नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ समारोह का आयोजन 18 नवंबर को
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने "नशा मुक्त भारत अभियान" (एनएमबीए) के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, इस राष्ट्रव्यापी अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु 18 नवंबर 2025 को जिले में व्यापक स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिक से अधिक नागरिक इसमें शामिल हो सकें। उन्होंने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग के साथ-साथ अधीनस्थ कार्यालयों, आम जनता, जनप्रतिनिधियों, जिलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं (स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और कृषि शिक्षा), गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं, महिला समूहों, स्वयंसेवकों, आध्यात्मिक गुरुओं, व्यापारिक संघों, पंचायती राज संस्थाओं, यूएलबी, पीएसयू, एसएचजी, एनएसएस, एनसीसी, पुलिस जवानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, श्रमिकों एवं अन्य सभी वर्गों को सम्मिलित करते हुए 18 नवंबर 2025 को व्यापक स्तर पर "नशा मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत शपथ कराना सुनिश्चित करें।शपथ कार्यक्रम पश्चात् उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के E-mail [email protected] पर फोटोग्राफ्स मय पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


.jpeg)

.jpeg)








Leave A Comment