सुशासन तिहार : 5 मई से शुरू होगा समाधान शिविरों के आयोजनों का सिलसिला
-कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बालोद । राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार के प्रथम चरण के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण संबंधी जानकारी आवेदकों एवं आम नागरिकों को देने हेतु सुशासन तिहार के तृतीय एवं अंतिम चरण के अंतर्गत बालोद जिले में 05 मई से समाधान शिविरों के आयोजनों का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देंशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के अलग-अलग स्थानों पर 05 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली समाधान शिविरों के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा के निर्देशानुसार प्रत्येक समाधान शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आगाज 05 मई को बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ से किया जाएगा। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार शासकीय हाई स्कूल मैदान लाटाबोड़ में 05 मई 2025 को ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। ग्राम लाटाबोड में आयोजित समाधान शिविर में बालोद विकासखण्ड के ग्राम टेकापार, नेवारीकला, देवीनवागांव, अरौद, भोईनापार, खपरी, लोण्डी, बेलमाण्ड, पड़कीभाट, उमरादाह, हीरापुर, झलमला, सिवनी एवं बोरी के निवासी शामिल होंगे।
इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के शाला मैदान खल्लारी में 06 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस समाधान शिविर में डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम अड़जाल, दानीटोला, भैंसबोड़, सुवरबोड़, गुजरा, धोबिन अ, धोबिन ब, टेकाडोढ़ा के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह 07 मई 2025 को गुरुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान सनौद मंे समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरुर विकासखंड के ग्राम पिकरीपार, अरमरीकला, अरकार, हसदा, डोटोपार, भिरई, बोहारा, सांगली, ओझागहन, मोहारा, कोसागोंदी, जेवतरतला, डांडेसरा के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन मोंहदीपाट में 08 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखंड के देवरी द, गोड़ेला, खुरसूनी, चीरचार, जेवरतला, बोड़ेना, सिब्दी, भरदाकला, मोंहदीपाट, बघेली, खुरसूल, गब्दी के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल मैदान नाहंदा में 9 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखंड के ग्राम महाराजुपर, गिधवा, पिनकापार, मुजगहन, चे.ब. नवागांव, जेवरतला, रानीतराई, भरदा, हरदी, औंरी, टटेंगा, नाहंदा, पीपरखार ना, संबलपुर क, खामतराई, देवरी, खपराभाठ, सुरसुली, कुआगांव, मार्री, बेहराभाठा, फुलसुन्दरी, रीवागहन के निवासी शामिल होंगे।
इसी तरह नगर पंचायत चिखलाकसा में 10 मई 2025 को कार्यालय भवन नगर पंचायत चिखलाकसा में नगर पंचायत के समस्त वार्डों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मैदान जुंगेरा में 10 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसदा, सांकरा (ज), दरबारी नवागांव, जगन्नाथपुर, घुमका, कोहंगाटोला, तरौद, मनौद, खेरथाडीह, जुंगेरा, भोथली, ओरमा, बघमरा, डेंगरापार, खैरतराई के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान सुरेगांव में 13 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बीजाभांठा, हथौद, डेंगरापार, रानीतराई (कि), किसना, सिंगारपुर, भालूकोन्हा हड़गहन, भुरकाभाट, मनकी (क), केवट नवागांव, सुरेगांव, झिटिया, परसाडीह (सु), फरदफोड़, भण्डेरा पसौद, परसुली, मुढ़िया, भेड़ी (सु) अहि. नवागांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल ओडारसकरी में 13 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहूद (अ), डुड़िया, मटिया (अ), देवगहन, ओड़ारसकरी, चीचा, भिलाई, तिलखैरी, गुरेदा, भरदाखुर्द, डंगनिया, नाहंदा, देवरी (ख) के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान गुदुम में 14 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम उकारी, अवारी, नर्रालगुड़ा, पुसावड़, गुदुम, बम्हनी, छिंदगांव, मरकाटोला के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान कनेरी में 14 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोलिहामार, बोरतरा, भूलनडबरी, ठेकवाडीह, बोहारडीह, कन्हारपुरी, कुलिया, कनेरी, मोखा, दरगहन, खर्रा, दुपचेरा, धनेली, बोड़रा, भोथली के निवासी शामिल होंगे।