संत ज्ञानेश्वर स्कूल में रिंग फाइट कैंप तीन मई से
- महाराष्ट्र मंडल के राष्ट्रीय पदक विजेता सभासद खिलाड़ी को देंगे प्रशिक्षण
- कैंप के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ टीम से हैदराबाद में 23 से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का मिलेगा अवसर
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शनिवार, तीन मई को सुबह 7:00 बजे से रिंग फाइट कैंप शुरू हो रहा है। इसमें कई राष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष व क्रीड़ा समिति की समन्वयक गीता दलाल, सह सचिव मालती मिश्रा, प्रवीण क्षीरसागर, ओपी कटारिया, वार्तिका शिवसागर जैसे अनेक दिग्गज खिलाड़ी कैंप में प्रतिभागियों को रिंग फाइट की बारीकियां सिखाकर प्रशिक्षण भी देंगे।
छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन दंडवते ने बताया कि 12 वर्ष से अधिक आयु के अनेक किशोर- किशोरियां शिविर में शामिल होंगे। अभी भी किसी को यह लगता है कि उसे रिंग फाइट में अपना भविष्य बनाना है, तो उसके लिए प्रॉपर ट्रेनिंग संत ज्ञानेश्वर स्कूल प्रांगण में सुबह 7:00 बजे कैंप में शामिल हो सकते हैं।
महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष व खेल समिति की समन्वयक गीता दलाल के अनुसार कैंप में जो खिलाडी ट्रेनिंग लेंगे, उनमें से कैंप के समापन पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर छत्तीसगढ़ की टीम बनाई जाएगी। यह टीम प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में बंगलादेश, श्रीलंका, नेपाल, इराक और भारत जैसे देशों की टीमें शामिल होंगी। गीता के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैदराबाद में 23 से 26 मई तक आयोजित की जा रही है।
Leave A Comment