आवेदन निराकरण के संबंध में दस्तावेज भी अपलोड करें - अपर कलेक्टर श्री सिंह
दुर्ग, / जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत विभागों को प्राप्त आवेदन और उसके निराकरण की समीक्षा के संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने विभागों को प्राप्त मांग/शिकायत आवेदन एवं निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवेदन निराकरण के पश्चात् की गई कार्यवाही भी अपलोड करने निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, मुख्य मंत्री सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य, जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र, अंत्यावसायी, श्रम, जिला परिवहन विभाग, उद्योग एवं व्यापार, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी विकास विभाग, आरईएस, जिला आबकारी, जिला एवं साख्यिकी विभाग, पशु पालन, मछली पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। सभी विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभाग में प्राप्त मांग एवं शिकायत के निराकरण की जानकारी से अवगत कराया गया। अपर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आंॅनलाईन निराकरण की समीक्षा में पाई गई कमियों को शाीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए।
Leave A Comment