कैरम स्पर्धाः मेंस डबल में गनबीर- प्रमोद ने जीता खिताब
0- वूमेंस सिंगल के फाइनल में हुए कांटे की टक्कर में कंचन ठा कुर रही विजेता
0- मेंस सिंगल के लंबे चले संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में प्रमोद पाटिल ने हेमराज को हराया
रायपुर। महराष्ट्र मंडल में आयोजित दो दिवसीय कैरम स्पर्धा के मेंस डबल में एनपी गनबीर और प्रमोद कुमार पाटिल की जोड़ी ने अरुण कुम्बाले और उदय बेडेकर की टीम को बेस्ट आ॓फ थ्री के एकतरफा हुए मुकाबले में 9-12-, 24-0 और 22-9 से शिकस्त दी। वूमेंस सिंगल में कंचन ठाकुर ने अंजली बहाड़ को 5-13, 14-10 और 21-5 से हराया। वहीं मेंस सिंगल के सबसे समय तक लंबे मुकाबले में फाइनल मुकाबले में प्रमोद पाटिल ने अपने प्रतिद्वंदी हेमराज बावने को 12-11, 9-16 और 21-1 से परास्त किया।
स्पर्धा के समापन समारोह में मंडल की उपाध्यक्ष व खेल समिति की समन्वयक गीता श्याम दलाल, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते, खेल समिति की सदस्य और अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नीता डुमरे और छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने अतिथियों को प्रमाणपत्र, पदक, शील्ड और नकद पुरस्कार सहित महाराष्ट्र मंडल का ब्रोशर प्रदान किया गया।
मंडल की उपाध्यक्ष और खेल समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि रविवार को हुए प्रमुख मुकाबलों में से वूमेंस फाइनल में कंचन ठाकुर ने अंजली बहाड़ को हराया। इससे पहले वूमेंस के पहले रोचक सेमीफाइनल में कंचन ठाकुर का मुकाबला निशा मेश्राम के साथ हुआ। इसमें कंचन ने निशा को कड़ी टक्कर देते हुए 14-10, 12-19 और 14-9 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अंजली बहाड़ ने एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी सुषमा किलेदार को 25-0 और 24-0 से शिकस्त दी। इधर मेंस सिंगल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हेमराज और शशांक के बीच खेला गया। इसमें हेमराज ने 22-1 और 20-1 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में प्रमोद पाटिल ने नितिन तंबोली को 20-1 और 21-4 से शिकस्त दी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से आयोजित संस्था व समाज स्तरीय कैरम स्पर्धा की परिकल्पना और आयोजन प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन मंडल की ओर से लगातार होते रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से तीन मई से आयोजित कैरम प्रतियोगिता में हमें इस स्पर्धा के माध्यम से कई अच्छे प्रतिभागी मिलेंगे। हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को कैरम एसोसिएशन की प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश दे सकें।
Leave A Comment