चिंताहरण हनुमान मंदिर के सामने मट्ठा बांटेगा महाराष्ट्र मंडल का चौबे कॉलोनी केंद्र
केंद्र की वार्षिक बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, गेम्स में भी महिलाओं ने किया एंजॉय
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के चौबे कॉलोनी केंद्र की वार्षिक बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक मूलत: चैत्र गौर हल्दी कुंकू कार्यक्रम के साथ आहूत की गई थी। इस मौके पर महिलाओं ने गेम्स में भी विजेता बनने की होड़ में काफी एंजॉय किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और विशेष अतिथि उपाध्यक्ष गीता दलाल रहीं।
चौबे कॉलोनी केंद्र की संयोजिका अक्षदा पंडित ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चिंताहरण हनुमान मंदिर के सामने मई माह में भीषण गर्मी में राहत के लिए भरी दोपहरी मट्ठा वितरण किया जाएगा। बैठक में केंद्र की ओर से महाराष्ट्र मंडल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की गई। चैत्र गौर हल्दीकुंकू में केंद्र की महिलाओं को गेम खिलाया गया। पत्ते के खेल में उज्जवला पुराणिक विजेता रहीं। उप विजेता अनुराधा चौधरी तो गौरी क्षीरसागर तीसरे नंबर पर रहीं।
इस मौके पर केंद्र की नियमित सभासद मनीषा वरवंडकर, अपर्णा कालेले, स्वाति डबली, प्रीति शेष, प्राची डोनगांवकर, अनुराधा चौधरी, अनु बोधनकर, संगीता निमोणकर, अवंती अग्निहोत्री, पल्लवी मुकादम, ज्योति कामनवार, कल्पना बड़वाइक, सुनंदा बेंद्रे, शीतल आर्विकर, मालविका राजिमवाले सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
Leave A Comment