शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्रिमूर्ति नगर के छात्र - छात्राओं ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित निगम उद्यान में किया सामूहिक पौधरोपण
रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सकारात्मक पहल पर जिला प्रशासन रायपुर , नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित स्मार्ट सिटी का स्वरूप जनजागरूकता लाकर एनजीओ के स्वयंसेवकों, पर्यावरण विशेषज्ञगणों की सक्रिय सहभागिता से राजधानी शहर में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से चलाये जा रहे सघन पौधरोपण अभियान ( दिनांक 1 से 9 जुलाई 2023 ) के अन्तर्गत आज लगातार पांचवे दिन देवेन्द्र नगर ऑफिसर कॉलोनी में स्थित नगर निगम उद्यान परिसर में हरियाली बिखेरने का कार्य सामूहिक पौधरोपण शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय त्रिमूर्ति नगर के छात्र - छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से नगर पालिक निगम मुख्यालय के उद्यान विभाग एवं नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के तत्वावधान में प्रभारी सहायक अभियन्ता श्री सोहन गुप्ता सहित सम्बंधित निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया.
Leave A Comment