महमरा एनीकट नहाने गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत, भिलाई और महासमुन्द के रहने वाले थे
दुर्ग । शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट में नहाने गए दो युवकों में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को मर्चुरी ले जाया गया, जहां पर पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया। अंजोरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हर्षित भारशंकर 21 वर्ष पिता सुनील कुमार भारशंकर निवासी शांति नगर थाना सुपेला तथा सुनील साहू 20 वर्ष पिता संतोष साहू निवासी श्रीराम कॉलोनी महासमुंद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत महमरा एनिकट पर नहाने गए हुए थे। एनिकट में लबालब पानी भरा हुआ था। दोपहर लगभग 3:30 बजे सभी दोस्त नदी के किनारे में नहाने के लिए उतरे। नहाने के दौरान हर्षित का पांव फिसल गया। वह गहरे पानी में गिरने लगा उसे बचाने के लिए सुनील साहू भी नदी में कूद गया लेकिन हर्षित के साथ सुनील भी बाहर नहीं आ सका । दोनों दोस्त गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद अन्य दोस्तों ने शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। तुरंत गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment