मोहला में भाजपा ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
-आतंकवाद का पुतला दहन कर हमले के विरुद्ध जताया आक्रोश, दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग
मोहला । मोहला- मानपुर जिले अंतर्गत जिला मुख्यालय में बीती रात्रि जिले भाजपा संगठन द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जहां आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन भी किया गया। मोहला- मानपुर भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जुट कर जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला तथा स्थानीय बस स्टैंड में सभा का आयोजन कर हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। देर रात तक इस आयोजन में भाजपाइयों के साथ_साथ आमजन भी स्वस्फूर्द जुटे रहे। सभा के दौरान जहां हमले में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई वहीं आतंकवाद के खिलाफ जमकर आक्रोश भी भाजपाइयों व आमजनों ने उगला। श्रद्धांजलि सभा के दौरान आतंकवाद का पुतला फूंक कर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश की आत्मा पर हमला है। मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करती हूं कि इस हमले के दोषियों पर शीघ्र कठोरतम कार्यवाही की जाए।
Leave A Comment