी की कोई समस्या नही है।
Leave A Comment