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान खेरथाबाजार में 15 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के आसरा, घीना, कसहीकला, पापरा, बुन्देली, मुड़खुसरा, भीमकन्हार खेरथाबाजार, राघोनवागांव, गहिरा नयागांव, भरनाभाट, रानाखुज्जी, आतरगांव, मनकी (सा.) अछोली, गारका, आलीखुंटा, परसाडीह (ज), कापसी, संजारी, गंजईडीह, सोरली, कोटेरा, अण्डी के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत 15 मई 2025 को सरदार पटेल मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के जगभाठाा सिरसिदा में 16 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम ओटेबंद, डौकीडीह, खप्परवाड़ा, सिरसिदा, परसदा डंग, देवरी (क), अर्जुनी, गोरकापार, पांगरी, सुखरी, तमोरा, सिर्री, तिलोदा, साजा, भेण्डरा, कचान्दुर के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान पेण्डरवानी में 16 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेंडरवानी, देवकोट, गंगोरीपार, बासीन, परसुली, डढारी, खुंदनी, पेरपार, अकलवारा, सरबदा, फागुन्दाह, दर्रा, कंवर के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन भाठागांव आर में 19 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भाठागांव आर, रनचिरई, जरवाय, जोरातराई, मुन्देरा, खलारी, खुटेरी भ, भटगांव, डोगीतराई, किलेपार, कसौन्दा, परसाही, मचौद, रूदा, तवेरा, राहूद, सकरौद के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान कोचवाही में 19 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धानापुरी, हितेकसा, सोनईडोंगरी, नारागांव, बड़भूम, कर्रेझर, पोंड़, कोचवाही के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान सुरडोंगर में 20 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर, लिमउडीह, चिहरो, आमाडूला, मथेना, काड़े, कुंवागोंदी, मरदेल के निवासी शामिल होंगे।
इसी तरह नगर पंचायत गुरूर अंतर्गत 20 मई 2025 को कार्यालय नगर पंचायत गुरूर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत गुरूर के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन अर्जुनी टिकरी में 21 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम चंदनबिरही, चिचलगोंदी, रौना, कान्दूल, अर्जुनी टिकरी, बोरगहन, अ. परसतराई, परना, रेहची, खर्रा, कोटगांव, सनौद के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान दुधली में 21 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर (लो), सेम्हरडीह, बिजौरा, कोचेरा, कोबा, खैरा, खपरी, दुधली रेंगनी, खरथुली, चिल्हाटीकला, बड़गांव, भेडी (लो), धनगांव, कसही (लो), सिवनी, बटेरा, भरदा (लो), बैहाकुंआ, कोरगुड़ा, गैंजी के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही में 22 मई 2025 को कार्यालय जनपद रोड सामुदायिक वार्ड 13 गुण्डरदेही में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत गुण्डरदेही के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के स्कूल मैदान कोटागांव में 22 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव, आडेझर, सल्हाईटोला, खैरवाही, कामता, कुमुड़कट्टा, नलकसा, कोपेडेरा, चिखली, साल्हे, धोतिमटोला, नर्राटोला के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में 23 मई 2025 को बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र क्रमांक 02 में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र के पास सांकरा क में 23 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालोद विकासखण्ड के ग्राम मुजगहन, जगतरा, जामगांव बी. करहीभदर, कन्नेवाड़ा, परेंगुड़ा, सांकरा क. जमरूवा, देवारभाट, मटिया वी, मुल्लेगुड़ा, मालगांव, नर्रा, बरही, चिरईगोड़ी, हथौद के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र कुरदी में 24 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खेरूद, कोडे़वा, धनगांव, डुण्डेरा, नवागांव डु, बासीन, पिरीद, कुरदी, चौरेल, कोंगनी, कमरौद, सांकरी, खुटरी (खे.), पैरी, गोंगरी, सलौनी के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डी में 24 मई 2025 को कार्यालय भवन डौण्डी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत डौण्डी के समस्त वार्डवासी शामिल हो सकते हैं। