ब्रेकिंग न्यूज़

 सरगुजा में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामयी आयोजन
-कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम मंत्री ने किया ध्वजारोहण
-शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 129 अधिकारियों-कर्मचारियों दिए गए प्रशस्ति पत्र
-देश प्रेम से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण के केंद्र
 रायपुर /  78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री नेताम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नेताम ने शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय हुए सम्मानित
 विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 129 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का भी सम्मानित हुए, जिसमें अम्बिकापुर के शासकीय प्रयास आदिवासी विद्यालय, स्वामी आत्मानन्द विद्यालय ब्रह्नपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा, बतौली के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय, सीतापुर के देवगढ़ के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय सम्मानित हुए।
 मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा सौंपे गए अनुकम्पा नियुक्ति पत्र-
मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा मुख्य समारोह में तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में श्री विवेक कुमार सिंह और श्री आशीष कुमार सिंह, तहसील कार्यालय दरिमा में वर्णिका फर्नाडिस एवं श्री ऋषभ सिंह पाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर में श्री मिशाल राजवाड़े, तहसील कार्यालय उदयपुर में श्री दिव्यांश सिन्हा एवं तहसील कार्यालय सीतापुर में श्री आदित्य किशोर दास को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
विभिन्न थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन-
 कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें विकसित भारत पर आधरित नृत्य की प्रस्तुति पर कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय को प्रथम, भारत की सांस्कृतिक विरासत पर आधरित नृत्य की प्रस्तुति पर होलीक्रास उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर को द्वितीय, अनेकता में एकता पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति पर सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर के को तृतीय एवं छत्तीसगढ़ लोक नृत्य पर आधारित नृत्य पर उर्सुलाइन उ.मा. विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english