आम जनता के आवेदनों का शत - प्रतिशत समाधान
रायपुर/ सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत नगर निगम रायपुर जोन 2 समाधान शिविर शहीद स्मारक भवन में जोन 2 के 7 वार्डों में विगत 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में शिविर में प्राप्त आम जनता के सभी 3583 आवेदनों ( 3420 मांगों एवं 163 शिकायतों ) का शत - प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समाधान किया गया. इस सम्बन्ध में नागरिकों को अधिकारीगण प्रकरणवार विस्तृत समाधान की दे रहे हैँ जानकारी, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह,निगम वित्त विभाग अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, वार्ड पार्षदगणों की शहीद स्मारक भवन हाल में उपस्थिति ।
Leave A Comment