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के बाजार स्थल पटेली में 26 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पटेली, पचेड़ा, पेण्ड्री, घोटिया, सिंघोला, बेलोदा, मंगलतराई, भर्रीटोला 36, ढोर्रीठेमा, कुंजकन्हार, ठेमाबुजुर्ग, सिंगनवाही, बोरगांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान मंगचुवा में 26 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमपुरी, खैरकट्टा, चिलमगोटा, रेंगाडबरी, भीमाटोला, जुन्नापानी, मंगचुवा, तुरमुड़ा, करतुटोला, दल्ली, कर्रेंगांव, कमकापार, हितापठार, बड़ाजुंगेरा, कोड़ेकसा पीपरखार (ख) के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के हायर सेकण्डरी स्कूल भाठागांव बी में 27 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खुटेरी रंग, रेंगाकठेरा, सिकोसा, लिमोरा, ईरागुड़ा, सरेखा, दनिया, भाठागांव बी, बिरेतरा, माहूद बी, पसौद, मटिया ह, चिचबोड़, हल्दी, बेलौदी. सियनमरा के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में 27 मई 2025 को कार्यालय भवन डौण्डीलोहारा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के स्कूल मैदान बोरिदकला में 28 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के ग्राम मिर्रीटोला, आनंदपुर, बागतराई, चंदनबिरही, उसरवारा, कुम्हारखान, चिटौद, बोरिदकला, बालोदगहन, गुड़गहन, भेजामैदानी के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पंचायत अर्जुंदा में 28 मई 2025 को बाजार चौक वार्ड 14 नगर पंचायत अर्जुंदा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत अर्जुंदा के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान खोलझर में 29 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम तुमड़ीकसा, चिखली, भंवरमरा, अरजपुरी, खोलझर, पिंगाल, किल्लेकोड़ा, झरनटोला, कोसमी, खड़बत्तर, बंजारी, जाटादाह बगईकोन्हा, मड़ियाकट्टा, सहगांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन पीपरछेड़ी में 29 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालोद विकासखण्ड के ग्राम भेंगारी, पीपरछेडी, निपानी, तमोरा, अगोरा, लिमोरा, भेंड़िया नवागांव, बोड़की, पोण्डी, परसोदा, चिचबोड़, अंगारी, चारवाही, बिरेतरा के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला रजोजी में 30 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम चारभाठा, पेण्डरी, कलंगपुर, बोरगहन फु, बोदल, रजोली, मोखा, परसदा मो, कजराबांधा, बरबसपुर, खपरी ब, कुथरेल, अचौद, भूसरेंगा, सतमरा के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के हाई स्कूल मैदान कुसुमकसा में 30 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा, गिधाली, भर्रीटोला 43, चिपरा, रजही, पथराटोला, अरमुरकसा, कारूटोला, धोबेदण्ड, बिटाल, खम्हारटोला, धुर्वाटोला के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह नगर पंचायत पलारी में 31 मई 2025 को नगर पंचायत भवन पलारी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पंचायत पलारी के समस्त वार्डवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के खेल मैदान धनोरा में 31 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सोरर, बगदई, सोंहपुर, अर्जुनी, रमतरा, सुर्रा, भानपुरी, छेड़िया, कपरमेटा, टेंगना बरपारा, भरदा, धनोरा, पेंवरो, घोघोपुरी, तार्री, धोबनपुरी के निवासी शामिल होंगे। समाधान शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।
Leave A Comment