निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार पर तेलुगु सेना ने जताया रोष
-टी सहदेव
भिलाई नगर। अखिल भारतीय तेलुगु सेना ने पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को मोमबत्तियां जलाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सिविक सेंटर मेंआयोजित इस शोकसभा में सभी ने बेगुनाह सैलानियों की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले दहशतगर्दो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस हमले के विरुद्ध तेलुगु सेना ने आक्रोश जताया तथा केंद्र सरकार से आतंकवादियों के सफाये की भी मांग की।
सभी ने इस नाजुक मौके पर एकजुटता और संयम बरतने का संकल्प भी लिया। तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्ना केशवलु ने कहा कि यह नरसंहार भारत की 140 करोड़ की जनता को झकझोर देने वाला है। मानवता के दुश्मन इन आतंकवादियों की यह दरिंदगी अब बर्दाश्त से बाहर हो गई है। तेलुगु सेना एक स्वर में इस जघन्य घटना की निंदा करती है और हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जिलाध्यक्ष डी मोहन राव ने हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस नाजुक मौके पर एकजुटता और संयम बरतने की अपील की। श्रद्धांजलि देने वालों में तेलुगु सेना के सभी पदाधिकार शामिल थे। इनमें ई आदिनारायण, के लक्ष्मी नारायण, जी रामाराव, के रामांजनेयुलु, के बालैय्या, के केशव, के कोंडलराव, एस आदिनारायण, के आदिनारायण, के चिन्ना, टी उमाराव, एस नारायण, के हेमशेखर, श्रीनिवास चौधरी, के अनिल शामिल हैं।
Leave A Comment