विशेष ग्रामसभा का आयोजन 15 नवम्बर को
दुर्ग/ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर 2025 को विशेष ग्राम सभा आयोजन का किया जाएगा। सभी जनपद पंचायतों के ग्रामों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक सहभागिता एवं जिला, ब्लॉक और गांव/ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक मोबिलाईजेशन किया जाएगा। ग्राम सभा में लिये गये निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की विडियो रिकार्डिंग की जाएगी। विडियो को ’ग्राम सभा निर्णय’ (जीएस निर्णय) मोबाईल एप्प में अपलोड किया जाएगा। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम सभाओं की कार्यवाही का ए.आई. आधारित कार्यवाही विवरण तैयार करने हेतु नवीन पोर्टल सभासार बनाया गया है। जिले से न्यूनतम 100 पंचायतों में इस पोर्टल का उपयोग करते हुए कार्यवाही विवरण तैयार किया जाएगा। तदानुसार ग्राम सभा के गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल (https://meetingonline.gov.in) एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत्-प्रतिशत् अपलोड सुनिश्चित किया जाएगा।


.jpeg)
.jpeg)









Leave A Comment