पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी से 9 अधिकारियों-कर्मचारियों की विदाई
-अनुभवी कर्मियों की कमी खलेगी - मनोठिया
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी मुख्यालय में आज 9 अधिकारियों-कर्मचारियों को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति व विदाई दी गई। मुख्य कार्यक्रम में कार्यपालक निेदशक श्री के.एस.मनोठिया ने कहा कि 37 से लेकर 41 वर्षों तक सेवा करने वाले बिजली कर्मियों के पास बहुमूल्य अनुभव की पूंजी है। उनकी विदाई से अनुभवी कर्मियों की कमी खलेगी।
आज सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों में श्री दिलीप कुमार सैनी, अधीक्षण अभियंता, उपकेन्द्र जगदलपुर, श्री दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी, रायपुर, श्री मनोज कुमार वर्मा, अनुभाग अधिकारी, रायपुर, श्री के.सन्यासी राव, निज सचिव, रायपुर श्री जवाहर लाल पंद्रे, राजनांदगांव, श्री मोहम्मद शफीक, भिलाई तथा अमृतलाल मन्नेवार, रायगढ़, पर्यवेक्षकगण, श्री यदुनंदन प्रसाद वर्मा, भिलाई तथा सुखराम कौशिक, बिलासपुर लाइन सहायक श्रेणी-दो सेवानिवृत्त हुए।
कार्यपालक निदेशकगण श्री के.एस.मनोठिया तथा श्री संजय पटेल ने सेवानिवृत्तजनों को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह आदि भेंट किया। इस अवसर पर के.बी.पात्रे, श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री अजय सिंह, श्री आर.के.तिवारी आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त महाप्रबंधक ने किया।
एक अन्य कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों श्री दिलीप कुमार अग्रवाल तथा मनोज वर्मा का अभिनंदन मुख्य अभियंता (एच.आर.- ट्रांसमिशन) श्री ए.एम.परियल तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद अग्रवाल ने किया।
Leave A Comment