बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए भिलाई से पहला जत्था रवाना
टी सहदेव
भिलाई नगर। जय भोले अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के बैनर तले भिलाई से पहला जत्था 'बम-बम भोले' के जयकारे के बीच मंगलवार को जम्मू-तवी एक्स्प्रेस से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। बारह दिनों की यह यात्रा 08 जुलाई को समाप्त होगी। बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए गए चालीस लोगों के इस जत्थे में चौदह वर्ष से लेकर सत्तर वर्ष की उम्र के श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें महिलाएं भी हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए इस जत्थे ने पहलगाम के रास्ते से जाने का फैसला किया है, जो लगभग पचास किलोमीटर लंबा है। इस रास्ते से यात्रा करने में पांच दिनों का समय लगता है। वहीं दूसरा रास्ता बालटाल से शुरू होता है, जहां से गुफा की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। लेकिन, दुर्गम और कठिन चढ़ाई होने की वजह से गुफा तक पहुंच पाना सबके लिए संभव नहीं। जम्मू-कश्मीर में 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 31 अगस्त को होगा।
तीर्थयात्रा में शामिल कुछ लोगों ने ऑफलाइन तो कुछ लोगों ने ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। जत्थे को विदा करने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। अमरनाथ यात्रियों के इस जत्थे में बी पापाराव, जय प्रकाश, पंकज सिंह, त्रिमुलेशन, हरमुख, बी रवनम्मा, आर लक्ष्मी, कमला विश्वकर्मा एवं बीना आदि शामिल हैं।
Leave A Comment