वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की जयंती पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

-माना स्थित वृद्धाश्रम, बालगृह और नर्रा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
रायपुर। रायपुर जिले के माना कैम्प में छत्तीसगढ़ के प्रथम वृद्धाश्रम की स्थापना करने वाले, छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य एवं प्रथम महासचिव , वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की 59 वी जयंती के अवसर पर आज राजधानी रायपुर सहित उनके गृह ग्राम नर्रा (महासमुन्द जिला) में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग एवँ मानसिक दिव्यांग बालगृह के बच्चों ने उनकी प्रतिमा एवँ फ़ोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को श्री अजय मालू देवेन्द्र नगर के सौजन्य से जूस ,पैक खाद्य सामग्री पाउच, चॉकलेट एवं पाचक मुखवास का वितरण किया गया।
इस अवसर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम , सचिव बिमल घोषाल, पारूल चक्रवतीर्, लीला यादव और वृद्धाश्रम तथा बालगृह के कर्मचारी उपस्थित थे।
स्व. कुलदीप निगम की जयंती पर उनके पैतृक गांव नर्रा में स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्चतम माध्यमिक स्कूल में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुबोध तिवारी , समस्त शिक्षक एवँ विद्यार्थियों द्वारा कुलदीप निगम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।













Leave A Comment