सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर
समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सुशासन तिहार के अंतर्गत अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त निराकरण कराना सुनिश्चित करें। श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होेंने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती मिश्रा ने सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री, मंत्री गणों एवं अन्य गणमान्य जनों के प्रवास के लिए चयनित स्थानों पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविरों के आयोजन के तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के सफल आयोजन हेतु समस्त राजस्व अनुविभागों के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एवं शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी कार्यालय एवं विभाग प्रमुखों से अपने-अपने विभागों एवं कार्यालयों में प्राप्त सभी आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती मिश्रा ने समाधान शिविरों के आयोजनों का गंभीरता से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा आयोजन की जानकारी संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
Leave A Comment