पूजा विश्वकर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि
भिलाई नगर। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पूजा विश्वकर्मा को उनके शोध प्रबंध ‘हिंदी उपन्यासों में तृतीय लिंगी के जीवन का चित्रण (महिला उपन्यासकारों की रचनाओं के विशेष संदर्भ में )’ विषय पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई | जुनवानी में रहने वाली पूजा ने अपना शोध प्रबंध डॉक्टर शैलेन्द्र ठाकुर के निर्देशन और डॉक्टर सुधीर शर्मा के सह निर्देशन में शोध केंद्र हिन्दी विभाग कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई से पूर्ण किया। बाह्य परीक्षक के रूप में बनारस से आए प्रोफ़ेसर रमेशचंद्र पाठक ने इस नवीन विषय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विषयों का चुनाव करना हिम्मत की बात है वह भी एक लड़की के लिए | पीएचडी तो सभी कर लेते हैं परंतु सामाजिक अस्वीकार्यता की पीड़ा सहन करने वाले थर्ड जेंडर से जुड़े जटिल विषयों पर कार्य करना एक चुनौती है, जिसे पूजा ने बख़ूबी निभाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ राजमणि पटेल, सहायक संचालक डॉ सुमीत अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक डॉ फिरोजा जाफर अली, डॉ अंजन कुमार, शोधार्थी आदि उपस्थित थे। पूजा विश्वकर्मा नवीन शर्मा की पत्नी हैं।







.jpeg)

.jpeg)


Leave A Comment